Free Website Kaise Banaye [ Amazing Guide 2021 ]

Rate this post

इस Article में हम जानेंगे कि अपने बिज़नेस के लिए Paid or Free Website kaise Banaye दरअसल हुआ यूँ कि COVID-19 की वजह से सभी offline Business बंद हो चुके थे।

इसके बाद अब धीरे-धीरे ज्यादातर Business Digital होने लगे है। ऐसे में हर Business मालिक चाहता है कि उसके Business की अपनी एक Website हो!

यदि आप भी एक Business Owner है और आप भी अपनी वेबसाइट बनाने की सोच रहे है तो आज आप सही जगह पर आए है।

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे हम Paid और Free में Website बना सकते है?

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं…

Business के लिए Website क्यों जरुरी है ?

Business Ke Liye Free Website Kaise Banaye [ Amazing Guide 2021 ]

जब COVID-19 नहीं था तब जब भी हम किसी बिजनेस के मालिक से मिलते थे और बताते थे कि आप अपनी बिजनेस के लिए वेबसाइट बना लीजिए।

लेकिन तब उनका जवाब यही होता था कि अभी हमारा बिजनेस ऑफलाइन इतना बढ़िया चल रहा है तो हमें वेबसाइट बनाने की क्या जरूरत है।

आप भी शायद यही सोच रहे होंगे।

इसलिए सबसे पहले इसी टॉपिक के बारे में जानेंगे कि आपको वेबसाइट क्यों बनानी चाहिए?

जब COVID के कारण सभी ऑफलाइन बिजनेस बंद पड़े थे तब सिर्फ ऑनलाइन बिजनेस ही चल रहे थे।

ऐसे में यदि तब आपके पास वेबसाइट होती तो आपका User Base आपके साथ Connected रहता।

मान लीजिए कि आपका Clothing का बिजनेस है और आप एक Ecommerce Website बनाकर अपने clothes को वेबसाइट पर List कर सकते है।

अब आपके यूजर घर बैठे ही आपके प्रोडक्ट के बारे में जान सकते है और खरीद भी सकते है।

ऐसे में आपका कोई भी बिजनेस हो जब आपने एक बार अपनी वेबसाइट बना ली जिसमें बहुत सी जानकरियां होंगी जैसे कि

  1. आपके बारे में।
  2. अपने बिज़नेस के बारे में।
  3. प्रोडक्ट और सर्विसेज से जुड़ी जानकारी भी होगी।

बस इसके बाद तो आपका एक काम ही बचता है यानि कि आपको अपने बिज़नेस को प्रमोट करना है।

आपका यूजर आपकी वेबसाइट से ही आपसे कही से भी कॉन्टैक्ट कर सकता है और आपकी सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में जान सकता है और घर बैठे ही ऑर्डर भी कर सकता है।

उम्मीद है कि उपर जो example दिए है इससे आप जान चुके होगे कि आपके बिजनेस के लिए वेबसाइट क्यों जरूरी है?

Website Kaise Banaye?

Website बनाना आज कि तारीख में बहुत आसान हो गया है। आप चाहे तो अपनी Website Free में भी बना सकते है और पैसे देकर एक अच्छी Website भी बना सकते है।

आपको किस प्रकार की Website बनानी चाहिए? Free वाली या Premium…ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता हैं।

Free वाली Website आप मुफ्त में तो बना लेंगे लेकिन इसमें आपको ज्यादा फीचर नहीं मिलने वाले है।

दूसरी ओर आप यदि थोड़े पैसे Invest करते है तो आप अपनी पसंद के अनुसार Website बना सकते है।

तो आइए दोनों तरीके के बारे में जानते है कि Paid or Free Website Kaise Banaye?

Free Website Kaise Banaye?

सबसे पहले जानते है कि फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए? फ्री में वेबसाइट आप Blogger, WordPress.Com और Tumblr पर जाकर बना सकते है।

इन सभी में सबसे Popular और Secure Platform Blogger है।

Blogger Google का ही Free Product है इसमें आपको Free Subdomain और Free Hosting भी मिल जाती है साथ ही साथ आपको Google की Security भी मिलती है।

तो आइए जानते है कि Blogger पर Free Website Kaise Banaye?

