9 Strategies To Promote Business Online in 2022

5/5 - (1 vote)

अगर आप Business करते हैं और अपने Business को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं तो अपने Business को Promote करना बेहद ज़रूरी है।

लेकिन Promotion करना इतना आसान काम नहीं है। काफी मेहनत और समय लगाने के बाद ही Business को सही तरीके से Promote किया जा सकता है।

या फिर यूं कह सकते हैं कि इसके लिए एक पूरी Strategy की ज़रूरत होती है।

अगर आप Tension में हैं अपने Business के Promotion (Business Promotion) के लिए तो आज अपने इस Article में Business को Successful बनाने के कुछ Tips हम आपको दे रहे हैं।

Top 9 Strategies To Promote Business Online

Top 9 Strategy To Promote Business Online in 2020

जिनको ध्यान में रखकर आप अपने Business को Online Promote (Online Promotion of Business) कर सकते हैं।

Business को Promote करना चाहते हैं तो Offline और Online दोनों ही तरह के options आपके पास Available हैं।

जैसे-जैसे Technology develop हुई है वैसे-वैसे Online Promotion को Boost मिला है।

लेकिन Business या Business ka Online Promotion [ How to Promote Business Online ] करें कैसे ये एक बड़ा सवाल है…!

इसके लिए आपको कुछ Points को ध्यान में रखना चाहिए।

क्योंकि ये Points आपके Business के Online Promotion के लिए काफी ज़रूरी हैं।

So, आज के इस Article में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन Techniques Share करेंगें जिनसे आप अपने Business को Promote कर सकते है।

जिसके बाद आप कभी भी Internet पर ये Search नहीं करेंगें कि How to Promote Business Online या how to promote business online in India.

तो चलिए शुरू करते है…

इसमें पहले नंबर पर आता है Google My Business और Local Listing…

Google My Business and Local Listing.

Business Promotion के लिए Google my Business Account से आप न केवल अपने Business की Listing पा सकते हैं बल्कि इसके कई और भी benefits हैं।

Google My Business में अपना Account बनाकर आप Google Search और Map पर Customer से आसानी से जुड़ सकते हैं।

इसे Google Local Listing व Google Business Listing के नाम से भी जाना जाता है। ये एक Free Tool है,

जिससे आप अपने Business में काफी Boost कर सकते हैं। इस Tool के ज़रिए…

आप अपने Business की बेहतरीन Profile बनाकर Customer की Attention अपनी ओर खींच सकते हैं।

अपने Business को सबसे अलग दिखाने के लिए अपनी Profile पर अपने Business से जुड़ी Pictures लगाएं ताकि जो आप तक पहुंचाना चाहते हैं वे आपकी Profile देखते ही अपने Doubts Clear कर पाएं।

आप offers अपनी Profile पर Post कर सकते हैं, Offers की ओर Customer का ध्यान सबसे पहले जाता है।

यही नहीं, इस Tool के ज़रिए आप Customer के साथ Interact भी कर सकते हैं और अपने Local Traffic को Boost सकते हैं।

चलिए अब आपको बताते हैं कि Google My Business में आप खुद के Business को कैसे Register कर सकते हैं। (How to Register in Google My Business)

अक्सर आप Google में अपनी ज़रूरत के हिसाब से चीज़ें Search करते हैं अगर आप उस तरह से Search में अपना Business भी लाना चाहते हैं,

तो आपको Google My Business में Register करना होगा लेकिन Register करने के लिए आपको पास नैप डिटेल (NAP Detail) यानि Business का नाम, Address व Phone Number होना ज़रूरी है।

Nap Detail अगर आपके पास है तो Play Store से Google My Business App को Download करें और उसमें Apply कर दें।

फिर Start Now के Button पर Click करने के बाद आपसे जो सवाल पूछे जाएं उनके Answer दे दें।

जवाब Submit करने के बाद आपका Account Verify करना होगा, Verify होने के बाद ही Account Show होगा।

2. How to Promote Business Online With SEO Friendly Website.

Top 9 Strategy To Promote Business Online in 2020

Image Source:- Digitalvidya.

