Website ki Traffic kaise Badhaye (10k Per Day)

मैंने अपने एक Friend से सुना है कि कोई blog or website वगैरह बनाकर, उस Website ki Traffic increase करके पैसे भी कमाए जा सकते है।

यह तो बहुत ही अच्छा Idea है। अब तो मैं भी blog बनाऊंगा और Blog पर Traffic लाकर पैसे कमाऊंगा।

वाह! क्या बात है अब तो मेरे पास भी पैसे आएंगें और मेरे भी सपने पुरे होंगे।

बस कुछ ही महीने में, मैं भी पैसे कमाने लायक बन जाऊंगा।

Ohh भाई रुक!

पहले जान तो ले Blogging के बारे में, कि Blogging क्या है और कैसे की जाती है और इसमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

चल मान लिया तुमने Blogging के बारे में सबकुछ जान लिया, लेकिन Website par traffic kaise लाओगे?

Traffic के बल पर ही आप पैसे कमा पाओगे। और Traffic ही नहीं होगा तो Blogging का क्या फायदा।

चलो आपको मैं Website ki Traffic badhane के कुछ Ideas देता हूँ।

जिससे आपकी Website के Articles Google में rank करेंगें और वहां से फिर आपकी website पर Organic traffic भी आएगा।

कई बार क्या होता है कि बहुत से New Bloggers ख़ुशी-ख़ुशी में Blog तो Create कर लेते है।

लेकिन अपनी Website Par Traffic नहीं ला पाते और कुछ समय बाद हताश: निराश होकर Blogging को Bye-Bye कह देते है लेकिन आज में आपको कुछ ऐसे मस्त तरीके बताऊंगा।

जिनसे आप अपने Blog ka Traffic बहुत ही आसानी से increase कर पाएंगें।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है कि Website ki Traffic बढ़ाने के लिए कौन-कौन से Tips कारगर साबित होने वाले हैं।

सबसे पहले बात करते हैं कि Responsive थीम का Use करके ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Table of Contents

1. Responsive थीम का इस्तेमाल करें।

वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Theme बहुत ज्यादा अहम भूमिका निभाती हैं क्योंकि अगर बात करें Website Par Traffic Badhane की तो सबसे पहले बात आती है Theme यानी कि Template की।

मैं पिछले कुछ Articles में भी बता चुका हूँ कि Blog के traffic के लिए Theme अपना मुख्य role play करती है।

इसमें आप 2 बातें हमेशा याद रखें:-

  1. Website की Theme Responsive होनी चाहिए।
  2. साथ ही साथ Theme Lite Weight भी होनी चाहिए।

कहने का अर्थ है कि जब आपका Page Redirect या Reload हो, तो उसमें समय बहुत ही कम लगना चाहिए क्योंकि अगर आपकी Website खुलने में Time ज्यादा लेगी तो Users को Irritation होगी और वह आपके article को Skip करके किसी दूसरे Blog के article पर चला जाएगा।

साथ ही साथ अगर Users ज्यादा समय आपकी Site पर नहीं ठहरते तो आपकी Site का Bounce rate भी increase होगा, जिससे Google से आपकी Site की Ranking Down होती चली जाएगी।

So हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी Theme light weight और Responsive होनी चाहिए।

इसी के साथ-साथ Theme Mobile Friendly भी होनी चाहिए क्योंकि आज के दौर में ज्यादातर Articles Mobile Phones पर ही पढ़े जाते है।

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि Mobile Friendly theme कौनसी होती है?

तो मैं आपको बता दूँ कि जो theme responsive होगी, वही Mobile-Friendly होगी क्योंकि Responsive theme devices के हिसाब से अपना Layout Adjust कर लेती है।

चलिए अब बात करते हैं कि Backlinks Create करके Blog Par Traffic Kaise Laye ?

