Navi Se Paise Kaise Kamaye (1 दिन के 730 रूपए)

आज हम सभी के लिए पैसा एक बहुत ही जरूरी चीज बन गया है तो इसी के चलते, अगर आप जानना चाहते है कि Navi Se Paise Kaise Kamaye तो ये लेख आपकी बहुत ही सरल तरीके से मदद करने वाला है।

इस लेख में हम जानने वाले है कि Navi kya hai, Navi Se Paise Kaise Kamaye या Navi Se loan kaise le. इसके अलावा Navi से संबंधित आपके मन में जो भी सवाल है उन्हें हम क्लियर करने वाले है।

चलिए बिना वक़्त गवाए शुरू करते है और जानते है कि नवी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

Navi App क्या है?

Navi Se Paise Kaise Kamaye

नवी ऐप 2020 में नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया एक लोन मोबाइल एप्लिकेशन है। यहां आपको कई फाइनेंसियल सर्विसेज मिलती हैं। जैसे पर्सनल लोन, कैश लोन, होम लोन आदि।

इस ऐप से आप 6 साल के लिए 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन 9.9% सालाना ब्याज दर पर ले सकते हैं।

इनकी खास बात यह है कि ये आपको 10 मिनट के अंदर पर्सनल लोन दे देते हैं, लेकिन यहां से आप न सिर्फ लोन ले सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं।

चलिए अब Navi App क्या है जानने के बाद Navi Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान लेते है।

NameNavi App
Founded bySachin Bansal & Ankit Agarwal
Owned byNavi Technologies Ltd
Rating4.3/5 Stars
Installation10M+
Download LinkNavi App Download

Navi App Download कैसे करें?

अगर आप Navi App Download करना चाहते है तो आप Google Playstore पर जा सकते है। इसके लिए आप आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:

  • Simply आपको गूगल प्लेस्टोरे पर जाना है।
  • Search Bar में “Navi” Search करना है।
  • Navi App आने के बाद Install कर लें।

इसके अलावा आप निचे दिए गए Button से भी Navi App Download कर सकते है।

Download Now

अब आपने Navi App को Install कर लिया है। इसके बाद मुख्य प्रोसेस पर आते है और जानते है कि नवी एप्प की मदद से पैसे कैसे कमाए?

नवी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

फिलहाल नवी ऐप से पैसे कमाने के मुख्य रूप से तीन तरीके हैं, जिनमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जहां पैसे कमाने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा। लेकिन सभी लोगों के पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि बिना इन्वेस्टमेंट के नवी ऐप से पैसे कैसे कमाएं।

1. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके नवी से पैसे कैसे कमाए?

इस ऐप में आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने का भी मौका मिलता है। अगर आपके पास पैसा पड़ा है और आप बिना जोखिम उठाए पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लॉन्ग टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं।

यहां आप मात्र ₹10 से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप न केवल भारतीय शेयर बाजार में बल्कि अमेरिकी शेयर बाजार में भी अपनी पसंद की कंपनी में निवेश कर सकते हैं जिससे आपको अधिकतम लाभ मिलेगा।

2. Digital Gold में निवेश करके नवी पैसे कैसे कमाए?

डिजिटल गोल्ड में निवेश से भी आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। क्योंकि सोना एक ऐसी चीज है जिसके रेट लगभग हर साल बढ़ते हैं।

अगर आप नवी ऐप के जरिए लॉन्ग टर्म के लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है और यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

नवी ऐप के जरिए आप सिर्फ 1 रुपये से सोने में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको सोने में निवेश के लिए सबसे अच्छी कीमत मिलेगी और अगर आपको लगता है कि यह अच्छा रिटर्न देगा तो आप इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

3. Refer & Earn करके नवी पैसे कैसे कमाए?

आप Navi ऐप को रेफर करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यहां आपको प्रति रेफरल ₹100 से ₹1500 मिलेंगे।

उदाहरण के लिए, यदि कोई रेफरल लिंक से नवी ऐप डाउनलोड करता है और केवाईसी पूरा करता है, तो आपको ₹100 मिलेंगे और यदि कोई लोन लेते हैं, तो आपको ₹1500 तक रेफरल बोनस मिलेगा।

अगर आप Refer & Earn के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं और आपको अपना रेफरल लिंक नहीं पता है तो आप नीचे दिए गए तरीके से अपना रेफरल लिंक जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको नवी ऐप पर लॉगइन करना होगा।
  • उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप शेयर वाया व्हाट्सएप पर क्लिक करके नवी ऐप को अपने दोस्तों को रेफर कर सकते हैं।

ये तो मैंने आपको Refer & Earn का Overview दिया है। अब हम स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है कि Refer & Earn करके नवी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

नवी एप्प से पैसे कैसे कमाएं (स्टेप बाय स्टेप)

दोस्तों नवी ऐप एक म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ऐप है और इस ऐप की मदद से आप होम लोन और पर्सनल लोन जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Navi App अपने प्रमोशन के लिए अपने यूजर्स को फ्री पैसे दे रहा है। Navi ऐप से हम बिना इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आप चाहें तो एक महीने में 15000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक भी पैसा कमा सकते हैं। आपको बस यह करना है –

स्टेप 1: सबसे पहले Navi App को Download करें। एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए बटन का इस्तेमाल कर सकते है।

Download Now

स्टेप 2: जब आप एक बार डाउनलोड कर लेते है तो आपको आगे दिए गए स्क्रीन शॉट्स को फॉलो करना है और इन्हें एक के बाद एक करके फॉलो करना है।

स्टेप 3: जैसे ही आप Navi App Download कर लेते है तो आपको अपने नंबर को Fill करके SignUp कर लेना है।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi Se Paise Kaise Kamaye

स्टेप 4: अब अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।

स्टेप 5: Continue करके सभी Permission को Allow कर दें।

स्टेप 6: इसके बाद नवी ऐप के होम टैब पर “Digital Gold” का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi se paise kaise kamaye

स्टेप 7: इसके बाद आपको नीचे अमाउंट डालना होगा, अगर आप अभी 100 रुपये कमाना चाहते हैं तो आप कितनी भी कीमत का Gold Buy कर सकते हैं, आप 1 रुपये की अमाउंट भी डाल सकते हैं।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi loan app se paise kaise kamaye

स्टेप 8: अब जब आपने 1 रूपए की अमाउंट डाल दी है तो Amount के निचे “Proceed to Buy” का ऑप्शन नजर आएगा। इस “Proceed to Buy” पर क्लिक करें।

स्टेप 9: अब यहां आपको पैन कार्ड की जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी।

स्टेप 10: पूरी जानकारी भरने के बाद आपको “Continue” के बटन पर क्लिक करना है।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi Pan Card details

स्टेप 11: जैसे ही आपकी डिटेल वेरीफाई हो जाती है तो आपको “पेमेंट” करने का बटन नजर आएगा। यहाँ आपको “Pay Now” के Button को क्लिक करना है।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi app pay now button

स्टेप 12: जैसे ही आप “Pay Now” के Button पर क्लिक करते है तो आपके सामने बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन नजर आने लगेंगे। आपको अपने हिसाब से किसी एक को चुन लेना है।

जैसा कि निचे चित्र में दिखाया गया है:-

Navi App UPI Payment

जैसे ही आप Pay Now के बटन पर क्लिक करके पेमेंट कर देते है तो आप 1 रूपए का गोल्ड खरीद लेंगे।

Note: अब आपको ऊपर बताए गए। इन्हीं Steps को Follow करना है और Navi App को अपने दोस्तों में Refer करना है और बहुत ही आसानी से Per Refer 100 से 1500 रूपए तक कमा लेने है लेकिन ध्यान रहे। जब तक आप 1 रुपया पेमेंट नहीं करेंगे तब तक Refer Complete नहीं होगा।

100 रूपए Per Refer कमाने के लिए जरूरी कदम:

  • आपके रेफेरल लिंक से नवी डाउनलोड होना चाहिए।
  • Google Pay, Paytm या Phone Pay से जुड़ा नंबर होना चाहिए।
  • Pan Card होना चाहिए।
  • 1 रूपए का Gold खरीदना है।

आपको 100 रूपए एक व्यक्ति से कमाने के लिए यह सब कुछ चाहिए।

दोस्तों आप इस ऐप को एक दिन में अपने 5 दोस्तों को जरूर बताएं और रेफर करें। इससे आपको आसानी से रोजाना 500 रुपये की कमाई होने लगेगी। कमाई करना उतना ही आसान है जितना दोस्तों को रेफर करना।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQs – Navi Se Paise Kaise Kamaye

1. नवी लोन कौन सी कंपनी है?

उत्तर – नवी एक कंपनी है जो Financial Services प्रदान करती है। इसके संस्थापक सचिन बंसल हैं, जो फ्लिपकार्ट के co-founder भी रह चुके हैं। नवी के माध्यम से लोन, बीमा और इन्वेस्टमेंट जैसी सर्विसेज उपलब्ध हैं। नवी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नाम की कंपनी के माध्यम से ये सभी सेवाएं प्रदान करती हैं।

2. क्या हम नवी ऐप से लोन ले सकते हैं?

उत्तर – आप बिना कोई प्रोसेसिंग फीस दिये Navi App से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

3. 200 रुपए रोज कैसे कमाए?

उत्तर – Navi App की मदद से आप 200 ही नहीं, बल्कि एक दिन के 500 रूपए आसानी से कमा सकते है।

4. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर – नवी एप्प की मदद से आप फ्री में पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने जाना कि Navi Se Paise Kaise Kamaye और साथ ही हमने स्टेप बाय स्टेप जाना कि Refer & Earn करके Navi Se Paise Kaise Kamaye.

अब यदि आपको Navi App से पैसे कमाने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

याद रखें, जितना ज्यादा आप लोगो के साथ इस एप्प को आपके रेफरल लिंक के साथ साझा करेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी Earning होगी।

धन्यवाद 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *