Mobile Se Paise Kaise Kamaye: मेरी तरह हर महीने 45000 रूपए कैसे कमाएं?

5/5 - (1 vote)

अगर आप Mobile से पैसे कमाना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Mobile Se Paise Kaise kamaye? क्योंकि इस पोस्ट में, मैं आपके साथ 7 से भी ज्यादा ऐसे तरीके शेयर करने वाला हूँ जिनसे आप मोबाइल से कमाई कर सकते है।

जिनको जानने के बाद आप ये नहीं पूछेंगे कि Mobile Se Paise Kaise kamaye क्योंकि पोस्ट में शेयर किए गए तरीके बहुत ही Genuine है जिनसे आप सच में Real cash Earn कर सकते है।

मैं यह भी अच्छी तरह जानता हूँ कि आप वह शख्स हैं जो पैसे कमाने के लिए रोज नए-नए तरीके ढूंढता रहता है क्योंकि आजकल Decent life spend करने के लिए हर पहलु में पैसे कमाना बहुत जरूरी है।

चलिए Track पर आते है और आज मैं आपके साथ Mobile से पैसे कमाने के Apps की List Share करने जा रहा हूँ लेकिन उससे पहले मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप्स पर थोड़ी चर्चा हो जाए।

अब देखिए हर कोई Smartphone का Use कर रहा है और उनमें से ज्यादातर Users को यह नहीं पता है कि वे अपने घर पर बैठकर और अपने Smartphone पर Time Spend करके Online पैसे कमा सकते हैं।

Android और IOS Platform में बहुत सारे Paise kamane वाले Applications Available हैं जहां आप Passive Income generate कर सकते हैं और gift card, Free Recharge, Paytm Cash इत्यादि जैसे Rewards जीत सकते हैं।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024

Mobile Se Paise Kaise Kamaye: मेरी तरह हर महीने 45000 रूपए कैसे कमाएं? 1

इस पोस्ट में, मैं आपको 2024-25 के कुछ मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनको Use करके आप बड़ी ही आसानी से अपने Mobile Phone से पैसे कमा सकते हो और ये Absolutely Free है आप में से जो भी Reader इस Article को पढ़ रहा है वो इन तरीकों से पैसे कमा सकता है।

Mobile से पैसे कमाने के फायदे क्या है?

हर काम को करने के कुछ फायदे तो कुछ नुक्सान होते है।

चलिए जान लेते है Online Mobile से पैसे कमाने के फायदों के बारे में।

  1. Mobile से पैसे कमाने के लिए कोई investment की आवश्यकता नहीं है। आपको बस खाली समय में इन Apps को Use करना है।
  2. किसी निश्चित समय या Schedule की आवश्यकता नहीं। आपको बस अपने हिसाब से काम करना है।
  3. Mobile se paise कमाने के लिए Skills की आवश्यकता नहीं।
  4. पैसे का लेन-देन simple, Automatic और Converted है। सिर्फ एक Click में ही आप सब कुछ Manage कर सकते है।

Mobile से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Mobile Apps के बारे में एक सवाल जो सबसे ज्यादा पूछा जाता है वह है कि मैं इन Apps के Through कितने पैसे कमा सकता हूँ।

अगर इसका कोई सीधा और साधारण सा जवाब अगर मैं कहूं तो यही होगा कि यह आपकी Ability और Assignment पर Depend करता है।

आप रोजाना कितनी कमाई कर रहे है यह इस बात पर Depend करता है कि आप इन Apps पर अपना कितना समय Daily Spend करते है।

आप इन Apps के माध्यम से रोजाना $1 से $10 तक Earning बहुत ही आसानी से कर सकते है।

इनमें से आपको कुछ Apps Paypal और Paytm द्वारा Payment करते है वहीँ कुछ Apps आपको Gift Card offer करते है जिनका Use आप Amazon और Flipkart जैसी Companies में कर सकते है।

आमतौर पर इन Apps के माध्यम से आपको कमाई करने के लिए किसी भी Investment की आवश्यकता नहीं होती।

इसी लिए इन Apps को Free Money Apps भी कहा जाता है।

So Let’s Start…

तो यहाँ पर दोस्तों हम बात कर रहे है कि किस तरीके से आप Mobile Phone से Online Earning करना start कर सकते है।

जब से भारत देश में Jio आया है, तब से हर बंदे के हाथ में Mobile Phone है। हर बंदे के पास Internet है क्योंकि Internet है ही इतना सस्ता। अब Internet को सिर्फ मौज मस्ती या Entertaining Videos देखकर Waste मत करो।

