Successful Blogger Kaise Bane – 13+ जरूरी टिप्स

5/5 - (2 votes)

अगर आप इंटरनेट पर इस सवाल को सर्च कर रहे हैं कि Successful Blogger Kaise Bane और इसी सवाल का ज्ञान हासिल करके आप ब्लॉगर बनना चाहते है।

यानि कि आप भी Successful Blogger Kaise Bane इस मायाजाल में फंसे हुए है और इस परेशानी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट आप ही के लिए लिखी गई हैं।

इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि आखिर हम Successful Blogger Kaise Bane, लेकिन सबसे बड़ा सवाल आता है कि Blogger Kya Hota Hai और ब्लॉगर का काम क्या होता हैं ?

दोस्तों, हम हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और मनचाही जानकारी Google पर Search करके हासिल कर लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमें ये जानकारी कैसे मिलती है।

नहीं पता कैसे?

चलिए मैं बता देता हूँ।

ये जानकारी हमें ब्लॉग से मिलती है। लोगों में सरकारी और प्राइवेट नौकरियों को पाने की इच्छा तो होती है लेकिन आज के समय में हमारे देश में बेरोजगारों की तादाद बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है।

इसीलिए आज के युवा बिना कुछ किये खाली हाथ घर पर बैठना नहीं चाहते और पैसा कमाने का जरिया ढूंढते रहते हैं ताकि वो अपनी पहचान बना सके।

आज के समय में एक बेहतर करियर बनाने और पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Blogging को माना जा रहा है क्योंकि इसमें धन के साथ साथ लोगों को लोकप्रियता भी मिलती है।

तो शुरू करते हैं Successful Blogger kaise Bane विषय पर लिखी गई पोस्ट को और जानते हैं कि ब्लॉगर बनने के लिए कौन-कौन से पहलुओं से ध्यान में रखना पड़ता हैं।

ब्लॉगिंग क्या है | Blogging Kya Hai?

सबसे पहले, चलिए समझें ब्लॉगिंग का मतलब क्या है। ब्लॉगिंग एक डिजिटल डायरी की तरह है जहां आप अपने विचार, ज्ञान और अनुभवों को दुनिया के साथ साझा करते हैं।

ये आपका स्पेस है इंटरनेट पर जहां आप अपने आप को व्यक्त कर सकते हैं, और अगर सही तरीके से किया जाए, तो ये एक Online Money Making करियर भी बन सकता है।

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें | Successful Blogger Kaise Bane?

successful blogger kaise bane

Blogger एक व्यक्ति होता है जो समय-समय पर एक Blog में Post लिखता है। ब्लॉगर बनने के लिए किसी विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती। इसे कोई भी किसी भी वर्ग का व्यक्ति समय निकालकर कर सकता है।

जैसे Students, Housewife, Job करने वाला व्यक्ति व्यापारी, युवा, बुज़ुर्ग आदि हर वो व्यक्ति Blogging कर सकता है जिसके पास लिखने के लिए कुछ है और जिसे लिखना पसंद है बस उसे इंटरनेट और ब्लॉगिंग के बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए।

इसके अलावा आपको खुद से ही पूछना होगा कि आप किस विषय में माहिर हैं जिसपर आप ज्यादा से ज्यादा Article या Post लिख सकते हैं,

क्योंकि Blog बनाने से पहले हमें एक विषय चुनना होता है जिसे Niche कहा जाता है और फिर उससे संबंधित जानकारियां लिखकर करनी होती हैं।

इसीलिए सबसे पहले आपको ये सोचना होगा कि आप किस विषय पर दूसरों से बेहतर और मजेदार लिख सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग Niche चुनने में प्रॉब्लम फेस कर रहे है तो आपको हमारा 85+ Blog Niches (+ Blog Niche Kaise Choose kare) लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

इस दुनिया में लाखों Blogs हैं और ऐसे कई सारे विषय हैं जिन पर रोजाना कुछ न कुछ लिखा जा सकता है जैसे कि:

