Successful YouTuber Kaise Bane [17 जरूरी टिप्स]

4.6/5 - (5 votes)

जानें Successful YouTuber Kaise Bane और क्या है उनका राज़। सीखें कुछ आसान टिप्स कर ट्रिक्स जो आपको सफलता की ओर ले जाएंगे।

Quick Note: आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूँ कि अगर आप गेमिंग यूट्यूबर बनना चाहते है तो हमारी लेटेस्ट पोस्ट Gaming YouTuber Kaise Bane और Gaming YouTube Channel Kaise Banaye? दोनों लेख आपके लिए जरूरी है।

पहले जहां Teenagers को इसमें ज्यादा interest रहता था वहीं आज YouTube इतना Famous हो गया है कि हर Age Group के YouTuber आपको दिखाई देंगे।

और जो YouTube पर सही Strategy Follow कर रहे हैं उनके YouTube Channel बहुत अच्छे तरीके से Grow भी कर रहे हैं और उन्हें एक Successful YouTuber के तौर पर पहचान भी मिल गई है।

लेकिन YouTuber बनने की यह Strategy क्या है। क्या YouTuber बनने के लिए केवल YouTube Channel बना लेना ही काफी है।

क्या इसके लिए और भी बहुत कुछ करना होगा। ऐसे बहुत सारे सवाल जैसे YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं या YouTube Videos पर ज्यादा Views कैसे लाएं इत्यादि। इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे।

इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एक Successful YouTuber Kaise Bane और इसके लिए आपको कौन कौन से Steps को Follow करना होगा।

Table of Contents

सक्सेसफुल यूट्यूबर कैसे बनें?

Successful YouTuber Kaise Bane

जब आप इस लेख को कम्पलीट पढ़ लेंगे तो आपको पूरा समझ आ जाएगा कि YouTuber बनने के लिए क्या जरूरी है?

तो आगे बढ़ने से पहले मैं आपको टेबल के माध्यम से सभी पॉइंट्स को साझा कर देता हूँ ताकि आप सिंगल क्लिक में एक्सेस कर पाएं।

QUICK NOTE:

अगर आप निचे टेबल में दी गई जानकारी को पढ़ लेते है तो आपको शायद ही सम्पूर्ण लेख पढ़ने की आवशयकता हो।

स्टेप्ससलाह
आप YouTuber क्यों बनना चाहते है?अपनी इंस्पिरेशन और Goals को स्पष्ट करें।
YouTube का Use क्यों करना चाहते है?अपनी पब्लिक के इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो बनाएं।
सही Niche Choose करे।उन विषयों पर वीडियो बनाएं जिनमें आपकी पूरी जानकारी हो।
अपनी Audience को समझे।उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानें और उनके साथ एंगेज करें।
Competition का पता लगाए।अपनी Speciality को बढ़ावा देने वाले स्किल को चूज करें।
अपना YouTube Channel Create करें।प्रोफेशनल लुक और Speciality भरा चैनल बनाएं।
Relevant Information Share करें।आपके Viewers को महत्वपूर्ण और मनोरंजक जानकारी दें।
Quality पर खास तौर पर ध्यान दें।Video की क्वालिटी पर खास ध्यान दें।
Creative Approach रखें।अपने वीडियोज में नए और बेस्ट कंटेंट शामिल करें।
Consistancy रखें।नियमित अपडेट और वीडियो अपलोड करें।
सही Equipments का उपयोग करें।हाई क्वालिटी का कैमरा, माइक्रोफोन, और सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।
Attractive Thumbnails बनाएं।अट्रैक्टिव थंबनेल और वीडियो, इमेजेज का उपयोग करें।
YouTube SEO को भी समझें।वीडियो टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और टैग्स में कीवर्ड्स का प्रयोग करें।
अपने Viewers से Interact करें।कमैंट्स का जवाब दें और Community Content Build करें।
Video Analytics को Monitor करें।अपने Viewers की पसंद की समझ के आधार पर अपनी Strategy बनाएं।
गेमिंग यूट्यूबर कैसे बने?गेमिंग यूट्यूबर बनने के लिए आपको गेमिंग में अच्छा होना होगा।
यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें?नया और मनोरंजक कंटेंट बनाएं और अपनी कम्युनिटी को बढ़ाएं।
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?पैसे Advertisement, स्पोंसरशिप और अन्य आय स्त्रोतों से पैसे कमा सकते है।
यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? अपनी tendency को बनाए रखें, Engagement और Collaboration को महत्व दें, और Continuous अपडेट करते रहें।

