इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि How To Download WhatsApp Status in Hindi 2023, whatsapp status download, whatsapp status video download और whatsapp status video download 2023 सब जानने को मिलेगा।
क्या आप भी ऐसा कर-कर के WhatsApp status download करने के लिए परेशानी में पड़े हुए है तो यह Comprehensive article सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है जिसमें निम्नलिखित Points के बारे में चर्चा की जाएगी:
1. How to download WhatsApp status
2. How to save WhatsApp status image
3. how to download WhatsApp status video
4. how to download WhatsApp status video in iPhone
5. how to download WhatsApp status video in MI [Redmi / Xiomi]
6. how to download Whatsapp status video in Oppo, Vivo and Realme Etc…
So let’s start,
How To Download WhatsApp Status in Hindi 2023
WhatsApp status download के लिए, मैं इस Article में आपके साथ 3 से 4 तरीके share करने वाला हूँ जिनसे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Person का status बहुत ही easily download or save कर पाएंगे।
1. WhatsApp status download करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp open करना होगा।
2. WhatsApp open करने के बाद Status के section में जाएं।
3. Status के Section में जाने के बाद अपने मनपसंद whatsApp status को देखें जैसा कि आगे image में दिखाया गया है।
4. जैसे ही आप किसी whatsapp status को पूरा देख लेते है तो WhatsApp को को Close कर दीजिए और File Manager में आ जाएं।
5. File Manager में आने के बाद नीचे bottom में आ जाएं और WhatsApp के folder पर click करके folder को open करें।
6. जैसे ही WhatsApp का Folder open हो जाता है तो आपके सामने कुछ इस तरह का interface खुल जाता है जिसमें:
1. Wallpaper
2 WhatsApp Animated Gifs
3. WhatsApp Audio etc… के folders नजर आएंगे।
7. WhatsApp folder के अंदर आपको Right side में 3 dots नजर आएँगे, उन Dots के ऊपर click करें।
8. जैसे ही आप WhatsApp folder के अंदर 3 Dots पर click करते है तो आपके सामने 3 options open होंगे।
यहाँ आपको Show Hidden Files के option पर click करके उसे enable or on करना होगा।
9. जैसे ही आप Show Hidden Files को Enable कर देते है तो आपके सामने ऐसा Page Open or interface open हो जाएगा।
जिसमें आपको पहले के मुकाबले एक और नया folder .Statuses मिल जाता है।
WhatsApp status download करने के लिए हम proces के काफी करीब पहुँच चुके है।
So friends, अब आपको .Statuses के folder पर click करना है।
10. जैसे ही आप .Statuses के folder पर click करते है तो आपके सामने Status ही status open हो जाएंगे जैसा कि ऊपर picture में दिखाया गया है।
So friends, इस तरह से आप Xiomi [Redmi or Mi ] या जिन Phones में Hidden feauters होता है उनमें WhatsApp status download or Save कर सकते है।
Note:
लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखें .Statuses के folder में वही WhatsApp status show होंगें जिन्हें आप पहले WhatsApp के App में देखेंगे मतलब Watch करेंगें।
Watch करने के बाद .Statuses के folder से आप उन status को कहीं भी Copy Paste or Share कर सकते है।
So Guys, इस तरह से आप Mi और जिन phones में hidden files show करने का option है उनमें whatsapp status download कर सकते है।
लेकिन उन Smarphones में WhatsApp status कैसे download करें जिनमें hidden files show करने का option नहीं है?
चलिए यह भी जान लेते है?
How to Download WhatsApp Status Video in MX Player
अगर आपके पास MI [ Xiaomi ] का Phone नहीं है तो आप MX Player में Whatsapp status download कर सकते है।
चलिए जान लेते है कि MX Player के thorugh whatsapp status कैसे download करें:-
1. सबसे पहले MX Player को Download कर लें
2. MX Player Download करने के बाद इसे open कर लें।
3. MX Player open करने के बाद आपको Save whatsapp status का option नजर आ जाएगा।
4. अब आपको Save whatsapp status के option पर click करना है।
5. जैसे ही Save whatsapp status का option open हो जाता है तो आपके सामने status show होने लगेंगे।
6. अब आपको Download के icon पर click करना है।
7. जैसे ही आप Download के icon पर click करते है तो आपका status dwonlaod or save हो जाता है।
8. अब आपको अपना Save or Downloaded status देखने के लिए Recent section से Save में जाना होगा।
9. जैसे ही आप Recent section से Save में जाते है तो आपको आपका Dwonlaoded status नजर आ जाएगा, अब आप इसे मन चाहे वहां Copy Paste or share कर सकते है।
Read Also:
1. Free unlimited Ullu Web Series Download
Last Thought
So Guys, मुझे आशा है कि अब आप समझ ही चुके होंगे कि WhatsApp status download करने के लिए किन-किन Steps को follow किया जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह Post अच्छी लगी होगी, अगर हाँ तो निचे Comment box में अपने opinions जरूर share करें।
इसी के साथ इस Post को अपने friends के साथ भी जरूर share करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि WhatsApp status को Save or Downlaod करने के लिए किस Process को follow करना है।
Sharing is Caring 🙂