ब्लॉग्गिंग का खेल: पैसे कमाने का नया रास्ता।

5/5 - (2 votes)

इस लेख में हम जानेंगे कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं (Blogging Se Paise Kaise Kamaye), और साथ ही यह भी जानने वाले है कि कैसे आप ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम करियर के रूप में ले सकते है।

आज की दुनिया में हर कोई एक Passive Income Generate करना चाहता है,

और Blogging से बढ़िया तरीका Passive Income करने का कोई भी नहीं हो सकता है क्योंकि Blogging में आप अपने घर के किसी भी कोने से काम कर सकते हैं।

लेकिन?

क्या ये सही में इतना आसान है।

अगर है तो हम अपने ब्लॉग से कैसे एक Passive income Generate कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि 9 से ज्यादा तरीकों का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

ये ऐसे शानदार तरीके होने वाले हैं जिन्हें जानकर आप अपने Blog को अलग-अलग तरीको से Monetize कर सकते है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले हम 1st नंबर से शुरू करेंगे ताकि 10th नंबर आते-आते आपको फुल नॉलेज मिल जाए।

और इन तरीकों को Use करके आप अपने ब्लॉग से Multiple तरीकों से पैसे छाप सकें।

आगे बढ़ते है और जानते है कि गूगल एडसेंस की मदद से ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

1. गूगल एडसेंस के माध्यम से ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

ब्लॉग Monetization की बात करें और AdSense का ज़िक्र न हो।

ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता।

खैर!

आप में से जितने भी लोग ब्लॉग्गिंग करते आ रहे हैं उन सभी को पता होगा कि AdSense क्या है फिर भी जिनको नहीं पता कि AdSense क्या है।

तो मैं एक Quick intorduction दे देता हूँ।

AdSense Basically Google का ही प्लेटफार्म है जो आपके Content पर Ads Display करने की Facility Provide करता हैं।

AdSense में आपको अपनी Site को Submit करके Approval लेना होता है।

जैसे ही आपको Aprroval मिल जाता है तो आपकी Site पर Ads Display होना शुरू हो जाते हैं।

इसके बाद अगर आपकी साइट का कोई Visitor Ads पर Click करता है तो आपको उसके हिसाब से Revenue मिलता है।

Revenue कितना मिलेगा?

ये इस बात पर Depend करता है कि आपका Niche or Topic कौनसा है।

So…

ये है सबसे पहला Blog को Monetize करने का तरीका है।

आप Google AdSense का Approval लेकर अपनी Site पर Ads Display कर सकते हैं।

इसमें Earning का कुछ इस तरीके से Funda होता है कि जितने आपकी Webisite की Ads पर Click होंगे।

उस हिसाब से आपको Revenue मिलता हैं।

एक समय किसी भी ब्लॉग और Website के लिए Google AdSense दुनिया का No. 1 Monetization Method हुआ करता था।

लेकिन Recently बहुत ही ज्यादा Inovation की वजह से AdSense को 70-80% लोग ही Prefer करते हैं।

फिर भी अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने ब्लॉग्गिंग अभी Start ही की है तो Google AdSense आपके लिए No. 1 Source of Revenue हो सकता है।

Google AdSense आपकी Audience को Analyze करके उन्हें Products Recommend करता है।

इसमें आपको कुछ नहीं करना होता।

आपकी Site पर पर कौनसी Ad कहाँ Display होगी। ये सब Google Analyze कर लेता है।

इसलिए आपको यहां पर Minimum Work करना पड़ता है।

एक और बड़ी वजह AdSense के ज्यादा Popular होने की ये है कि यहाँ पर Approval लेना बाकी Platforms के मुकाबले काफी आसान होता है।

So…

ये था ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का पहला तरीका।

चलिए, अब आगे बढ़ते है और जानते है कि एफिलिएट मार्केटिंग करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

2. Affiliate Marketing karke Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

Affiliate Marketing में आप किसी Website या फिर किसी Brand का कोई Product Recommend करते हैं।