ऊपर दिए गए सभी पॉइंट्स को निचे विस्तार से समझाया गया है। अगर आपको किसी पॉइंट्स को विस्तार से समझना है तो आप निचे एक्स्प्लोर कर सकते है।

1. आप YouTuber क्यों बनना चाहते है?

Successful YouTuber Kaise Bane? इस सवाल का जवाब तो आपको इस पोस्ट के खत्म होते-होते मिल ही जाएगा लेकिन पहले आप ये जान लें कि आप YouTuber क्यों बनना चाहते हैं।

इस परिस्थिति में आपके पास इस सवाल का एकदम Clear Answer होना चाहिए कि आप एक YouTuber और क्यों बनना चाहते हैं।

इस फील्ड में उतरने का आपका Reason और Vision क्या है। क्या केवल आप Fame के लिए YouTuber बनना चाहते हैं या फिर आपके पास ऐसी कोई Knowledge है जिसे Share करने के लिए आपको इस Platform की जरूरत है।

वैसे आपको YouTube से Name, fame और Money ये सब मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपमें Passion, Patience और सही Skill होनी चाहिए और ये सब तभी हो पाएगा जब आपका Mindset अपना YouTube Channel शुरू करने को लेकर एकदम Clear होगा।

अब बात करते हैं कि आप ये पता लगाइए की पॉपुलर होने के लिए आप इसी Platform का यूज क्यों करना चाहते हैं।

2. YouTube का Use क्यों करना चाहते है?

तो देखिए यहां पर जो यूट्यूब है वह Most Popular Platform में से एक है और इसके यूजर 2 Billion से भी ज्यादा है।

जो कि पूरी दुनिया में फैले हैं इसका मतलब YouTube Channel बनाने में Scope तो बहुत है क्योंकि इसे देखने वाले लोग काफी ज्यादा है और खास बात ये है कि YouTube सबके लिए है।

बच्चों से लेकर बड़ों तक और किचन से लेकर फैशन तक। यानी आपको बहुत ही बड़ा और famous Platform मिलता है जहां पर आप अपना Tallent दिखा सकते हैं अपनी बातें Share कर सकते हैं पैसा कमा सकते हैं Fame पा सकते हैं।

और अगर आप भी इन्हीं सारे Reasons की वजह से YouTube Platform को Choose करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही कर रहे हैं। चलिए अब आगे जानते है कि Successful YouTuber Kaise Bane लेख की मदद से सही Niche कैसे Choose करें।

3. सही Niche Choose करे।

Successful YouTuber Kaise Bane

Niche Choose करने का मतलब है कि वो Idea of interest Choose करना जिसमें आपको अच्छी Knowledge हो Experience हो जिसके बारे में आपको बात करना पसंद हो और जो ऑडियंस को Attract कर सकता हो।

आपका Niche कुछ भी हो सकता है जैसे Health एंड Fitness, Beauty, Unboxing Videos, Life Hacks, Cooking, Education और Motivation ऐसे बहुत सारे Topics हो सकते हैं ऐसे बहुत सारे Niches है जिनपर आप काम कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

4. अपनी Audience को समझे।

अपने YouTube Channel के लिए Perfect Niche चुनने के बाद आपको पता करना होगा क्या कि Target Audience कौन सी है किस Age Group के लिए आप Video बना रहे हैं और आपके Video का Topic Audience के Interest का कैसे है।

Audience इस Topic के बारे में क्या जानना पसंद करेगी और आपको ये भी पता होना चाहिए कि इस Topic पर Audience को क्या पसंद नहीं आता।

इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपनी ऑडियंस को Importance देनी होगी क्योंकि Audience ही आपके ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल को हल करेगी जो आप दिमाग में लिए बैठे हो कि Successful YouTuber Kaise Bane और इसके लिए क्या करना होगा।

5. Competition का पता लगाए।

Successful YouTuber Kaise Bane

जब Competition बीच में आता है तो YouTuber सोचता है कि अब बड़ी बाधा सामने खड़ी है तो Successful Youtuber Kaise Bane? लेकिन Audience को समझ लेने के बाद आप उस Niche और Topic पर मिलने वाले Competition का पता लगा सकते है।

अक्सर Users इस Point को Ignore कर देते हैं और बिना Competition में Part लिए ही उन्हें मात मिल जाती है।

इसलिए अपने Field के Competition का पता लगाइए कि कौन कौन से चैनल आपके Niche पर Videos publish करते हैं उनकी Audience कैसी है और वो इतने famous कैसे हुए हैं।

और आपका तरीका उनसे किस तरह अलग है ये सब जान लेने से आप Healthy Competition में Part ले पाएंगे और अपने Videos को Unique बनाने पर जोर दे पाएंगे।

6. अपना YouTube Channel Create करें।

अपनी Audience, Niche और Competition का पता इस Successful YouTuber Kaise Bane लेख के द्वारा लगा लेने के बाद अब आप अपना Youtube Channel Create कर लीजिए जो कि बहुत ही आसान सी Process से बन जाता है।

इस दौरान आप अपने Channel का Description भी ज़रूर ऐड करें और अगर आपके पास वेबसाइट है तो उसका लिंक भी आप ऐड करें।

आपको अपना चैनल नाम Interesting और Catchy रखना होगा जो आपके Videos की Theme से Match भी करता हो।

अगर आपने अब तक अपने यूट्यूब की जर्नी को स्टार्ट किया है तो फिर आप “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं” के बारे में डिटेल में जान सकते हैं इस लेख में हमने विस्तार से समझाने की कोशिश की है कि कैसा एक व्यक्ति ऐसे 5 तरीकों से अपनी यूट्यूब से पैसा कमा सकता है।

7. Relevant Information Share करें।

अपना YouTube Channel Create कर लेने के बाद बारी आती है Info Share करने की जिसके लिए आप Videos बनाएंगे।

इस Time आपको Content पर ध्यान देना होगा। किसी भी Topic पर Videos बनाते Time आपके पास उस Topic की Relevant information होनी चाहिए जो Audience के लिए Useful हो और उनके बहुत से सवालों के जवाब दे सकें।

इसलिए किसी भी टॉपिक पर बस यूं ही Video बना देने से बचे और Audience को ध्यान में रखते हुए अपने हर Video के जरिए उनकी Probelms को Solve करने का Target रखें।

Successful YouTuber Kaise Bane Topic के इस Exclusive Article में हम आगे Quality के बारे में बात करते है कि हमें किस प्रकार Content बनाते वक़्त Quality पर खास तौर पर ध्यान देना है।  

8. Quality पर खास तौर पर ध्यान दें।

चाहे बात Content की हो या Video Making की Quality सब जगह Matter करती है और एक अच्छा Video वही कहलाता है जिसका Content भी High Quality का हो और Video Quality भी।

इसीलिए सही Content, सही Sound और सही Equipment सब कुछ जरूरी है। तभी आप एक सक्सेसफुल यूटूबर बन सकते है।

9. Creative Approach रखें।

Successful YouTuber Kaise Bane

YouTube जैसे Popular और Creative Platform पर Success पाने के लिए आपको Creative होना होगा।

आपको अपनी Videos इतनी Interesting information और Creative बनानी होंगी जैसे पहले किसी ने नहीं बनाई।

आपके विडियो का Content और Videos Quality आपकी Audince को यूनीक लगनी चाहिए तभी आप सही मायने में एक YouTuber कहलाएंगे।

