Sapne Mein Billi Dekhna सावधान हो जाएं।

Rate this post

दोस्तों अगर आपको Sapne Mein Billi Dekhna नसीब होती हैं या फिर आप जानना चाहते हैं कि Sapne mein billi dekhna kaisa hota hai तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ सकते हैं। पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था कि Sapne Mein Pani Dekhna कैसा फल देता हैं। उसे भी पढ़ सकते हैं।

आज हम बात करने वाले हैं। सपने में बिल्ली देखने (Sapne Mein Billi Dekhna) के क्या फल होते हैं? आपने यूट्यूब पर बहुत सी ऐसी वीडियोज देखी होंगी कि जिनमें बिल्ली देखने का अर्थ बताया गया है कि जब हम नॉर्मल लाइफ में बिल्ली देखते हैं। रास्ते में बिल्ली देखते हैं या घर में हम बिल्ली देखते हैं।

बिल्ली का रोना होता है तो उस प्रकार के फल की भी वीडियो आपने देखी होगी। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि बिल्ली अगर सपने में दिखाई दे तो उसके क्या फल होते हैं। ये जो फल होंगे ये बिल्कुल प्रैक्टिकल फल होंगे। इनका किसी भी बुक से या किसी ग्रंथ से कोई लेना देना नहीं है।

यह प्रेक्टिकल लाइफ में ऐसे ही फल देखे जाते हैं। सबसे पहले बात करते हैं कि जो बिल्ली होती है वह किसका वाहन है या किसको रिप्रजेंट करती है। बिल्ली जो है जो मां लक्ष्मी हैं, उनकी एक बड़ी बहन है, जिनका नाम अलक्ष्मी है उनकी सवारी मानी जाती है।

यह लक्ष्मी दरिद्रता की देवी हैं और विष्णु की जो पत्नी हैं लक्ष्मी उनकी ये बड़ी बहन है जो कि अधर्म की पत्नी यानि कि लक्ष्मी जो है वो अधर्म की पत्नी है। सोच सकते हैं जो बिल्ली है वो नेगेटिव चीजों से जुड़ी हुई है।

आपने अक्सर देखा होगा कि बिल्ली मोस्ट ऑफ तक केसेज में हम रात को ही देखते हैं। दिन में हमें बिल्ली बहुत कम दिखती है और बिल्ली को तंत्र मंत्र से भी जोड़कर देखा जाता है। डार्क एनर्जी से भी जोड़कर देखा जाता है।

बिल्ली को कौन रिप्रेजेंट करता हैं – Sapne Mein Billi Dekhna

Sapne Mein Billi Dekhna

अगर हम वैदिक एस्ट्रोलॉजी की बात करें तो उसमें एक प्लेनेट होता है राहु और वो किसका सिग्निफिकेंट है। यानि की किसको सिग्नीफाई करता है वो कैट को रिप्रजेंट करता है और राहु आपको पता है काफी अशुभ और क्रूर ग्रह माना गया है। वैदिक एस्ट्रोलॉजी में और इसके मेलीफ़ेक इफैक्ट भी हमें झेलने पड़ते हैं।

यदि कोई व्यक्ति राहु से पीड़ित है तो उसे काफी अपनी लाइफ में चैलेंजेस झेलने पड़ते हैं। उसके जीवन में अन फेवरेबल सिचुएशन आती है जैसे लोग धोखा देते हैं। उसपे तंत्र मंत्र हो जाता है। क्रोनिक डिजीज हो जाते हैं तो इस प्रकार की जो चीजें हैं, उन्हें राहू ही रिप्रजेंट करता है। अगर हम कैट की बात करें, बिल्ली की बात करें तो उसे भी वैदिक एस्ट्रोलॉजी में राहु ही रिप्रजेंट करते हैं।

चाहे कैट हो चाहे राहु हो ये दोनों रिप्रेजेंट करते हैं डार्क यानि के अंधेरे को और रात को, डार्क वर्ल्ड को, अकल्ट को, तंत्र मंत्र को, अशुभ चीजों को और दुर्भाग्य को और किसी भी प्रकार की नेगेटिविटी हो।

अगर हम इन्हीं के अपोजिट अगर हम सन की बात करें तो वो लाइट को रिप्रजेंट करता है। लाइफ को रिप्रजेंट करता है। पॉजिटिविटी को रिप्रेजेंट करता है, ठीक है तो आप देख सकते हैं कि राहु का कनेक्शन डार्क कैट से है।

सबसे पहले हम बात करते हैं कि आपको जो बिल्ली सपने में दिखाई दी है उसका रंग क्या था:

  • क्या वो काले रंग की थी?
  • क्या वो भूरे रंग की थी?
  • क्या वो बदामी रंग की थी?
  • क्या वो वाइट कलर की थी?
  • क्या वो ब्लैक एंड व्हाइट थी?