Comedy Videos/गाने सुन लिए/Tik-Tok आदि और उसके बाद हा..हा हा..हा करके हंस लिए।

मैं ये नहीं कहता कि आप Entertainment या Comedy से Related Videos मत देखो। लेकिन हर चीज की एक limit होती है।

एक Time होता है यार, सारा दिन Earphone कान में लगा लिए और खी-खी करके हंस लिए।

सिवाए Time Waste के इससे कुछ नहीं होगा।

क्यों ना, आप भी अपने Mobile-Phone को काम में लगाएं और क्यों ना आप अपने Mobile-Phone से Extra पैसे कमाओ।

जो कि बिलकुल Possible है। तो चलिए दोस्तों मैं आपको बताना शुरू करता हूँ कि किस तरह आप अपने Mobile Phone से पैसे कमा सकते हो।

यहां पर मैं आपसे एक बात और कहना चाहूंगा।

Internet से पैसे कमाने के 2 तरीके हो सकते है।

  1. Short Term
  2. Long Term

1. Short Term

इसमें आपको बहुत छोटे-छोटे काम करने होते है जैसे कि किसी Game या किसी Quick Money वाले App को Install कर लिया।

इसके बाद Game खेल लिया या Quick Money वाले App के Surveys को Complete किया और थोड़े बहुत पैसे आ गए।

इनसे आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते बल्कि 100, 200, 400, 500, 1000 तक ही कमा सकते है तो ऐसे Work Short term पैसे कमाने वाले method में आते है।

2. Long Term

इसमें आपको Planing करनी पड़ती है, सोच विचार करना पड़ता है और रणनीतियां बनानी पड़ती है।

लेकिन इस दूसरे तरीके का यह फायदा है कि इसमें पैसे अच्छे-खासे मिलते है  As Compare to Short Term.

तो ये तो क्लियर हो गया होगा कि आपको Short term वाले Plan के साथ जाना चाहिए या Long term वाले Plan के साथ।

चलिए अब Mobile से पैसे कमाने के Apps के बारे में जानना शुरू करते है।

1. Meesho App ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

meesho se paise kaise kamaye

ये बहुत ही बेहतरीन App है और Meesho सच में पैसे देता है।

आप Play Store पर जाकर Meesho की statistics check कर सकते है।

  • 4.4 Ratting
  • 50+ M Installation

अगर आपने अभी Meesho के बारे में नहीं सुना तो मैं आपको बता दूँ कि Meesho एक Reselling app है।

मतलब कि आप नए Product को Resell करके paise कमा सकते हो।

Meesho से आप बहुत ही आसानी से महीने के 10000 से 15000 हज़ार रूपए कमा सकते है।

So आपको Meesho पर बहुत सारे Products मिल जाएंगें आपको अपने What’s App, Facebook पर share करने के लिए।

Products की rates आप तय करते हो। Company आपको एक Fix rate पर Product देती है।

उसके बाद आप उसे होने हिसाब से जितने में चाहे बेच सकते है।

For Example:

मान लो Company से आपको एक 500 रूपए की Watch मिल रही है तो उसे आप अपने Circle (Whats App Groups, Facebook Groups) में अपने Margin के हिसाब से 520, 550 या 600 किसी भी मूल्य में बेच सकते है।

यहाँ पर मैं आपको फिर बता दूँ कि Meesho बिलकुल Free app है। आप इसे easily Use कर सकते है।

Meesho App को आप यहाँ Click करके Download कर सकते है।

Meesho

2. Swagbucks ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

Swagbucks se paise kaise kamaye

Swagbucks website को आप अपने Mobile Phone के Through Easily Access कर सकते हो।

क्योंकि Swagbucks Owners ने अभी App Launch नहीं किया है।

इसलिए आप इसे Mobile Phone किसी भी Browser के माध्यम से बहुत ही आसानी से Browse कर सकते है।

दरअसल ये एक Survey website है जहाँ पर आपको Surveys मिलते है

और फिर उन surveys के SB (Swag-bucks) के रूप में Points मिलते है।

ये Website short term site यहाँ पर जैसे ही आपने Survey Complete किया तो Points आपके Account में जमा हो जाते है।

Short Term वाली App इसलिए बोला क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत ज्यादा मात्रा में पैसे नहीं मिलते

बस थोड़ा बहुत जैसे कि Internet Recharge हो सके इतना तो आप Easily इससे Earn कर सकते है।

