5 तरीके जिनमें Instagram Paisa Deta Hai (30 हजार) महीना

हाँ, इंस्टाग्राम पैसे देता है लेकिन आपका सवाल है कि Kya Instagram Paisa Deta Hai? अब इंस्टाग्राम पैसे तो देता है। यह बात तो बिलकुल साफ है लेकिन कौन-कौन से ऐसे तरीके है जिनको उपयोग करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

इस विषय पर जानना तो बहुत जरूरी बन गया है। इसलिए आज के इस लेख Kya Instagram Paisa Deta Hai में हम 5 ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारे में जानने वाले है जिनका उपयोग करके आप महीने के 30 से 50 हजार तक आसानी से कमा सकते है। चलिए सबसे पहले जानते है कि आखिर इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम क्या है?

Instagram एक मुफ़्त फ़ोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है, जो Apple iOS, Android और Windows Phone के लिए उपलब्ध है। आप अपनी तस्वीरें या वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने फॉलोअर्स या चुनिंदा दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा कर सकते हैं। ऑनलाइन फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इंस्टाग्राम की है। ये तो बात हो गई है कि इंस्टाग्राम क्या है चलिए अब बात करते है कि क्या Kya Instagram Paisa Deta Hai?

क्या इंस्टाग्राम पैसा देता है | Kya Instagram Paisa Deta Hai

इसका जवाब बिलकुल साफ है जो कि यह है कि हाँ, इंस्टाग्राम पैसा देता है। लेकिन सवाल फिर वही आकर खड़ा हो जाता है कि अगर इंस्टाग्राम पैसे देता है तो कितने पैसे देता है और कब देता है और एक यूजर के हिसाब से मुझे क्या क्या करना होगा कि मुझे इंस्टाग्राम पैसे दे।

तो परेशानी में आने की कोई जरूरत नही है क्योंकि इस “Kya Instagram Paisa Deta Hai” के विषय पर लिखे गए लेख में आपको 5 ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम से महीने के कम से कम 30000 हजार से 50000 तक कमा सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

kya instagram paisa deta
इमेज – क्या इंस्टाग्राम पैसे देता है?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके है जिनमें से कुछ तरीकों को मैंने इससे पिछली पोस्ट ” 5 तरीके जिनमें Instagram Paise Deta Hai (50 हजार) महीना ” में कवर किए है जिन्हे जानकर भी आप इंस्टाग्राम से तगड़ी-मोटी कमाई कर सकते है। फ़िलहाल इस पोस्ट में हम जिन 5 तरीकों के बारे में जानने वाले है उनके ऊपर गहन चर्चा कर लेते है।

  1. अकाउंट प्रमोट करके।
  2. अकाउंट बेचकर।
  3. मीशो एप्प के द्वारा।
  4. कोर्स बेचकर
  5. Collabration करके

#1. अकाउंट प्रमोट करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

अकॉउंट प्रमोट करने पर Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब है। हाँ बिलकुल देता है। क्योंकि अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप दूसरे लोगों के अकाउंट्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर कई पॉपुलर क्रिएटर्स दूसरे अकाउंट्स को फॉलो करने के लिए कहते हैं, ये सब फ्री में नहीं करते। इसके बजाय, वे उस इंसान से पैसे लेते हैं। ऐसे लोग इंस्टाग्राम पर किसी और के अकाउंट को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमाते हैं।

#2. अकाउंट बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

अकाउंट बेचने पर Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब है। हाँ बिलकुल देता है। क्योंकि अगर आपकी इंस्टाग्राम पर अच्छी फॉलोइंग और एंगेजमेंट है तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपका अकाउंट Niche Based होना चाहिए और इंगेजमेंट अच्छी होनी चाहिए, तब कोई व्यक्ति आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीद लेगा। क्योंकि हर खरीदार अकाउंट खरीदने से पहले इंस्टाग्राम इनसाइट का स्क्रीनशॉट देखता है।

#3. मीशो एप्प की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

मीशो यूज करने पर Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब है। हाँ बिलकुल देता है। क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मीशो एक भारतीय रीसेलिंग प्लेटफॉर्म है। आप मीशो के किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।

यदि आप नहीं जानते कि मीशो कैसे काम करता है, तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर जान सकते हैं कि मीशो क्या है और यह कैसे काम करता है। अगर आप पहले वीडियो देखेंगे तो आप भी समझ पाएंगे कि मीशो के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि मीशो पर एक हेडफोन की कीमत 400 रुपये है। अब मैंने उस हेडफोन में अपना 400 रुपये का मार्जिन जोड़ लिया है। अब वही 400 के हेडफोन 800 रुपए के हो गए हैं। अब मैं इन हेडफोन्स को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करूंगा।

अब अगर कोई व्यक्ति इन हेडफ़ोन को मेरे साझा किए गए लिंक से खरीदता है तो 400 रुपये मीशो कंपनी रख लेगी लेकिन जो 400 रुपये हमने मार्जिन के रूप में जोड़े थे वह हमारे मीशो अकाउंट में Add किए होंगे। जहां से हम वो पैसे अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं और इस तरह से आप Meesho ऐप के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

#4. कोर्स बेचकर मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाएं?

