What is share market in Hindi या Share market kya hai…शायद ऐसे Phrases ही Search करके आप इस पोस्ट पर पहुंचे होंगे तो मेरे दोस्त चिंतामुक्त हो जाइए क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको Share market के बारे में सारी जानकारी मिलने वाली है।
क्योंकि दुनिया का हर नया शख्स जब भी अपने आपको Up to 15 मानने लगता है तो उसके दिमाग में पैसे कमाने के विचार उभरने लगते है।
क्योंकि वह जानता है कि Life में Survive करने के लिए पैसा बहुत जरूरी है।
पैसे से हम अपने हर सपने को पूरा कर सकते है, फिर चाहे हमें Luxury Car खरीदनी हो या अपने Finacial Problems को दूर करना हो, पैसा हमारी बखूबी सहायता करता है।
Digital Boom के चलते बहुत से नौजवान नौकरी की तरफ कम और अपना startup शुरु करने में ज्यादा ध्यान दे रहे है।
कुछ तो YouTube पर अपना काम जोरों-शोरों से कर रहे है वही कुछ Blogging के field में अपना लोहा जमा कर बैठे हुए है और एक अच्छी Passive income generate कर रहे है।
ऐसे ही और भी बहुत से Online पैसे कमाने के रास्ते है जहाँ से लोग पैसा कमा रहे है।
लेकिन Blogging और YouTube से एकदम हटके एक और पैसे कमाने का रास्ता है।
जिसे Share Market “What is share market in Hindi” कहा जाता है।
अगर आपको Share Market के बारे में ज्यादा जानना है तो आगे कुछ Keywords दिए गए है जिन्हें आप use करके Search Engines से जानकारी इक्क्ठी कर सकते है:
- What is share market in Hindi”
- Stock market tips in Hindi”
- Share market in Hindi pdf”
- Stock market in Hindi”
- Share market books in Hindi”
इन सभी Keyword Phrases से आप Share Market basic knowledge के ऊपर लिखे गए लेख पढ़ सकते है।
Note:- लेकिन आपको ये सब Search वगैरह करने की बिलकुल जरूरत नहीं क्योंकि इस Particular article में सब कुछ मिलने वाला है।
चलिए अब Step by Step जानते है कि Share market क्या है और Share market कैसे काम करती है।
So Let’s start…
What is share market in Hindi
दोस्तों पैसों को invest करने की अहमियत के बारे में तो हम सभी जानते है और आजकल Invest करने के बहुत से तरीके है।
आप में से बहुत से लोगों को Share Market [Stock Market] को जानने की रूचि होगी।
लेकिन Share Market का नाम सुनकर ही बहुत से लोगों के दिमाग में Confusion और डर पैदा हो जाता है कि आखिर ये stock क्या होता है?
- कैसे Invest करते है?
- पैसे डूब जाएंगें…!
- Share Market बेकार है..!
- बहुत Risky होता है।
लेकिन दोस्तों Risk तो Bike चलाने में भी है लेकिन अगर आपको अच्छे तरीके से bike चलानी आती है तो risk थोड़ा कम हो जाता है।
ऐसे ही Risk तो गाड़ी चलाने में भी है लेकिन अगर आपको सही तरीके से गाड़ी चलानी आती है तो accident का खतरा कम हो जाता है।
ठीक इसी तरह share market में भी risk है और आप इस risk से कभी भी नहीं बच पाओगे।
लेकिन अगर आपके पास सही knowledge, सही Fundamentles है तो आप इस risk को काफी हद तक कम कर सकते है।
कई लोग मानते है कि share market [stock market] एक जुआ है।
बशर्ते आप बिना कुछ जानकारी लिए इसमें invest करते जा रहे है तो यह आपके लिए एक जुआ ही है।
इसलिए share market में आपको risk तो लेना होगा लेकिन सोच समझकर risk लेना होना।
सोच समझकर Risk कैसे लिया जाता है आइए देख लेते है?
सबसे पहले ये decide करो कि आप कितना risk ले सकते हो?
