Bhamashah Yojana Rajasthan: 2023 में ऐसे उठाएं फायदा।

Rate this post

15 अगस्त 2014 को राजस्थान सरकार ने एक स्कीम की शुरुआत की जिसका नाम हैं Bhamashah Yojana Rajasthan (भामाशाह योजना) और आज की इस पोस्ट में हम Bhamashah Yojana Rajasthan के बारे में विस्तार के बात करने वाले हैं कि Bhamashah Yojana Rajasthan क्या हैं और Bhamashah Yojana Rajasthan का लाभ किन-किन लोगों को होने वाला हैं।

अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो आपको तो पता ही हैं कि भारत में रहने वाली हर प्रदेश सरकार जनता की मदद के लिए कोई न कोई योजना जरूर शुरू करती हैं जैसे कि बिहार सरकार ने Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar को शुरू किया।

इसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार ने Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana को शुरू किया और योजना को शुरू करने की इसी पगडण्डी को उत्तरप्रदेश सरकार ने भी Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana शुरू करके फॉलो किया।

लेकिन आज हम राजस्थान की तरफ आए हैं जहाँ पर प्रदेश सरकार ने Bhamashah Yojana Rajasthan का प्रारम्भ किया हैं। तो चलिए चरण दर चरण जानते हैं कि Bhamashah Yojana Rajasthan क्या हैं और इसका किन-किन लोगों को फायदा हैं।

Bhamashah Yojana Rajasthan क्या हैं?

Bhamashah Yojana Rajasthan सरकार द्वारा चलाई गई योजना हैं जिसके अंतगर्त महिलाओं को सरकारी लाभ पहुँचाया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से महिलाऐं बिना किसी परेशानी और रुकावट के सरकारी स्कीमों के लाभ Bhamashah Card से उठा पाएगी।

भामाशाह योजना के अंतगर्त राज्य में परिवार की किसी एक महिला को मुखिया के रूप में Choose किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप भामाशाह योजना के तहत Bhamashah Card बनाया जाता है।

Bhamashah Card के तहत लाभार्थियों को सभी प्रकार की सरकारी स्कीमें जैसे पेंशन, मनरेगा, Job Card आदि योजना से मिलने वाली धनराशि को सीधे Bank Account में Transfer किया जाता है।

Bhamashah Yojana Rajasthan का लाभ राज्य की उन्ही महिलाओं को मुहैया कराया जाता है जिनका किसी सरकारी Bank में बचत खाता होगा। बिना Bank Account के महिला मुखिया को इस स्कीम का कोई लाभ प्रदान नहीं मिल सकता।

Bank Account होने से महिला के बैंक खाते को योजना के तहत Bhamashah Card में Joint किया जाता है जिससे मिलने वाली सभी धनराशि को Bank Account में Transfer कर दिया जाता है।

यदि किसी महिला मुखिया का किसी भी Bank में Account नहीं है तो वे नजदीकी Bank में जाकर Bank Account Open करवा सकती हैं।

इसके बाद Bhamashah Yojana Rajasthan के अंतर्गत मिलने वाली सभी Facilities का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आम लोगों तक योजना का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए यह एक विशेष स्कीम राजस्थान सरकार के अंतर्गत शुरू की गयी है जिसमें अलग-अलग योजनाओं का लाभ नागरिकों को प्राप्त होगा।

Bhamashah Yojana Rajasthan Info

Bhamashah Yojana
योजना का नामभामाशाह योजना
शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं और पुरुष
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष15 अगस्त 2014
उद्देश्यवित्तीय (बैंकिंग) सुविधा प्रदान करना
लाभसरकारी योजनाओं का लाभ
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
ऑफिसियल साइटbhamashahapp.rajasthan.gov.in

Bhamashah Yojana Rajasthan के अंतगर्त किन-किन लोगों को लाभ मिलेगा ?