कोर्स बेचने पर Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब है। हाँ बिलकुल देता है। क्योंकि इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर एक पाठक से लेकर शिक्षक तक की मौजूदगी है।

ऐसे में अगर आपमें सीखने की क्षमता है तो आप इंस्टाग्राम की मदद से पहली बार में घर बैठे 10 हजार से 20 हजार तक कमा सकते हैं।

कोर्स बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए, आपको पहले अपना कोर्स किसी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। आप चाहें तो अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर अपना कोर्स बेच सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे लगाने होंगे, क्योंकि वेबसाइट बनाने में पैसे लगते हैं। फिर भी अगर आप वेबसाइट बना सकते है तो आगे दिया गया ब्लॉग पढ़ सकते है जिसमें मैंने आपको बताया है कि कैसे आप 2023 में (₹1 लाख) कमाने वाला ब्लॉग बना सकते है।

लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट बनाकर कोर्स को बेचना नहीं चाहते हैं तो आप कोर्स सेलिंग वेबसाइट जैसे Udemy, Efa, Instamojo आदि का उपयोग करके अपना कोर्स अपलोड कर सकते हैं। कोर्स अपलोड करने के बाद आपको इन वेबसाइट्स से अपने कोर्स का Best Buy Link मिल जाएगा।

उसके बाद आप अपने Instagram Account के द्वारा Reels, Post, Story के द्वारा अपने Uploaded Course के बारे में अपने Audience को बता सकते हैं और वहां पर अपना Buy Link भी Share कर सकते हैं। उसके बाद आपकी इंस्टाग्राम ऑडियंस आपके कोर्स को खरीदेगी जिससे आपकी कमाई होगी और अत: आप कोर्स बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. Sony 9175 App Se Paise Kaise Kamaye Sirfmasti
  2. Malti 9978 App se Paise kaise kamaye Sirfmasti
  3. Video देखकर पैसे कैसे कमाए (₹50 हजार) 10 तरीके 2023
  4. ममता 9910 एप्प से पैसे कैसे कमाए (रु525 रोजाना) 5 तरीके

Collabration करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

Collab करने पर Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब भी है। हाँ बिलकुल देता है। Collabration के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से मेरा मतलब है कि इंस्टाग्राम रील्स या इंस्टाग्राम पर किसी भी कंटेंट को किसी अन्य Creator के साथ मिलकर बनाना। अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि हम इंस्टाग्राम क्रिएटर्स दूसरे क्रिएटर्स के साथ मिलकर कैसे पैसे कमा सकते हैं।

तो हम आपको बता दें कि आजकल कई ऐसे सोशल मीडिया क्रिएटर्स हैं जो बहुत अच्छा कंटेंट बनाते हैं लेकिन फिर भी उनके कंटेंट को व्यूज नहीं मिलते हैं जिसके कारण वह क्रिएटर अपने कंटेंट को दूसरे लोगों के साथ प्रमोट करना चाहता है।

इसके लिए उन लोगों से संपर्क करें जो इंस्टाग्राम पर अपने खुद के Niche से रिलेटेड कंटेंट क्रिएट करते हैं और जिनका कंटेंट लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसे क्रिएटर्स हैं जिनका कंटेंट इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय है।

इसके लिए छोटे-छोटे क्रिएटर्स आपसे कोलैब्रेशन के लिए संपर्क करते हैं जिसमें वो कहते हैं कि आप मेरे साथ रील वीडियो बनाइए और बदले में मैं आपको इतने पैसे देने को तैयार हूं। आप उस क्रिएटर से कुछ पैसे चार्ज करेंगे और उसके साथ रील वीडियो या जैसे भी Creator की Requirement है उस तरह आप Collab कर सकते है और Creator से Charge कर सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. 10 Tips से जानें Crypto Currency Kya Hai और इससे पैसे कमाएं?
  2. Earn Tube 11 App से पैसे कैसे कमाए (₹25 हजार महीना) 8 तरीके
  3. Neha 9987 Contact App Se Paise Kaise Kamaye (रोजाना रु 467)
  4. Sapna 9942 App Se Paise Kaise Kamayen (₹25 हजार महीना) 7 तरीके

FAQ’s – क्या इंस्टाग्राम पैसा देता है?

Q 1. क्या इंस्टाग्राम पैसा देता है?

Kya Instagram Paisa Deta Hai? इसका जवाब है। हाँ इंस्टाग्राम देता है।

Q 2. इंस्टाग्राम पैसे कब देता है?

जब आपके 1000 से ज्यादा Niche Based Followers हो जाते है तो इंस्टाग्राम आपको पैसे देता है। ज्यादा जानने के लिए kya Instagram Paise Deta Hai इस लेख को पढ़ सकते है।

#3. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा काइली जेनर कमाती है। जी हाँ, मशहूर सेलिब्रिटी और बिजनेसवूमेन काइली जेनर एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 1,266,000 अमेरिकन डॉलर यानी 8.73 करोड़ रुपये कमाती हैं।

#4. भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?

भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स विराट कोहली के है जो कि 236 Million है।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. भारत के 7 नए Paisa kamane wala App
  2. Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye
  3. Mohini M2 App Se Paise Kaise Kamaye
  4. Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye
  5. Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने बहुत सारे टॉपिक्स को कवर किया जैसे कि Kya Instagram Paisa Deta Hai या क्या इंस्टाग्राम पैसा देता है और साथ ही साथ instagram me kitne followers par paise milte hain इत्यादि। अगर आपको अभी भी इन विषयों में से किसी एक के बारे में संदेह है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पूछ सकते है।

हम आपके कमेंट का रिप्लाई करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। साथ ही साथ इस लेख को उन लोगों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें जो आपसे यह पूछते थे कि Kya Instagram Paisa Deta Hai. इसलिए उनसे शेयर करकेक उनकी आँखों के चक्षु जरूर खोल दें। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *