How To Build Wikipedia Backlink Fast in 10 Minutes.

Wikipedia दुनिया की सबसे ज्यादा Popular websites में से एक है, जिसको मेरे ख्याल में हर internet use करने वाला शख्स जानता होगा।

Wikipedia एक ऐसे ज्ञान का भंडार है जहाँ से आप हर चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है।

Wikipedia पर Monthly 5.40 billion के आसपास Traffic आता है।

जिसमें लगभग 20 से 25% traffic तो केवल America से ही आता है।

Wikipedia का Domain Authority 93 है और Page Authority 81 है।

wikipedia backlink
Wikipedia backlink [ image 0.1 ]

मेरे ख्याल से Wikipedia website की information के लिए यह image आपके लिए काफी होगी।

इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह website कितनी powerful है।

सोचिए अगर Wikipedia जैसी High Authority website से हमें backlink मिल जाए तो हमारी website को कितना ज्यादा benefit होगा।

इसके साथ ही Wikipedia से हम केवल backlink ही नहीं, बल्कि quality traffic भी अपनी website पर drive कर सकते है।

अगर आप अपनी website के लिए Link building कर रहे है तो आपको Wikipedia जैसी popular website को कभी भी नजर-अंदाज नहीं करना चाहिए।

चलिए देख लेते है कि हम Wikipedia se backlink Kaise create कर सकते है।

Actually, Wikipedia से हम directly backlink नहीं create कर सकते है, जैसे हम other website or forums से करते है।

इसके अलावा Wikipedia में Comment या फिर Anchor text का भी option नहीं है।

तो फिर हम अपनी website के लिए Wikipedia से backlink कैसे बना सकते है।

So friends, इसके लिए हमें थोड़ी मेनहत करनी पड़ेगी।

क्योंकि Wikipedia से backlink create करने के लिए हमें dead link और broken link की आवश्यकता पड़ेगी।

Dead links और broken links हमें Wikipedia पर find करनी पड़ेगी।

लेकिन backlink create करने से पहले हमें Wikipedia पर Account create करना होगा।


How to Create Wikipedia backlink in Hindi.

wikipedia backlink

1. सबसे पहले Wikipedia.org पर visit करें और Homepage पर मनपसंद language [English or Hindi] का चुनाव करें।

Wikipedia backlink

Photo के अनुसार Right Corner में create account पर click करें।

2. अपनी Information Fill करने के बाद Create your account के button पर click करें।

Wikipedia backlink

3. इस Process को Complete करने के बाद आपका Wikipedia account create हो जाएगा।

इसके बाद सबसे important काम आता है Dead link find करने का।

Wikipedia में Dead links or broken links को find करने के लिए हम एक website की मदद लेंगें जिसका नाम है Wiki Grabber.

4. जैसे ही आप Wikigrabber website पर visit करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface नजर आता है।

Hompage open होते ही आपको एक Search bar नजर आएगा।

इस Search Bar में आपको अपने Niche [Topic] से related keyword type करके Search करना है।

wikipedia backlink

5. For example जैसे मैंने search किया Search Engine Optimization.

wikipedia backlink

तो अब हमारे सामने बहुत सारे Results आ चुकें है लेकिन हमें तो dead links को find करना है।

इसलिए अब हम Dead link के option पर click करेंगें जैसा कि picture में दिखाया गया है।

6. जैसे ही हम dead Link के option पर click करते है तो हमारे सामने बहुत सारी dead link show हो जाती है।

Wikipedia backlink

इस List में ध्यान से देख लीजिए, जो Results Wikipedia website से related है, उसे ही click करें।

7. Wikigrabber website से जैसे ही आप Wikipedia के link पर click करते है तो आपके सामने कुछ इस प्रकार की बहुत सारी Coding open हो जाएगी।

इसके बाद आपको keyword से Ctrl+F press करना है।

आपके सामने एक search box open हो जाएगा।

Search box में dead link type करें और enter press करें।

अगर उस particular page में कोई dead link available है तो वह highlight हो जाएगी।

अगर उस page पर कोई dead link नहीं है तो आप दूसरे results पर जा सकते है जो हमें Wikigrabber website पर मिले थे।

Wikipedia backlink

8. जब आपको कोई Dead Link मिल जाती है तो उसका एक number होता है, उसे पुरे article में ढूँढना है।

इसके लिए हमे फिर से Ctrl+F Press करना होगा और Search box में number डालना होगा।

For Example…

जैसे कि उपर दी गई एक image [image 0.8] में हमें 62 number में dead link मिली है तो हमने search box में [62] search किया।

Wikipedia backlink

अब हमारे सामने जो result आया है, वह ऊपर दी गई image 0.9 में है।

अब यह dead link जिस category में है, उसको हमें edit करना है।

आपको Category के सामने edit का option मिल जाएगा, उसपे click करें।

9. Edit का Option होने के बाद आपको Ctrl+F Press करके फिर से dead link search करना पड़ेगा।

अब आपके सामने Highlight किया हुआ Result आएगा।

उस Result में एक Url होगा जिसे आपको replace करना है।

Post title or publisher etc. भी change कर दीजिए।

ये सब edit करने के बाद [publish changes ] पर click करें।

आपकी website का link create हो जाएगा।

Wikipedia backlink

आपको एक बात का खास ख्याल रखना है कि आपका link relevant होना चाहिए।

Relevant Link से आपकी backlink strong बनेगी, जिससे आपको अपनी website के लिए Traffic भी मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

  1. High-Quality backlink kaise create kare.
  2. 10 Best High DA Profile Creation Site List in Hindi.

Conclusion

So, friends मैं आशा करता हूँ कि आपको अब समझ आ गई होगी कि Wikipedia से Backlink कैसे create कर सकते है।

अगर आपको फिर भी समझ नहीं आ रही है तो आप comment box में अपनी backlink create करने की problem को discuss सकते है।

अगर आपको यह article informative लगा हो, तो अपने social media handles पर जरूर share करें।

Sharing is caring [ Don’t be selfish 🙂

7 thoughts on “How To Build Wikipedia Backlink Fast in 10 Minutes.

    1. Shubam जी, अगर आपको किसी Particular keyword पर deadlink show नहीं हो रही है, तो आप किसी अलग keyword के लिए try कीजिए।
      अगर फिर भी आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है,
      तो मैं आपको एक video suggest करता हूँ,
      जिससे आप Wikipedia से backlink create करने की process को आसानी से समझ पाएंगे।
      इस Link को follow करें [ Click here ]

  1. वैसे आपने बहुत चतुराई से समझाया है लेकिन deadlink क्या होती हैं इसे भी समझाना चाहिए था।

    1. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर, मैं जरूर आपकी बात पर अमल करूँगा और Deadlink के बारे में भी Cover करूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *