Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye – 4 Aasaan Tarike

5/5 - (2 votes)

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना आज कल एक Popular और प्रभावी तरीका बन गया है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिनसे आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

जाने कैसे आप अपने घर से ही इंटरनेट के माध्यम से महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। पढ़ें और शुरू करें अपना ऑनलाइन बिज़नेस अभी!

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? ये एक ऐसा टॉपिक हैं जिसपर बहुत सारा Content Internet पर पहले से मौजूद हैं।

तो मैं क्या अलग पेश करने वाला हूँ।

चिंता मत कीजिए।

मैं आपको Real Examples के साथ Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye विषय के बारे में बताने वाला हूँ।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? विषय के साथ आज एक बार फिर से मैं आपके लिए Online पैसे कमाने के ऐसे तरीके लेकर आ गया हूँ जिन्हें Use करके आप घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते है।

Covid-19 के समय पर कुछ लोग रो रहे है कि इंग्लिश नहीं आती कमाएंगे कैसे, जॉब कैसे करेंगे, आगे कैसे बढ़ेंगे और कुछ लोग बहाने बनाने की जगह हिन्दी के दम पे लाखों कमा रहे है।

पोस्ट शुरू करने से पहले 3 ऐसी बातें बताता हूँ जिससे आपको पता चलेगा कि 2022 तक आपके लिए कीतनी बड़ी Opportunity आने वाली है।

  1. गूगल की निधि गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जो लोग इंटरनेट पर आ रहे हैं उसमें से 90% users Indian language यूज करते हैं।
  2. दूसरी बात कि इंडिया में यूज की जाने वाली लैंग्वेज में से हिन्दी दूसरे नंबर पर है और अगले साल में ये इंग्लिश को Cross करके पहले नंबर पर आ जाएगी।
  3. तीसरा Top Counsulting Company KPMG ने बताया कि 2021 में Hindi internet users 21 करोड़ से ज्यादा होंगे और English internet users 19 करोड़ होंगे।

मतलब जितनी बड़ी Market English की है उससे कही बड़ी Market Hindi की होगी। इन आंकड़ों से आप समझ सकते हो कि Hindi का कितना Bright future है।

और जिस स्पीड से हिंदी आगे बढ़ रही है अगर इंटरनेट के गर्म लोहे पे हिन्दी का हथौड़ा मारोगे तो ऐसे कई मौके हैं जिसमें आप 50 हजार से एक लाख रुपया महीना कमा सकते हैं।

आज की पोस्ट में मैं आपके साथ सभी Tips शेयर करने वाला हूँ लेकिन एक चीज क्लियर कर दूँ कि कोई Shortcut नहीं है कुछ ऐसा भी नहीं है कि आज काम किया और कल लाखों रुपए आने शुरू हो जाएंगे।

ऐसा कोई फॉर्मूला, ऐसा कोई शॉर्टकट Exist ही नहीं करता।

इसलिए जो लोग Shortcut वाले है वो अभी इस पोस्ट को छोड़कर जा सकते है और जो लोग सच में value लेकर जाना चाहते है वो इस पोस्ट से Favicol की तरह चिपके रहे।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 4 सबसे बढ़िया तरीके

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye [ Best 4 Method ] 2021

आज की इस पोस्ट में आपके साथ 4 ऐसे Methods शेयर करने जा रहा हूँ जिनको जानने के बाद आप ये नहीं पूछेंगे कि भाई Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye?

या ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या है क्योंकि इस पोस्ट में बताए गए तरीकों से आप लाखों में कमाई कर सकते है।

तो चलिए शुरू करते है:-

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, वैसे तो बहुत सारे हैं लेकिन इस पोस्ट में हम सबसे पहले Blogging से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं,

क्योंकि Blogging Passive Income करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं तो चलिए जानते हैं Blogging se Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग्गिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?

