Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare | यूपी का बिजली बिल ऐसे चेक करें

Rate this post

शायद आप Search कर रहे हैं कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare…क्योंकि बहुत से लोग अपना बिल भुगतान करने के लिए इस प्रकार की जानकारी ढूंढते रहते है कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare, तो आज मैं आपकी इसी परेशानी का हल लेकर आया हूँ और हम विस्तार से जानेंगे कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare?

तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से Uttar Pradesh Bijli Bill Check करने की Online Process के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी हासिल करते हैं लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि UPPCL [ Uttar Pradesh Power Corporation Limited ] क्या हैं।

UPPCL क्या हैं ?

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

UPPCL की फुल फॉर्म Uttar Pradesh Power Corporation Limited हैं जो कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के अंदर बिजली संचरण और वितरण के लिए जिम्मेदार कंपनी है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष श्री एम. देवराज हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 1999 में शुरू किया गया था और इसका मुख्यालय लखनऊ में हैं। UPPCL में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 34,738 हैं।

UPPCL के अंतर्गत 4 छोटी-छोटी कंपनियाँ कार्यरत है जिनके नाम अग्रलिखित है:

  • PUVVNL (Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited)
  • MVVNL (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • PVVNL (Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • DVVNL (Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)

एक छोटा सा विवरण जानने के बाद, चलिए अब जानते हैं कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare, लेकिन इस Process को भी हम 2 Parts में Divide कर देते हैं।

चलिए सबसे पहले Quick and Short Process के Through जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे चेक करे:

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare

अगर आप एक उत्तर प्रदेश वासी हैं और अपने बिल का भुगतान करने के लिए Bill Pay करने की Process जानना चाहते हैं तो आगे दिए गए Steps को follow करें, आप बिना किसी परेशानी के Bill Pay कर पाएंगे।

Step 1. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड वेबसाइट पर जाएं।

  • https://uppcl.mpower.in/

Step 2. बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करें।

  • अगर समझने में परेशानी आ रही हैं तो निचे दिए गए Link पर विजिट कर सकते हैं।
  • https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm

Step 3. अब अपना 12 Digit का अकाउंट नंबर भरे।

Step 4. कैप्चा कोड Fill करें और Submit के Button पर Click कर दें।

Step 5. अब आपके सामने आपका उत्तर प्रदेश बिल Show हो जाएगा।

ये तो थी Uttar Pardesh Bijli Bill Check करने की Short Process, चलिए अब जानते हैं कि Step by Step Process के साथ Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare.

Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare [ Step By Step Guide ]

अगर आपको पीछे शेयर की गई Short Guide समझने में परेशानी आ रही हैं तो अब आप images के साथ Step By Step Uttar Pradesh Bijli Bill Check करने की Process जानेंगे।

Step 1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड Website पर Visit करें।

जैसे ही आप दिए गए Link पर Click करते हैं तो आपके सामने इस प्रकार का Homepage Open हो जाएगा।

Uttar pradesh bijli bill kaise check kare 2022

Step  2. अब आपको बिल भुगतान/बिल देखे के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

Uttar pradesh ka bijli bill kaise check kare

निचे दिए गए Link पर Click करके भी आप Open होने वाले Page पर Easily पहुंच जाएंगे।

Step 4. जैसे ही आप Link पर Click करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open हो जाएगा।

Uttar pradesh ka bijli bill kaise check kare

Step 5. अब इस image में आप देख पा रहे हैं कि आपको 12 Digits का Account Number Fill करना हैं जिसे आप नीचे Account No: के Section में भर सकते हैं।

Step 6. अब आपको image Verification के लिए Captcha fill करना हैं और Submit के Button पर Click कर देना हैं।

Step 7. जैसे ही आप Submit के Button पर Click करते हैं तो आपके सामने आपका बिजली का बिल Show हो जाएगा।

Step 8. Show होने वाले Bill में आपका नाम, Due Date, Disconnection Date और Net Payable Amount लिखा आ जाएगा।

Uttar pradesh ka bijli bill kaise check kare

ऊपर दी गई image में आप देख पा रहे हैं कि बहुत ही Simple way में सबकुछ बताया गया  हैं और साथ ही साथ आप Bill Pay भी कर सकते हैं।

खास बात तो ये हैं कि आप Debit और Credit Card के साथ बिल तो भर ही सकते हैं। इसी के साथ अगर आप Paytm users हैं तो भी आप बिल भुगतान कर सकते हैं।

Note: इसी के साथ अगर आप Bill को Print करना चाहते हैं या Bill को Full View में देखना चाहते हैं तो भी आप ऊपर दी गई image में बताए Steps को follow कर सकते हैं।

अगर आप Full Bill View करते हैं तो इस तरह का नजर आएगा।

Uttar pradesh ka bijli bill kaise check kare

अब आप चाहे तो इस बिल का भुगतान करे या फिर आप सिर्फ जानकारी लेकर अगली बार इस Method को use करके बिल भर सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने Mobile या Computer की मदद से उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number

यदि आपका Bijli Bill सामान्य से अधिक दिखा रहा है तो आप निचे दिए गए UP Electricity Board Complaint या Helpline Number पर Call करके अपनी Complaint दर्ज करा सकते है। आपकी Complaint का Solution जल्द से जल्द किया जाएगा।

  • PVVNL Toll Free Number: 18001803002
  • DVVNL Toll Free Number: 18001803023
  • MVVNL Toll Free Number: 18001800440
  • PUVVNL Toll Free Number: 18001805025

बिजली चोरी, बिजली की कमी या Voltage की कमी, Transformer खराब होने की स्थिति में या बिजली सम्बंधित कोई भी शिकायत हैं तो आपको ऊपर दिए गए Numbers पर Call करके जरुर Complain करना चाहिए।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना कि किस प्रकार हम Uttar Pradesh Bijli Bill को चेक कर सकते हैं और कैसे उस बिल का भुगतान कर सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट में बताए गए किसी Point को समझने में प्रॉब्लम आ रही हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। आपके हर सम्भव प्रश्न का उत्तर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment