Vox se Do Follow Backlink Kaise banaye:- Backlinks SEO में Most Important Roleplay करती है।
आज मैं आपसे Backlink बनाने के लिए High DA/PA Website को share करने वाला हूँ
और Step By Step Process Share करूँगा कि-
कैसे आप Vox पर Do-Follow Backlink Create कर सकते है।
जी हाँ!
Article | Steinberg से Do-Follow Backlink कैसे बनाएं।
जिस Website के बारे में हम बात करने वाले है उसका नाम Vox.Com है।
जहाँ Vox Site पर काम करने वाले journalists हर खबर से आपको रूबरू करवाते है।
यहाँ पर आपको Comprehensive Articles मिलते है।
जो आपकी काफी हेल्प करते है।
चलिए अब हम बात करते है कि कैसे Step By Step
Vox पर Account बनाकर हमें Backlink तैयार करनी है।
Vox se do-follow backlink Kaise banaye
Do follow Backlink Create करने के लिए सबसे पहले हमें Vox की Website पर Visit करना होगा।
ऊपर दिखाए गए चित्र की तरह इस Site का Interface है।
यहाँ पर Mostly Politics से Related News चलती रहती है।
चलिए अब Sign Up की Process को Follow करके एक Account बनाते है।
Step 1. जैसे कि ऊपर दिए गए चित्र में दिखाया गया है उस Icon पर आपने Click करना है।
Click करने के बाद आपके सामने 2 Option और आ जाएगें Log in and Sign Up का
अगर आपका Vox पर पहले से Account है तो आप Log In कीजिए, अन्यथा Sign Up पर Click कीजिए।
Step 1. Username = इस जगह पर आपको एक unique सा Username choose करना है।
Step 2. Password = इस Field में आपको एक Strong सा Password Enter करना है।
Step 3. Email = इसमें आपको आपका Email दर्ज करना है। जो अभी present में आपके Pc/Phone में चल रहा हो।
Step 4. Other Option = अगर आप Email से Sign Up नहीं करना चाहते
तो आप Facebook, Twitter and Yahoo से Sign Up कर सकते है।
Step 5. SIGN Up = पूरी Information Fill करने के बाद Sign Up के Button पर Click कर दें।
Step 1. Fill Captcha = पिछले चित्र के अनुसार Sign Up के Button पर
Click करने के बाद आपके सामने Captcha आएगा उसे Verify करना होगा।
Step 2. SIGN UP = Captcha Verify करने के बाद Sign up के Button पर Click करें।
Note: Sign Up के Button पर click करने के बाद Vox website आपको Email Verify करने के लिए Mail भेजेगी,
आपको उस Mail में दिए गए Confirmation Link पर Click करने अपना Account Confirm करना होगा।
Vox se Backlink Kaise banaye
Step 1. Edit Profile = Account Confirm करने के बाद Vox का Home Page Open हो जाएगा।
आपको ऊपर गए Profile के Icon पर Click करना होगा।
उसके बाद 3 Option आपके सामने Drop-down Menu में Open होंगे
- Username
- Edit Profile
- Log out
आपको Edit Profile पर Click कारना है।
Next Step: Edit Profile पर Click करने के बाद आपके सामने इस तरह का Page Open होगा।
इस Page में आप चाहें तो सारी Information fill कर सकते है।
लेकिन अगर आप Do follow Backlink Create करने के मकसद से
यहाँ आए है तो आपको 5 और 6 Point को केवल देखना हैं।
Article | High-Quality Backlink कैसे बनाएं।
Step 5. Website Name = यहां पर आप अपनी Website का name डालें,
जैसी हमारी Site का Name Deep Blogging है तो हम Deep Blogging ही डालेंगें।
Step 6. Website URL = यहां पर आपको अपने Blog का URL डालना है जैसे कि [ Https://deepblogging.com ]
अगर आप अपने Blog की Backlink बनाना चाहते है
तो Blog का Url डालें अन्यथा किसी Post का URL डालें, जिस भी Post की आप Backlink बनाना चाहते है।
यह सब करने के बाद Green Color के Update के button पर Click कर दें।
Step 1. Username = Profile को Fill करने के बाद
जब आप Update के Button पर Click करेंगें तो आपके सामने Profile Updated का
Page Open हो जाएगा। आपको ऊपर दिए गए अपने Username पर Click करना है।
ना कि दोबारा से Edit Profile पर, आपको Username पर Click करना है जैसे कि मेरा
Username [ Deep1160 ] है।
Step 1. = जैसे ही आप Username पर Click करेंगें तो
आपके Links Show हो जाएंगें जो भी आपने Add किए होंगें।
चित्र में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि [ DEEP BLOGGING ]
Blog की एक Blog की Backlink Create हो चुकी है।
Conclusion:
तो दोस्तों ये थी Vox Site जिससे हमने आज अपने ब्लॉग के लिए एक Do-Follow Backlink Create की।
लेकिन Backlink Create करने से पहले Vox.com की DA PA और Spam Score अवश्य Check कर लें।
DA PA के लिए आप निचे दिए गए चित्र की Help ले सकते है।
1. DA [ Domain Authority ] = इस Website की DA काफी High है आप इस पर Backlink जरूर Create करें।
2. PA [ Page Authority ] = PA भी काफी अच्छा है इसलिए आपको Vox से Backlink जरूर Create करनी चाहिए।
3. SS [ Spam Score ] = Vox.com का Spam Score 1% है इसलिए बेझिझक यहां से do follow Backlink create करें।
अगर आपको Vox se do follow Backlink Create करने में कोई Problem आ रही है,
तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है
हम आपकी हर सम्भव कोशिश करेंगें।
अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो
तो Bloggers Friends के साथ जरूर share करें।
#Sharing is Caring
Thanks again!
Thank You for coming to John 🙂