20+ Most Important SEO Tools in Hindi for Bloggers

5/5 - (1 vote)

Blogging की दुनिया में SEO का बेहद Important role है। SEO Tools in Hindi…की अगर बात की जाए तो Internet पर आज Millions में है लेकिन यहाँ बात ये उठती है कि क्या सभी SEO Tools Useful होते है!

So आज हम इस Article में इसी Topic पर बात करने वाले है कि कौन-कौन से वो Best Free SEO Tools है जो हमारी Content Marketing/Search Engine Optimization में काफी ज्यादा Help कर सकते है।

यहाँ हम आपसे Best Free SEO Tools की list Share करने वाले है।

जो आपके blog/website के लिए Organic Traffic को Increase करने में काफी ज्यादा Help करेंगें।

इनमें से कुछ SEO Tools बिलकुल Free है, लेकिन कुछ Tools ऐसे है जो आपको सिर्फ Trial Version [7 Days, 14 Days या 30 Days ] ही देते है।

Premium SEO Tools आपको Detail में जानकारी Provide करते है, जबकि Free SEO Tools उनके मुकाबले उतनी Deep Information Provide नहीं करते है।

खैर फिर भी Guys!

एक New Blogger के लिए ये Free SEO Tools Diamond की खान से कम नहीं होते।

I Hope आपके लिए ये SEO Tools Useful & Helpful होंगें। तो चलिए बिना किसी Time Waste के शुरु करते है और Best SEO Tools In Hindi विषय पर लिखी गई, पोस्ट में सबसे पहले स्थान पर कौन आता हैं।

20+ Best Free SEO Tools in Hindi

Best Free SEO Tools

1. Google Analytics.

इसमें कोई Doubt की बात नहीं है कि…Bloggers के लिए Google Analytics के अलावा कोई दूसरा Best Tracking Tool होगा।

चलिए आपको Google Analytics की कुछ facilities के साथ रूबरू करवाता हूँ।

  1. ये बिलकुल Free है।
  2. Users का Behavior Check कर सकते है।
  3. Public आपके किस Article को सबसे ज्यादा पसंद कर रही है।
  4. ये Google की Service है इसलिए इस पर Trust किया जा सकता है।
  5. Visitors आपकी Site या किसी Particular Article पर कितना Time Spend कर रहे है।
  6. इसके Through आप Check कर सकते है कि आपकी Website/blog पर Daily के कितने Visitor आ रहे है।
  7. अपनी Audience का पता लगा सकते है कि किस Particular Location से आपकी site पर Visitors visit कर रहे है।

इससे आपको Next Article लिखने में काफी ज्यादा Help मिलेगी।

क्योंकि जब आपको पता चल जाएगा, कि Audience आपके किस Article को पसंद कर रही है तो आपके लिए अपने आप next article लिखना आसान हो जाएगा।

Simple सा Funda है।

Google Analytics आपकी बहुत ज्यादा help कर सकता है Online Business को Growth करने में।

है ना Interesting!

चलिए अब, SEO Tools in Hindi विषय पर लिखी गई पोस्ट में आगे जानते हैं कि दूसरे नंबर पर कौन सा SEO Tool हैं।

2. Google Search Console

Google Search Console Bloggers के लिए एक Brilliant SEO Tool है।

यह आपको Website के Status को track करने में Help करता है। चलिए एक Overview दे देता हूँ कि Google Search Console

आपको क्या क्या Facilities Provide करता है:-

  1. इससे आप पता लगा सकते है कि आपके Blog के कितने Article और कौन-कौन Page Index हो चुके।
  2. आपके Blog का link किन किन Others Website के साथ जुड़ा हुआ है।
  3. आपकी Site पर कौन कौन से Articles Mobile-Friendly है अथवा नहीं।
  4. इसके अलावा अपने Articles की Position, Clicks और Impression भी आप इस tool के Through हासिल कर सकते है।