जब आपके Link के Through उस Product की Sale होती है तो आपको उस Product पर Commission Provide की जाती है।

जो मेरे भाई Affiliate Marketing के बारे में नहीं जानते वो आगे दिए गए Articles को Check सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

फिर भी, मैं आपको Basic info बता देता हूँ कि दुनिया के 95% Businesses Affiliate Marketing Run करते हैं।

उद्धरण के लिए:-

दुनिया का सबसे बड़े Affiliate Program में से एक Amazon है और इस Program में आपके और मेरे जैसे बहुत से Creators जुड़े हुए है।

होता क्या है कि अगर आप Amazon का कोई भी Product Recommend करते है और उस Product को आपके link के Through अगर कोई Purchase करता है तो Amazon आपको Commission देता है।

उद्धरण के लिए:-

अगर आप कोई फोन का रिव्यू करते है या कोई लैपटॉप का Review करते है तो Amazon Mobile Phone पे 2.5% और उस Laptop पर 4% Commission देता है।

आज के दौर में अगर आपको अपनी Earning को Increase करना है तो Affiliate Marketing के बारे में आपको जरूर नॉलेज लेनी चाहिए ताकि आप Multiple Source of Revenue Create कर पाएं।

क्योंकि Affiliate Marketing के Through आप अपने ब्लॉग से काफी अच्छी Income Generate कर सकते है।

Affiliate Marketing का Popular तरीका अगर मैं आपको बताऊं तो वो है Product Review और Product Comparison.

आपको सिंपली किसी एक Product का Review करना होगा या उसी Product को किसी दूसरे product के साथ Compare करना होगा।

इसके बाद आपको अपने Views यानी कि आपका उन Product के साथ कैसा अनुभव रहा।

ये अपने Readers के साथ शेयर करना है और साथ ही साथ अपने Affiliate Links को भी ब्लॉग पोस्ट में add कर देना है।

ऐसे में अगर आपकी Audience को आपके Review करने का तरीका अच्छा लगता है और उनके लिए वह Product beneficial होता है तो Definitely आपके Link के Through Buy करेंगे।

एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट को कैसे लिखना है इसके लिए आप आगे का Article Check कर सकते है।

चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स के जरिए Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

3. स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स से ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपके ब्लॉग पर बहुत ही अच्छी मात्रा में Traffic आता है तो Sponsored Post बहुत ही बढ़िया तरीका है आपके ब्लॉग को Monetize करने के लिए।

जब आपकी Website पर ज्यादा Traffic आएगा तो आपके Niche में जो भी Popular Brand’s हैं वे आपको Sponsored Post के लिए Approach करेंगे।

अगर आप Sponsored Post Accept करते है तो उसके लिए आपको Per Post एक अच्छी Income pay की जाती है।

Income इस बात पर निर्भर करती है कि आपका ब्लॉग कितना ज्यादा पॉपुलर है, हर महीने का कितना Traffic आता है और साथ ही साथ Niche कौनसा है।

कई बार आप Sponsored Post और Affiliate Marketing दोनों को Mixup करके केवल एक पोस्ट के जरिए भी Revenue Generate कर सकते है।

Sponsored Post की सबसे अच्छी बात मुझे ये लगती है कि यह बहुत ही ज्यादा Professional होता है।

और अगर कोई नया Reader आपकी साइट पर आता है और Sponsored Post देखता है तो उसकी नजरों में आपके Brand की Value बढ़ जाती है।

क्योंकि उस नए Viewer को लगता है कि अगर किसी Brand ने आपको Sponsored Post के लिए Approach किया है तो Definitely आपका ब्लॉग अच्छा होगा।

इससे Reader के दिमाग में आपके और आपके Brand के लिए Trust Level बढ़ता हैं।

लेकिन हैरानी की बात बताऊं तो मैंने कई ऐसे Bloggers भी देखे हैं जो Sponsored Post के लिए मना करते है।