भामाशाह कार्ड की सहायता से अब प्रदेश के वासियों को सभी सरकारी स्कीमों का बेनिफिट मिलने वाला हैं। भामाशाह में नामांकन करते समय परिवार की सभी मेंबर्स की पूर्ण जानकारी जैसे कि सदस्यों के Pension Number, Job Card Number और बैंक अकाउंट को भामाशाह कार्ड के साथ जोड़ दिया जाता है जिसके अंतगर्त परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी स्कीम का लाभ लेने का हक़ मिल जाता है।

Bhamashah Yojana Rajasthan में पेंशन, नरेगा, Scholarship, जननी सुरक्षा आदि योजना से मिलने वाली धनराशि को महिला मुखिया के Saving Account में भेज दिया जाता है।

Bhamashah Yojana Rajasthan के तहत Bank Account में हुई सभी प्रकार की लेनदेन से संबंधित जानकारी को Message के तहत लाभार्थी को inform किया जाता हैं। इसी के साथ-साथ भामाशाह योजना में परिवार की 21 वर्ष आयु तक की महिला को मुखिया चुना जा सकता है।

राजस्थान भामाशाह योजना के मुख्य बिंदु कौन से हैं ?

  • केंद्रीय सरकार की जनधन योजना से राजस्थान भामाशाह योजना प्रभावित हैं ,जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को Banking Facility के साथ Connect किया जाता है।
  • Bhamashah Yojana Rajasthan के तहत राज्य के सभी नागरिक सरकारी स्कीमों का बेनिफिट प्राप्त कर सकते है।
  • राजस्थान राज्य की Bhamashah Yojana Rajasthan के माध्यम से प्रदेश में महिलाओं के द्वारा हजारों संख्या में Bank Account खोले गए है।
  • Bank Account के माध्यम से सभी महिलाएं राज्य और केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि का लाभ बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकती है।
  • पैसों को Bank से निकलवाने के लिए फ़ायदा पाने वाला को Bhamashah Card के माध्यम से Rupay Card की Facility Provide की गई है।
  • फ़ायदा पाने वाला Rupay Card का उपयोग करके अपने नज़दीकी बी.सी. केन्द्र से आसानी से पैसे निकलवा सकते हैं।
  • सरकारी स्कीमों का पूरा नकद लाभ बिना देरी और बिना परेशानी के सीधे लाभार्थियों के Bank Accounts में पहुंचाया जाएगा।
  • Bank Account में हुई लेनदेन का विवरण लाभार्थी को मैसेज के तहत Mobile में भेजा जाएगा।
  • Pension और नरेगा जैसी 54 सरकारी स्कीमों का लाभ लाभार्थी को सीधा Bank Account में Provide किया जाएगा।

Bhamashah Card Yojana के लिए जरूर दस्तावेज क्या हैं ?

  1. ईमेल आईडी
  2. मोबाइल नंबर
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. बैंक खाता विवरण
  5. राशन कार्ड की कॉपी
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  8. परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड

Bhamashah Yojana Rajasthan के लिए Eligibility और Criteria क्या हैं ?

  1. राजस्थान भामाशाह योजना में प्रदेश के सभी परिवार Registration करने के लिए Eligible है।
  2. राज्य में शारीरिक रूप से दिव्यांगजन (Handicapped) भी भामाशाह कार्ड योजना के लिए Eligible हैं।
  3. परिवार के जिन लोगों का बैंक में खाता होगा, सिर्फ वही लोग इस योजना में Participate कर पाएंगे।

Bhamashah Yojana Rajasthan Apply Online | भामाशाह योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

 राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप आगे दिए गए Steps को follow कर सकते हैं:-

Step 1. सबसे पहले आपको भामाशाह योजना के ऑनलाइन पोर्टल or official website [ sso.rajasthan.gov.in ] पर विजिट करना होगा।

Step 2.  जैसे ही आप Website पर Visit करते हैं तो आपके सामने Homepage Open हो जाएगा। Homepage के Right Side में आपको Login और Registration के options नजर आएंगे।

Bhamashah Yojana

Step 3. अब आपको Registration के Option पर क्लिक करना हैं और जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने भामाशाह [Bhamashah] का ऑप्शन बना होगा, इस पर क्लिक करें।