अगर अभी आप young है और per month अच्छा-खासा पैसा बचा लेते हो तो आप ज्यादा बड़ा risk ले सकते है।
लेकिन अगर आप old Age [60+] में हो तो आपको कम रिस्क लेना होगा।
साथ ही आप इस बात पर भी गौर फरमाएं कि आप जो रिस्क ले रहे है उस पर आपको कितना profit मिल रहा है।
अगर आपको फायदा सिर्फ 10 रूपए का हो रहा है और वही 30 रूपए का नुकसान भी हो रहा है तो आपको इस तरह की investment नहीं करनी चाहिए।
Share market basic knowledge in Hindi
चलिए stock market की basic [share market basic knowledge in Hindi] जानकारी जान लेते है।
चलिए इसे एक उदाहरण के सात समझते हैं:-
अगर आपकी एक Company है तो उस Company को grow करने के लिए पैसों की जरूरत होगी।
- आपके पास पर्याप्त पैसे है तो आप company में अपने पैसों को लगा सकते है।
- कुछ अमीर लोगों से बात करके उनसे पैसे invest करवा सकते है।
- या फिर Public funding के जरिए पैसे ला सकते है।
Public funding में Company आम जनता से पैसे invest करवाती है।
Public funding के लिए company बहुत से shares market में offer कर देती है, जिसे IPO कहते है।
IPO क्या होता है?
IPO यानी कि intial public offer इसमें आम लोग इन Shares को उस IPO के जरिए Buy करते है।
और फिर जिन-जिन लोगों ने उन shares को खरीदा होता है वह आपकी Company के हिस्सेदार बन जाते है।
इस तरह से Company को grow करने के लिए पैसे मिल जाते है उदाहरण के लिए:
- अगर एक Mobile Company की कीमत 3 करोड़ है।
- उसी Company ने अपने 3 लाख Shares offer किए, तो उसके हर एक share की कीमत होगी 100 रूपए।
- अब अगर आप उस comapny के 50 shares खरीद लेते हो, तो आप उस company में 5000 रूपए के मालिक बन जाते हो।
मतलब कि उस Company में अब आपका 5000 रूपए का हिस्सा है इसी हिस्से को Share कहते है।
अब आप उस Company के share holder बन चुके हो।
इसी Case में अगर वही Company future में grow करके 6 करोड़ की हो जाती है तो उसके एक share की कीमत 100 रूपए से 200 रूपए हो जाएगी।
अभी जो आपने 5000 हजार invest किए थे वे 10000 में convert हो जाएंगें।
वहीँ अगर Company loss में जाती है और उसकी कीमत 3 करोड़ से कम होकर 1 करोड़ रह जाती है तो उस Company का एक Share 33 रूपए का हो जाएगा।
लेकिन आप अपने मन मुताबिक जब चाहें अपने shares बेच कर पैसे वापस पा सकते है।
अगर आपको ऐसा लग रहा है या आपको ऐसा अनुमान है कि Company loss में जाएगी, और future में वह आपको मुनाफा कमाकर नहीं देगी,
तो आप उस comapny के shares को stock market में बेच सकते हो, और उससे अपने पैसे वापस पा सकते है।
Dividend क्या होता हैं ?