Swagbucks website को आप नीचे Button ⇓ से Access कर सकते है।

Swagbucks

3. GOR ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

google opinion se paise kaise kamaye

Google Opinion Rewards ये भी एक Short term वाली App है। और Google की तरफ से Launch की गई है।

यहाँ पर मैं आपसे एक बात शेयर करना चाहूंगा कि कुछ लोगों की Complaint आ रही थी

कि Google Opinion Rewards पर Survey नहीं मिलते।

लेकिन मैं पक्के तौर पर बता दूँ कि Survey मिलते तो हैं,

लेकिन Surveys का कोई Daily Criteria नहीं है कि आपको रोज मिलें।

आपको जाकर Check करना पड़ेगा। कभी Miss भी हो सकते है तो कभी मिल भी जायेंगें।

आप Play Store पर जाकर Google Opinion Rewards की statistics check कर सकते है।

  1. 4.4 Rating
  2. 50M+ installation
  3. निचे दिए गए Button से इस App को Download कर लीजिए।

Click here

4. Fantasy Games ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

fantasy games se paise kaise kamaye

Fantasy games से भी आप Paise कमा सकते है। अब कई दोस्तों को लगता है कि Fantasy games अच्छी है और बुरी है।

लेकिन ये Depend करता है आपकी Choice पे, ये भी एक Paise kamane का short term तरीका है।

जिसमें अगर आप Online Money Making Games के दीवाने हो तो Games खेल कर आप instantly आप पैसे कमा सकते है।

अब आपके  दिमाग में ये बात आएगी कि पता नहीं Fantasy games से पता नहीं पैसे मिलते है भी या नहीं।

तो मैं आपको बता दूं कि 100% पैसे मिलते है लेकिन इतने की जिनसे आप 200 से 500 तक एक Internet का Recharge करवा सकें।

5. Roz Dhan ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

Rozdhan se paise kaise kamaye

Roz Dhan एक बहुत ही मज्जेदार Mobile app है जिसमें आप पैसे कमा सकते है।

यह एक Video sharing और Entertaining Platform है।

आपको YouTube पर Comedy Videos देखने और Share करने के लिए कुछ नहीं मिलता सिवाय हंसी के।

लेकिन यहाँ आप हँसेंगें भी और आपको Roz Dhan की तरफ से पैसे भी मिलेंगें।

क्यों है ना ! Interesting.

इसमें सिर्फ यही तरीके नहीं कि आपने सिर्फ Videos देखी और पैसे मिल गए और भी बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

जैसे कि “ Refer and Earn ” अगर आप इस Application से  ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो ये Method आपके लिए सबसे उत्तम है।

इसमें आप अपने Facebook Groups, Whats App Groups में शेयर कर सकते है और Extra income कमा सकते है।

इसमें प्रत्येक दोस्त को Invite करने के 1500 Coins मिलते है।

जिसमें ⇓

  • 250 Coins = 1 Rs.
  • 1500 Coins = 6 Rs.

मतलब की जो भी आपका मित्र आपके Invite code से Roz Dhan app को download करेगा तो आपको 6 रूपए यानी 1500 Coins मिलेंगें।

एक बात याद रखें कि अगर आपका Invite Code आपके मित्र द्वारा अपने Roz Dhan app में नहीं Enter नहीं किया जाता।

फिलहाल Roz Dhan पर एक Offer चल रहा है कि

अगर आप अपने Friend का invite Code first time Enter करते है तो 25 रूपए आपको Instantaly मिल जाएंगें।

मतलब कि 25 Rs. और 25 Rs. Invite Code Enter करने के, तो हो गए 50 रूपए।

अब दोबारा से वही Process शुरू हो जाएगी Invite Code Enter करने पर प्रत्येक मित्र से 1500 Coins मतलब 6 रूपए।

है ना Interesting.

Friends को Invite करने के कुछ Tips ⇓

अगर आप First Time इस Article को पढ़कर Roz dhan application को install कर रहें है

तो आपके पास Invite code तो होगा नहीं जिसकी वजह से आप उन 25 रूपए को नहीं हासिल कर पाएंगें।

तो इस Situation में आप इस Code ⇒   06SLE0

Install Now

Code को Enter कर सकते है। और बहुत ही आसानी से 25 रूपए अपने Balance में और जोड़ सकते है।

Roz Dhan से Related अक्सर पूछे जाने वाले वाले Question Answer [ FAQs ]

1. Question – Coins क्या है ?

Answer – Roz Dhan आपको Tasks देता है उन Tasks को पूरा करने पर यह आपको Coins देगा और Coins को आप पैसों में बदल सकते है।

2. Question – कितने Coins का एक रुपया बनता है?

Answer – अगर हम 250 Coins हमारे खाते में जमा कर लें तो उन Coins को एक रूपए में बदल सकते है मतलब 250 Coins = 1 Rs.