पहला तरीका जो आपको मैं बताना चाहूंगा वो है ब्लॉगिंग। Blogging मतलब कि किसी Topic पे आपने Hindi में कोई Article लिखा, अपनी बात कही और internet पर उसे publish किया।

लोग जब आपके Blog पर आते और आपके Blog को पढ़ते हैं तो कई सारे तरीके है उससे पैसा कमाने के।

एक तरीका है कि आप Google के Through आप अपनी साइट पर Ads apply कर सकते है और Advertisement शो कर सकते है।

ये Ads लगे हुए लोग आर्टिकल पढ़ रहे होते है तो कुछ लोग Ads पर Click भी कर देते है जिसका आर्टिकल लिखने वाले को पैसा मिलता है।

2014 में तो बहुत कम लोग हिन्दी में ब्लॉग लिखते थे लेकिन 2014 के बाद ये नंबर काफी बढ़ा और आज की तारीख में भी बढ़ रहा है लेकिन अगर हिन्दी Bloggers बढ़ रहे हैं तो मार्केट भी तो बढ़ रही है।

अगले तीन से चार साल में 30 करोड़ नए Internet users india में इंटरनेट पे आएँगे और उसमें कितने लोग हिंदी इंटरनेट यूजर्स होंगे तो कहने का मतलब है कि Hindi Blogging तेजी से Grow कर रही है।

कुछ ब्लॉगर तो महीने का एक से दो लाख कमा रहे है और कुछ ब्लॉगर Openly बताते नहीं यानी कि आपकी और मेरी Expectations से कहीं ज्यादा कमा रहे है।

कुछ Famous Hindi Blogger आगे दिए गए है।

SITES

Hindimehelp एक बहुत ही Famous Hindi blog है जिसे 2014 में Rohit Mewada जी ने शुरू किया था। इस Hindi ब्लॉग पर आप Blogging, Mobile Tips, Computer Tips, Motivation के साथ Online पैसे कमाने के बारे में भी सीख सकते है।

Top Hindi Blogs Sites की List में Hindime एक बहुत ही Popular Multi-Niche Blog है जिसे Founder Chandan, Co-founder Prabhanjan और Miss Sabina जी के साथ मिलकर Hindime ब्लॉग पर काम करते है।

Founded in – February 2016

Category (Niche) – Blogging, SEO, Technology, Make Money के साथ और भी बहुत कुछ जानकारी share करते हैं।

About – Mybigguide एक हिंदी ब्लॉग साइट है जिस पर Technology से संबंधित Content Publish किया जाता है जैसे कि टिप्‍स और ट्रिक्‍स, कंप्‍यूटर क्विज, स्‍मार्ट क्‍लास और ई-टूल्‍स इत्यादि।

Founded in – Mybiggude ब्लॉग की शुरुआत June 2014 में अभिमन्यु भरद्वाज द्वारा की गई थी और आज भी ये ब्लॉग Top famous Hindi Blogs में बना हुआ है।

Category – अगर आप भी Computer और E-Tools के बारे में जानकारी चाहते है तो आप Mybigguide ब्लॉग साइट पर विजिट कर सकते है।

About – Supportmeindia एक Famous हिंदी ब्लॉग साइट है जिस पर आपको Technology से लेकर Blogging और Success Tips तक Informative Content मिल जाएगा।

Founded in – Supportmeindia की शुरुआत राजस्थान के अलवर के रहने वाले जुम्मेदीन खान ने 17 जुलाई 2015 को की थी। Jumedeen Khan जी के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप इनके About Page को Checkout कर सकते है।

Category – इस ब्लॉग पर Blogging, WordPress के साथ Online Money Making Tips, Internet Tips & Tricks, Online Business Ideas और Festival के बारे में जानकारी मिलने वाली है।

अगर आपके भी मन में इन Websites की growth को देखकर Blogging करने की ख्वाइश पैदा हो रही है।

तो आप आगे दी गई वीडियो पर एक नजर डाल सकते है जिसमें आपको बताया गया है कि कैसे आप ब्लॉग्गिंग को Next Level तक ले जा सकते है।

चलिए अब 2nd Method की ओर चलते है और जानते है कि Content Writing से Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Content Writing Se Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

So अब बात करते हैं दूसरी Opportunity की, जिसका हिन्दी जानने वाले फायदा ले सकते। चलिए आपको कुछ Screenshots दिखाता हूँ:-

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: Exmple 1

Hindi Website exmple 1

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: Exmple 2

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: Example 3

Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

इन Examples से आप अंदाजा लगा सकते है कि हिंदी Content कितनी तेजी से फ़ैल रहा है आज बड़ी-बड़ी Companies भी हिंदी Websites को Ready कर रही है ताकि वे Competition से पहले ही इंडियन मार्किट हो कैप्चर कर सकें।

English Websites Hindi में अपना कंटेंट Convert कर रही है इसके साथ-साथ Ebook Publishers भी अपने Content को Hindi में Translate करवा रहे है क्योंकि उन्हें Maximum ammount of users तक पहुंचना है।

बहुत से बिजनेसमैन हिंदी Blogs Create कर रहे है वही कई लोग तो ऐसे है जिन्होंने Blogs Ready करके कुछ article भी publish कर दिए है कहने का मतलब है कि लोग Hindi Content की और तेजी से बढ़ रहे है।

Hindi Websites के Examples जानने के बाद, चलिए अब Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye विषय की इस पोस्ट में आगे जानते हैं कि नूतन श्रीवास्तव जी के साथ क्या Real Example हुआ।

Real Life Example [ Nutan Srivastava ]

अगर मैं आपको एक Real Life Example दूँ तो पिछले ही दिनों Nutan Srivastava जी की मुझसे बात हुई थी जिन्होंने Google AdSense Approval के बारे में मुझसे कुछ जानकारी ली थी।

interesting बात मैं आपको बता दूँ कि Nutan जी ने कुछ ही महीने पहले अपने Husband के साथ Marketkipathshala ब्लॉग शुरू किया है और चौंकाने वाली बात तो ये है कि ये अभी Beginner है।

nutan shirvastva

इस Screenshot में आप देख सकते है कि कैसे इन दोनों Husband Wife ने मिलकर एक ब्लॉग खड़ा किया है और उसे आज भी आगे बढ़ा रहे है।

So मेरा आपको इस Screenshot को दिखाने का Main Purpose यही है कि Hindi Blogging में बहुत से ऐसे लोग आ रहे है जो अपने जीवन में कुछ Extra और बड़ा Achieve करना चाहते है।

अब देखो इसमें आपके लिए क्या Benefit हो सकता है?

जी हाँ...आपके लिए Benefit है Content Writing का। अब ये Content Writing क्या है चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।

चलिए अब Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye विषय की इस पोस्ट में, आगे जानते हैं कि Content Writer क्या होता हैं और एक Content Writer बनकर Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye...

कंटेंट राइटर क्या होता है?

देखो दोस्त भले ही Nutan Srivastava जी या इनके जैसे और भी बहुत लोग किसी Particular Field के बारे में अच्छे से जानते होंगे लेकिन अब बात ये आती है कि क्या सभी लोग एक Engaging Blog Post लिख सकते है!

जी नहीं...क्योंकि लिखना एक कला है जो Practice करने से ही आती है।

अब ऐसे में अगर आप अच्छा लिखते है और लोगों को अपने Content पर मिनटों तक रोक कर रख सकते है तो आप इनके लिए Paid Content Create कर सकते है।

भारत में ऐसे बहुत से लोग है जिनको हिंदी Content की Need है क्योंकि उनके Busy Schedule की वजह से वे इस Skill पर काम नहीं कर पाते है और आप जैसे Content Writer को Higher कर लेते है और बदले में उन्हें Pay करते है।

अब आपके Mind में आएगा कि भाई हमें इस type के Clients कैसे मिलेंगे तो friends ऐसे बहुत सारे Facebook Groups है जहाँ पर आपको ऐसे Clients मिल जाएंगे।

इसके अलावा जैसा कि मैं हमेशा बोलता हूँ कि आप Freelancing Websites पर भी Join कर सकते है और वहां से Unlimited Clients Grab कर सकते है।

मेरा काम सिर्फ आपको बताना है आगे Action लेना आपका काम है।

Read Also:

चलिए अब 3rd Method की ओर चलते है और जानते है कि Hindi Video बनाकर Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Video Banakar Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye?

मतलब Hindi में Videos बनाकर आप भी पैसे कमा सकते हैं और ये मैं आपसे ऐसे ही हवा मैं बातें नहीं कर रहा हूँ बल्कि आप YouTube पर हजारों ऐसे YouTuber देख सकते है जो लाखों में Earning कर रहे है।

आपको पता है कि India में 26 करोड़ लोग सिर्फ YouTube पर हर महीने Videos देखते हैं। बाकि प्लैटफॉर्म तो अलग है।

World का सबसे ज्यादा Subscribe Channel कोई इंग्लिश चैनल नहीं है बल्कि Hindi Language का T-Series Channel है और दुनिया के टॉप चैनल्स में हर साल हिंदी चैनल्स की लिस्ट बढ़ती जा रही है।

साथ ही साथ दुनिया का सबसे सस्ता डेटा Cheapest Data india में है इसलिए लोग text पढ़ने की जगह Videos देखना ज्यादा पसंद कर रहे है।

इसलिए Blogging से ज्यादा अगर कोई चीज तेजी से इन्टरनेट पे Grow कर रही है तो वो है वीडियोस।

लेकिन इसके लिए आपको कोई शुद्ध हिंदी आनी जरुरी नहीं है और न ही आपको Gramatical Error की और देखने की जरूरत है,

जैसे हम रोजाना बात करते है वैसे ही आप वीडियोस बना सकते है और अपनी वीडियो बनाने की Journey को start कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे दी गई वीडियो को check कर सकते है।

चलिए अब 4th Method की ओर चलते है और जानते है कि Freelancing से Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

Freelancing Se Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye

आपको तो पता ही है कि Freelancing के बारे में हम पहले भी बहुत बात कर चुके है लेकिन आज मैं आपको ये नहीं बताऊंगा कि Freelancing क्या होती है?

इसके लिए आप Freelancing वाली पोस्ट को चेकआउट कर सकते है आज मैं आपको सिर्फ Freelancing से आप कितनी तरह की Jobs कर सकते है उनके बारे में आपको information देने वाला हूँ।

तो चलिए बिना किसी देरी के Freelancing Jobs के बारे में जानते है और फिर आप Decide कर लेना कि आपके हिसाब से आपके लिए कौनसी सही रहेगी।

Freelancing Jobs 1

  • Blogger
  • Copywriter
  • Social Media Manager
  • Graphic designer
  • Logo Design
  • Copy Editor
  • Voiceover Acting
  • Naming and Branding Consultant
  • Photographer
  • Illustrators

Freelancing Jobs 2

  • Translator
  • Transcribe
  • App Developer
  • Data Entry
  • Programmer
  • Lawyer
  • User Experience Designer
  • Yoga Instructor
  • Personal trainer
  • Tutor

ये कुछ Freelancing Jobs है जिन्हें आप Accure कर सकते है Freelancing Jobs की List यही खत्म नहीं होती है बल्कि ऐसी और भी बहुत सारी Jobs है जिन्हें करके आप महीने के $500 easily earn कर सकते है।

अगर आपको Freelancing jobs पर Detailed article चाहिए तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझे बता सकते है मैं आपके लिए एक डिटेल्ड पोस्ट लेकर आ जाऊंगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे आप Blogging, Writing, Hindi Videos और Freelancing से Online पैसे कमा सकते है।

अब आपको समझ आ गया होगा कि आपको किस Topic के साथ Online पैसे कमाने के लिए जाना चाहिए।

अगर फिर भी इस पोस्ट को लेकर आपके मन में कोई Doubt है या कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझे बता सकते है मैं आपके कमेंट का reply करने की जल्द से जल्द कोशिश करूँगा।

अगर आपको Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye...यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करें ताकि बाकी लोग भी इस information के बारे में जान पाएं।

Sharing is Caring [ Don't be selfish 🙂

Leave a Comment