Bounce Rate: 7 Reasons जो आपकी Site का Bounce Rate बढ़ाते है।

Rate this post

मान लो कोई User आपकी Website पर आता है और 5 मिनट आपकी Site पर रुकता है और Content Consume करता है।

So अगर ऐसे ही Users का Average Ratio निकालें और 5 मिनट निकले तो आपकी Website का Bounce rate अच्छा है और Day by Day अच्छा ही होता चला जाएगा।

इसके कुछ महत्वपूर्ण कारण हो सकते है:-

आपकी website का font style बहुत अच्छा हो सकता है मतलब कि यूजर्स उसे आसानी से read कर पा रहे होंगे।

  1. आपकी Website का Layout बहुत अच्छा हो सकता हैै।
  2. आपकी website में Table of content हो सकता है।
  3. या सब बात की…एक बात कहेें तो आपका Content बहुत ही ज्यादा शानदार हो सकता है।

इसके विपरित अगर आपकी Website पर कोई user एक से डेढ़ मिनट ही बीता रहें है तो आपका Bounce rate Ratio अवश्य ही खराब रहने वाला है।

क्योंकि कोई ना कोई ऐसा point है जो आपके users आपकी वेबसाइट में पसन्द नहीं कर रहे है जिनमें Content से लेकर Site Navigation और Site Layout भी हो सकता है।

7 Reasons जो आपकी Site का Bounce Rate बढ़ाते है।

bounce rate

So Make Sure की जिन Points के बारे में, मैं आगे बात करने वाला हूं आप उन्हें अपनी site or blog में एक बार जरूर check करें।

1. एक अच्छी Tagline ना होना।

bounce rate

अगर आपको Tagline के बारे में नहीं पता है तो चिंता मत कीजिए आगे के चित्र में आप आसानी से Tagline को देख पाएंगे।

Tagline basically आपकी Website के Title or Header के पास Position होती है और अगर आपने Custom Homepage Create किया हुआ है तो Website के Hero section [Header Section] में भी हो सकती है।

Tagline आपकी वेबसाइट के Niche को Indicate करती है कि आपकी वेबसाइट पर किस टाइप का कंटेंट पब्लिश किया जाता है।

अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग से संबंधित है तो आपको ब्लॉगिंग की ही कोई Tagline रखनी होगी जैसे कि:-

  1. Blogging for Beginners
  2. Make your blogging journey Easy
  3. Learn Blogging Faster…

ऐसे ही और भी बहुत सारी Tagline आप अपने Niche के हिसाब से Define कर सकते है।

कहने का मतलब है कि आप अपने Visitors को Tagline की मदद से एक Clear Message दे सकते है कि मेरी Website पर इस Niche (Blogging, Health or Traveling) से Related Content Provide किया जाता है।

So Make Sure कि आप अपनी Website की Tagline जरूर रखें।

2. Photo or Bio का न होना।

एक मिनट के लिए imagine करो कि आप एक ऐसी दुकान से समान खरीद रहें है जिसके बारे में आपको कुछ पता नहीं और ना ही आप उसके मालिक को जानते है।

आपके दिमाग में अग्रलिखित बातें आएंगी:-

  1.  मैं इस दुकानदार पर Trust क्यों करूँ।
  2. कहीं इस समान में यह मुझे चुना न लगाता हो!
  3. मुझे किसी ओर को इसके बारे में सुझाव देना चाहिए या नहीं।
  4. क्या मैं इस दुकान पर दोबारा समान लेने आ पाउँगा।

ऐसा ही Scene कुछ Website or blog के साथ होता है अगर आपकी Website पर Owner यानी कि आपकी कोई Photo नहीं है या Bio (About) नहीं है तो 80% to 90% Chance’s है कि आप User’s के साथ Relation Build नहीं कर पाएंगे।

परिणामस्वरूप user एक बार तो तुम्हारी Website पर आ सकता है लेकिन Second Time कभी भी Site पर Visit करने की हिमाकत भी नहीं करेगा।