10. Consistancy रखें।

आपके Videos में Consistancy होनी बहुत जरूरी है। आपके Videos जब Fix Time और Fix Date पर ऑडियंस तक पहुंचेंगे तो आपके चैनल में interest rate और Channel की Approach बढ़ती जाएगी और एक Successful YouTuber बनने के लिए ये तो बहुत जरूरी है।

इसलिए कम से कम हफ्ते का यानि कि Weak का एक Video जरूर Publish करें।

इसके अलावा आप अपने Channel Niche के हिसाब से Choose कर सकते है कि आपको हफ्ते में कितनी Videos Publish करनी हैं।

Successful YouTuber Kaise Bane Topic के इस Exclusive Article में हम आगे YouTube Video Equipments के बारे में बात करते है कि हमें किस प्रकार सही और Budget में Equipments को खरीदना चाहिए। 

11. सही Equipments का उपयोग करें।

Successful YouTuber Kaise Bane

आपके पास Videos बनाने के लिए केवल कैमरा होना ही काफी नहीं है बल्कि सही Lighting और अच्छा बैकग्राउंड भी जरूरी है।

आपकी Photography Skills भी अच्छी हो तो कहना ही क्या। Video Production के साथ साथ Audio भी उतना ही Important होता है। इस बात का ध्यान रखें।

और आपके आसपास का Enviroment भी Video Shoot के Favor में होना चाहिए और अगर आप Animated Video बनाना चाहते हैं तो ऐसे Softwares या Applications का use करें जो आपके Content को support भी करता हो और उसकी Quality भी अच्छी हो।

12. Attractive Thumbnails बनाएं।

आपका Thumbnail Attractive होना चाहिए और आपके Content से जुड़ा हुआ हो क्योंकि इसी से पता चलता है कि आपका Video किस बारे में है और यह Search में कहां कहां दिखाई देगा। इसलिए Attractive Thumbnails जरूर बनाएं।

Attractive Thumbnails Create करने के लिए आप Canva का Use कर सकते हैं।

Successful YouTuber Kaise Bane Topic के इस Exclusive Article में हम आगे SEO के बारे में बात करते है कि अगर हम एक Youtuber बनने जा रहे है तो किस कद्र SEO Term पर ध्यान रखना चाहिए। 

13. YouTube SEO को भी समझें।

Successful YouTuber Kaise Bane

अपने YouTube Channel को Popular बनाने के लिए उसे Right Audience के Large Group तक पहुंचाना होगा और ये काम केवल Video Publish कर देने से नहीं होगा।

इसके अलावा आपको YouTube SEO पर भी Work करना होगा।

SEO से आपका Content Search Engines पर आसानी से Search किया जा सकेगा और ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुंच सकेगा।

इसके लिए आपको सही Keywords Use करना, Video Title, Text को Optimize करना, Float का Option Add करना और Description को सही तरह से लिखने जैसे कई SEO Friendly Actions लेने होंगे।

इसलिए YouTube SEO को आप अच्छी तरह समझिए और समझने के बाद Impliment जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

14. अपने Viewers से Interact करें।

अपने Channel को Popular करने और खुद को एक Suceessful YouTuber के रूप में देखने के लिए आपको अपनी Audience से Interact भी करना होगा जो आप भी जरूर जानते ही होंगे क्योंकि आप उन्हीं के लिए तो Video बना रहे हैं।

  • इसलिए उनके Comments पर Reply करना।
  • उन्हें Video Like Share और Subscribe करने के लिए कहना।
  • उनके Suggestions मांगना।

और अपनी Audience से जुड़े रहना भी आपके वक्त का हिस्सा होगा और आखरी में 15th स्टेप कहता है कि आपको Video Analytics को Monitor करना होगा।

15. Video Analytics को Monitor करें।

जी हां आपको अपने Video Analytics को Monitor भी करते रहना चाहिए जो ये बताता है कि आपके Videos को कैसा Response मिल रहा है और Future Videos में आप किस तरीके से सुधार कर सकते हैं।

इससे आपको हर बार पहले से बेहतर करने के लिए Feedback मिलता रहेगा और आप आसानी से और तेजी से Grow कर पाएंगे।

16. गेमिंग यूट्यूबर कैसे बने?