Internet एक ऐसा Platform है जहां से आप अपने Business को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकते हैं।

वहीं अगर आप अपने Business को Top पर ले जाना चाहते हैं तो ये भी ज़रूरी है कि Google Search में भी आपका Business Top पर रहे।

और इसके लिए आवश्यक है कि आपको Search Engine Optimization यानि SEO की पूरी information हो।

क्योंकि इसके बिना आपके Business का Top पर आना मुश्किल है।

वहीं ये पढ़कर आप थोड़ा भयभीत हो गए होंगे क्योंकि हर किसी को SEO की जानकारी हो ये ज़रूरी नहीं।

ऐसे में घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है आप चाहें तो अपने Business Promotion के लिए SEO Agency को hire कर सकते हैं।

आज के दौर में ये किसी Promotion की तरह है। Business को बढ़ाने के लिए Professional SEO Specialist को hire किया जा सकता है।

जो आपकी Website के Content को SEO Friendly बनाकर आपको Google Search के Top पर रख सकता है।

3. How to Promote Business Online With Press Release.

Business को Online Promote करना चाहते हैं तो Press release एक बेहतर Options है।

अगर आपके पास आपके Business से Related कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हे आप Customer तक पहुंचाना चाहते हैं तो उसे press releases में listed कर सकते हैं।

कई Companies अपनी Website में press releases का page Available करवाती हैं।

इसके अलावा बहुत सारे websites ऐसी हैं जिसमे आप free में अपनी press releases को add कर सकते हो।

PR Log और 24/7 Press Release जैसी popular sites Available हैं जिनमें आप press release add कर सकते हो।

4. How to Promote Business Online With Social Media.

Top 9 Strategy To Promote Business Online in 2020

Youth हो या बुजुर्ग, हर कोई आज Social Media से ज़रूर जुड़ा हुआ है।

लिहाज़ा Social Media आज Customer तक पहुंचने का सबसे मजबूत ज़रिया बन सकता है।

अगर आप अपने Business को मजबूत करना चाहते हैं तो आप Social को ignore नहीं कर सकते हैं।

इसमें ना तो किसी तरह का कोई खर्चा होता है और आप अपने Business का Strong Promotion भी कर पाते हैं।

आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से Social Media का इस्तेमाल अपने Business Promotion के लिए कर सकते हैं।

आप Social Sites जैसे Facebook, Twitter, Instagram या Whatsapp पर अपनी Company Promotion के लिए अलग Account Create कर सकते हैं।

Social Media पर Company या Product के नाम से अलग Page बनाया जा सकता है।

इन Page पर आप Video बनाकर भी Upload कर सकते हैं जिससे आप और Effective तरीके से Customer तक पहुंच सकते हैं।

5. How to Promote Business Online With Influencer Marketing.

Business Marketing के अलग-अलग तरीकों में से एक तरीका Influencer Marketing भी है।

लेकिन Customer को Influence करने के लिए Celebirity की ही ज़रूरत नहीं है बल्कि कोई भी व्यक्ति ये काम कर सकता है।

लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि जो भी व्यकित ये responsibility Handle रहा है उसके Social Media पर Followers की संख्या काफी हो। तभी इस काम में Success पाई जा सकती है।

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि Social Media में दबदबा रखने वाले ये Influencer किसी एक Brand या Product के लिए Consumers की पसंद पर effect डाल सकते हैं।

जिससे Business में Success हासिल हो सकती है। ये Influencer Company के साथ अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं।

कई तरह के Campaign चलाकर भी इस कार्य को अंजाम दिया जाता है लेकिन इसके लिए थोड़ी सी रकम भी खर्च करनी पड़ सकती है।

6. How to Promote Business Online With E-mail Marketing.

Top 9 Strategy To Promote Business Online in 2020

Business के Online Promotion के लिए E-mail Marketing एक बेहतरीन तरीका है।

क्योंकि इसके ज़रिए आप अपने Customer के साथ आसानी से Connect कर सकते हैं।

ये तरीका इतना कारगर है कि इसे हर Company अपने Business Work के लिए ज़रूर Use करती है।

हालांकि, इसमें थोड़ा धैर्य रखने की भी ज़रूरत है लेकिन अगर मेहनत और कुछ समय देने के बाद आप अगर इसमें Success हो जाते हैं, तो आपको Success मिलनी पक्की है।

E-mail Marketing को Success बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है Complete signature के साथ E-mail Send करना।

यानि अगर आप कोई भी E-mail भेजें तो Business SEO या उसके Founder के Sign ज़रूर हों।

वहीं आपकी Business Site पर E-mail Newsletter Service का होना भी ज़रूरी है।

जिससे Readers आपके साथ सीधे जुड़ सकें। जिनके पास कम समय होता है ये तरीका उन लोगों के लिए Best माना जाता है।

और इससे Readers को Latest Update और Notification भी मिलते हैं।

7. How to Promote Business Online With Affiliating Marketing.

अगर आप Online Buisness करते हैं तो आपको Affiliating Marketing के बारे में ज़रूर पता ही होगा।