Company को जब Profit होता है, तो वह कभी कभी उस profit को अपने shareholders में बाँट देती है।
इस Situation में company अपने shareholders को पैसे भी दे सकती और Shares भी।
इसे Dividend कहा जाता है।
Company के shares के दाम बढ़ने का मुख्य कारण है कि इन shares को बहुत से लोग खरीदना चाहते है।
उदाहरण के लिए:- अगर एक company बहुत profit कमा रही है तो obviously उसके stocks [shares] बहुत से लोग खरीदना चाहेंगे तो उसकी Demand भी बढ़ जाएगी और साथ ही साथ उसकी कीमत भी।
वही अगर Company loss में जा रही है तो उसके shares कोई नहीं लेना चाहेगा।
जिन भी लोगों ने उस company के stocks buy कर रखे है, वे सभी उन्हें बेचना चाहेंगे और उसकी कीमत भी घट जाएगी।
साधारण शब्दों में कहूँ तो आपको तब एक company में invest करना चाहिए, जब उसके stocks की कीमत कम हो।
इसके बाद in-future जब उस company की कीमत बढ़ेगी तो आपके shares की कीमत भी बढ़ेगी।
अब आप चाहे तो अपने stocks बेच दीजिए और अपने पैसे वापस ले लीजिए या फिर long time के लिए invest करने के इरादे से उन्हें वही रहने दीजिए।
चलिए एक उदाहरण के साथ समझाता हूँ:- 2004 में जिस भी व्यक्ति ने Facebook में long term के लिए अपना पैसा लगाया होगा उसे अब तक करोड़ो रूपए का लाभ dividend के रूप में मिलें होंगें।
और अगर वह व्यक्ति अपने Shares को नहीं बेचता है तो Facebook पूरी उम्र उसे घर बैठे पैसे देता रहेगा।
लेकिन सारी Companies Facebook, Google या Microsoft जैसी नहीं होती, बहुत सी Companies Fail हो जाती है जिससे investors को नुकसान हो जाता है।
इसीलिए आपको Share market को बहुत deep में समझने की जरूरत है।
India में कौन-कौन से Stock Market Available है।
India में 2 stock market available है:-
- BSE [Bombay stock exchange]
- NSE [National Stock Exchange]
National Stock Exchange सबसे बड़ा stock market है और आप इन दोनों में से किसी में भी अपना पैसा लगा सकते है।
इसमें invest करने के लिए आपको एक demate account खोलना होगा। Demat account kya hai… जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
जिस तरह से आपके bank account में पैसे रखे होते है इसी तरह से demate account में आपके shares [stocks] रखे होते है।
ये Demate account आपके saving account से link हो जाता है।
ये होता क्या है कि जब भी आप अपने demate account से कोई shares sell करते है तो पैसा automatically आपके saving account में आ जाता है।
Demate Account को आप आज बहुत ही आसानी से अपने Smartphone पर ही खोल सकते है।
Risk reduction rules of the stock market in Hindi
एक बात तो clear है Stock market में risk तो है लेकिन इस risk को आगे दिए गए rules को follow करके कम किया जा सकता है।
1. Experts से contact बनाओ।
आपके contact में जितने ज्यादा experts होंगें, share market में आपके कामयाब होने के chances उतने ज्यादा होंगें।
इसके बाद आपको सिर्फ experts पर ही निर्भर नहीं रहना है बल्कि अपने खुद के base पर भी analysis करनी है ताकि आप खुद भी एक expert बन पाएं।
साथ ही आपको एक बात और ध्यान में रखनी है कि सारे experts…expert हों ये जरूरी नहीं है।
कुछ Experts Company के लिए promotion करते है और आपको बताते है कि इस particular company के future में grow करने के बहुत chances है।
इसीलिए वे experts उस company में आपको पैसा लगाने के लिए बोल सकते है जो company उनको पैसे देती है।
इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप आँख मूँद कर इन लोगों कि बात का विश्वास ना करें।
2. Company का background जरूर check करें।
जब कभी भी आप किसी company में invest करने की सोचें तो सबसे पहले उस company का background जरूर check करें जैसे कि:-
- Check करो कि company ने पिछले कुछ सालों में कितना profit कमाया है।
- Company ने अपने shareholders को कितना dividend दिया है।
- उसके Founders कैसे है?
- Company का Management system कैसा है?
- उस Company में काम करने वाली team कैसी है।
इस तरह से उस company के हर पहलु को परखिए और फिर decide कीजिए कि वह company invest करने लायक है भी या नहीं…!
इसके बाद Analysis कीजिए कि इस company के future में grow करने के chances कितने percent है।
आप सोच रहे होंगें कि Technology और games की Companies बहुत पैसा कमाती है।
ये सच है।
लेकिन ये ज्यादा दिन market में नहीं रहती क्योंकि लोग एक ही game खेल-खेल कर ऊब जाते है…अब वो चाहे Pubg हो या Pokemon Go…
इस तरह की companies short term में फायदा कमाने के लिए अच्छी होती है।
लेकिन जहाँ बात long term की आती है वहां ये Companies घुटने टेक देती है क्योंकि लोगों को हमेशा कुछ ना कुछ नया चाहिए होता है।
ज्यादा Profit कमाने के लिए आपको एक company में long term के लिए invest करना होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी कि google में warren Buffett से लेकर Jeff Bezos जैसे दिग्ज Businessman ने भी invest किया है।
वही अगर आप short term में पैसा लगाना चाहते हो तो उसमें भी बुराई नहीं है।
बस उसमें आपको long term के मुकाबले फायदा कम होगा या हो सकता है नुकसान हो जाए।
अगर आपको वाकई एक दिन Warren Buffett जैसा महान बनना है तो ये जरूरी है कि आप share market में expert बनो।
क्या Share Market में invest करना सही है?