3. Question – कई बार मेरे Coins देरी से या कई बार बदलते ही नहीं ऐसा क्यों?

Answer – Coins रुपयों में 24 के अंतगर्त बदल जाते है अगर फिर भी Coins Convert ना हों तो आप Roz Dhan Team से Contact कर सकते है।

4. Question – Roz Dhan App से पैसे किन-किन तरीकों से कमाए जा सकते हैं?

  1. रोजाना Games खेलें और Share करें।
  2. रोजाना Article share करें।
  3. अपनी Profile Edit करें।
  4. App पर रोज Check-in करें।
  5. App पर FAQs पढ़ें और देखें।
  6. Friends को Invite करें और उन्हें भी आगे Invite करने को कहें।
  7. Signup करके तुरंत 25 रूपए कमाएं।
  8. अपने Friend का Invite Code Enter करके 25 रूपए आप तुरंत पा सकते है।
  9. Roz Dhan App को Donwload करने के लिए निचे Button पर Click करें।

Roz dhan

6. Google Pay ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

google pay se paise kaise kamaye

Google Company की तरफ से launch किया गया Google Pay जिसे Tez के नाम से भी जाना जाता है।

इसको बहुत ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल में लिया जाता है क्योंकि Google का हर Product बेहतरीन ही होता हैं।

अगर play store के मुताबिक Google Pay की Statistics check कर सकते है।

  • 4.0 Rating
  • 100M+ Installation

ये Paytm की तरह Money transferring app है

यहां आप सोचेंगें कि पैसे कमाने वाली कौनसी बात है Google Pay App में।

तो मैं आपको बता दूं कि इस App को Refer करने पर आपको instantly 51 रूपए मिल जाएंगें और 51 रूपए उसे भी जिसने इसे Install किया हो।

लेकिन आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा तभी आप ये लाभ उठा सकते है।

  1. जो नंबर आपके Bank account से Connect है वह number फ़ोन में होना अनिवार्य है।
  2. अगर आप अधिक scratch Coupons चाहते है तो आपको अधिक से अधिक Money Transfer करनी पड़ेगी।
  3. Friday को इसमें Lucky Prize के लिए Coupon मिलता है जिसमें हज़ारों रूपए जितने के Chances हैं।
  4. Referral code के बिना install ना करें वरना आपको कोई benefit नहीं होगा।

7. Mcent Browser ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

mcent se paise kaise kamaye

अगर आप Mobile phone से पैसे कमाने के इच्छुक रहते है तो आपने Mcent Browser का नाम तो जरूर सुना ही होगा।

Mcent Browser से आप Free में 199 Rs. का Data और Talktime कमा सकते है।

या अपने कमाए हुए पैसों का Postpaid भुगतान कर सकते है।

हर महीने आपको internet Recharge कराने की बिलकुल आवश्यकता नहीं है।

आप Mcent Browser से कमाई करके Recharge करवा सकते है।

Play Store के मुताबिक Mcent Browser का statistics Data इस प्रकार है।

  1. Rating ⇒ 2.9
  2. Installation ⇒ 10M+ (10,000,000)
  3. Reviews ⇒ 71426k (714,341)

आपको Simply इसमें अपना Account Create करना है।

चलिए अब बात कर लेते है कि Mcent Browser के Through आप किन-किन तरीकों से Points Earn कर सकते है।

  • अपनी पसंदीदा Sites पर जाना शुरु करें।
  • Latest News Articles पढ़ें।
  • Search Bar में कुछ खोजें और अपने Points में इजाफा करें।

आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपका अकाउंट Minutes में आपके Number से Connect हो जाएगा।

आप Points से Prepaid Recharge करें या Monthly Postpaid Recharge आपकी मर्जी है।

Mcent Browser को Play Store से अभी Install करें।

Mcent Browser

8. True Balance Ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

true balance app se paise kaise kamaye

True Balance Prepaid Recharge और Balance करने में best app है।

1. इससे आप बिल भुगतान कर सकते है।

2. Bhim UPI के बाद इसमें Latest feature true pay later और recharge loan है।

3. RBI Complaint wallet और Smart Notification के साथ इसमें आपको Net Banking, Credit Card, Debit Card और Gift Cards के साथ यह आपको भी Option देता है।