इन सभी Facilities के होते हुए यह आपको और भी Services के साथ मिलता है। इसलिए अपनी Site को Google Search Console के माध्यम से जरूर Optimize करें।

READ MORE:

चलिए अब, SEO Tools in Hindi विषय पर लिखी गई पोस्ट में आगे जानते हैं कि तीसरे नंबर पर कौन सा SEO Tool हैं।

3. Google Keyword Planner

गूगल की हर एक Service आपको तो पता ही है कितनी Advance और Correct है।

Google की Thousands of Services में Google Keyword Plan भी एक Part है।

जो हमारे लिए Keyword Research करने का काम करता है और एक बेहतरीन Best SEO Tools की List में आता है।

इस SEO Tool का Use करने के लिए आपको Adword पर Account Create करना होगा। क्योंकि Google Keyword Planner Google Adword का ही एक Part है।

इस Tool में आपको अग्रलिखित Facilities मिलती है:-

  1. Volume Searches
  2. Competition
  3. SEO Difficulty
  4. किसी भी Particular keyword पर कितनी CPC है। मतलब आपको कितनी Cost per Click मिलने वाली है।

चलिए अब, SEO Tools in Hindi विषय पर लिखी गई पोस्ट में आगे जानते हैं कि चौथे नंबर पर कौन सा SEO Tool हैं।

4. Ubersuggest

Keyword Planner की ही तरह Ubersuggest भी एक Keyword Research tool है।

जो आपको Best Keyword Analyze करके देता है।

जिसे आप अपनी Post/Article में Add करके On Page SEO Strong बना सकते है और Post को Higher Rank करा सकते हो।

Ubersuggest की कुछ Facilities:-

अगर आप Ubersuggest में कोई सा भी Keyword Enter करके Search करते है।

For Exp:- [ Best Free SEO Tools in Hindi ]

तो Ubersuggest आपको इस Keyword से related full Valuable Information देता है:-

1. Search Volume:-

Search Volume Means जिस keyword को आपने Type किया है उस Particular Keyword पर Google या YouTube पर Monthly Searches कितने हो रहे है।

2. SEO Difficulty:-

इस Option से आप जान पाएंगें कि क्या आप बड़ी Websites को उस Particular keyword पर Compete कर सकते है या नहीं।

My Advice For You!

अगर आप एक Beginner है तो ऐसे keyword Select करें। जिनकी SEO Difficulty 20 से कम हो।

3. Paid Difficulty:-

अगर आप Google Adword को पैसे देकर इस Keyword पर Top में rank करना चाहते है तो Paid Difficulty का Option आपके लिए ही है।

Otherwise आप SEO Difficulty Option को ही Mind में रखें और अपने Article लिखें।

4. CPC (Cost Per Click):-

इस Option से आप पता लगा पाएंगें कि जिस भी Keyword पर आप काम कर रहे है।

उस Keyword से आपको एक Click में कितना पैसा मिलने वाला है।

इन सभी Option के साथ-साथ Ubersuggest आपको बेतरीन से बेहतरीन Content Ideas भी देता है जो फिलहाल Social media पर ज्यादा Share किया जा रहा हो।

क्यों हैं ना Ubersuggest कमाल का SEO Tool

चलिए अब, SEO Tools in Hindi विषय पर लिखी गई पोस्ट में आगे जानते हैं कि 5th नंबर पर कौन सा SEO Tool हैं।

Site Analyze करने के लिए सबसे अच्छे SEO Tools

SEO Tools in Hindi

SEO Tools के बाद चलिए अब कुछ ऐसे Tools की बात करते हैं जो हमें Website को अच्छे तरीके से एनालाइज करने की Facility प्रदान करते हैं।

5. Nibbler

यह SEO Tool आपको Blog/website की Reports Provide करता है जैसे कि इसके फायदे आगे लिखे गए हैं:-