क्योंकि आप उसे अपनी कोई Identity नहीं दे रहे है और जिसकी कोई Identity नहीं होती उसे तो Election वाले दिन LINE से ही बाहर निकाल दिया जाता है।

So Make Sure कि आप अपनी Website में Photo+Bio (About) जरूर Add करें।

इससे भी आपके Bounce rate पर काफी ज्यादा impact पड़ता है।

3. Cluttered Layout

मान लो मैं आपकी Website पर Visit करता हूं तो सबसे पहले मेरी नजर आपके Layout पर पड़ने वाली है।

So इस Case में, अगर आपका Layout सुव्यवस्थित [Well Managed] होता है तो ज्यादा Chances है कि मैं आपकी Website पर रुकूंगा और आपके Content को Consume करूंगा।

लेकिन अगर आपने Layout सही तरीके से Arrange नहीं कर रखा है तो 90% Chances है कि User पहली नजर में ही आपकी Website को Reject करने वाला है।

So Make Sure कि आप Site का Layout सही तरीके से Arrange करें।

4. Unclear Navigation

Navigation Menu किसी भी Website को Browse करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका होता है।

क्योंकि किसी भी Website पर अलग अलग तरीके का Content Consume करने के लिए Navigation Menu ही सहायता करता है।

मान लो आपके Homepage को किसी Page Builder (Elementor) के द्वारा Design किया गया है।

So ऐसे में आपको किसी भी Category और Specific Term’s से संबंधित Content पढ़ने के लिए Navigation Menu का सहारा लेना पड़ेगा।

Navigation menu से आपकी Site को Browse करना काफी आसान हो जाता है और User Experience भी अच्छा बना रहता है।

इसलिए अगर आप अपनी Website का Bounce rate decrease करना चाहते है तो आपको अच्छे तरीके से Navigation Menu बनाना होगा।

क्योंकि Bounce rate improve तभी होगा, जब आपका User Experience अच्छा होगा और User Experience को अच्छा बनाने में कहीं न कहीं Navigation Menu भी अपना अहम Role Play करता है।

5. Related Post Add न करना।

तुम ऐसा क्या कर सकते है जिसकी वजह से Visitor आपके Content में बने रहें और उसे अंत तक पढ़ते रहें।

Look, Guys…

अगर आप अपने Content को Engaging बनाना चाहते है तो आप कुछ Tips को फॉलो कर सकते है जैसे कि:-

  1. अपनी Audience को पहचानें
  2. Make Compelling Headlines
  3. Add Subheadings and Short Paragraph
  4. Use Bullet Points
  5. Add SEO friendly images

ख़ैर…

ये बात तो हुई Engaging Content के बारे में।

अब आपने Engaging Content लिखना सीख लिया है और User’s भी आपके Content को अंत तक पढ़ रहे है यानी कि पसंद कर रहे है।

So ऐसे में तुम्हें Users को अपनी Website पर ज्यादा समय तक रोक कर रखने के लिए Related Post’s का Link भी Add करना होगा।

मतलब कि अगर आप On Page SEO के बारे में Post लिख रहे है तो आपको Post के End में Related Post’s के रूप में Off Page SEO का भी Link Add करना होगा।

इससे बहुत ज्यादा Chances बन जाएंगे कि User आपकी Related Post’s को भी Read करें। जिससे आपको अग्रलिखित फायदे होंगे:-

  1. Website की Ranking Improve होगी।
  2. Bounce rate अच्छा बना रहेगा।
  3. User’s के साथ Relation Build होगा।
  4. आपके Loyal Readers में बढ़ोतरी होगी।
  5. अगर आपने Opt_in form apply कर रखा है तो ज्यादा Chances है कि आपकी Email List में Growth होगी।

6. Unreadable Text का होना।

चाहे आप Hindi Blogging करते है या English… आपको अपने Text का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए।

