(70% Off) YouStable Review in Hindi 2023 (+ Free Domain)

5/5 - (2 votes)

इस जबरदस्त लेख में हम Youstable review in hindi 2023 करने वाले है। इसलिए अगर आपको जानना है कि क्यों Youstable india की नंबर 1 होस्टिंग कंपनी बन गई है तो इस Youstable review in hindi 2023 को अंत तक पढ़ना चाहिए।

जी हाँ, क्योंकि समुद्र में बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की मछलियां है लेकिन उनमें से कुछ ही मछलियां ऐसी हैं जिनका स्वाद अच्छा होता है बिल्कुल इसी प्रकार वेब होस्टिंग इंडस्ट्री भी है जी हां सही समझे वेब होस्टिंग इंडस्ट्री में भी कुछ ही होस्टिंग कंपनीज ऐसी है जो अपनी सर्विस को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाती हैं।

तो फिर इन कुछ वेब होस्टिंग कंपनीज में सबसे ऊपर कौन है? नमस्कार आज हम जानेंगे यूस्टेबल के बारे में। इस लेख में हम बात करेंगे कि यूस्टेबल क्या है, क्या हमें यूस्टेबल की होस्टिंग को यूज करना चाहिए। 

पिछले लेख Hostinger Review In Hindi में मैंने आपको बताया था कि किस प्रकार होस्टिंगर नए ब्लॉगर्स के लिए बढ़िया। बिलकुल आज भी जानेंगे कि किस प्रकार यूस्टेबल ने इंडियन मार्केट को कैप्चर किया है और बहुत ही कम समय में मार्केट में अपनी छाप छोड़ी है। सब कुछ जानेंगे इस Youstable review in hindi लेख में तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Youstable क्या है?

FeaturesDetails
Hosting CompanyYouStable
OwnerMr Rajesh Chauhan
Founded2015
HeadquarterLucknow
Discounted LinkClick here

यूस्टेबल एक प्राइवेट कंपनी है जो भारत के साथ-साथ दुनिया भर में अपनी होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी की शुरुआत राजेश चौहान ने वर्ष 2015 में की थी जो कि अभी वर्तमान में कंपनी के सीईओ हैं।

कंपनी का मोटो है कि वह यूजर्स को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करें इनके इतने अच्छे प्लांस की वजह से यह यूजर्स में काफी चर्चित होस्टिंग कंपनी बन चुकी है और सबसे बड़ी बात यह है कि इनका 24×7 ऑनलाइन सपोर्ट इसको और ज्यादा बेहतर बनाता है।

यह कंपनी लखनऊ में स्थित है यानी कि इसका हेड क्वार्टर लखनऊ में है जो कि आने वाले वर्षों में आईटी हब बनने की तरफ अग्रसर हो रहा है।

Bloggers को Youstable क्यों यूज करनी चाहिए?

जो भी नया यूजर किसी अन्य कंपनी की होस्टिंग को यूज करने लगता है तो उसके मन में एक ही ख्याल आता है कि मुझे यह होस्टिंग क्यों यूज़ करनी चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि Youstable review in hindi लेख कहता है कि Youstable यूज करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह कंपनी अपने कस्टमर से रिव्यु लेती है।

जी हां अपने एक्जिस्टिंग कस्टमर से रिव्यू लेती है और उन्हें बोलती है कि अपना ऑनेस्ट रिव्यू बताएं कि आपको यह कंपनी या यह होस्टिंग किस प्रकार की लग रही है।

तो मैंने काफी साइट्स पर देखा है कि यूजर इस कंपनी के बारे में अच्छे रिव्यूज दे रहे हैं जिससे इस कंपनी को यूज करने का सबसे बड़ा एक कारण निकल कर आता है क्योंकि कंपनी का मेन मोटो यही है कि यूजर को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाए।

Youstable Hosting Best Features

YouStable Review in Hindi
image – YouStable Ultra fast Hosting

आपको पहले भी बताया कि कोई भी यूजर अगर किसी अन्य कंपनी की होस्टिंग यूज करता है तो उसके दिमाग में यह सबसे पहले बात आती है कि मैं इस होस्टिंग को क्यों यूज करूं। 

यहीं यूस्टेबल होस्टिंग अपना गेम खेल जाती है जी हां, इसके इतने अफोर्डेबल प्लांस यूजर्स को अट्रैक्ट करते हैं कि इनकी होस्टिंग यूज करें और इतनी अफॉर्डेबल प्लांस की वजह और साथ ही साथ इनके इतने अच्छे सपोर्ट की वजह से यूजर्स इससे अट्रेक्ट होते हैं।

