Rail Kaushal Vikas Yojana: Ministry of railway के द्वारा Short term training program हेतु सूचना जारी कर दी गई है कि रेलवे के द्वारा इन Training Programs को आयोजित करवाया जाएगा।
रेलवे द्वारा प्रधानमंत्री Rail Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत Rail Kaushal Vikas Yojana की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 18 दिन का Course करवाया जाएगा यह Course Railway द्वारा नौजवानों को Skill Training दी जाएगी।
यह Training April Month में शुरू होगी जिसके लिए आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से Registration कर सकते हैं रेलवे की तरफ से Official Notification जारी कर दी गई हैं। Rail Kaushal Vikas Yojana की Official सूचना आगे दी गई हैं।
Rail Kaushal Vikas Yojana
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 का आरंभ देश के नौजवानों को रोजगार करने के लिए किया गया है देश के गांव को industry based skill training प्रदान करने हेतु किया गया है जिसका प्रमुख Goal Rail Kaushal Vikas Yojana द्वारा नौजवानों को कौशल बढ़ाने हैं व आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है।
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 को 17 सितंबर 2021 को रेल मंत्री के द्वारा लागू किया गया था Rail Kaushal Vikas Yojana द्वारा 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
लगभग 50000 नौजवानों को इस Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस स्कीम के माध्यम से लगभग 100 घंटे की Skill Training प्रदान प्रदान की जाएगी।
Training हासिल करने के बाद नौजवानों को Cetificate भी प्रदान किया जाएगा। यह ट्रेनिंग विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana Kya Hai
Rail Kaushal Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के नौजवानों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।
जिससे कि भारत देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में काबिल बन सके। यह Skill Training उद्योग आधारित होगा।
इस Yojana के माध्यम से देश के नौजवानों का कौशल बढ़ेगा एवं वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। Rail Kaushal Vikas Yojana के संचालन से देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होगी।
इस स्कीम के अनुसार Skill Training Free प्रदान की जाएगी। यह स्कीम देश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इसके अलावा देश के युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी भागीदार बनेंगे।
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए Trades
- फिटर
- वेल्डर
- मशीनिस्ट
- इलेक्ट्रीशियन
Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility
18 से 35 उम्र के युवा जो 10th Class पास कर चुके हैं, योग्यता के आधार पर निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।
यह स्कीम नौजवानों के रोजगार क्षमता में सुधार तथा स्वरोजगार के इच्छुक नौजवानों के Skill को उन्नत करेगा।
Rail Kaushal Vikas Yojana कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं का चयन खुले advertisement और transparent short-listing mechanism के माध्यम से किया जाता है।
Training के बाद, सभी ट्रेनिंग पाने वालों का एक मानकीकृत मूल्यांकन किया जाता है और सफल प्रशिक्षुओं को Certificate से सम्मानित किया जाता है.
Rail Kaushal Vikas Yojana Age Limit
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य हैं।
Rail Kaushal Vikas Yojana Education Qualifications
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 में Apply करने के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से 10th कक्षा Pass होना चाहिए।
Rail Kaushal Vikas Yojana Reuired Documents
Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न दस्तावेज़ का होना आवश्यक है।
- 10th की मार्कशीट
- 10th Certificate (यदि Marksheet में DOB नहीं है तो).
- Photographer और Signature
- आधार कार्ड/बैंक पासबुक/राशन कार्ड और पैन कार्ड।
- 10 रूपए का स्टांप पेपर।
- Medical Certificate
Rail Kaushal Vikas Yojana Medical Fitness
आवेदकों को Training से गुजरने के लिए Medically रूप से फिट होना चाहिए। आवेदकों को एक Certified MBBS Doctor के रूप में Fitness Certificate जमा करना होगा।
यह प्रमाणित करते हुए कि आवेदक औद्योगिक वातावरण में ट्रेनिंग लेने के लिए एकदम स्वस्थ है और दृश्य/श्रवण/Mental Condition के संबंध में स्वस्थ है और यह किसी भी संचारी रोग से पीड़ित नहीं है।
Rail Kaushal Vikas Yojana Selection Process
Rail Kaushal Vikas Yojana में आवेदकों का चयन 10th कक्षा के उत्तर अंकों के आधार पर किया जाएगा।
अधिक information के लिए आप official Notification देख सकते हैं आवेदकों का चयन होने के बाद में 18 दिन की Training दी जाएगी।
जिसमें व्यक्ति को 55% लिखित परीक्षा में अंक को 60% Practical अंक लाना आवश्यक है।
यह Training Electrician, Welder, Mechanist एवं Fitter जैसी Trade में प्रदान किया जाता है।
इस स्कीम के अंतर्गत Open Advertisement एवं transparent shortlisting mechanism के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
सभी चयनित आवेदकों को स्कीम का लाभ प्रदान किया जाएगा। ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात सभी आवेदकों की परीक्षा ली जाएगी।
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षुओं को Self employment tool kit एवं Certificate Provide किए जाएंगे।
Rail Kaushal Vikas Yojana Application Form PDF