इस दुनिया में तीन तरह के लोग हैं।
गरीब लोग: ये अपनी मजदूरी पर रहते हैं और जो कुछ कमाते हैं उसे अपनी बुनियादी जरूरतों पर खर्च करते हैं।
मध्यवर्गीय लोग: ये देनदारियाँ [liabilities] खरीदते हैं और अपना सारा जीवन देनदारियों को चुकाने में लगाते हैं उदाहरण के लिए घर का loan, loan, Car Loan या Personal Loan.
अमीर लोग: अमीर लोग संपत्ति खरीदते हैं और अपनी सभी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त Cash generates करते हैं।
अमीर लोगों का रहस्य यह है कि उनकी income के बहुत से source है और उनमें से stock market सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है।
अमीर होने के लिए आपको पैसे से काम करवाना होगा न कि खुद पैसे बचाने के चक्कर में काम करते रहें।
Long period में Share market ने सभी assets के बीच सबसे अच्छा return दिया है।
उदाहरण के लिए, 1945 में जिस भी व्यक्ति ने Wipro में 10,000 की investment की थी आज वह 500 करोड़ रूपए का मालिक होगा।
इस तरीके से जब आप कोई काम नहीं भी कर रहे थे तब भी आपका पैसा आपके लिए काम [कमा] कर रहा था।
भारत के ज्यादातर लोग (यहां तक कि दुनिया) आपको share market से दूर रहने की सलाह देंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि यह खतरनाक है, और आप पैसा खो देंगे।
हां…
यह खतरनाक है अगर आप इस बारे में कुछ नहीं जानते कि
- share market [What is share market in Hindi] क्या है?
- share market कैसे काम करता हैं?
- nifty क्या है या Sensex क्या है?
यदि आप share market के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और जानने की योजना भी नहीं बना रहे हैं तो सीधे stock market में invest न करें, इसके विपरीत mutual funds के माध्यम से invest करें।
लेकिन अगर आप stock market का पता लगाने के लिए तैयार हैं तो कुछ किताबें पढ़कर शुरुआत करें।
मेरी पसंदीदा में से एक Benjamin Graham द्वारा The intelligent investor है।
यदि आपके पास ज्ञान का सही सेट है तो Share Market बहुत fruitful होगा। याद रखें, ज्ञान ही Power है।
Best share market books in Hindi
अगर आप Share market के field में अभी नए है और जनना चाहते है कि :-
- Share Market [What is share market in Hindi] क्या है?
- कैसे काम [how share market works in hindi] करती है?