चलिए अब आपको इस Youstable review in hindi की मदद से आपको कुछ इसके फीचर्स बताता हूं जिससे आपको पता चलेगा कि आपको यूस्टेबल होस्टिंग क्यों यूज़ करनी चाहिए:

  • यह अफॉर्डेबल है और अपनी क्वालिटी सर्विस के कारण यूजर्स में चर्चित है।
  • Cpanel के माध्यम से यूजर फ्रेंडली वेबसाइट इंटरफेस देता हैं।
  • स्मूथ वर्किंग के लिए टाइम टू टाइम कैश क्लीनिंग की फैसिलिटी मिलती हैं।
  • इसके सर्वर्स में SSD डिस्क होने के कारण आपको हाई स्पीड मिलती है और साथ ही साथ 99.99% का अब टाइम भी मिलता है।
  • यह आपको फास्ट लोडिंग वेबसाइट, अच्छा वर्किंग टाइम और सिक्योर प्लेटफार्म प्रोवाइड करती हैं।
  • यूस्टेबल लाइट सर्वर्स का यूज करती है जो कि बाकी होस्टिंग कंपनीज की तुलना में बेहतर परफॉर्म करते है।
  • फ्री वेबसाइट माइग्रेशन सर्विस देती है जहां दूसरी कंपनीज़ यूजर्स से हाई अमाउंट ऑफ कॉस्ट चार्ज करती हैं।
  • यहां आप मल्टीपल डोमेन को रजिस्टर कर सकते है इसके विपरित बाकी कम्पनीयों में ऐसा देखने को नहीं मिलता हैं।
  • ड्यूल लेयर सिक्योरिटी और डाटा एनक्रिप्शन यूजर्स को कम्पनी पर भरोसा करने के लिए मजबूर करता है।
  • आखिर सबसे जरूरी 24×7 सपोर्ट मिलता है जो कि बेहतरीन है।
  • बड़ी बात यह है कि यहां आप हिंदी में भी बात कर सकते है।

Youstable Hosting यूज करने के 9 बड़े कारण

YouStable Review in Hindi
Image – YouStable Review
  • Special Features: इसके सभी पैकेजेस में आपको स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते है जो कि एक न्यू ब्लॉगर को भी इसे यूज करने के लिए मौका देता है।
  • Time किसी का इंतजार नहीं करता: आजकल के बढ़ते कंपटीशन में सभी एक से बढ़कर एक है लेकिन बड़े डाटा स्टोरेज और फास्ट नेटवर्किंग स्पीड के साथ यह आपको कंपटीटर्स से सबसे ऊपर रखेगी।
  • यूजर फ्रेंडली इंटरफेस: इसका यूजर फ्रेंडली इंटरफेस यूजर्स को वेबसाइट की हर छोटी से छोटी और बड़ी गतिविधि को ट्रैक करने के लिए सुविधा प्रदान करता है।
  • 27×7 सपोर्ट और कुछ फ्रीबीज से आपका दिल खुश हो जाएगा।
  • अफॉर्डेबल प्लांस आपकी जेब पर ज्यादा लोड नहीं डालेंगे।
  • Free SSL और Domain Name भी मिलता है।
  • अगर आपको इनकी होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो 30 दिन का मनी बैक ग्रांटी मिलता है।
  • डेली बैकअप का ऑप्शन मिलता है जिससे आप समझ सकते है कि इनके हाथों में आपकी वेबसाइट सुरक्षित है। इससे आप पिछले 7 दिन का डाटा रिस्टोर कर सकते है।
  • यदि आपको किसी कंपनी की होस्टिंग पसंद नहीं है तो यूस्टेबल आपको फ्री होस्टिंग माइग्रेशन का ऑप्शन मिलता है।

Youstable Hosting की कमी क्या है?

Well, मुझे तो अभी तक कोई कमी मिली नहीं है। अगर आपको लगता है कि यूस्टेबल की यह पार्टिकुलर चीज खराब है तो मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

Youstable के Plans और Pricing क्या है?

YouStable Review in Hindi
Image – YouStable Plans

YouStable Review in Hindi लेख में अब तक आपने जाना कि यूस्टेबल क्या है और इसकी परफॉर्मेंस कैसी है। चलिए अब इसके प्लांस के बारे में बात करते है।

मैं आपको बता दूं कि यूस्टेबल पर आपको कम प्राइस में Maximum Returns मिलते है। एक Entrepreneur से एक Professional businessman तक आप इसके Special Features का उपयोग करके Blogging World में एक King की तरह Feel कर सकते हैं।

YouStable के प्लांस 139 रुपयों से शुरू होते हैं और 249 तक पहुंच जाते है जिसके कारण यह वेब होस्टिंग मार्केटिंग में सबसे अफोर्डेबल होस्टिंग बन जाती है जो कम प्राइस में बढ़िया सर्विस प्रोवाइड करती है।

बढ़िया है न! 

Youstable Plans –

चलिए अब हम Youstable review in hindi में आगे जानते है कि Youstable हमें कितने प्रकार के प्लांस प्रोवाइड करती है:

1. Shared Hosting: अगर आप अनलिमिटेड बेसिस पर अपना बिजनेस या ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप इसके अनलिमिटेड होस्टिंग प्लान के साथ जा सकते है जो 139 Per Month से शुरू होकर 249 तक यूजर की डिमांड के मुताबिक बढ़ता जाता है।

इसमें आपको 3 प्लांस मिलते है जो कि इस प्रकार है:

  • DAStart
  • DAProfessional
  • DAElite.

2. VPS Hosting: Youstable आपको पहले से बने हुए प्लांस शेयर करता है लेकिन इसमें आपको अपने हिसाब से सर्वर बिल्ड करने की भी सुविधा मिल जाती है।

3. Reseller hosting: अगर आप भी होस्टिंग बैचने की कंपनी खड़ी करनी चाहते है तो यूस्टेबल की छत्र छाया में रहकर यह काम कर सकते है। जी हां, Youstable से आप होस्टिंग को रिसेलिंग भी कर सकते है।

4. DMCA Hosting: अगर आपकी 18+ साइट है तो अब आप Youstable से DMCA Hosting ले सकते है और बिना किसी पॉलिसी वायलेशन के वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

5. Dedicated Hosting: अब आप Youstable से Dedicated Hosting बहुत ही Affordable Prices में खरीद सकते है और चंद मिनटों में अपना सर्वर सेटअप कर सकते है।

Youstable Hosting Fast क्यों है?

यूस्टेबल होस्टिंग के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है। इसी कारण से मैं आपको फोर्स कर रहा हूं कि अगर आप भी स्पीड के साथ हवा में उड़ना चाहते है तो एक बार यूस्टैबल की फ्लाइट जरूर पकड़ें।

जैसे कि मैने आपको बताया है कि Youstable NVMe, AMD EPYC, DDR5 RAM का उपयोग करती है जो आपकी वेबसाइट को हवा से भी रॉकेट बना देता है।

आपकी वेबसाइट भले कछुआ ही क्यों न हो। Youstable का डिपार्टमेंट आपकी वेबसाइट को बिना किसी सिंगल रुपए चार्ज के Speed up करके देगा। जिससे आपकी वेबसाइट उड़ने लग जाएगी।

Youstable का Customer Support कैसा है?

मैने Youstable के कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट किया तो आप यकीन नहीं करोगे उन्होंने चंद मिनटों में रिप्लाई कर दिया। ऐसा ही तो हर ब्लॉगर को चाहिए कि होस्टिंग कम्पनी का सपोर्ट सिस्टम बेहतरीन हो।

अक्सर, ऐसा होता है कि अन्य होस्टिंग कंपनीज़ का रिस्पॉन्स टाइम 20 से 25 मिनट का होता है लेकिन जब Youstable को मैंने इस्तेमाल किया तो पता चला कि Youstable बहुत जल्द कनेक्ट होता है और होस्टिंग से रिलेटेड आपकी हर समस्या का समाधान करता है।

FAQ’s – Youstable Review in Hindi.

Q 1. मैं एक ब्लॉगर हूँ तो मुझे Youstable कितने में पड़ेगा?

Ans – आप Youstable पर $1.6 Per Month से स्टार्ट कर सकते है और इस Price में आपको जबरदस्त स्पीड मिलेगी।

Q 2. YouStable Customer Support Team से बात कैसे करें?

Ans – YouStable Customer Support Team से बात करने के लिए आपको Right Side के Bottom Corner Chat Support का Option मिल जाएगा।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको YouStable Review In Hindi लेख से YouStable Hosting की सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप Comment Box में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके Comment का रिप्लाई इसी YouStable Review In Hindi लेख के माध्यम से देने वाले है।

साथ ही साथ इस लेख को उन दोस्तों और Social Media दोस्तों को जरूर शेयर करें जो Affordable Price में एक Fast Hosting खरीदना चाहते है क्योंकि YouStable Hosting के मामले में Latest Technology का उपयोग करती है जो कि हम आपको YouStable Review In Hindi लेख के माध्यम से पहले ही बता चुके है। इसलिए शेयर जरूर करें!

Leave a Comment