  1. आपकी Site User-Friendly है या नहीं।
  2. Website Well designed है या नहीं।
  3. आपकी Site को Full Analyze करने के बाद Out of 100 में से आपकी Website को Score देता है।
  4. Website SEO Analyze करता है और फिर Suggestion देता है कि कौन-कौन से Points को Fix करने की जरूरत है।

है ना Brilliant SEO Tool

6. SEO Analyzer

एक और बेहतरीन SEO Tool जो आपको बताता है कि कैसे आप अपनी Site को Search Engine Optimization के हिसाब से Perfect and Optimize बना सकते है।

इस SEO Tool के Founder का नाम Mr. Neil Patel है, जो कि एक Famous SEO Expert है।

Competitor Research करने के लिए Best Tools

SEO Tools in Hindi

Website Analyze Tools की बात करने के बाद चलिए अब बात करते हैं कि कॉम्पिटिटर Research Tools हमारी ब्लॉग्गिंग में सफलता हासिल करने के लिए किस प्रकार हेल्प कर सकते हैं।

7. SEMrush

SEMrush एक Paid SEO Tool है लेकिन फिर भी यह Million of Users का Favorite है।

यह आपको Backlink और Keywords की Information Provide करता है।

यह Depth में जानकारी Provide करता है ताकि इसे Use करने वाले Users Business में और ज्यादा अपनी Reach बढ़ा पाए।

अगर आप एक New Blogger है। और आपके पास SEMrush को Purchase करने के लिए Budget कम है, तो आप Free में मिलने वाले Tools का Use कर सकते है। जैसे कि:-

  1. Ubersuggest [Free+Paid]
  2. Google Keyword Planner.
  3. KeywordFinder.io.

 8. Similar Web

Actually Similar Web Chrome Browser की Extension है।

यह आपको किसी भी Website का Traffic, Demographic and Website का Rank Provide करने में Help करता है।

Similar Web का Interface काफी Neat & Clean है जिसमें आप Easily अपने Competitor को देख सकते है।

Really Guys!

Similar Web बहुत ही Helpful SEO Tool है। चलिए अब, SEO Tools in Hindi विषय पर लिखी गई पोस्ट में आगे जानते हैं कि 9th नंबर पर कौन सा SEO Tool हैं।

Ranking चेक करने के लिए बेस्ट Tools

SEO Tools in Hindi

9. Serp Robot

Serp Robot के Through अगर आप इसमें अपना Domain Name या आपकी Site से Related कोई 5 Keyword Enter करते है तो यह आपको Google में उनकी Position के बारे में पता लगाने की Help करेगा।

यह पता करना बहुत जरुरी है कि आप कौन से Keyword पर कहाँ Rank कर रहे है।

So आप Keyword Research करने के लिए Serplab (SerpRobot) का Use जरूर करें।

Keyword Research करने के लिए Tools

10. Keyword.io

जैसा नाम वैसा काम Keyword.io का काम ही Keyword Research करने का है।

इसमें अगर आप एक Keyword Type करते है तो यह आपको उस Particular Keyword की Information तो देगा ही

साथ में उस Keyword से Relevant Keywords की Info भी देगा।

Note:- यह SEO Tool Free भी है और Paid भी।

Free Version में यह आपको ज्यादा Depth में Info Provide नहीं करता।

इसलिए अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको इसे Purchase करना पड़ेगा।

और अगर आप Purchase नहीं करना चाहते तो आप निम्नलिखित Keyword Research Tools का सहारा ले सकते है।

11. Wordstream

एक और Fabulous Keyword Research Tool.