2. बैकलिंक को नजर-अंदाज बिलकुल न करें।

अगर आप Website ki Traffic badhane का प्रयास कर रहे हैं तो आपको Backlink बनाना Consitantly चालु रखना चाहिए।

अगर आप Backlinks बनाने में देरी करते है तो उतनी ही देरी से आपका ब्लॉग और ब्लॉग की सभी Posts Rank करेंगी। इसलिए Website ki Traffic बढ़ानी है तो Backlinks मुख्य भूमिका अदा कर सकती हैं।

अब मैं आपको बता दूँ कि Backlink 2 तरह की होती है:-

  1. Do-follow link
  2. No-follow  link

अगर आपको Backlinks के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो मैंने आपके लिए बहुत ही बढ़िया Backlink पर Comprehensive article लिख रखा है।

जिसे आप नीचे दिए गए link पर Click करके Read कर सकते है।

3. हाई क्वालिटी कंटेंट सर्च इंजन को पसंद आता है।

अब बात करते है High-Quality Content Create करके Website Par Traffic Kaise Laye ?

देखो भाई साहब…

अगर आप Blog पर High-Quality Content लिखेंगें तो ही आपका Traffic Increase होगा।

अब बात आती है कि यार High-Quality Content होता क्या है?

तो मैंने आपको पिछले article में भी बताया था कि कि Article की length थोड़ी लंबी रखिए।

यानी कि आपका Article 1000 से 2000 words का तो normally होना ही चाहिए।

दूसरी बात यह आती है कि आपको एक Unique Article लिखना है।

मान लो कि आपने “Website ki Traffic Kaise badhaye” इस Topic पर एक Article लिखा और पहले से ही इस Topic पर बहुत सारे Articles लिखे जा चुकें है,

तो आपके Article की google में Top Results में Rank करने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

चूँकि उस Topic पर बहुत सारे Articles पहले से ही लिखे जा चुके होते है।

कोशिश हमेशा यही करें कि अपने Users के लिए नई जानकारी लेकर आएं।

तभी आपका Content लोगों तक पहुंचेगा और लोगों को पसंद आएगा और हो सकता है कि लोग उसे Share भी करें।

4. कीवर्ड रिसर्च से ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

अब बात करते हैं कि Keyword Research से Website Par Traffic Kaise Laye ?

देखिए! जब भी आप Article लिखे तो Keyword Research जरूर कीजिए।

क्योंकि आप सोचिए कि जो भी आप Article लिख रहे है अगर वो बिना Keyword Research किए लिख रहे हैं।

QUICK NOTE: तो यार ये तो ऐसा हो गया कि आपने आँख बंद करके गोली चला दी, किसी को लगेगी या क्या पता नहीं भी लगे। मतलब कि आपकी गोली निशाने पर नहीं लगेगी।

So आँख बंद करके काम न करें अगर आप ऐसा करते है तो आपकी कोई भी Post Rank नहीं करेगी।

इसके लिए सबसे पहले देखें कि:

  1. आप जो Post लिख रहे है वो किस Keyword पर होनी चाहिए।
  2. उस keyword के searches कितने है?

अगर मान लो कोई Long Tail Keyword है और उस Keyword पर आपका पूरा article based है।

अब उस Particular Keyword के Monthly Searches केवल 10 ही है तो यार आपका Article Rank कर भी जाएगा तो भी आपको सिर्फ 8 से 10 visitors ही मिल पाएंगें।

So हमेशा Keyword research करें।

Keyword Research के लिए निचे कुछ बेहतरीन Tool [Websites] दिए गए है।

  1. Ubersuggest
  2. Keywordtool
  3. KeywordPlanner

इन Keyword Research Tools के Through Best Keyword find कीजिए।

जिनके Volume Searches ज्यादा हो और Competition कम हो।

अगर आप ऐसे keyword को Use करते है तो ज्यादा Chances है कि आपकी Post Rank करें जिससे आपको काफी ज्यादा Visitors मिलेंगें।

इसके अलावा आप Focus keyword के साथ LSI Keywords भी Use कर सकते है।

5. SEO Optimized Articles Likhe

Website ki Traffic बढ़ाने के लिए Article SEO Optimize होना बहुत जरूरी हैं।

On Page SEO से Related मैं पहले भी एक Article लिख चुका हूँ कि आपको कहां Images use करनी है और कितनी Subheadings use करनी है सब कुछ विस्तार से बताया गया है।

