हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाएं: 2024 की सीक्रेट ट्रिक।

5/5 - (2 votes)

अगर आप जानना चाहते है कि High Quality backlink kaise banaye, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है क्योंकि इस पोस्ट में आपको कम्पलीट इनफार्मेशन मिलने वाली हैं Related to High Quality Backlink Kaise Banaye?

खैर, Backlinks की Power के बारे में पता चल ही गया।

हो सकता है कि किसी Marketing friend ने आपको बताया हो कि कैसे Backlinks आपके SEO को फायदा पहुंचा सकते हैं और आपकी Website Par Traffic ला सकते हैं।

ये भी हो सकता है कि आपने एक Online article पढ़ा हो जिसमें Backlinks के बारे में विस्तार से बताया गया हो।

खैर जो भी हो।

आज मैं आपके साथ Backlink के ऊपर एक Comprehensive Article Share करने वाला हूँ।

जिसमें आपको Backlinks के बारे में बेहतरीन से बेहतरीन फंडे बताऊंगा।

जिन्हें Implement करने के बाद Definitely आपकी Website Google में Rank करने लग जाएगी।

क्योंकि देखिए! जब भी Blogging या Website की बात आती हैं तो बात SEO की भी आती है।

अब SEO में मुख्य Role Play करते है High Quality Backlink…

High Quality Backlink हमारे SEO को Strong और Website को Google में High Ranking देने का बखूबी काम करते है।

High Quality Backlink Kaise Banaye?

high quality Backlink kaise banaye

अब बात आती है कि आखिर Backlinks Kya Hoti Hai?

तो देखिए आज हम इसी विषय के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है कि :-

  • Backlinks Kya Hoti Hai ?
  • Backlinks Kitni Tarah ki Hoti Hai ?
  • Backlinks Kis tarah kaam Karti Hai ?
  • Backlinks से किस तरह हमारे Blog को फायदा हो सकता है।

Blogging की Field में सफलता हासिल करने के लिए Search Engine का Traffic बहुत मायने रखता है और अगर Search Engine की नजर में हमें Ranking Improve और Traffic Increase करना है तो हमें Backlink बनानी होगी।

So इस Article में, मैं आपके साथ Backlink के बारे में A to Z पूरी जानकारी Share करने वाला हूँ और साथ में आपको High Quality Backlink बनाने के लिए Website की List भी Provide करने वाला हूँ।

चलिए सबसे पहले जानते है कि Backlink क्या है?

बैकलिंक क्या है?

Backlink Kya Hai? यह समझना बहुत ही आसान है।

आपने काफी Website पर देखा होगा कि जब आप किसी Link पर Click करते है और वह Link Redirect होकर किसी दूसरी website में खुलता है तो समझ लीजिए वह एक Backlink है।

यदि आपके Blog से कोई Link पर Click करके दूसरे की Website में Open होता है तो यह भी एक तरह की Backlink है क्योंकि उसकी Site आपकी Site से linked है।

ज्यादा आसानी से समझने के लिए इस चित्र में देखिए।

Backlink kaise banaye

Site A B C D के Article में से 4 External Link है जो कि Site E को Target करते हैं।

अगर कोई भी User Site A B C D के उस Link पर Click करके Site E पर जाता है तो यह एक प्रकार की Backlink है।

इसका मतलब है कि Site A B C D और Site E पाँचों आपस में जुडी हुई है और इस प्रकार की Linking को Backlink कहना एकदम उचित बात है।

मुझे आशा है कि Backlink kya hai…अब आपका ये Question Clear हो गया होगा। चलिए अब बात करते है कि backlinks कितनी तरह की होती हैं।

मुख्य रूप से Backlink 2 तरह की होती है।

  1. Dofollow Backlink
  2. Nofollow Backlink

अब यहाँ पर सबसे पहले जब भी Backlink की बात आती है तो Link Juice नाम का Term आ ही जाता है। अब आपके दिमाग में होगा कि ये Link Juice किस चिड़िया का नाम है तो चलिए मैं आपको बताता हूँ।

बैकलिंक में लिंक जूस क्या है?

जब किसी Webpage से आपके Homepage का link जुड़ा होता है या फिर आपके Blog के किसी article का link जुड़ा हुआ होता है तो Search Engine Link Juice पास करता है।

वहां से उस Link को Follow करके कोई भी User आपके Blog or Article तक पहुँचता है। अब सोचिए इससे होता क्या है?