यह आपको Popular Phrase By Category Keyword Research करने की Facilities Provide करता है।

Wordstream से आप Keywords की Monthly Search Volume का भी पता लगा सकते है।

हालाँकि, इसका जो Free Version है उसके Through केवल आप 10 Keywords ही Analyze कर सकते है।

READ MORE:

Page Speed Measure करने के लिए सबसे अच्छे SEO Tools

SEO Tools in Hindi

SEO के लिए Speed Super Important है क्योंकि अगर आपकी Site की Speed काफी Low है, तो यह आपके Readers पर Negative Impact डालता है और Search Engine भी इसे Like नहीं करता।

आगे में आपसे Share करना वाला हूँ कुछ Free SEO Tools जो आपकी Website की Low Speed के Issues को Fix करने में आपकी Help करेंगें।

12. Google PageSpeed

यह Tool आपको Website की Speed से Related Every Information को Provide करता है।

और Out of 100 में से Website की Speed को Provide करता है।

और आपको बता भी देता है कि कौन कौन से Points को आपको Fix करने की आवश्यकता है।

यह आपको Desktop के साथ-साथ Mobile View की Speed की Info भी Provide करता है।

ताकि आप Mobile Page speed analyze करें और Mobile SEO को Increase कर पाएं।

14. GTmetrix

GTmetrix Most Popular Website Speed को analyze करने वाला Tool है।

यह आपको grade Percentage में Result Provide करता है।

और बताता है कि Speed से Related आपकी Site में कौन कौन से Issue है और उन्हें कैसे Fix करना है।

[Really Guys!]

[ GTmetrix काफी ज्यादा Helpful SEO Tools में से एक है। ]

15. Pingdom

Pingdom आपके Blog/Website की Performance से Related Detail में जानकारी देता है।

यह आपको Result Grade and Percentage के हिसाब से Provide करता है।

Performance Checker Tool के साथ साथ यह website Speed Checker tool भी है।

जो आपकी Website की Speed से Related सभी Queries को Fix करने में आपकी Help क़रेगा।

Backlink मॉनिटर करने के लिए सबसे अच्छे Tools

16. Monitor Backlinks

आपकी Site की Links कौन-कौन सी Other Websites पर है।

इसकी Easy and Quick Information आपको Monitor Backlinks Website Provide करेगी।

Monitor Backlinks पर आपको Backlink Check करने की एक Limit मिलती है जिसके अनुसार आप 300 Backlink Free में Check कर सकते है।

उसके बाद अगर आप Checking को Continue रखना चाहते है तो आपको उनका Premium Plan Buy करना होगा। Backlink के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आगे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: High Quality Backlink Kaise Banaye

16. Moz Open Site Explorer

Moz एक Brilliant Tool है जिसे आप अपने Chrome Browser में Extension के रूप में add कर सकते है और मैं खास तौर पर आपको Recommend करना चाहूंगा कि आप Moz को जरूर Add करें।

यह आपको Page Rank, Domain Authority and Inbound links की Information देता है जो बेहद ही सहायक जानकारी है एक Blogger के लिए।

17. Backlink Checker

Backlink Checker से आप अपनी Website पर कहाँ-कहाँ से Backlink है।

मतलब कि आपकी Website का Link कौन-कौन सी Other Websites पर available है।

कितनी Do-Follow backlink है और कितनी No Follow backlink है।

यह सब कुछ आप Backlink Checker Tool से जान सकते है।

18. Backlink Maker

Backlink Maker “Small SEO Tools” आपके लिए Beneficial भी है और Harmful भी है।

चलिए बताता हूँ।

Benefit (फायदे)

Backlink maker use करने का फायदा यह है कि इससे आपकी Site की Backlinks ज्यादा हो जाएगी।

जिससे Ranking Improve होने के Chances है।

Disadvantage (नुकसान)

पहला Backlink Maker Use करने का सबसे बड़ा नुकसान एक तो यह है कि ये Mostly No-Follow Backlink Create करता है जो Site की Link Building के Ratio में सुधार करने के विपरीत नुकसान करेंगें।

दूसरा Backlink Maker ज्यादतर Untrusted and Non-Https Website से Backlink Create करता है।

My Advice!