Step 4. जैसे ही आप Bhamashah के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने Bhamashah ID/Enrollment No Enter करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपको अपनी भामाशाह ID या Enrollment नंबर को Enter कर देना हैं।

Step 5. जैसे ही आप Bhamashah ID or Enrollment Number Fill करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म वाला पेज ओपन हो जाएगा।

अब आपको इस फॉर्म को भरना हैं। चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं, इस फॉर्म में बहुत ही आसान बिंदुओं के बारे पूछा जाएगा। जिन्हें आपको अपनी information के हिसाब से भरना हैं।

जैसे- मुखिया का नाम ,आधार कार्ड नंबर ,लिंग ,जन्मतिथि और मोबाइल नंबर सहित जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के Button पर क्लिक करें।

Step 6. अगले पृष्ठ में आपको “Bhamashah Citizen Enrollment” वाले Option पर Click करना है। आपकी स्क्रीन में एक फॉर्म प्राप्त हो जाएगा।

Form में आपको परिवार की मुखिया की जानकारी, आवासीय पता, मुखिया की व्यक्तिगत जानकारी और परिवार पहचान Documents से Related information को Fill करना है।

सभी जानकारी भरने के बाद Submit करने Button पर Click कर दें।

Note: अब आपके Mobile Number पर एक Message के Through रसीद नंबर आएगा, जिसे आपको बहुत संभाल कर रखना हैं।

Congratulations: इस तरह से आपकी Bhamashah Yojana Rajasthan के लिए Registration Process Complete हो जाती हैं।

भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें ?

Bhamashah Card status online Check करने के लिए, आप आगे दिए गए Steps को follow कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले भामाशाह कार्ड योजना की ऑफिसियल [sso.rajasthan.gov.in] वेबसाइट पर जाएं।
  2.  Website visit करने के बाद Homepage में Login करें। Login करने के पश्चात आपकी Screen में अगला Page खुल जाएगा। Next Page Open होते ही Bhamashah Card Status Link पर Click करें।
  3. इसके बाद आपकी Screen में New Page Open हो जाएगा। New Page में Bhamashah receipt number को दर्ज करके Search के Option में Click करें।
  4. Next Page में आपको Rajasthan Bhamashah Card Status से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
  5. इस प्रकार Bhamashah Card Status Online Check करने की Process complete होती हैं।

Bhamashah Card Download kaise Kare | भामाशाह कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप bhamashah card download करना चाहते हैं तो आप आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  1. Bhamashah Card Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं।
  2. Website में Enter होने के बाद SSOID, Password और Catcha Code Enter करने लॉगिन कर लें।
  3. इसके उपरांत अगले पृष्ठ में “Citizen App” के Section में भामाशाह विकल्प का चयन करें।
  4. अब Bhamashah E Card के Option पर Click करें। इतना काम करने के बाद, आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें कुछ मामूली डिटेल्स  भरने के बाद आप अपने bhamashah card download कर पाएंगे।

Congratulation: इस तरह से आपकी Bhamashah Card Download करने की Process भी Complete होती हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, अब आप जान चुके हैं कि Bhamashah Yojana Rajasthan, Bhamashah Card Yojana या भामाशाह योजना क्या हैं और इस योजना के अंतगर्त किन-किन लोगों को लाभ मिलने वाला हैं।

अगर आपके मन में Bhamashah Yojana Rajasthan से संबंधित कोई सवाल हैं तो आपके लिए Comment Box खुला पड़ा हैं जिसमें आप अपनी परेशानी को लिख सकते हैं और मैं आपकी परेशानी का हल करने की हर सम्भव कोशिश करूँगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें, क्योंकि आपके एक शेयर से आपके किसी दोस्त को बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने वाला हैं।

धन्यवाद।

1 thought on “Bhamashah Yojana Rajasthan: 2023 में ऐसे उठाएं फायदा।”

Leave a Comment