तो आपकी इस Problem का solution हम कर देते है और आपके लिए हमारे पास कुछ Best Share Market books in Hindi available है।
जिनसे आप अपनी share market or stock market की knowledge को improve कर सकते है।
1. Rich Dad Poor Dad [Best Share Market books in Hindi]
→ Check on Amazon [ Hindi ]
→ Check on Amazon [ English ]
Rich Dad Poor Dad English और Hindi दोनों Varient में available है।
English में इसके author Robert T. Kiyosaki हैं, और हिंदी में इस Book का अनुवाद Dr. Sudhir Dixit ने किया है।
इस बुक में basically यह सिखाया जाता ह कि अमीर लोग पैसे के प्रति क्या सोच रखते हैं।
अमीर लोग अपने बच्चों को पैसों के बारे में क्या शिक्षा देते हैं जो कि मध्यम वर्गीय और गरीब लोग अपने बच्चों को नहीं बताते।
अमीर लोग सच में अमीर कैसे बनते है, कैसे सोचते हैं, वे हर दिन काम कैसे करते है।
अमीर लोग बाकी लोगों से क्या चीज अलग करते है कि पैसा उनके प्रति attract होता है।
यह book भी आपको Share Market “What is share market in Hindi” की basics सिखने में help करेगी।
So मेरा आपसे यही suggestion रहेगा, कि अगर आप stock market में beginner है तो इस book को जरूर पढ़िए।
2. Think and Grow Rich [Best Share Market books in Hindi]
→ Check on Amazon [ Hindi ]
→ Check on Amazon [ English ]
ये किताब आपको विश्वास दिलाएगी कि आप भी एक दिन बहुत Successful व्यक्ति बन सकते है।
Success होकर जीवन में जो आप चाहें वो हासिल कर सकते है।
मेरे अनुसार यह book आपके लिए बहुत inspiring साबित होगी।
मेरे हिसाब से Hindi में इन Books से Best [Best share market books in Hindi] कोई और Books available नहीं है।
क्योंकि जो Books available हैं, वे बहुत ही basic level की हैं या फिर गलत-सलत तरीके की हैं।
खैर, ये बात तो हुई Hindi Books की, अब बात करते है: Best share market books in English के बारे में।
3. Learn to Earn by Peter Lynch
→ Check on Amazon [ English ]
Mr Peter Lynch US के सबसे successful fund managers में से एक हैं।
इनके द्वारा लिखी गई सभी की सभी Books एकदम Outstanding है।
Learn to Earn book में Mr Peter Lynch ने US की Economy 0 से start होकर दुनिया की सबसे बड़ी economy कैसे बनी।
इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई है।
हम जो Stock market investment करते है, वो हमारी economy के लिए कितनी जरूरी है, उसके बारे में बात की है।
साथ ही इन्होने stock or share market की पूरी history और stock market कैसे शुरू हुआ,
और इसी के साथ share market में आपको किन-किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए।
इन Fundamentales के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
4. Stocks TO Riches by Parag Parikh [Best Share Market books in Hindi]
→ Check on Amazon [ English ]
ये book भी beginners को जरूर पढ़नी चाहिए।
Stock to Riches के author Mr. Parag Parikh एक Successful value investor थे।
Stock to Riches में इन्होने investing के basic के बारे में, behavioural finance, investor और Traders की psychology के बारे में चर्चा की है।
इस Book में Mr Parag Parikh ने हर एक चीज बहुत बेहतरीन Example के साथ Explain की है।
5. Romancing the Balance Sheet by Anil Lamba
→ Check on Amazon [ English ]
ये Book भी Beginners को जरूर पढ़नी चाहिए।
- इस Book में balance sheet के basics.
- balance sheet कैसे बनाई जाती है।
- कैसे पढ़ी जाती है।
- Balance sheet में कौन कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिन पर हमारा ज्यादा ध्यान होना चाहिए।
- और Balance Sheet से जुड़े कुछ important rules इन्होने इस बुक में explain किए है।
ये book English के साथ-साथ Hindi और कुछ regional language में भी available है।
इसलिए आप इस बुक को एक बार जरूर पढ़ें, क्योंकि investors को तो यह book पढ़नी ही चाहिए।
साथ ही अगर आप कोई business चलाते है या शुरू करने की सोच रहे है तो आपको यह Book जरूर पढ़नी चाहिए।
अगर आपको Stock market के बारे में थोड़ा बहुत पता है, तो आप आगे दी गई तीन बुक पढ़ सकतें है:
- One Up On Wall Street
- Beating the Street
- Common Stocks and Uncommon Profits
1. One Up On Wall Street.
→ Check on Amazon [ English ]
इस Book में Mr Peter lynch ने Company analysis के बारे में बताया है जैसे कि growth के हिसाब से companies के कौन कौन से types होते है।
अच्छी Companies को कैसे find करें, साथ ही उन्होंने अपनी investing life में की गई गलतियों के बारे में चर्चा की है।
मुझे आशा है कि आपको भी उनकी गलतियों से कुछ न कुछ सिखने को मिलेगा।
2. Beating the Street.
→ Check on Amazon [ English ]
Mr Peter Lynch की एक और book है, जिसका ना है beating the street.