अगर आप गेमिंग यूट्यूबर बनाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी चीजें हैं जो आपको ध्यान में रखना चाहिए।

सबसे पहले आपको एक गेमिंग चैनल क्रिएट करना होगा, जहां आप अपने गेमिंग वीडियो अपलोड करेंगे।

चैनल क्रिएट करने के बाद, आपको अपने चैनल के लिए एक Niche Choose करना होगा जिसमें आप एक्सपर्ट हैं और जिसमें आपकी दिलचस्पी है।

दूसरी जरूरी चीज, आपको एक अच्छी क्वालिटी का माइक्रोफोन और कैमरे की जरूरत पड़ेगी, ताकि आपके वीडियो की क्वालिटी बेहतर हो और दर्शकों को आप बेहतर समझ सकें।

इसके अलावा आपको भी अच्छी क्वालिटी की गेमिंग सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरूरत होगी, ताकि आप अपने दर्शकों को अच्छी क्वालिटी के गेम्स और गेमप्ले उपलब्ध करा सकें।

जैसे मैंने आपको Travel Vlogger Kaise Bane विषय पर लिखे हुए लेख में बताया था।

अगर आप गेमिंग यूट्यूबर बनाना चाहते हैं तो आपको भी रेगुलर बेस पे वीडियो अपलोड करनी होगी, ताकी आपकी ऑडियंस आपको याद रखे और आपके चैनल को रेगुलर बेस पर फॉलो करें।

इसके अलावा, आपको अपने वीडियो को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

सभी चीजों को ध्यान में रख कर, अगर आप अपना समर्पण और कड़ी मेहनत सही जगह पर लगा दें तो आप गेमिंग यूट्यूबर बन सकते हैं और अपने Passion को एक नए लेवल तक ले जा सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप Gaming Youtuber kaise bane, इस लेख को पढ़ सकते है।

17. यूट्यूब पर सफल होने के लिए क्या करें?

Youtube पर सफल होने के लिए बहुत सारी चीजें ध्यान में रखना होती है। सबसे पहले आपको एक अच्छा सा कंटेंट क्रिएट करना होगा।

इसके लिए आपको अपने चैनल के लिए एक Niche या कैटेगरी तय करनी होगी और उसी के हिसाब से वीडियो बनाना होगा।

वीडियो की क्वालिटी और कंटेंट आपके दर्शकों के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए, एक अच्छा कैमरा, माइक और एडिटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना बहुत जरूरी है।

अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए आपको दर्शकों के साथ एंगेज होना होगा। आपको कमेंट का जवाब देना चाहिए और उनके Suggestions और फीडबैक को ध्यान में रखना चाहिए।

अपने दर्शकों को अपनी वीडियो के लिए Encourgage करना भी जरूरी है, इसके लिए आप अपने दर्शकों से फीडबैक और राय लेना शुरू कर सकते हैं।

अपने वीडियो को प्रमोट करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम।

आप अपने वीडियो को अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर भी प्रमोट कर सकते हैं।

Last but not the least, निरंतरता बहुत जरूरी है। अपने चैनल पर नए वीडियो पोस्ट करना अपने दर्शकों के लिए बहुत जरूरी है।

एक फिक्स शेड्यूल को फॉलो करना भी बहुत जरूरी है, ताकि आपके दर्शक जाने की कब आपके चैनल पर कुछ नया आएगा।

सभी चीजों को ध्यान में रख कर, आप यूट्यूब पर सफल हो सकते हैं। ज्यादा टिप्स के लिए इसी यूट्यूबर कैसे बने लेख को दोबारा से पढ़ सकते है।

18. यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं ये एक कॉम्प्लेक्स सवाल है, क्योंकि ये कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। ये आपके चैनल के व्यूज, सब्सक्राइबर्स, इंगेजमेंट, और मोनेटाइजेशन ऑप्शंस पर निर्भर करता है।

YouTube के Through आपकी वीडियो पर Ads दिखाए जाते हैं और Ads से आपकी इनकम होती है।

Ads की इनकम, CPC (Cost Per Click) और CPM (Cost Per Thousand Impressions) के माध्यम से तय किया जाता है।

सीपीसी उस Advertiser की फीस है जो उसने अपने Ads के क्लिक के लिए दी है, और सीपीएम एक हजार इंप्रेशन के लिए कितनी फीस दी जाती है।

यूट्यूब की मॉनेटाइजेशन पॉलिसी के हिसाब से, एक क्रिएटर अपने वीडियो से पैसे कमाने के लिए अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

मोनेटाइजेशन के लिए, क्रिएटर को YouTube पार्टनर प्रोग्राम (YPP) जॉइन करना पड़ता है और YPP के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है।

YPP के क्रेटेरिया के हिसाब से, क्रिएटर को कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Hours की जरूरत होती है, जिससे क्रिएटर को यूट्यूब की रेवेन्यू शेयर पॉलिसी का फायदा मिलता है।

यूट्यूब की रेवेन्यू शेयर पॉलिसी के हिसाब से, क्रिएटर को 55% और यूट्यूब को 45% शेयर मिलता है।

इस तरह से, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बहुत सारी चीजें ध्यान में रखना होती है। अगर आपकी वीडियो पॉपुलर है, आपका एंगेजमेंट अच्छा है, और आपने मोनेटाइजेशन ऑप्शन्स को सही तरीके से सेट किया है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

19. यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर सक्सेस होने के लिए कुछ टिप्स और स्ट्रैटेजी है, जिन्हें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है:

  • अपने दर्शकों को समझें: अपने दर्शकों के Interest और Preferences को समझना बहुत जरूरी है। आपको अपने दर्शकों के लिए कंटेंट बनाना चाहिए, जो उन्हें पसंद आए और उनका मनोरंजन करें।
  • क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करें: क्वालिटी कंटेंट बनाना बहुत जरूरी है। अपने दर्शकों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कंटेंट क्रिएट करना चाहिए। आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए, जिसे लोग आपके चैनल को याद रखें।
  • रेगुलर कंटेंट पोस्ट करें: रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना बहुत जरूरी है। आपको एक शेड्यूल बना कर, अपने दर्शकों के लिए नए और फ्रेश कंटेंट क्रिएट करना चाहिए।
  • प्रमोशन करें: अपने कंटेंट को प्रमोट करना बहुत जरूरी है। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके, अपने वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने वीडियो को अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर भी प्रमोट कर सकते हैं।
  • SEO ऑप्टिमाइज़ करें: अपने वीडियो को एसईओ ऑप्टिमाइज़ करना बहुत ज़रूरी है। आप अपने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और टैग्स को ऑप्टिमाइज करके, अपने वीडियो को सर्च इंजन फ्रेंडली बनाएं।
  • एंगेजमेंट होल्ड करें: अपने दर्शकों के साथ इंगेजमेंट मेंटेन करना बहुत जरूरी है। आपको अपने दर्शकों के कमेंट का जवाब देना चाहिए और उनके सुझाव और फीडबैक को ध्यान में रखना चाहिए। अपने दर्शकों को अपनी वीडियो के लिए प्रोत्साहित करना भी जरूरी है।
  • मोनेटाइजेशन ऑप्शंस सेट करें: अपने वीडियोज से पैसे कमाने के लिए मोनेटाइजेशन ऑप्शंस सेट करना बहुत जरूरी है। आप यूट्यूब का पार्टनर प्रोग्राम (वाईपीपी) जॉइन कर सकते हैं, जिसके जरिए आप अपने वीडियो से पैसे कमा सकते हैं।

ये टिप्स और स्ट्रैटेजी YouTube पर सफलता पाने के लिए बहुत जरूरी है। अगर आप ध्यान में रखेंगे तो आप अपने यूट्यूब चैनल को सफल बना सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQ’s – Successful Youtuber Kaise Bane

1. यूट्यूब पर सक्सेसफुल कैसे बने?