आप निचे link पर Click करके उस Article को पढ़ सकते हैं।

जब आप Article का पूरी तरह से On-Page SEO कर देंगे।

और दूसरा उसमें Internal Linking भी कर दें, क्योंकि Internal Linking से Users आपकी Site पर ज्यादा देर तक Stay करेंगें और बाकी Articles को भी Read कर सकेंगें।

इससे आपको 2 फायदे होंगे:-

  1. आपका Bounce Rate Decrease होगा।
  2. दूसरा Internal Linking से आपकी Site पर Traffic भी increase होगा।

Post को SEO Friendly लिखना On Page SEO के अंतर्गत आता है।

अगर आपको अपना Article Google के results में show कराना है तो आपको अग्रलिखित बातों का ख्याल रखना होगा:-

  1. Website/Blog का Design
  2. Keyword का सही से Adjustment करना।
  3. Meta description को सही ढंग से लिखना।
  4. Meta Title अच्छी तरह से Set करना।
  5. Internal linking करना।
  6. External Linking करना।
  7. Search Engine और Users को ध्यान में रखकर Article लिखना
  8. SEO Friendly Images use करना।

अगर आप WordPress User है तो मैं आपको Recommend करना चाहूंगा कि आप Yoast SEO या RankMath Plugin को जरूर Install करें। जिससे आपका On Page SEO का काम काफी हद तक आसान हो जाएगा।

इसके बाद बात करते हैं कि Guest Posting करके Blog Par Traffic Kaise Laye ?

6. Guest Posting Se Website Par Traffic Kaise Laye

जी हाँ, अब आप भी अपनी Website ki Traffic badhane के लिए Guest Blogging भी कर सकते है।

Guest Blogging के 2 फायदे है:-

  1. पहला आपको उस Site से Traffic मिलेगा जिस पर आप Guest Post करोगे।
  2. दूसरा आपको एक Backlink भी मिल जाएगी।

जो आपकी Site की Google में Ranking Improve करने में बहुत कारगर साबित होगी।

मान लो आपका Blog Technology/Health या Travelling पर हैं।

तो आप अपने Niche से Related Blogs जिनका DA/PA काफी High हैं वहां पर जाकर उनके Owner से Contact करके भी Guest Post कर सकते है।

मान लो आपने Guest Post के लिए 10 लोगों से Contact किया और उनमें से 4 भी अगर आपको Guest Post की मंजूरी दे देते है तो आप उन Websites पर अपना Content Publish कर सकते है।

और हाँ…

याद रहे आपका Content High Quality और एकदम Unique होना चाहिए।

नहीं तो Website के Owner द्वारा आपके Content को accept नहीं किया जाएगा।

इसके साथ-साथ Article में आप अपनी Other post का link भी add कर सकते है।

क्योंकि अगर आप Popular blog पर guest post करते है तो जाहिर सी बात है कि कुछ visitors आपकी Website पर भी आएंगें और जब उनको आपकी Site पर Unique Content मिलेगा तो वे आपके भी Users बन जाएगें।

मानता हूँ ये कोई एक दिन का काम नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप दिन का एक घंटा भी Blogging को देते है तो बहुत ही जल्द आपकी Site की काफी Improvemnet हो जाएगी।

इसे भी जरूर पढ़ें:

चलिए अब बात करते हैं कि Commenting के Through Blog Par Traffic Kaise Laye ?

7. Commenting Se Website ki Traffic Kaise Bhadaye

अगर आप अपनी Website ki Traffic बढ़ाने के लिए Ideas सोच रहे है तो Commenting भी एक बेहतरीन तरीका है।

आपको सिर्फ अपने Niche से Related Blogs पर जाकर Comment करने है और Commenting भी ऐसे करें कि Spam ना लगे।

इसके लिए सबसे पहले आप उस Article को पढ़ें और फिर एक अच्छा सा Comment कर दीजिए।

कई बार क्या होता है कि बहुत से Blogger Comment करते समय अपनी Post का URL भी Add कर देते है।

लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है।

ऐसा करने से Site के Owner द्वारा आपके Comment को हटाया भी जा सकता है और ये Spam Type का भी लगेगा।

इसके विपरीत आप Comment में ऐसा लिख सकते है कि:-

आपका Article पढ़कर बहुत अच्छा लगा और हमें काफी कुछ नया सीखने को मिला।

आपकी Website की तरह हमारी भी एक Blog/Website है जिस पर काफी Unique और Helpful Content लिखा गया है।

चाहे तो आप Visit करके देख सकते है। [Your Website] ⇒ [Deepblogging.Com ]

Thank You So Much!

