Blogging Kya Hai | इससे हर महीने [ 20k से 30k ] तक पैसे कैसे कमाए।

5/5 - (1 vote)

बहुत से लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि Blogging Kya Hai, Blog Kya Hai या Blogger Kya Hota Hai तो दोस्तो Blogging एक ऐसा Field है जहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अच्छे खासे मतलब कितने 1000, 10000, लाख या दो लाख तो अच्छे खासे कहने का मतलब है Blogging से आप अपने परिवार के गुजारे से लेकर अपनी ऐशो आराम की सभी सुख सुविधाएं हासिल कर सकते हैं।

कहने का मतलब है कि आप एक बिंदास लाइफ और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और ये सब आप तभी कर पाएंगे जब आप लोगों Blogging की फील्ड में अपना कदम रखेंगे।

लेकिन एक बात मैं क्लियर कर दूं कि Blogging कोई जादू नहीं है जो आज Start किया और कल पैसे आने शुरू हो गए।

आपको निश्चित तौर पर ब्लॉगिंग को टाइम देना पड़ेगा तभी आप इस फील्ड में Success हासिल कर सकते हैं।

स्वागत है आपका आज कि इस पोस्ट में जिसमें हम जानेंगे कि Blogging Kya Hai, Blog Kya Hai और साथ ही साथ Blogger Kya Hai + Blogging से कितनी Earning की जा सकती है।

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं हमारी इस पोस्ट का First Question है कि ब्लॉग क्या हैं?

Blog, Blogger Aur Blogging Kya Hai?

Blog, Blogger Aur Blogging Kya Hai

दोस्तो ब्लॉग आज के दौर का एक ऐसा Platform बन चुका है जहां पर आप अपनी नॉलेज शेयर करके Popularity हासिल कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने Blog से पैसे भी कमा सकते हैं।

Blog एक Website की तरह ही होता है जहां पर आप जिस भी टॉपिक और में अच्छे हों या फिर जिस भी फील्ड में अच्छे हैं उस टॉपिक पर Blog Create कर सकते हैं।

अगर आपको एक सिम्पल उदाहरण के साथ बताऊं तो मान लीजिए आप Travel करना पसंद करते हैं और आप बहुत जगह घूमते हैं तो इस Journey के दौरान जहां भी आप जाते हैं जिन भी जगहों को देखते हैं या फिर घूमते हैं तो आप उन सभी जगहों को Words में Describe कर सकते हैं।

इन Describe किए गए Words की Activity को Blogging कहा जाता है और जिस Platform पर आप इन्हें Publish करते हैं ताकि पब्लिक इन्हें Worldwide कर पाए। उसे Blog कहा जाता है।

और जो भी Individual Person इस Blog को Manage करता है उसे Blogger कहा जाता है जो Daily Basis पर अपने ब्लॉग को Uptodate रखने की पूरी-पूरी कोशिश करता है।

So Guys…अब ये तो क्लियर हो गया होगा कि ब्लॉग, ब्लॉगिंग और ब्लॉगर किसे कहा जाता है।

चलिए अब चलते हमारे 2nd Question पे ब्लॉग क्यों बनाना चाहिए।

Blog Kyun Banana Chahiye?

ब्लॉग बनाने का मकसद आपके ऊपर Depend करता है कि आपको कौन सी फील्ड में महारत हासिल है या फिर ऐसा कौन सा टॉपिक है जिसे आप बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा अच्छी तरह से Describe कर सकते हैं।

इसके लिए आप खुद से पूछ सकते हैं कि आपको ब्लॉग क्यों और किस Topic पर बनाना चाहिए।

अगर आप नॉलेज और खुद की Creativity के दम पर Popular होना चाहते हैं तो Blogging में आपका स्वागत है क्योंकि Blogging आप चाहे Traveling की करो या Technology की करो Popularity तो आपकी पक्की है।

अगर आप Blogging के फील्ड में पैसे कमाने की मनोदशा से उतर रहे हैं तो ठहर जाइए जनाब किसी और Job को ढूंढ लीजिए क्योंकि अगर आप पैसे कमाने के नजरिए से ब्लॉगिंग फील्ड में आ रहे हैं तो जल्द ही हार मान जाएंगे।

क्योंकि ब्लॉगिंग में आपको 2 Rules को सख्ती से Follow करना पड़ता है।

1. Patience – अगर आप सोच रहे हैं कि आज Blog शुरू किया और कल पैसे आने शुरू हो जाएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि ब्लॉगिंग में Success मिलने में टाइम लगता है इसलिए आपको धैर्य यानी की Patience रखना होगा।

2. Consistency – अगर आप एक बार ब्लॉग बना लेते हैं तो आपको उसे Time to time manage करना होगा।

ऐसा नहीं है कि आपने एक Article आज लिख दिया और एक आर्टिकल आप एक महीने के बाद लिख रहे हो। इसलिए Consistency यानी की निरंतरता बनाए रखनी होगी।

चलिए अब 3rd Question की ओर चलते है और जानते है कि ब्लॉग्गिंग से कितनी Earning की जा सकती हैं?

Blogging Se Kitni Earning Ki Jaa Sakti Hai?