CategoryCategory
FashionFood
FitnessNews
LifestyleSports
MovieGaming
FinancePolitics
BusinessPersonal
AutomobilesPets
EducationGadgets
HealthTechnology

इनमें से कोई विषय या इनसे अलग तरह का कुछ भी हो, वो बस आपका मनपसंद विषय होना चाहिए जिसपर आप बिना थके लिख सकते हैं।

वही Niche चुनना आपके लिए सही रहेगा। जैसे Deepblogging.com पर blogging से जुड़े Blog Post और अन्य चीजों के ऊपर लेख लिखे जाते हैं।

उसी तरह आप चाहें तो अपने Blog पर एक से अधिक विषय पर Article लिख सकते हैं।

Blogging करके पैसा कमाने के लिए ब्लॉग पर अच्छे Traffic की ज़रूरत पड़ती है जिसके लिए एक ब्लॉगर को काफी मेहनत करनी पड़ती है और Traffic अच्छी हो इसके लिए अच्छा Content लिखना होता हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को सफलतापूर्वक चलाने के लिए सिर्फ़ Article लिखना नहीं होता बल्कि और भी कई सारे काम करने होते हैं।

जैसे Blog के लिए Plan बनाना और Goal Set करना कि कौन कौन से Topic Cover करने हैं और हफ्ते में कितनी बार Article को Publish करना है।

  1. Article लिखने के लिए Research करना होता है।
  2. Topic से जुड़े की Keywords ढूंढना।
  3. Blog Post के लिए सही Image को चुनना।
  4. समय पर Blog के design को बदलना पड़ता है।
  5. Site की Speed और अन्य समस्याओं को ठीक करना होता है।
  6. Blog Post पर आए Comments का जवाब देना होता है।
  7. Blog Post को अलग अलग Social media platform पर शेयर करना होता है

अन्य Bloggers के साथ Relation Build करना और एक-दूसरे को Support करना और अपने दर्शकों के साथ संपर्क में रहना ये सारा काम करना होता है।

अगर आप ये सब काम करने में काबिल हैं और अपना कीमती समय Blog पर लगाना चाहते हैं तो आप Blogger जरूर बन सकते हैं।

Blog एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए एक व्यक्ति अपने विचार अपनी सोच अपनी राय और अपने ज्ञान को लोगों के सामने रख सकता है।

यह ऐसा Platform है जहां पर रोज़ नई-नई चीजें लिखनी पड़ती हैं और Users को हमेशा नई-नई चीजें सीखने को मिलती है।

तो अब शुरूआती ज्ञान बहुत हो चूका है चलिए अब कुछ बेतरीन टिप्स जान लेते है कि जो हमें बताएंगे कि Successful Blogger kaise bane…

Successful Blogger Kaise Bane – 15 Tips

अब मैं आपके साथ 15 ऐसे टिप्स शेयर करने वाला हूँ जिनका उपयोग करके आप अपने करियर में एक सफल ब्लॉगर बन सकते है।

1. Niche चुनें।

सबसे पहले अपने ब्लॉग का एक विषय चुनें। विषय से मेरा मतलब है कि आप किस टॉपिक में लिखने के लिए रूचि रखते है।

जैसे अब मैं ब्लॉग्गिंग के बारे में ज्यादा ब्लोग्स लिखता हूँ तो इसी तरह आप अपने लिए Tech, Food, News, Lifestyle या फिर Health पर लिख सकते है।

Niche चुनना आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि जिस टॉपिक में आपको रूचि है उसी पर लिखेंगे तो आपको लिखते समय कभी बोरियत और उदासी महसूस नहीं होगी।

क्योंकि जब आप अपने दिल से लिखते , तो आपके लिखे गए कंटेंट में वो मिठास और गहराई होती है जो रीडर्स को अट्रैक्ट करती है।

तो, अगर आप Niche चुनने में परेशानी झेल रहे है तो आपको 85+ Blog Niches (+ Blog Niche Kaise Choose kare) लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