मैं आपको Recommend करना चाहूंगा कि आप Backlink Maker का Use ना ही करें तो अच्छा रहेगा।

19. Broken Link Checker

अगर आपको लगता है कि आपकी Website पर Traffic तो आ रहा है लेकिन तुरंत ही Users Back चले जाते है। तो इस Case में हो सकता है कि आपकी Website की Link Break हो चुकी हो।

इस Case में आप Broken Link checker tool की सहायता ले सकते है ताकि आपकी Site का User Experience खराब न हो।

Broken Link आपकी Site / Blog के लिए SEO के Vision से काफी ज्यादा Harmful है।

है ना सच में काफी ज्यादा फायदेमंद!

Website Speed Optimization के लिए सबसे अच्छे Plugin

मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि Site की Speed एक बहुत बड़ा SEO का Part है।

Site Speed होने की वजह से आप Easily Articles को Higher Rank करा सकते है।

और भी factors Ranking में Contribution करते है लेकिन उनमें से एक Speed भी है।

इसलिए अब मैं कुछ Tools/plugin Share करने वाला हूँ।

आप इन्हें Use कीजिए, आपकी Site की Speed पहले से बेहतर हो जाएगी।

जिससे User Experience बेहतर होगा और आप ज्यादा Visitors Gain कर पाएंगें।

एक बात हमेशा याद रखें!

अगर आपके Blog Website की Speed Fast है तो Google भी आपको Priority देगा।

20. W3 Total Cache

W3 Total Cache से आप अपनी Site/Blog की performance को Increase कर सकता है।

और फिर आपके Web-pages को Load होने में कम से कम समय लगेगा।

जिससे आपकी Site की Speed होगी Fast और Visitors भी आपकी site को Browse करने में लुत्फ़ उठाएंगें।

21. WP Optimize

WP-Optimize database की junk files को Remove करके आपके Blog को Maximum Efficiency पर चलाने की कोशिश करता है।

Time to Time जो भी Junk Files, Spam Comments और Trashed Data Collect होता है।

उस Data को एक ही Click में Remove करने की ability रखता है यह Plugin.

So मैं आपको Recommend करना चाहूंगा कि

अगर आप एक WordPress Users है तो WP-Optimize Plugin का Use जरूर करें।

22. WP Smush Image Compressor

यह plugin Basically आपके Blog / Website पर Use की गई,

Images के size को Resize करने के लिए काम करता है।

ताकि Images की वजह से आपकी Site Load होने में ज्यादा Time ना Consume करे।

यह Most Popular WordPress Image Compressor Plugins में से एक है।

So आपको इसे भी Definitely Use करना चाहिए।

My Last Thought

So Guys ये थे कुछ हमारे द्वारा चुने गए 20+ Free SEO Tools.

जिनकी मदद से आप Blogging को काफी हद तक आसान बना सकते है।

Blogging करने के लिए आपको इन 20+ Free SEO Tools की जरूरत कभी न कभी तो जरूर पड़ती होगी।

और अगर आप एक New Blogger है तो मैं आपको Recommend करना चाहूंगा कि आप इन SEO Tools का Use जरूर करें।

इन SEO Tools से आपका Time भी Save होगा, और Site की Performance भी एकदम Brilliant होगी।

Read Also. 

  1. Blog का Traffic बढ़ाने के 17+ Best तरीके।
  2. 10 SEO Myths जो आपको जरूर पता होने चाहिए…

इन सभी SEO Tools में से Use तो मैं सभी करता हूँ, लेकिन Personally मुझे Google Analytics और Ubersuggest सबसे अच्छे लगते है।

इस List में से आपका Favorite कौन सा SEO Tool है और क्यों?

Comment में जरूर बताएं।

इस List को हम Time to Time Update करते रहेंगें।

जैसे ही हमें कुछ New SEO Tools के बारे में जानकारी मिलेगी।

और अगर आपको यह जानकारी “Free SEO Tools in Hindi” अच्छी लगी हो तो इस जानकरी को अपने Friends और Social Media पर Share जरूर करें।

Because sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

Leave a Comment