अगर मुझसे कोई ये पूछता है कि Blogging से Minimum कितनी Earning की जा सकती है तो सीधा सा Answer होता है जीरो।

हैरानी हुई होगी ना, लेकिन यही सच्चाई है।

जी हां दोस्तो Blogging कोई जादू नहीं है कि इसको Start किया जाए और इससे Income की कोई गारंटी हो जाए।

आप इससे Part Time Earning करने की सोचो या इसे Full Time Carrier बनाने की सोचो। आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।

For Example: आप 18 से 20 साल Education में Spend करते हैं लेकिन फिर भी कोई गारंटी नहीं होती कि आपको 10 हजार रुपये तक की भी कोई जॉब देगा। सिर्फ एक उम्मीद होती है।

एक और Example जिन लोगों को मालूम होता है कि IIT में सिर्फ 10 से 12 हजार Seats ही Available होती हैं।

काफी Chances होते हैं कि आपको IIT में Admission नहीं मिलेगा लेकिन फिर भी लाखों लोग हर साल IIT में Admission लेने के लिए Exam देते हैं।

लाखों रुपये Spend करते हैं और एक से दो साल Study करते हैं। सिर्फ और सिर्फ उम्मीद के दम पर।

Share Bazar में सभी को पता होता है कि काफी Risk होता है Profit की कोई Gurranty नहीं होती।

हर इंसान किसी ऐसे इंसान को जानता है जिसने काफी Loss किया हुआ है फिर भी लाखों लोग Stock Market में Invest करते हैं सिर्फ और सिर्फ उम्मीद के दम पर।

IIT Exam हो या Stock Market कोई नया Business हो, कोई Support हो या कोई दूसरा Field सिर्फ उम्मीद के दम पर आपको Success नहीं मिल सकती।

अगर आपका Mind Creative नहीं है तो आपको बहुत ज्यादा Success मिलना बहुत कठिन है। ब्लॉगिंग में भी लोगों का कुछ ऐसा ही Attitude होता है।

बहुत से लोगों को लगता है कि Blogging एक Quick Money वाला Concept है।

ये जीरो Investment से चालू हो जाएगा। इसमें सीखने और समझने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन Blogging में इसका opposite है इसमें आपको इसे सीखना पड़ेगा, समझना पड़ेगा और टाइम भी देना पड़ेगा।

Blogging में Start बहुत Slow होता है लेकिन जिसको ये System समझ में आ गया उसके लिए काफी अच्छी Growth होती है।

यानि की अगर आप Mind से Blogging करते हैं तो आपके लिए 20 से 30 हजार रुपये कमाना तो मामूली सा काम है।

इन्हें भी पढ़ें:-

कहने का मतलब है कि Blogging में बहुत ज्यादा Potential है। अगर आप सही Niche चुनने में कामयाब हो जाते हैं तो।

एक बात मैं आपको बता दूं कि Blogging कोई Job नहीं है यह भी दूसरे Businesses की तरह Business ही है इसमें भी आपको थोड़ा बहुत तो Invest करना ही पड़ता है।

Free Blog Banaye Ya Paid?

अगर आपने कहीं से सुना है कि एक Free का Blog बनाकर बहुत अच्छी इनकम की जा सकती है तो ये काफी हद तक गलत भी है क्योंकि आपको Blogging Start करने के लिए एक Domain और WordPress Hosting Purchase करनी होती है।

फिर भी बहुत सारे लोग Domain और Hosting खरीदने से झिझकते हैं लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप Blogging में थोड़ा Invest करेंगे तो आपको Result fast मिलेंगे।

जितना आप फ्री की चीजों को यूज करने की सोचेंगे उतना ही सफलता मिलने में आपको देरी होगी।

इसके लिए आप WordPress में Invest कर सकते हैं। आप वर्डप्रेस में Premium Themes और Plugins को Purchase कर सकते हैं।

अगर आपको Content Writing में दिक्कत होती है तो आप Content Writer Hier कर सकते हैं और अगर आप Free का ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं तो आपको Domain तो खरीदना ही पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

इसमें आपको Hosting की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसमें Blogspot की खुद की Hosting होती हैं।

रही बात बाकी Facilities की तो Blogspot आपको उतनी Facilities नहीं देता जितना की आप WordPress में Customization कर सकते हैं लेकिन अगर आप Blogging में अभी नए और Blogging को सीखना चाहते हैं तो Blogspot से शुरुआत कर सकते हैं।

इसमें आपको सिर्फ Domain Name ही खरीदना पड़ेगा और आपका Blog बनकर Ready हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. Excellent Blogger Kaise Bane With Ultimate Guide 2021
  2. Effective Blog Post Kaise Likhe [ Impressive Guide 2021 ]
  3. Blog ko Viral Kaise Kare – 11+ Excellent Tips in Hindi 2021 

Conclusion on Blogging Kya Hai

So अगर आप Blogspot पर Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं Detaild Post चाहते हैं तो नीचे Comment Box में Comment कर सकते हैं।

खैर आज कि पोस्ट में हमने काफी ब्लॉग्गिंग के काफी पहलुओं के बारे में चर्चा की जैसे कि

  • Blog Kya Hota Hai
  • Blogging Kya Hai
  • Blogger Kya Hota hai
  • And Blogging से कितनी Earning की जा सकती हैं।

So Guys… मुझे आशा है कि ये Post आपको अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगे तो इसे अपने Social Media Handles पर Share जरूर करें ताकि आपके बाकी दोस्तों को भी Blogging के बारे में पता चल पाए।

Leave a Comment