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन करने के लिए सभी आवशयक form को नीचे PDF Format मे दिया गया है।
Rail Kaushal Vikas Yojana Registration
आवेदक नीचे दिए गए Link के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या वे 25-मार्च 2022 से पहले Railway RKVI की Official Website के माध्यम से भी Apply कर सकते हैं।
Rail Kaushal Vikas Yojana Apply Online
रेल कौशल विकास स्कीम का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको official Website पर जाना होगा।
- अब आपको Homepage पर Online आवेदन पर Click करना है।
- अब आपको सबसे पहले Website पर Registration करना होगा।
- Registration करने के बाद में आप LogIn करें।
- अब आप Complete Profile पर Click करें।
- अब आपको आवेदन Form में पूछी नहीं सभी जानकारी भरनी हैं।
- आवेदन Form भरने के बाद में आवश्यक Documents Upload करने हैं।
- अब नीचे दिए गए Submit Button पर Click करना है।
- अब आपको form का एक Print Out निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।
Rail Kaushal Vikas Yojana Benefits
रेल कौशल स्कीम से संबंधित बहुत सारे बेनिफिट्स हैं जो आपको आगे देखने को मिल जाएंगे:-
- Rail Kaushal Vikas Yojana को भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस स्कीम के माध्यम से देश के नौजवानों को Industry Based Skill Training प्रदान की जाएगा।
- देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी काबिल बन सकेंगे।
- इस स्कीम के माध्यम से युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भी हिस्सेदार बनेंगे।
- इस स्कीम को रेल मंत्रालय की देख रेख में आगे बढ़ाया जाएगा।
- इस स्कीम की मदद से देश के युवा रोजगार प्राप्त करने में काबिल बन सकेंगे।
- यह स्कीम देश के नौजवानों का Skilled एवं आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित होगी।
- देश के नौजवानों को इस स्कीम के माध्यम से Free Skill Training प्रदान की जाएगी।
- 50,000 नौजवानों को इस स्कीम के माध्यम से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
- Skill Training की Duration 100Hours तक होगी।
- Training प्रदान करने के बाद नौजवानों को Certificate भी Provide किया जाएगा।
- Skill Training नौजवानों को अलग-अलग Training Centers के माध्यम से Provide किया जाएगा।
Rail kaushal Vikas Yojana Salary
Training Duration के दौरान रेलवे द्वारा कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। Training Complete होने के बाद 8000 रूपए की धनराशि दी जाती है।
Rail Kaushal Vikas Yojana FAQ’s
Q.1: प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना क्या हैं?
Ans: रेल मंत्रालय ने देश भर के Matric पास उम्मीदवारों को Skill Based Training देने के लिए Rail Kaushal Vikas Yojana शुरू की है। इन Training Centers पर April 2022 में शुरू हो रहे Course के लिए आवेदन 25 March तक किए जा सकते हैं।
Q.2: रेल कौशल विकास योजना के लिए रजिस्टर कैसे करें ?
Ans: सबसे पहले उम्मीदवार प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम की official Website पर जाएँ। इसके बाद आपकी Screen पर एक Homepage खुल जायेगा आपको Quick Links पर Click करना होगा। आपकी Screen पर 4 Option आ जाएंगे आपको Skill India के Link पर Click करना होगा।
Q.3: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स शामिल हैं?
Ans: प्रधानमंत्री कौशल विकास स्कीम में निम्नलिखित कोर्स available हैं:-
- Textiles Course
- Telecom Course
- security service course
- rubber course
- retail course
- power industry course
- Hospitality and Tourism Course
- Skill Council for Person with Disability Course
Q.4: प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना में कितनी धनराशि मिलती हैं?
Ans: पीएम रेल कौशल विकास स्कीम के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने वाले नौजवानों या आवेदकों को सरकार द्वारा ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद 8000 रूपए की धनराशि दी जाती है। स्कीम के तहत होने वाला ट्रेनिंग क्षेत्र के उत्कृष्ट अनुभवी व्यक्तियों द्वारा होगा।
Q.5: रेल कौशल विकास योजना से क्या लाभ हैं?
Ans: रेल कौशल विकास स्कीम के अंतर्गत आवेदकों को 40 Technical क्षेत्रों में Training Provide करी जाएगी।
सेण्टर गवर्मेंट 10th व 12th की पढाई किसी कारण बीच में छोड़ने वाले नौजवानों को Free Training प्रदान करेगी।
यह Training 5 साल तक दी जाएगी। लाभार्थियों की Training खत्म होने के पश्चात उन्हें 8 हजार रुपये की धनराशि Provide की जाएगी।
Q.6: Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 के लिए Online आवेदन कब तक तक भरे जाएंगे।
Ans: पीएम रेल कौशल विकास स्कीम के लिए Online आवेदन 25 मार्च 2022 तक भरे जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:
- Bhamashah Yojana: राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना
- [ Apply in 5 Steps ] Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana
- [ ऐसे अप्लाई करें ] Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना कि रेल कौशल विकास स्कीम 2022 क्या हैं और इस स्कीम में भाग लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता हैं और क्या पात्रता रहने वाली हैं।
साथ ही हमने यह भी जाना कि Rail kaushal Vikas Yojana के लिए Online और Offline Apply किस प्रकार करें।
अब अगर आपके मन में इस स्कीम से Related कोई सवाल हैं तो आप निचे Comment box में हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्न का Reply करने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।