4. हर बार पैसे Transfer या Recharge पर आपको Cashback मिलता है जिसका आप आनंद उठा सकते है।

True Balance को Refer करने के 5 रूपए मिलते है, यानि कि True Balance की बाकी Activities के साथ-साथ refer करके भी Internet recharge करने योग्य तो आप कमा ही सकते है।

Latest Features:-

  • 3 आसान किस्तों में रिचार्ज / बिल भुगतान करने के लिए क्रेडिट-आधारित Payment Option available है।
  • Service खरीदें और 20 दिनों में भुगतान करें।
  • अपने last तीसरे भुगतान पर आप 25% कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Play Store के मुताबिक True Balance का statistics Data इस प्रकार है।

  1. Rating ⇒ 3.7
  2. Installation ⇒ 10M+ (10,000,000)
  3. Reviews ⇒ 553k

True Balance को Download करने के लिए निचे button पर click करें।

True Balance

9. PhonePe ke Through Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

phonpe se paise kaise kamaye

PhonePe भारत में Mobile Payment करने का एक क्रांतिकारी तरीका है।

UPI Payment से लेकर Recharge, Money Transfer से लेकर online Bill Payment तक, आप यह सब PhonePe पर कर सकते हैं।

PhonePe Internet banking से बेहतर है और आपको भारत में सबसे सुरक्षित और सबसे तेज़ Online payment का Experience प्रदान करता है।

Phone pe पर काफी सारे Offers चलते रहते है। जिनसे आपको cashback भी बहुत अच्छा मिलता है।

Phone pe पर एक Feature है Invite and earn.

इस Feature की मदद से आप आप कुछ ही Steps को Follows करके आप अपने लिए 75 Rs. रूपए और 75 Rs. अपने Friend के लिए Earn कर सकते है।

PhonePe से पैसे कैसे कमाएं?

  1. सबसे पहले निचे दिए गए Button से Phone pe app को install करें।
  2. अब Phone pe को Open करके Mobile Number से Register करें।
  3. Mobile Number से Register करने के बाद अब आपको अपना बैंक अकाउंट Phone pe से Connect करना पड़ेगा।
  4. अब अपने Friend को first Transaction में Minimum Amount pay करें Through UPI.
  5. Transaction करने पर आपको 75 Rs. मिल जाएंगें।
  6. अब काम आता है अपने Friend को Invite करने का।
  7. My Account में जाकर Invite and Earn पर Click करें।
  8. Invite and Earn के Section में जाते ही आपको invite करने की Link मिलेगी।
  9. इसे आपको अपने Friend को Share करना है Through Social Media Handle जो Phone pe निचे दिए गए होंगें।
  10. अब वही Process फिर से चालु रखें 1 से 5 number तक, मतलब (Refer more and Earn more)
  11. इस Method का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको और आपके Friend दोनों को पैसे मिलते है। तो आपका Friend मना ही नहीं कर पाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

निष्कर्ष

तो Guys ये थी कुछ बेहतरीन Mobile Applications जिनकी मदद से आप mobile से पैसे कमा सकते है।

इनमें कुछ Apps आपको लगेगी कि fake है या आपका इनमें से किसी के साथ Bad experience रहा होगा।

लेकिन जिन Apps को अभी तक आपने इस List में से try भी नहीं किया है उन्हें एक बार Please Try जरूर करें।

अगर आपका मन पैसे कमाने के इच्छुक हैं तो।

Question for you.

इन सभी apps में से वो कौनसा App है जिससे आपने सबसे ज्यादा पैसे कमाए। 

Comment Box में जरूर बताएं मैं जानने के लिए काफी बेताब हूँ। 

ये Article “Mobile se paise Kaise kamaye” आपको कैसा लगा अपने विचार जरूर बताएं।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा है तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें।

Because Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

16 thoughts on “Mobile Se Paise Kaise Kamaye: मेरी तरह हर महीने 45000 रूपए कैसे कमाएं?”

    • Anjali Ji Depend करता है कि आप कौनसी Application or Platform को Use कर रही है।

      अगर Trusted Platform है तो आप Back Account दे सकते है।

      लेकिन फिर भी मैं, आपको यही Suggest करूँगा कि आप Paytm or Phonepe की Detail दीजिए।

      हमें ख़ुशी हुई कि आपने अपने Doubt को Clear करने के लिए Comment किया।

      Click here for more online Earning Techniques

      Thank You for Visiting 🙂

      Reply

Leave a Comment