क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर आपको Sponsor किया जा रहा तो आप अपनी Real Value, Style और Tone अपने ब्लॉग में नही डाल सकते है।

इस बात को सोचकर क्या आप भी अपने ब्लॉग में Sponsored Post करेंगे या नहीं।

  • अगर हां, तो क्यों हां?
  • अगर नहीं, तो क्यों नहीं।

Comment Section में अपनी राय जरूर बताएं ताकि मैं भी आपकी राय जान सकूं।

खैर, स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स पर चर्चा करने के बाद, कोर्स बनाकर ब्लॉग्गिंग से कैसे पैसे कमाएं। ये जानना बहुत जरूरी है।

4. Course Create Karke Blogging Se Paise Kaise Kamaye.

अगर आपको किसी Topic में बहुत अच्छी नॉलेज है और अगर आपको लगता है कि उस नॉलेज के लिए लोग Pay करने के लिए Ready होंगे।

या आपकी Audience को उससे बहुत ज्यादा फायदा होगा तो Definitely आपको Course Create करना चाहिए।

बात हो रही है ब्लॉग से पैसा कमाने की तो जिस Course को आप Create करेगें उसे आप अपने Blog पर भी Promote कर सकते है।

इससे जब भी आपके Users Course को Buy करेगें तो आपके लिए अच्छी Sizeable Income का Source बन जाएगा।

लेकिन Course Create करते समय आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि जिस कोर्स को आप Create कर रहे है उसमें Users के लिए Magnificent Value होनी चाहिए।

उदाहरण के तौर पर,

अगर हम बात करे तो Blogging Niche में आपको बहुत से ऐसे Courses मिल जाएंगे जिन्हें लोग Buy तो कर लेते है लेकिन उन्हें उस Price में असली Value नही मिल पाती।

इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि अगर आप अपने Users के लिए Course Create कर रहे है तो आपको अपने Users को Real Value Provide करनी है।

5. E-book Publish करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी नॉलेज Reading के Through Improve करते हैं।

देखो दोस्तों,

पहले जब उन्हें कोई Book खरीदनी होती थी तो उन्हें Bookstore पर जाना पड़ता था,

लेकिन अब वो सभी लोग जो Book पढ़ने के शौकीन है वे बुक्स को Online E-commerce Websites से ऑर्डर कर सकते है।

So…

यहां पर आपका ये फायदा होता है कि आपको Book Publish करने के लिए किसी Publisher के पास जाने की जरूरत नहीं है।

आप खुद से अपनी Ebook को Type (Write) करके किसी भी Book Publishing Platform को दे सकते है जैसे कि

  • Amazon Kindle [KDP]
  • Smashwords
  • Apple eBook Store
  • Barnes & Noble Press™
  • Rakuten Kobo Writing Life इत्यादि।

या फिर आप खुद ही अपनी Book को अपनी Website पर Promote कर सकते हैं।

So…

E-books Sell करके आप एक अच्छी खासी Income अपने ब्लॉग के Through Generate कर सकते हैं।

आगे बढ़ने का समय आ गया है और यह जानने का भी कि मेम्बरशिप कंटेंट क्रिएट करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

6. Membership Content Ke Through Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप एक ऐसा Blog Run करते हैं जहां पे आप बहुत ज्यादा Valuable Information Provide करते हैं।

तो इस Case में आपको Google AdSense or Affiliate Marketing जैसे Revenue Sources को Stop करके Membership Content की Facility Provide करनी चाहिए।

उद्धरण के लिए:-

आपको कई सारे ऐसे Blogs मिल जाएंगे जो Trading और Share Market के बारे में बताते हैं और वे कभी भी Adsense या Affiliate Marketing नहीं करते।

वे केवल इतना चाहते है कि आप उनकी Membership का उन्हें पैसा दें। और जब आप उनकी Membership लेते है तो वे आपको Daily Content Provide करते हैं।

और वे ऐसा मानते हैं जो आप उन्हें Pay कर रहे है उससे ज्यादा आपको ROI [Return On Investment] मिल रही है।