  • एक तो आपके Blog पर Visitor Increase हो जाते है।
  • दुसरा आपके Domain की Authority को भी बेहतर बना देता है।

So…जब भी Backlink की बात आती है तो Link Juice का ज़िक्र होता ही है।

High Quality Links Aur Low Quality Links Kya Hoti Hai ?

अब बात करते है कि Links किस तरह के होते है।

  1. Low-Quality Link
  2. High Quality Link

1. Low Quality link Kya Hai

Low Quality Link वे Link होते है जो किसी Unrated Website से बनाए गए हो जैसे कि

  1. Po**n sites
  2. Non-Https sites
  3. Satta websites

इस तरह की Websites की Google की नजरों में कोई value नहीं होती और इन website पर ज्यादा traffic direct ही आता है ना कि Search Engine से Organic Traffic.

क्योंकि Search Engine ना तो इन Websites को Value देता है और ना इनकी Ranking में सुधार करता है।

अगर ऐसी Websites से link करके कोई आपके Blog पर visit करता है तो ये बिलकुल Low-Quality Link होता है।

अब बात करते है कि High Quality Link क्या होता है?

2. High Quality link Kya Hai ?

High Quality Link वे Link होते है जो किसी Popular Website से Earn किए गए हो या जो Website बहुत पुरानी है जिसकी Domain Authority काफी High है।

For Example:

  1. Quora.Com
  2. Medium.com

So…हमेशा ध्यान रखें कि अपने Blog पर Low Quality Links के मुकाबले High Quality Links ही Generate करने चाहिए।

क्योंकि अगर आप Low-Quality का Link Generate करते है तो एक तो उस link से कोई फायदा नहीं होता और दूसरा आपकी Improvement नहीं होती और साथ ही साथ Google भी आपकी site को Penalize कर सकता है।

High Quality Aur Low Quality Backlinks Kya Hoti Hai ?

Backlink kaise banaye

अब ये Quality Backlink Kya Hoti Hai?

तो चलिए मैं आपको बता देता हूँ।

मान लीजिए आपका Blog Blogging के Niche पर है और आपने Do-Follow Backlink ली है वह किसी Health से Related Website से ली है।

तो इस Case में देखिए।

अगर उस Health Website से Visitors आपके link को follow करते हुए आपकी Site पर Visit करते है तो यह बिलकुल ही Low-Quality Backlink होगा।

क्योंकि आपका Niche Blogging और वह Health Niche से सम्बन्धित है तो इस Case में उस Website पर Health Niche के ही Visitors आएंगें।

So इस Case में Visitor आपके Link को Follow करके आपकी Site पर पहुँच भी जाता है तो तुरंत ही वह Bounce Back कर जाएगा।

और परिणामस्वरूप आपका Bounce Rate बढ़ता चला जाएगा जिससे आपकी Site की Ranking भी Improve नहीं होगी।

So हमेशा ही High Quality Backlink Generate करें।

इंटरनल लिंकिंग क्या होती हैं?

दोस्तों जब Backlinks की बात चल ही रही है तो इसमें अब हम Internal Linking की बात भी करेंगें।

Internal Linking में क्या होता है कि जब हम अपनी Website के Related Articles को आपस में जोड़ देते है यानी कि एक-दूसरे को Link कर देते है तो इसे Internal Linking कहा जाता है।

  1. इसका यह फायदा होता है कि एक तो User Bore नहीं होता।
  2. दूसरा Articles की वजह से उसकी रूचि बनी रहती है।
  3. एक Article से दूसरे article में पहुँच जाने पर हमारी Site का Bounce Rate भी Improve होता है।

तो आप ये मान लीजिए कि Internal Linking भी आपको Google में अच्छी Ranking दिलाने का काम करती है इसलिए Internal Linking भी आप जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

एक्सटर्नल लिंकिंग क्या होती है?

Internal Linking के साथ-साथ आपको External Linking भी करनी चाहिए।

External Link क्या होता है कि जब आप अपने Blog पर किसी अन्य Website के Article का Link add करते है तो उसे External Linking कहते है।

अब आप सोचोगे कि इसका क्या फायदा है तो जनाब इसका फायदा यह होता है कि External Links आपके और दूसरी Website के author के बीच bond create करते है।

According To Human Nature.

अगर आप उनका Link अपनी Website पर Add करते है तो Future में वे भी आपका link add कर सकते है।

दूसरा Google को भी लगता है कि आपकी Authority Site है जिससे आपकी Ranking Google में और ज्यादा Improve होने के Chances बढ़ जाते है।

एक और बात हमेशा अपने से बेहतर Website का Link Add करें।

यानी की जिसकी DA “Domain Authority” और PA “Page Authority” अधिक हो।

डू फॉलो बैकलिंक क्या होती है?