क्योंकि अगर Text सही नहीं होंगे तो Content पढ़ने में मजा नहीं आएगा।

So Make Sure कि न तो Text को ज्यादा बड़े Size में रखें और न ही छोटे Size में रखें और साथ ही साथ कोशिश करें कि Text के बीच उपयुक्त Space भी रखें ताकि Words की आसानी से पहचान की जा सके।

अगर आप ऐसा करते है तो User’s आपके Content से प्रभावित होंगे और परिणामस्वरूप आपका Bounce rate improve होगा।

7. Extra Font’s और Styles का Use करना।

Text के बिल्कुल करीब Font’s भी आते है और सही और सटीक Font’s का Use करना भी आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

क्योंकि अगर आप तरह तरह के Font’s और Styles use करते है तो ज्यादा से ज्यादा Chances है कि User’s आपकी Post और Site को नापसंद करें।

अब होगा क्या?

बस वही…User एक बार तो आ सकता है लेकिन दोबारा आने की सोचेगा भी नहीं।

So Make Sure कि ऐसे Font’s का Use करें जो आपकी Language और Content के लिए fit बैठे।

#Bouns Tip

इस बात का खास ख्याल रखें कि एक Website में 1 या 2 से ज्यादा Font’s को Apply न करें क्योंकि अगर आप  इससे ज्यादा Font’s का Use करेंगे तो User के पढ़ने का Flow बिगड़ सकता है।

परिणामस्वरुप वह आपकी Site पर Engage नहीं हो पाएगा और कुछ ही पलों में Site छोड़कर चला जाएगा।

So at the end…

मेरा आपसे यही suggestion होगा कि आप अच्छे और Content के हिसाब से font’s का use करें।

#Tip for you

मैं आपको font’s का एक छोटा सा Suggestion दे सकता हूं आप अपने ब्लॉग में निम्नलिखित font’s का use कर सकते है:-

  1. Montserrat
  2. Noto Sans
  3. Pt Sans
  4. Oswald
  5. Open Sans
  6. Ubuntu
  7. Laila

ये कुछ ऐसे font’s है जो आपके Content को चार चांद लगा देंगे। इसलिए अगर आप किसी अच्छे Font की तलाश में थे तो उपर दिए गए Font’s में से किसी 1…2 का प्रयोग कर सकते है।

लेकिन मेरे Mind में एक Question है??

आप मुझे बताइए कि आप अपने Blog में कौनसे Font’s का use करते है।

Comment box में अपने Opinions जरूर share कीजिए।

Final Thought

So Friends… आज कि इस Post में मैंने आपके साथ 7 ऐसे Points share किए है जिन्हें अगर आप Use करेंगे तो Definitely आपके ब्लॉग का Bounce rate improve होगा।

Even मैंने भी जब इन Points or Tips को अपने Blog पर Apply किया तो कुछ समय बाद मुझे भी काफी अच्छे Results देखने को मिले।

इसलिए मेरा आपसे यही Suggestion है कि अगर आपके Blog का Bounce rate improve नहीं हो रहा है तो आप एक बार इन Tips को अपने Blog पर जरूर Apply करें।

खैर…

अगर आपने इन Tips को कभी पहले Use किया है तो नीचे Comment box में अपने Results मेरे साथ जरूर share कीजिए।

और अगर आपने इन Points को use नहीं किया है तो एक बार Use करके देखिए। आपको Definitely अपने Blog में Improvement देखने को मिलेगी।

At the end:-

मैं बस आपसे इतना ही कहूंगा कि अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो और इसके Through आपकी Blogging Journey में थोड़ी बहुत Help हुई तो नीचे Comment Box में मेरे साथ अपने विचार जरूर Share करें।

Thank you for reading 🙂

2 thoughts on “Bounce Rate: 7 Reasons जो आपकी Site का Bounce Rate बढ़ाते है।”

Leave a Comment