So अगर आपको भी लगता है कि आपके Niche or ब्लॉग में Premium Content की Demand बहुत ज्यादा है तो आपको Membership Content Run करना चाहिए।

क्योंकि Membership Content में आपको बहुत ही बढ़िया Loyal Audience मिलती है।

इसी के साथ एक बात का ध्यान रखें कि अपने ब्लॉग के पूरे कंटेंट को Premium न रखें।

ताकि नई Audience आए तो उसे भी लग सके कि आपके ब्लॉग में सच में Valuable Content है,

और फिर बाद में आप उन्हें Membership Content की तरफ Attract or Convert कर पाएं।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye लेख में आगे बढ़ते हुए जान लेते है कि E-Commerce वेबसाइट से पैसे कैसे बना सकते है।

7. E-Commerce Website बनाकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

E-commerce में आप अपने Products को Online Sell करते हैं।

अगर आपके ब्लॉग में काफी ज्यादा अच्छा Traffic है तो आप अपने Brand और Products को अपने Blog पर Promote कर सकते है।

अगर आपके ब्लॉग पर अब तक ट्रैफिक नहीं है तो आप निचे दिए गए लेख को पढ़ सकते है।

इसके बाद आप ई-कॉमर्स को एक Successful Business की तरह ले कर एक बढ़िया Income Generate कर सकते हैं।

इसमें आप चाहे तो WordPress का Use करके एक ई कॉमर्स वेबसाइट Create कर सकते है या फिर Shopify जैसी Website पर Store भी Create कर सकते है।

Website Create करने के बाद जब आपकी साइट पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाएगा तो अपने Business को Expand भी कर सकते है।

ट्रैफिक और E-commerce वेबसाइट के बारे में आपको बता दिया है। आगे बढ़ते है और जानते है कि बैनर एड् की मदद से Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

8. Banner Advertiment Karke Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप किसी Website को Visit करते हैं तो आपको वहां पर कई सारे Ad Banners दिख जाएंगे।

So Ad Banner Internet से Earning का One of the Oldest Method है।

आपको Simply उन Products को Choose करना हैं जिसके आप Ad Banners दिखाना चाहते हैं और फिर आप उन Products को अपने Blog पर Promote कर सकते है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इस Situation में आप स्वंय Choose कर सकते है कि आपको किस Product को Promote करना है लेकिन यह facility आपको AdSense में नहीं मिलती है।

इससे आपको ये Advantage मिल जाता है कि आप उन Banners को अपने हिसाब से अपने ब्लॉग की Audience को Promote कर सकते है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि अगर आपको पता है कि आपकी Audience को क्या चाहिए तो आपको Click Through Rate AdSense से भी काफी ज्यादा बढ़िया मिलेगा।

एक बात मैं और Clear कर देता हूं कि जिन लोगों को ये लग रहा है कि Ad Banners Setup करना बहुत ही ज्यादा Complicated होगा।

तो उनके लिए एक Best Option ये है कि आप WordPress का use कर सकते है जिसमें आप Premade Themes का Use करके अपनी साइट पर Ad Banners बहुत ही आसानी से दिखा सकते है।

इसमें आपको Programming नॉलेज या फिर Technical नॉलेज की जरूरत बिल्कुल नहीं होती।

इसे भी पढ़ें:-

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं, लेख में आगे बढ़ते है और जानते है कि सर्विस सेल करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

9. Services Sell Karke Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आपको लगता है कि आप खुद का ब्लॉग Run नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपको अग्रलिखित काम करना पसंद है जैसे कि

  • आर्टिकल लिखना बहुत पसंद है।
  • आपको लगता है कि ब्लॉग मैनेज करना आपको बहुत बढ़िया तरीके से आता है।
  • Audience को Monetize करना बहुत बढ़िया तरीके से आता है।

So…इस Case में आप Popular Blogs को Approach कर सकते हैं और उनके Blog का Customization कर सकते हैं।

