10 SEO Myths जो आपको जरूर पता होने चाहिए।

Rate this post

जितने भी Bloggers या You-Tubers है, सभी के दिमाग में SEO यानी कि Search Engine Optimization को लेकर दिमाग में इधर-उधर की बातें चलती ही रहती है।

जैसे कि SEO {Search Engine Optimization} बहुत कठिन है या फिर Site का SEO करना सब के बस की बात नहीं है।

20+ Ever Best Free SEO Tools in Hindi (2019)

मगर देखा जाए तो Impossible तो कुछ भी नहीं है।

बस हमारी Will-Power strong होनी चाहिए।

So आज हम SEO से जुड़े 10 SEO Myths की बात करने वाले है।

जो हमेशा हमें उकसाते है या यूँ समझ लीजिए Boring feel कराते है।

जिनकी वजह से हमने SEO को impossible समझ रखा है।

10 SEO Myths जो काल्पनिक हैं।


SEO Myth→ Great Content ही सबकुछ है। 

Truth→ हमने बहुत से लोगों से सुना है कि SEO के लिए Great Content ही ज्यादा मायने रखता है।

हालांकि मानते है की  Online marketing के लिए Content का भी Role होता है।

But इसी Content को अगर Worldwide Search Engine के जरिए फैलाना हो तो

SEO अपनी बेहद  भूमिका निभाता है।

Without SEO आप Search Engine से कभी भी

Traffic Gain नहीं कर पाएंगे

भले ही आपका Content कितना ही दमदार क्यों ना हो।

So अपनी post  का SEO जरूर कीजिए।


SEO Myth: Google SEO से नफरत करता है। 

Truth→ बहुत से लोग सोचते है कि Google के लिए SEO कोई मायने नहीं रखता है।

परंतु क्या ये बात आपको सही लगती है ?

हमें तो बिलकुल नहीं।

जरा सोचिए Google के लिए Web page ढूँढना इतना आसान कौन बनाता है ?

Obviously SEO.

क्योंकि जब हम अच्छे तरीके से हमारे Content में H1 से H6 Headings, Description और Tags etc…

बेहतरीन तरीके से Use करते है

तो Google के लिए उस Content को Read कर पाना काफी आसान हो जाता है।

और फिर जब हम Search करते है तो Google हमें SEO के base पर अच्छे अच्छे Webpage show करता है।

So ये बात बिलकुल फर्जी है कि Google Search Engine Optimization को Hate करता है।


SEO Myth→ External Linking से Traffic कम हो जाएगा। 

Truth→ कुछ लोग सोचते हैं कि अगर हम अपनी साइड का लिंक किसी other वेबसाइट से जोड़ेंगे

तो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक कम हो जाएगी

मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है।

क्योंकि अगर हम अपनी site का लिंक दूसरी किसी वेबसाइट या किसी ब्लॉग से जोड़ते हैं

तो वहां से हमें एक Back-link मिलती है और उस Back-link के कई फायदे होते हैं।


   Download PDF Now


जैसे कि उस Back-link के माध्यम से हमारी google में alexa ranking में सुधार आता है।

2nd उस Back-link के माध्यम से हमें traffic मिलता है।

इसलिए ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा कि

किसी दूसरी Website से हमारी website का link जोड़ देने पर

हमारा traffic कम हो जाएगा

यह महज एक कल्पना or myth है।


Website की Traffic कैसे बढ़ाए | 17+ Best तरीके 2020  


7. Myths→ Guest Blogging अब काम नहीं करती है।

Truth→ कुछ लोग सोचते हैं कि guest blogging अब उतना काम नहीं करती

जितना पहले करती थी अब competition ज्यादा हो चुका है।

परंतु आपको मैं एक सलाह देना चाहूँगा कि

आप ऐसा ज़ोरदार और Effective content लिखिए।

जिसे पढ़कर हर Reader आपकी site पर आने के लिए मजबूर हो जाए।

So यह कहना गलत होगा कि Guest blogging आज के दौर में काम नहीं करती

आप content पर focus कीजिए Traffic अपने आप increase हो जाएगा।


6. Myth→ Social activity से site के traffic पर कोई असर नहीं पड़ता

Truth→ यह भी एक myth है कि social media activity से

Site के traffic पर कोई असर नहीं पड़ता।

परंतु यह बात बिल्कुल गलत है कि

Social media पर आज हजारों की तादाद में groups है।

Technology से related, Blogging से related.हर क्षेत्र से related groups है

आप वहां उनमें जुड़ सकते हैं

और वहां अपना content share  कर सकते हैं।

आपको अपनी साइट में ज़रूर सुधार देखने को मिलेगा

Soical Media से आपकी Domain Authority भी अच्छी होगी

और गूगल भी आपकी साइट को trusted site समझेगा।

So social media से जुड़िए और

अपनी blogging की journey में आगे बढ़िए।


5. Myth→ Content की length matter नहीं करती।

Truth→ कुछ लोग  मानते हैं कि content में length कोई मायने नहीं रखती

यानी कि आपका article 1000 words का हो या

फिर 2000 words का SEO में content कोई मायने नहीं रखता

परंतु यह बात बिल्कुल गलत है।

चलिए इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं

मान लीजिए आप ने 1000 words का article लिखा


20+ Secret Tips To Increase Search Engine Traffic ( 2019-2020 )


और मैंने एक 2000 words का article लिखा तो

उन दोनों articles में से किस में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होगी ?