Step 1. सबसे पहले Blogger.com पर जाएं।

Step 2. अब आपके सामने एक Login form खुलेगा। यदि आपका पहले से blogger पर Account बना हुआ है तो आपको Log In करना है या फिर “CREATE YOUR BLOG” Button पर Click करके आगे बढ़े।

Step 3. अब आपको अपने Gmail ID की मदद से लॉगिन करना होगा। यदि आपके पास Gmail Account नहीं है तो आप नया Gmail Account बना लीजिए

Step 4. अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी Website का Title, Adress और Theme को Choose करना हैं। इसके बाद “Create Blog” के Button पर Click करके आगे बढ़े।

So Guys Congratulations, आपने अपनी Free Website Google के Blogger में बना ली है।

यदि आप बाद में अपनी Website की Theme बदलना चाहते है तो आप इसे बाद में बदल सकते है।

Free में आपकी जो Website बनी है वो Free Subdomain यानि कि Blogspot.com subdomain पर बनी है।

इसमें आपकी Website का URL ऐसा बनेगा: “Yoursitename.blogspot.com”

दोस्तो अब तक आपने जाना की Free Website Kaise Banaye? चलिए अब जानते है कि एक Paid Website कैसे बना सकते हैं।

Recommended:

Paid Website Kaise Banaye?

यदि आप Dynamic Website बनाना चाहते है और उसे अपनी इच्छानुसार Customise करना चाहते हैं तो आप WordPress पर अपनी Site बना सकते हैं।

ज्यादातर Blogger WordPress को Use करने का Suggestion देते है इसलिए WordPress आपके लिए Best Option है।

WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए नीचे Step by Step जानकारी दी गई है।

Step 1. सबसे पहले अपनी Website के नाम के लिए एक अच्छा सा Domain name खरीद लीजिए। Domain Name GoDaddy, BigRock और Namecheap से खरीद सकते है।

Step 2. दूसरी सबसे जरूरी चीज Web Hosting है। Website का Data Internet पर Store करने के लिए आपको Web Hosting लेनी होगी।

Web Hosting में आपकी Website का सारा Data Store होता हैं। इसलिए आप अपनी Website के लिए Hosting अपनी पसंदीदा जगह से ले सकते है जैसे Hostinger, Bluehost, Siteground, Hostgator इत्यादि

Step 3. Domain Name और Web Hosting खरीद लेने के बाद आपको अपने Domain Name और Hosting को Nameservers की मदद से एक दूसरे से Connect करना होगा।

Paid Website की कॉस्ट आपको 1000 रूपए से लेकर 3000 हजार रूपए तक पड़ सकती हैं इसमें भी बहुत सारी चीजें निर्भर करती है जैसे कि

  • Domain Regular Price में खरीद रहे है या Offer के तहत।
  • Hosting Cheap है या ज्यादा महंगी (Market में आपको दोनों प्रकार की Hostings मिल जाएंगी।)
  • Theme Paid Use कर रहे है या Free वाली। (वैसे Paid Theme आप निचे दिए गए Link से Free में Download कर सकते हैं।)
  • इसे भी पढ़ें: Kwoon – Multipurpose WordPress Theme Free Download 2021

Step 4. अब आपको अपनी Website बनाने के लिए Hosting Panel में जाकर WordPress को install करना होगा।

Step 5. WordPress install करने के बाद आप अपनी Website की Design को अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार Customise कर सकते है।

WordPress में आपको बहुत सारे Themes और Plugin का Support भी मिल जाता है आप उन Themes और Plugins को Install कर सकते है ऐसे में आपका काम बहुत आसान हो जाता है।

Step 6. अब अगर आपके पास पहले से Data है तो आप उसे Upload कर सकते है और अगर पहली बार Site बनाई है तो Posts और Data Upload करना शुरू कर दें।

Step 7. आखिर में आपको अपनी Website को Google Search Console में Submit करना है और Google Analytics का Code अपनी Website में डालना हैं।

ताकि आप अपनी वेबसाइट पर आनेवाले Visitors के Data को Measure कर सके।

So Guys Congratulations, आपने अपनी Paid Website तैयार कर दी है।

Note: अगर आपने Website Create कर ली है तो इसके बाद आपको SEO से जुड़े Articles पढ़ने की जरूरत हैं:

Conclusion

दोस्तो आज के इस Article में आपने जाना कि अपने Business के लिए Website Kaise Banaye और आपके लिए Website क्यों जरूरी है साथ ही साथ Free में Website कैसे बनाए और Paid Website के लिए क्या Cost लगती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी helpful लगी होगी!

इस Article से जुड़े अगर आपके मन में कोई सवाल या कोई चीज समझने में आपको Problem आ रही है तो आप निचे Comment box में मुझसे पूछ सकते हैं मैं आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करूँगा।

और अगर सच में आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने Social Media Handles पर भी जरूर Share करें ताकि आपके बाकी friends भी इस जानकारी से वंचित न रह पाएं।

Sharing is Caring [ Don’t be Selfish 🙂

Leave a Comment