बहुत से ऐसे Bloggers हैं जो Business growth व Brand की Success के लिए ये काम करते हैं।

वहीं आपको ये भी बता दें कि Affiliate Marketing वो रास्ता है जिसके ज़रिए एक Blogger Company के Products को अपनी Website के जरिए Sell कर सकता है और Affiliate Marketing से Commision के रूप में पैसे कमा सकता है।

वहीं Company को फायदा ये होता है कि उसे अपने Products की बिक्री और Business के Promotion के लिए एक PLatform मिल जाता है।

यानि ये तरीका भी Business Promotion का बेहतरीन जरिया है।

लेकिन Business करने वाले को ये पता होना चाहिए कि जिस किसी भी Blogger की Website का आप चुनाव करते हैं उस पर ज्यादा Traffic होना चाहिए।

चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे काम करता है। जो भी कोई Blogger है, या कोई अपनी Website चलाता हो उन्हे कंपनी के Products Promote करने के लिए कोई Banner या Link आदि मिलता है।

जिसके बाद उस Blogger को अपने Blog या Website पर उस Link या Banner को अलग-अलग प्रकार से लगाना होता है।

चूंकि उस blogger या webiste पर Visitor की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए इनमें से कुछ Visitors इन Link पर Click करके Comapny की Website पर पहुंचते हैं,

और मनचाही चीज़ खरीदकर Campany की Sale बढ़ाते हैं। बदले में कंपनी Bloggers या Website Owner को Commision देती है।

8. How to Promote Business Online With Blogs writing.

Article Writing के ज़रिए भी Company अपने Business को बढ़ाने में Success हासिल कर सकती है।

Internet ने आज दुनिया को एक कर दिया है। अमेरिका में बैठा कोई Customer हो या फिर Russia में बैठा कोई Customer Internet के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से कुछ भी खरीदा जा सकता है।

वहीं Internet पर आज करोड़ों लोग हैं जो Blog Writing करते हैं जिन पर Paid Article के ज़रिए Business को न केवल Promote किया जा सकता है बल्कि Boost भी जा सकता है।

लेकिन अपने Product के Promotion के लिए उन Blog को ही चुनें जिन पर Heavy Traffic हो और बिजनेस के लिए ज्यादा से ज्यादा Benfit मिल सकें।

ऐसी Websites पर लिखने वाले Articles में आप अपने Business के बारे में जिक्र करें। Important Keywords डालें जिससे Business में आपको फायदा मिल सके।

9. How to Promote Business Online With Paid Advertisement.

Brand Image बनाने में विज्ञापन यानि advertising सबसे अहम रोल अदा करता है।

इसकी Importance का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Customer तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विज्ञापन बेहद प्राचीन जरिया रहा है।

But today, technology Aria के दौर में इसके बहुत सारे नए तरीके जन्म ले चुके हैं।

अगर आप अपने Business को Boost करना चाहते हैं और इसके लिए खर्च करने को भी तैयार हैं तो Google Adword Account बना सकते हैं।

Account बनाने के बाद आपको अपने Business के लिए एक Ad [विज्ञापन] बनाना होगा और इस Ad को Boost देने के लिए आपको Credit Card या Net Banking से गूगल को Payment करनी होगा।

जैसे ही आप इसे Submit करेंगे तो कुछ ही मिनटों में Google ad सभी मुख्य Sites पर Potential keywords के साथ नज़र आने लगता है।

जिससे जब भी कोई भी व्यक्ति इन विज्ञापनों पर Click करता है तो वह सीधा आपकी Business Website पर आ जायेगा,

जिससे आपको Traffic भी मिलेगा और Business को फायदा होगा।

वहीं इसके अलावा कई ऐसी Websites भी मौजूद हैं जो जहां आप अपनी Company को तमाम Ads Website पर Submit करके अपने Business को Promote कर सकते हैं।

अगर भारत की बात करें तो कई Free Business Listing Websites है जिनमें TradeCall India प्रमुख है।

जहां आप अपनी Company की Website को Submit करके Business का Promotion कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- 

Conclusion

तो ये थे Online Business को बढ़ाने के तमाम Actionable तरीके।

आशा करता हूँ कि यह  Article आपके लिए Informative साबित होगा।

अपने Opinions Comment Box में जरूर Share करें, और हाँ इस article को अपने Businessman, Bloggers या Business की Feild में उतरने वाले friends के साथ जरूर share करें।

Because… Sharing Caring [ Don’t be Selfish 🙂

5 thoughts on “9 Strategies To Promote Business Online in 2022”

Leave a Comment