2. कीवर्ड रिसर्च करें।

कीवर्ड रिसर्च का महत्व ब्लॉगिंग में अद्भुत है। इससे आपकी समझ में आता है कि लोग किस तरह के शब्दों (Words) को सर्च करते हैं जब वो कुछ ढूंढते हैं।

इन शब्दों को समझकर, आप अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं ताकि आपका ब्लॉग सर्च इंजन में आ सके।

टूल्स जैसे गूगल कीवर्ड प्लानर, Ahrefs, और SEMrush आपको ये जानने में मदद करेंगे कि आपके Niche में कौन-कौन से Keyword और Phrases High Demand में हैं।

इसके बाद इन कीवर्ड को समझ कर आप अपने कंटेंट में add कर सकते है और ब्लॉग को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

3. कंटेंट क्वालिटी चेक करें।

कंटेंट क्वालिटी, आपके ब्लॉग की कीमत है। जब Reader आपके ब्लॉग पर आते हैं, तो उन्हें जानकारीपूर्ण और अच्छी तरह से लिखी गया कंटेंट चाहिए।

इसलिए, हमेशा अपने लिखे गए कंटेंट को Spelings और Grammer की गलतियों से दूर रखें।

कंटेंट को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आप उसमें रिलेवेंट Data, Examples और स्टोरीज शामिल कर सकते है। इससे आपके रीडर को समझने में आसानी होती है और वो Engaged रहते है।

क्वालिटी कंटेंट का उदाहरण:

बढ़िया कंटेंट का अगर मैं आपको एक example दूँ तो आप गूगल पर “Guest Post Sites List in Hindi, List of Guest Post in Hindi या Guest post list in hindi” सर्च करके देखें।

Successful Blogger kaise bane - example

आपको पहले या दूसरे नंबर पर Deepblogging की पोस्ट मिल जाएगी जो लगभग 3+ Years से Top में रैंक कर रही है।

अब इतने समय से टॉप में रैंक कर रही है तो कुछ न कुछ वैल्यू तो Users को मिलती ही होगी, तभी तो गूगल उसे ऊपर रख रहा है।

Successful Blogger kaise bane - example 2

इसलिए मेरे कहने का मकसद है कि जब क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करोगे तो वो कभी Down नहीं जाएगा बल्कि Higher Ranking ही हासिल करता जाएगा।

इसलिए कंटेंट लिखने के बाद कंटेंट की क्वालिटी चेक करें। क्वालिटी चेक करने के लिए आप खुद को User के Perspective से देख सकते है।

4. Engaging Headline बनाओ।

आपके ब्लॉग की हैडलाइन वो पहली चीज है जो रीडर्स को आपके ब्लॉग की तरफ खींचती है। इन Headlines को attractive बनने में ध्यान दो।

आप अपनी Headlines में उत्सुकता (Curiosity) पैदा कर सकते हैं या फिर एक वादा भी कर सकते हैं जैसे कि –

इससे रीडर्स को ये एहसास होता है कि उनको कुछ नया और फ़ायदेमंद सिखने को मिलेगा जब वो आपके ब्लॉग को पढ़ेंगे।

5. अट्रैक्टिव विज़ुअल्स का इस्तेमाल करें।

विजुअल कंटेंट आज कल ब्लॉगिंग का एक महत्तवपूर्ण हिसा बन गया है।

तस्वीरें, इन्फोग्राफिक्स, और वीडियो का इस्तेमाल करके आप अपने कंटेंट को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

अट्रैक्टिव विज़ुअल्स आपके रीडर्स के लिए कंटेंट को दिलचस्प बनाते हैं। इससे आपके रीडर्स को आपके कंटेंट में रुचि बढ़ती है।

विजुअल्स का इस्तेमाल करके आप कठिन प्रॉब्लम्स को और भी सरल तरीके से समझा सकते हैं।

6. ब्लॉगिंग शेड्यूल बनाओ।

कंसिस्टेंसी ब्लॉगिंग में बहुत महत्वपूर्ण है। आपको एक नियमित ब्लॉगिंग शेड्यूल बनाना चाहिए और उससे स्टिक रहना चाहिए।

इससे आपके ब्लॉग रीडर आपके ब्लॉग को याद रखते है उनका आप और आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट बिल्ड होता है।

7. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहो।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी है। आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें और अपने Audience के साथ जुड़ सकते है।

सोशल मीडिया पर Active रहकर आप अपने Readers से सीधे बातचीत कर सकते हैं।

आप उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं और उनके फीडबैक को सुन सकते हैं। इससे आपके ब्लॉग की कम्युनिटी और भी मजबूत होती है।

8. ईमेल लिस्ट बनाओ।

अपने रीडर्स से जुड़ने का एक अच्छा तरीका है ईमेल लिस्ट बनाना। ईमेल लिस्ट बनाने से आप अपने रीडर्स को नियमित अपडेट और एक्सक्लूसिव कंटेंट प्रोवाइड कर सकते हैं।

जब आप अपने email subscribers के साथ direct contact में होते हैं, तो आप उनको अपने ब्लॉग के नए Articles, Promotions और Announcements के बारे में आसानी से सूचित कर सकते हैं।

Email marketing आपके readers engagement को Boost करने में मदद करता है। ईमेल लिस्ट से आप उन्हें डिजिटल और फिजिकल प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है।

9. मोनेटाइजेशन का प्लान बनाओ।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। आपको एक मोनेटाइजेशन प्लान बनाकर देखना होगा कि आप अपने ब्लॉग से इनकम कैसे Generate कर सकते हैं।

Google AdSense, affiliate marketing, sponsored posts, और online courses offer करके आप पैसे कमा सकते हैं।

आपके ब्लॉग के Niche और Audience के इंटरेस्ट के हिसाब से ब्लॉग मोनेटाइजेशन प्लान बनाएं।

अगर आप इनके साथ-साथ ब्लॉग से पैसे कमाने के ज्यादा तरीके जानना चाहते है तो आप Blogging Se Paise Kamane Ke 10 तरीके लेख पढ़ सकते है।

10. SEO की ABC सीखो।

SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) एक ऐसा स्किल है जो आपको ऑनलाइन विजिबिलिटी देता है।

इससे आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में टॉप रैंकिंग तक पहुंचा सकते हैं। On Page SEO और Off Page SEO को समझें और ऑप्टिमाइज़ करें।

आप अपने कंटेंट में Related Keywords का उपयोग करें, Meta Description लिखें, और High Quality वाले बैकलिंक बनाएं।

SEO के Through आप अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक हासिल कर सकते है।

इसलिए SEO सिखने के लिए आप “What is SEO in Hindi: Complete Guide” लेख पढ़ सकते हैं।

11. Blogging Tools का उपयोग करो।

ब्लॉग्गिंग टूल्स का बहुत महत्व है क्यों जब भी आप किसी से पूछेंगे कि Successful Blogger Kaise Bane तो वह आपके साथ टूल्स का ज़िक्र अवश्य करेगा।

जी हाँ, ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हासिल करने के लिए आपको कुछ जरूरी ब्लॉग्गिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा।

WordPress, Yoast SEO, Google Analytics, और Grammarly जैसे टूल्स आपकी ब्लॉग्गिंग journey को आसान बनाते है।

इन टूल्स का इस्तेमाल आपको कंटेंट लिखने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है।

आपके कंटेंट की क्वालिटी और परफॉरमेंस को ट्रैक करने में भी ये टूल्स महत्तवपूर्ण हैं।

12. Guest Blogging Try करें।

अपने ब्लॉग का एक्सपोज़र बढ़ाने का गेस्ट ब्लॉग्गिंग एक अच्छा तरीका है।

किसी दूसरे फेमस ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करके आप उनसे अपने ब्लॉग के लिए लिंक की Request कर सकते है।

जब आप गेस्ट ब्लॉग्गिंग करते हैं, तो आप अपने Niche में अथॉरिटी बनाते हैं और अपने ब्लॉग के लिए नए Readers Gain करते हैं।

इसलिए अगर आप जानना चाहते थे कि Successful Blogger Kaise Bane तो गेस्ट ब्लॉग्गिंग आपके ब्लॉग्गिंग करियर को सफल बनाने में बहुत मददगार है।

क्योंकि गेस्ट ब्लॉग्गिंग आपको Maximum Audience तक पहुँचाने में मदद करता है।

इसलिए गेस्ट ब्लॉग्गिंग के लिए आप इस “627+ Free Guest Posting Sites List In Hindi” लेख को चेक कर सकते है।

13. फीडबैक से सीखो।

अगर आप जानना चाहते है कि Successful Blogger Kaise Bane तो आपको अपने रीडर्स से फीडबैक लेना होगा क्योंकि फीडबैक लेना Blogging Journey में महत्वपूर्ण है।

रीडर्स का फीडबैक आपको बताता है कि आप किस तरह कंटेंट को इम्प्रूव कर सकते है ताकि ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा वैल्यू मिल सके।

रीडर्स का फीडबैक सुनो/पढ़ो और उनके फीडबैक को सीरियसली लेकर उसे अपने कंटेंट में add करो।

इससे आपके रीडर्स का ट्रस्ट और इंगेजमेंट बढ़ेगा। तो हमेशा आर्टिकल में users से फीडबैक जरूर मांगे।

14. कॉम्पिटिटर्स को स्टडी करो।

अपने कॉम्पिटिटर्स को स्टडी करो और देखो कि वह अपने Niche में कैसे सफल हैं।

उनके कंटेंट स्ट्रेटेजी, प्रमोशन तकनीक, और एंगेजमेंट टैक्टिक्स से सीखो।

कॉम्पिटिटर्स के एनालिसिस से आपको यह पता चलेगा कि आप किस फील्ड में सुधार कर सकते हैं और आप अपने कॉम्पिटिटर्स को कैसे हरा सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे, कभी भी कॉपी ना करें, हमेशा अपना अनोखा कंटेंट बनाएं।

15. कभी भी हार नहीं मानो।

सबसे महत्तवपूर्ण टिप है कि कभी भी हार नहीं मानना। ब्लॉगिंग एक यात्रा है, और सफलता आती है धैर्य और दृढ़ता (patience और perseverance) से।

कुछ शुरुआती संघर्ष हो सकता है, लेकिन आपको प्रेरित रहना होगा।

ब्लॉगिंग में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, लेकिन जब आप लगातार रहेंगे और अपने लक्ष्यों पर फोकस करेंगे, तो आप जरूर सफल होंगे।

याद रखें, हर हार एक नई शुरुआत का पहला कदम होती है। इसलिए Never Give Up.

तो अब आपको Successful Blogger Kaise Bane लेख से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। अब आगे आपको कुछ संबंधित लेख मिलेंगे।

संबंधित लेख:

निष्कर्ष

तो दोस्तो आशा है कि आपको इस Post से Successful Blogger Kaise Bane और सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए किन किन टिप्स को उपयोग में लिया जा सकता है।

सब समझ आ गया होगा।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे Content के जरिए आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और जाना न पड़े।

इस “Successful Blogger Kaise Bane” पोस्ट से जुड़ी कोई परेशानी हो तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बता सकते हैं ताकि हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द दूर कर सकें।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट “Successful Blogger Kaise Bane” पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि बाकी लोगों तक भी ये जानकारी पहुंच सके और हमारी Website को बुकमार्क करना बिल्कुल ना भूलें।

क्योंकि इस Website पर आपको Blogging से जुडी बहुत सी रोचक जानकारी मिलना अभी बाकी है इसलिए Site के साथ Connected रहे।

Thanks for reading – Sharing is Caring [ Dont be Selfish 🙂

2 thoughts on “Successful Blogger Kaise Bane – 13+ जरूरी टिप्स”

    • धन्यवाद विनोद जी, हमें ख़ुशी हुई कि आपके लिए हमारा आर्टिकल हेल्पफुल साबित हुआ।

      Reply

Leave a Comment