आपको Freelancer, Fiverr और Upwork जैसी Websites पर कई सारे लोग मिल जाएंगे जो आपकी Service के लिए आपको बहुत ही Decent Amount Pay करने के लिए Ready होंगे।

ऐसे बहुत से लोग है जो Blog Start करना चाहते है लेकिन उनके पास Time नहीं है चूँकि उनके पास पैसा काफी है।

तो इस Case में वे आप और मेरे जैसे लोगों को Hire करते है ताकि आप उनका Blog Manage कर पाएं या फिर उनके लिए Content लिख पाएं।

और अगर आप वाकई में अच्छा Content लिखते है तो आपको Single article का $50 से $100 तक आसानी से मिल सकता हैं।

So ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिन लोगों को Writing पसंद है या फिर जिन लोगों को Customization या इसके अलावा Audience Behaviour Manage करना पसंद है।

Services Sell करने का सिलसिला यही खत्म नहीं होता क्योंकि अगर आपके पास एक Blog है जो कि बहुत ज्यादा Popular है तो आप Simply उसपे Backlink Sell कर सकते है।

या फिर आप Guest Post के लिए किसी Agency और Blog Owner को Guest Post की Permission देते है तो बदले में आपको काफी अच्छा Payout मिलने Chances है।

इन्हें भी पढ़ें:-

चलिए अब आगे बढ़ते है और 10th तरीके डोनेशन के माध्यम से जानते है कि ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

10. डोनेशन के माध्यम से ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपके ब्लॉग में बहुत ही बढ़िया Value है और आप Blog को बिना किसी AdSense Ad.

या फिर बिना Affiliate Marketing के एक Clean और Genuine Content Provide करते है तो आपकी Audience को आप बहुत ज्यादा पसंद आएँगे।

  • अगर आप सच में Quality और Valuable Content Provide करते है।
  • आपके ब्लॉग पर Audience काफी अच्छी Engage होती है।

और आप Readers को सच में Value Provide करते है तो आपकी Audience Definitely आपको Donation देने वाली है।

ऐसी कई बड़ी-बड़ी Websites है जो कि अपने ब्लॉग पर Donation Run करती है तो जब बाकि Websites Content के दम पर Donation Run कर सकती है तो आप क्यों नहीं।

बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपके Content की Quality बहुत बढ़िया होनी चाहिए।

क्योंकि अगर आपके Content में Quality नहीं होगी तो आप उन्हें Donation के बारे में नहीं बोल सकते।

क्योंकि आपने उन्हें ऐसा कुछ Provide ही नहीं किया है जिसके दम पर वे आपको Donate कर सके।

So Make Sure कि अपने Content की Quality को Improve करते रहे।

इन्हें भी पढ़ें:-

निष्कर्ष – ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं?

So Guys…Blogging से पैसे कमाने के इन 10 तरीकों को जानने के बाद अब आपको Clear हो गया होगा कि Blog बनाना आपके लिए कितना ज्यादा जरूरी है।

एक ब्लॉग और वेबसइट बनाकर आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Earning Methods को try कर सकते है और Multiple Ways से Earning कर सकते है।

तो दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में जो Blogging से पैसे कमाने के 10 तरीके बताए गए है वे अच्छे लगे होंगे।

लेकिन इन सभी तरीकों में से आपके दिल को कौनसा छू गया है यानी की सबसे ज्यादा तरीका कौनसा पसंद आया है ये भी आप मुझे निचे Comment Box में Comment करके जरूर बताएं।

और हाँ अगर आपने इस Post को यहाँ तक Read कर ही लिया है तो 2 Second और लगाकर इस पोस्ट को उन लोगों के साथ भी Share कर दीजिए जो Online पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते है।

आपके एक Share से किसी की Life का Carrier तय हो सकता है इसलिए आपकी ओर से एक Share तो बनता है।

धन्यवाद 🙂

2 thoughts on “ब्लॉग्गिंग का खेल: पैसे कमाने का नया रास्ता।”

Leave a Comment