(1) आपको जिस भी विषय में रुचि है और साथ में उसके बारे में ज्ञान भी है तो YouTuber बनने के वही Niche Select करें।
(2) शुरुआती दिनों में Informative Videos बनाएँ, जो YouTube पर लोग Search करके देख सकें।
(3) आप सप्ताह में या फिर महीने में जितने भी Video Upload करना चाहते हैं, अपना एक Routine सोच लीजिए और उसका पालन कीजिए।
(4) नया YouTube Channel Grow करने के लिए कम-से-कम आपको 6 महीनों तक Views & Subscribers के बारे में बिलकुल नहीं सोचना है, बस निरंतर काम करते जाना है।

2. यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?

अब YouTube पर वही पैसा कमा पाएगा, जिसके कम से कम 1000 Subscribers हों और 4000 घंटे से ज्यादा Watch time हो। कहने का तात्पर्य हैं कि 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे होने पर आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।

3. यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है?

(1) अगर बात करें YouTube से मिलने वाले पैसों कि तो Multiple Sources से पता चलता हैं कि Youtube से On An Average 1000 views का $1 मिलता है।
(2) उसी तरह से आपको 1 Million views के करीब 1000 Dollar मिलने चाहिए। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि इनकम पूरी तरह से Clicks और CPC पर निर्भर करता है। ऐसे दूसरे YouTubers है, जिनको 1 Million Views उस पर $1500 से $2000 तक ही मिलते हैं।

4. यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने रुपए मिलते हैं?

वैसे तो यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर ही आपको $1 डॉलर मिल जाता है लेकिन अगर आपकी वीडियोस पर विज्ञापन कम CTR वाले दिख रहे है तो आपकी Earning भी कम ही होगी। अगर Average देखा जाए तो यूट्यूब 1 मिलियन Views पर 100$ से 500$ तक देता है। CTR और लोकेशन के हिसाब से कमाई ऊपर निचे हो सकती हैं।

5. यूट्यूबर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

YouTuber बनने के लिए आपको यूट्यूब पर निरंतर अच्छी वीडियोस पब्लिश करनी होंगी और साथ ही यूट्यूब SEO के बारे में भी ज्ञान हासिल करना होगा।

6. यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

(1) Quality Content Upload करे।
(2) Videos के Thumbnail Attractive बनाएं।
(3) अपने Channel के लिए Attractive Intro और Outro बनाएं।
(4) Videos का Title और Description Catchy लिखें।
(5) Hashtags का Use जरूर करें।
(6) Viewers से Channel Subscribe करने को कहें।

निष्कर्ष

तो दोस्तो YouTube Channel बनाना और YouTuber बन जाना सुनने में जितना Fashionable और Exciting लगता है उससे कहीं ज्यादा Hard Work, Passion और Consistant Efforts का मेल होता है एक YouTuber बनना।

इसलिए इसे कोई Magic या चुटकियों में हो जाने वाला काम न समझे।

जब आप पूरी Dedication और Interest के साथ अपनी Target Audience को कुछ Unique देना चाहे तभी अपना YouTube Channel बनाएं।

तब इन सारी बातों और स्टेप्स को ध्यान में रखें और जब एक बार आपके efforts और Strategy के दम पर आपका Channel Famous हो जाएगा और उसका Monetization हो जाएगा तो फिर आपका Passion आपके Earning के रास्ते भी खोल देगा।

इसके साथ में आपको जो ढेर सारा Name और Fame मिलेगा वो आगे और भी बेहतर Videos बनाने के लिए आपको Inspire भी करेगा।

फिर क्या पता कि आपका नाम भी Top YouTubers में लिया जाने लगे इसलिए सही Direction में Efforts करते रहिए और Passion और Patience में Balance बनाकर चलते रहिए। दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट ने आपकी YouTuber बनने के सफर में काफी Help की होगी।

2 thoughts on “Successful YouTuber Kaise Bane [17 जरूरी टिप्स]”

Leave a Comment