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि Backlink 2 प्रकार की होती है जैसे कि

  • Do Follow Link क्या होते है ?
  • No follow Link क्या होते है ?

चलिए इनके Difference को समझते है।

सबसे पहले बात करते है Do Follow link के बारे में जो कि बहुत महत्वपूर्ण है और आपके blog पर Definitely होने ही चाहिए।

अब ये Do Follow link क्या है तो मैं आपको बता देता हूँ कि अगर हम इसे सिंपल भाषा में समझें तो Do-follow link वो है जो एक Website से दूसरी website तक पहुँचने में Users को रास्ता देते है और इसके Link Juice को पास करने में मदद करते है।

अब ये Do Follow link जैसे कि मैं आपको एक बहुत ही Simple Example से समझा देता हूं कि जब मैंने आपको बताया था कि On page SEO कैसे करते है तो मैंने आपको ये भी बताया था कि Article में आप दूसरी website का link भी डाल सकते है।

मान लो कि ये Article मैं High Quality Backlink पर लिख रहा हूँ तो बीच में कहीं On Page SEO की बात आ गई तो On Page SEO के Wikipedia का Link अगर अपने ब्लॉग में डाल देता हूँ तो जब भी Users On Page SEO के Word पर Click करेगा तो वो Automatically ही On Page SEO के Wikipedia Article पर Redirect हो जाएगा।

यानी कि हमने Wikipedia के उस Page को एक Do-follow Link दे दिया है।

So इस Case में

अगर कोई भी Popular Website आपको Do-Follow link देती है जिसका DA/PA काफी High है तो यह Backlink आपकी Site की Google के अंदर Ranking Improve करने में बहुत बड़ा Role play करेगा।

दूसरी बात अगर आप Popular Website पर Do Follow यानी कि High Quality Backlink बनाते है तो जाहिर सी बात है उस पर Visitors भी काफी आते होंगे।

इस Situation में जब Visitors आपके Link पर Click करके आपके Blog पर Visit करेंगें तो जाहिर सी बात है आपका Traffic Increase होगा जिससे आपका Revenue भी Increase होगा।

नो फॉलो बैकलिंक क्या होती है?

अगर बात करें No-Follow Link की तो इसमें बस इतना ही फर्क है कि इस Link के Through आपकी Site पर Visitors तो आ जाते है लेकिन ये SEO में Link Juice को पास नहीं करता।

यानी कि मान लो हमने 2 तरह के Link Create किए।

एक Do-Follow है और एक No-Follow Link है।

अब इस Case में क्या होगा कि Do-Follow link से आपके Blog पर Visitor आएगा और No-Follow Link से भी।

ये थोड़ा Complicated है लेकिन मैं आपको easily समझाने की कोशिश करूँगा।

अब देखिए Do-follow Link और No-follow link दोनों से visitor आपकी site पर आ रहे।

लेकिन होगा क्या कि जो No-Follow Link है उससे सिर्फ और सिर्फ Visitors ही आपकी site तक पहुँच पाएंगें।

No-Follow link के through Google का Bot आपकी Site तक नहीं पहुँच पाएगा और ना ही Google No Follow Link के Base पर आपकी Site की Ranking Improve करेगा।

लेकिन जो Do Follow Link है वो Search Engine की नजरों में काफी Value रखता है जिससे आपके Articles को Rank करने में Help मिलती है।

Tip for you

अब मैं आपको कुछ Tips बताता हूँ जिससे आप इस तरह के Backlink Create कर सकते है।

Backlink kaise Banaye?

दोस्तों अगर Backlink बनाने के सबसे अच्छे तरीके की बात करे जैसे कि:

  1. Backlink Kaise banaye या Backlink कैसे बनाए जाते हैं।
  2. क्या-क्या Techniques को use करना पड़ता है।
  3. High Quality Backlink Kaise Banaye ?