साधारण सी बात है 2000 शब्दों वाले article में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होगी

तो गूगल उसी article या उसी content को पसंद करेगा

जिसमें जानकारी विस्तार से दी गई हो।

इसलिए हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि

SEO में content की length बहुत मायने रखती है

So इसे Ignore ना करें।


Yoast SEO vs Rank Math Review in Hindi [ Powerful Plugin 2020 ]


4. Myth→ Meta Tags  से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Truth→ बहुत से लोग यह भी मानते हैं कि

Meta tags हमारे article के लिए कोई भूमिका नहीं निभाते

परंतु यह बात बिल्कुल भी गलत है।

Without meta tags हमारा Article गूगल के सर्च results में Rank नहीं करेगा।

क्योंकि जब हम article लिखते समय meta tags और keywords पर ध्यान नहीं देंगे।

तो हमारा article किसी भी particular keyword पर rank नहीं करेगा

जिससे कि हमारा ही नुकसान होगा

क्योंकि हमारा article सर्च रिजल्ट में Show नहीं होगा।

अपने article में Meta Tags ज़रूर add करें

ताकि आपका article search results में first page पर show हो जाए।


3. Myths→ SEO एक बार का ही काम है।

Truth→ कुछ लोगों को को यह लगता है कि

SEO सिर्फ एक बार का ही काम है

कि एक बार काम किया और

बाद में SEO की आवश्यकता ही नहीं होगी।

पर यह बात बिल्कुल गलत है

आप जब भी new Article लिखेंगे

तब-तब आपको SEO की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा जब भी आपकी Posts की Ranking Down होगी।

तब-तब आपको SEO की तरफ नजर डालनी पड़ेगी।

तो आगे से भविष्य में यह अंधविश्वास कभी मत रखना कि

Website या blog में एक ही बार SEO करना पड़ता है।


On Page SEO की 12+ Latest Techniques 2020


2. Myth→ Search Engine Optimization बहुत कठिन है।

Truth→ हममें से बहुत से Bloggers भाइयों को लगता है कि

Search Engine Optimization बहुत कठिन है

लेकिन क्या ये बात सच है…हो सकती है?

मगर उन लोगों के लिए जो Research किए बिना ही

Blog Niche choose कर लेते या

फिर बिना सोचे-समझे Blog Post लिखने बैठ जाते है।

जिन भी Bloggers Friends की post rank नहीं करती।

उन्होंने पक्का ही without research किए ही article लिखा होता है।

So मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि

जिस भी Topic पर आप Article लिखने वाले है

उस Topic पर पहले अच्छी तरह research कर लीजिए

उसके बाद ही Post लिखिए, आपकी Post जरूर rank हो जाएगी।


SEO क्या है | 100% सभी Doubts Clear होंगें।


1. SEO Myth→ SEO खत्म हो चुका है?

Truth→ आपको जानकर ताज्जुब होगा कि

कुछ लोगों को लगता है कि SEO अब खत्म हो चुका है।

QUESTION→ मगर क्या आपको लगता है कि SEO अब खत्म हो चुका है

Comment में जरूर बताएं कि SEO के बारे में आपको क्या लगता है

मेरे मुताबिक SEO अभी भी ज़िंदा है। 

Blog Post Publishing Guide ( 15 Brilliant Tips )

बस थोड़े Changes हुए Google के Algorithm में Updates होने की वजह से,

बाकी SEO इतना Complicated भी नहीं है जितना हम समझते है।

आज Blogs और You-Tube पर हज़ारों SEO से related Videos available हैं।

आप बिंदास होकर SEO सीखें, Digital Marketing सीखें आदि।

इसलिए यह कहना बिलकुल गलत है कि अब SEO खत्म हो चुका है

बस हमारा SEO को देखने का नजरिया ही बदल चुका है।


Blog की Traffic बढ़ाने के 12 Important Ranking Factor.


Conclusion 

तो Friends ये थे कुछ SEO से संबंधित काल्पनिक SEO Myths

जो बिलकुल ही फर्जी और बेबुनियाद हैं।

और अगर आप SEO अच्छे तरीके से सीखना चाहते है,

तो आप हमारी इस SEO की Category को Brows कर सकते है।

यहाँ आपको Search Engine Optimization से संबंधित full जानकारी मिलेगी।

आपको यह Article कैसा लगा, अपना Opinion हमारे साथ जरूर शेयर करें।

और इस Article को अपने Friends or Social Media पर भी जरूर Share करें।

Because: Sharing is Caring [ Don’t be Sharing 🙂

5 thoughts on “10 SEO Myths जो आपको जरूर पता होने चाहिए।”

Leave a Comment