Beating the Street एक Rich Knowledge bank है, जो बताती है कि reality में finance and investment कैसे काम करते हैं।
Peter Lynch और John Rothchild को investment decisions में एक बेहतरीन experience रखने के लिए जाना जाता है और उनकी Book उन लोगों के लिए ideal है जो Share Market में बड़ी सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
यह Book बहुत सरल तरीके से Success Invest के concept को explain करती है।
Authors के Devices का Practising करने से न केवल investors को लाभ होगा बल्कि Beginners को भी लाभ होगा।
इस Book के अनुसार किसी भी Company में पैसा invest करना luck की बात नहीं है और इसे lottery के खेल के रूप में नहीं खेला जाना चाहिए।
इसके पीछे एक सोची समझी strategy होनी चाहिए और इस book के माध्यम से Author readers को उन Companies को चुनने में मदद करते हैं जो अपने पैसे को invest करने के लिए योग्य साबित होंगी।
3. Common Stocks and Uncommon Profits
→ Check on Amazon [ English ]
Respected and admired, Philip Fisher all-time के सबसे प्रभावशाली investors में से एक है।
लगभग चालीस साल पहले शुरू की गई उनकी investment philosophies आज के financiers and investors द्वारा न केवल study and apply किए जाते हैं,
बल्कि कई लोग इसे gospel [ धर्म शिक्षा, ईसामसीह द्वारा मानवता को दिए गए उपदेश ] भी मानते हैं।
Successful investor Mr warren buffet मानते है कि मैं 85% Benjamin graham हूँ और 15% Phillip fisher.
यानी कि Mr Buffet Benjamin और Phillip fishers को अपना ideal मानते है और उनके Fundamentals use करते है।
अगर आपको Share market और fundamentals के बारे में लगभग सब कुछ पता है तो आप Mr Benjamin Graham की 2 Ultimate Books The Intelligent investors और Security Analysis पढ़ सकते हैं।
1. The Intelligent Investor
→ Check on Amazon [ English ]
2. Security Analysis
→ Check on Amazon [ English ]
Actually ये दोनों Books बहुत ही advance है, जो कि Beginners के लिए बिलकुल भी नहीं है।
यहाँ Author ने assume किया है कि book पढ़ने वाले को stock market investment और Analysis के बारे में सब कुछ पता है।
अगर आपको Fundamentals analysis के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो ये दोनों Books आपके लिए बिलकुल नहीं है।
पहले आप Fundamentals analysis को सीखिए, उसके बाद ही इन Books को पढ़िए।
The Little Book of Valuation
→ Check on Amazon [ English ]
अगर आपको Valuation के बारे में सीखना है तो आप Aswath Damodaran की Book The Little Book of Valuation पढ़ सकते हैं।
अगर आपको Fundamentals analysis अच्छी तरह से आता है तो ही आप इस Book को हाथ में पकड़िए।
Japanese Candlestick Charting Techniques
→ Check on Amazon [ English ]
अगर आपको Technical Analysis और Japanese Candlestick Charting Techniques के बारे में सीखना है तो आप Mr Steve Nison की Book Japanese Candlestick Charting Techniques इसे read कर सकते हैं।
इस book में Japanese Candlestick Charting Technique को एकदम basic से सिखाया गया है।
Beginners भी इस Book को पढ़कर technical analysis के बारे में सीख सकते है।
Similar Posts:-
Share market in Hindi pdf
अगर आप इस article की Pdf file चाहते है तो आगे दिए गए button पर click करके आप pdf file (share market in Hindi pdf) को download कर सकते है।
Share Market Video Tutorial in Hindi
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3UF0ymVdYLA&t=29s” title=”Share Market full information”]
Last Thought…
So…guys मैंने आपके साथ इस Post मे share किया कि Share market [ What is share market in Hindi ] क्या है, Share Market [how share market works in hindi] कैसे काम करती है।
अगर आप beginner या intermediate investor है तो आपके लिए share market या stock market की कौन सी books बढ़िया रहेंगी।
इस प्रकार की Comprehensive information इस article में share की गई है।
मुझे आशा है कि आपको यह article पसंद आया होगा, अपने Opinion comment box में जरूर share करें।
और हाँ इस article को अपने social media handles पर भी जरूर share करें।
Because your one share gives me unlimited inspiration. 🙂
भाई आपका share market से जूसी ये info बहत ही लाभदायक है
Thanks subhendu ji