इन चीजों का भी बहुत असर पड़ता है क्योंकि फ्लेवर यहीं से डलता है। कलर जो है ये फ्लेवर का काम करेंगे और कैसे घटनाएं घटेगी, उसमें फ्लेवर का काम बिल्ली का रंग ही करेगा।

अगर आपको सपने में काली बिल्ली दिखी है – Sapne Mein Billi Dekhna

Sapne Mein Billi Dekhna

काली बिल्ली तो आप समझ जाओ के डायरेक्टली आपपे तंत्र हुआ है। आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली है। तंत्र आपके हो गया है।

अगर आपको भूरे रंग की बिल्ली दिखाई दी है? ब्राउन कलर की बिल्ली दिखाई दी है तो भी आपकी मुश्किलें बढ़ने ही वाली है। कम नहीं होंगी।

वाइट कलर की जो बिल्ली दिखती है वो आपकी मुश्किलें आसान कर देती है जो लोग शेयर मार्केट में हाथ आजमा रहे हैं उनके लिए वाइट बिल्ली देखना सपने में बहुत अच्छा होता है। जो लोग लॉटरी खेलते हैं उनके लिए बिल्ली देखना, सफेद बिल्ली देखना सपने में बहुत अच्छा होता है।

जो लोग जुआ सट्टा ये सब चीजें खेलते हैं उनके लिए वाइट बिल्ली देखना, सफेद बिल्ली सपने में देखना अचानक धन लाभ कराती है।

काली बिल्ली देखना तंत्र को रिप्रजेंट करती है। आपके शत्रुओं को रिप्रजेंट करती है तो इसीलिए आपको अच्छे से समझ लेना चाहिए कि आपको किस कलर की बिल्ली दिखाई दी थी और वो क्या एक्शन कर रही थी। ब्लैक एंड व्हाइट बिल्ली हो तो भी उससे सतर्क रहना चाहिए तो अगर ब्लैक एंड वाइट बिल्ली किसी को सपने में दिखाई दी है तो आप समझ जाओ। उसके मन में वैराग्य की भावना जन्म लेने वाली।

उसके रास्ते रुकने वाले हैं क्योंकि ब्लैक एंड वाइट जो बिल्ली होती है वह केतु को रिप्रजेंट करती है। ऐसे व्यक्ति अपने आप में खोए रहते हैं, उन्हें डिप्रेशन की शिकायत हो जाती है। उनके मन में वैराग्य की भावना उत्पन्न हो जाती है तो ये चीजें आपको नोट करके रख लेनी है।

यदि सपने में बिल्ली अटैक कर दे – Sapne Mein Billi Dekhna

अब बात करते हैं यदि बिल्ली आपके ऊपर अटैक कर दे चाहे हाथ में काटे, पैर में काटे आपके कंधे पे काटे कहीं भी काटे। अगर वो आपके ऊपर अटैक करती है। आपको काटती है तो आप समझ जाओ डायरेक्टली आप पे तंत्र हो गया है। 100% तंत्र हो गया है और यह कराने वाला कोई और नहीं आपके शत्रु ही है।

अगर ज्यादा लंबा सपना है तो सपनों के माध्यम से भी आपको पता चल सकता है कि तंत्र करानेवाला कौन है तो आप समझ जाओ, आपके ऊपर तंत्र हुआ है।

अगर वाइट बिल्ली काटती है तो समझ जाओ आपको आपके दुश्मन अचानक से धन हानि दे सकते हैं। काली बिल्ली ने काटा है तो समझ जाओ तंत्र हुआ है। बहुत अधिक नुकसान भी हो सकता है। फाइटिंग ऑफ कैट्स यदि आपको सपने में बिल्ली दिखती (Sapne Mein Billi Dekhna) है जो लड़ाई कर रही हो।

आपस में लड़ रही हो या आपसे लड़ रही हो तो समझ जाओ। आपकी किसी से लड़ाई होने वाली है। आपके दुश्मन खड़े होने वाले हैं। वो आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे। आपका मान सम्मान कम करने का प्रयास करेंगे। आपको धन हानि भी पहुंचा सकते हैं। अगर आप खुद भी एक तांत्रिक है या भक्त है तो आप समझ जाओ, आपका और उनका विरोध शुरू हो चुका हैं।

अगर आप सपने में कहीं जा रहे हैं और पीछे से आपका जो पीछा है वो बिल्ली कर रही है तो समझ जाओ, आपके पीछे दुश्मन लग चुके हैं। वो आपका पीछा कर रहे हैं। आपको सतर्क रहना है। ये भी तंत्र क्रिया की स्टार्टिंग होती है कि लोग आपका पीछा कर रहे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आपके ऊपर तंत्र मंत्र कराने का प्रयास हैं।

फिर से वही बात आपको पता होना चाहिए कि किस कलर की कैट थी तो कैट कलर देखने के बाद में आपको आपके जीवन में क्या घटने वाला है, उसका फ्लेवर पता चल जाएगा और बिल्ली क्या एक्शन कर रही थी। उसे देख के आप भविष्यवाणी कर सकते हैं कि आपके साथ में क्या घटने वाला है।

अगर बिल्ली आए और आपको प्यार करे आपकी गोद में बैठ जाए। आपको और आपके मुंह को चाटना शुरू कर दें तो कोई ऐसा मित्र आपके जीवन में आएगा जो आप की बहुत केयर करने वाला होगा। बहुत आपका भला बनने वाला होगा, लेकिन अंततः धोखा ही मिलेगा। तो बिल्ली देखना 99% अशुभ ही होता है।

वाइट बिल्ली के बारे में मैंने आपको बताया वो काफी अच्छा होता है। वो भी उनके लिए जो कोई बिजनेस कर रहे हो या शेयर मार्केट में हाथ आजमा रहे हो। जुआ, सट्टा लॉटरी उन सब में हो तो वाइट बिल्ली से जुड़े अगर सपने आते हैं तो समझ जाओ, उन्हें विपुल धन की प्राप्ति होने वाली है।

निष्कर्ष

दोस्तो Sapne Mein Billi Dekhna अलग अलग स्थितियों में आपको अलग अलग परिणाम देता है। हमें उम्मीद हैं कि आपको Sapne Mein Billi Dekhna, Sapne mein billi dekhna kaisa hota hai. इस विषय पर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

फिर भी अगर आपका Sapne Mein Billi Dekhna विषय से संबंधित किसी प्रकार का सवाल हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

Leave a Comment