तो मैं आपको सबसे मुख्य बात बता देता हूँ कि आपका जो Content है वो valuable होना चाहिए ताकि जब भी कोई User आपकी Site पर आए तो उसको आपसे कुछ सीखने को मिले।

इससे आपको फायदा यह होगा कि वह User आपकी Site पर बार-बार आएगा।

ये तो बात तो हुई Quality Content के बारे में।

अब बात करते है Do-Follow Backlink बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

तो वह तरीका है कि कुछ ऐसे Blog अथवा Website होती है जहां पर वे लोग Guest Post करने की Opportunity देते है।

तो इस Case में आप उन Websites के Author से संपर्क करें और Guest Post करने के लिए अनुमति मांगे।

एक बात और जो भी आप Guest Post के लिए Post लिख रहे हो वह एकदम Original Content होना चाहिए तभी आपकी Post Accept की जाएगी।

और हो सकता वहां से आपको एक Do-Follow Backlink भी मिल जाएगी।

जब आपको Do Follow link मिलेगा उससे Visitor भी आपकी Site पर आएगा और Google में आपकी Site की Ranking भी Improve होगी।

अब बात करते है कि No-Follow link क्यों बनाएं।

अब आपके दिमाग में ये बात आएगी कि भला हम No-Follow Link क्यों बनाएं ?

But यह बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपकी Site का Ratio Maintain रहता है।

इसलिए यह जरूरी है।

No-Follow Link Create करने के लिए Blog Commenting सबसे आसान उपाय है।

इसके लिए किसी Popular Blog पर जाएं और उनके Article पर Comment करें और अपने Blog का Url भी दीजिए।

इससे भी Visitors increase होंगें लेकिन Google की नजरों में इस Link का कोई महत्व नहीं होगा लेकिन Traffic आपके पास जरूर आएगा।

डू फॉलो बैकलिंक कैसे बनाएं?

अब मैं आपके साथ कुछ Do-Follow backlink बनाने की Sites Share करने वाला हूँ जिनसे आप Do-Follow Backlink Create करके अपनी Site की Ranking Improve कर सकते है।

Do Follow Sites List in Hindi

1. Publiclab.org

2. Projectmanagement.com

3. Blogger.com

4. Turnkeylinux.org

5. Longisland.com

6. Edocr.com

7. Vox.com

8. Loop.frontiersin.org

9. www.ibm.com

10. Livejournal.com

11. www.intensedebate.com

12. www.dreamwidth.org

निष्कर्ष

Friends यही था आज का Article जिसके माध्यम से मैंने आपको Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनायें और Do-Follow Backlink Create करने की कुछ बेहतरीन Websites के बारे में बताया है।

उम्मीद करता हूँ कि यह Article आपके लिए Helpful साबित होगा।

अगर आपको Backlink Create करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है।

हम आपकी Help करने की हर सम्भव कोशिश करेंगें।

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने Friends और Social Media पर भी इस Article को Share करें।

Because sharing is Caring 🙂

Tags: High Quality backlink kaise banaye | Quality backlink kaise banaye | backlink kaise banaye | Do Follow Backlink Kaise Banaye | No Follow Backlink Kaise Banaye

28 thoughts on “हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाएं: 2024 की सीक्रेट ट्रिक।”

  1. Ye Jo sites backlink banane ke liye Aapne bata rakhi hain… Kya in par Sabhi niche wale log backlink bana sakte hain.. Mera topic health hai.. To kya mere liye in par backlinks banana sahi rahega?

    Reply
    • Sabse pahle to brother Thank you Jo aapne Comment kiya.
      Baaki Baat Rahi Backlink bnane ki to yahan se aap 100% do-follow backlink bnaa skte hai.
      lekin agar aapke “Health” Niche se realated agar koi website ho to wahan se aapko High-quality backlink Milegi.
      jo aapki Ranking mein kaafi jyada improvement karegi.

      Aur Rahi baat in websites ki jo maine is article mein de rakhi hai
      To aap inse bhi backlink create kar skte hai.
      inse bhi aapki ranking to 100% improve hogi.
      Jisse aapki Alexa Rank Better hogi.

      Reply
  2. Hello,
    Thank you for sharing this useful information, I will regularly follow your blog. Excellent post, Very useful and informative site list. Keep updated.

    Reply
  3. आप ने इस एक ही पोस्ट में बहुत ही काम की बातों को ध्यान से समझा दिया है।

    Reply
    • Mere Hisab se aapko short ke roop mein intagram + YouTube ke liye Content Create karna chahie… tab jakar aapka audience base ban sakta hai.. Because jab takk kisi ko aapki site ka pata nhi chlega tab tak log-bag search nhi karenge to google rank nhi karega site ko.. So at the end aapko short content bnakar users ko drive karna chahie site par… Hope ye answer aapke liye worth it rahega.. Agar koi aur sval hai to aap puch sakti hai.
      Happy Blogging!

      Reply

Leave a Comment