आपको Comment में सिर्फ अपनी Website का Name देना है, पूरा URL नहीं देना।

ताकि Users आपकी Site पर Search engine के माध्यम से search करके आएं, ताकि  Google को भी लगे कि आपकी Site को Search किया जा रहा है जिससे आपकी Ranking में Improvement होगी।

इसे भी जरूर पढ़ें:-

8. Social Media Se Website Par Traffic Kaise Laye

अब बात करते है कि Social Media से आप अपनी Website ki Traffic कैसे Increase करेंगें।

So सबसे पहले आप Linkdin पर अपना Account बनाइए।

Facebook और Twitter पर तो आपने पहले से ही account बना रखा होगा।

इसके साथ जितने भी Social Platform है जैसे कि Reddit इत्यादि पर भी अपना Account बना लीजिए। और इन सभी Social Media Platform पर अपना Article share करें।

और एक बात का ध्यान आपको रखना है कि आपको अपने Article की Image हमेशा Catchy ही रखनी है।

तभी लोग उस Article पर आने के लिए मजबूर हो जाएंगें।

इस तरह भी आप अपनी Website ki Traffic increase कर सकते है।

#Tip for You.

जब भी आप Article लिखें तो उसकी एक List सी बना कर रखें जैसे कि:-

  1. 15 Tips to Increase Website Speed.
  2. Website ki Traffic Badhane के 20+ Tarike.
  3. Website ki Traffic Kaise Badhaye [20+ Best Tips]
  4. 10 SEO Tips जिनसे आपका Article Top में Rank करेगा।
  5. ये 5 WordPress Plugins आपको जरूर Use करने चाहिए।

So इस तरह के जो Article लिखे होते है वो Users को काफी ज्यादा पसंद आते है।

जरूर पढ़ें:

19. Trending Topics Se Website Par Traffic Kaise Laye

दोस्तों, एक काम और कीजिए जब आप Article लिख रहे है तो मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि Unique Article लिखिए।

इसके साथ-साथ आप Trending Topics पर भी Article लिख सकते है।

जैसे आगे अब जो Festival आने वाला है तो आप उस Festival से Related Article लिख सकते है।

Diwali, Christmas आ रहीं हैं इनसे Related भी आप Blogs लिख सकते है।

मतलब आपके Niche में जो भी Trending चल रहा है, आप उस Topic से related Article लिख सकते है।

अब आप सोचेंगें हमको कैसे पता चलेगा कि क्या Trending में चल रहा है तो इसके लिए आप Google Trend की Help ले सकते है।

इसमें आप अपने Niche से related Trending मुद्दों को Cover कर सकते है।

और उन पर एक अच्छा-खासा Article लिख सकते है ऐसा ना हो कि आप Article की Length बढ़ाने के लिए Boring सा Content लिख दें।

इस Case में अगर User आपकी Website पर आ भी जाएगा तो तुरन्त ही वापस चला जाएगा।

और एक बार जिसका User Experience खराब रहा, वह कभी भी आपकी Site पर दोबारा Visit नहीं करेगा।

So साफ़ सुथरा और Helpful Content लिखें, चाहे वह 500 Words का ही क्यों न हो।

10. Forum Sites se Website Par Traffic Kaise Laye

आप कुछ Forums join कर लीजिए जैसे कि मैंने Social Media का बताया, तो Facebook पर Groups Join कर लीजिए और उनमें अपना Article Share कीजिए।

इसके साथ-साथ आप Forum भी join कीजिए।

अब ये Forum क्या होता है जैसे Quora.com है यह बहुत ही High Authority की Questions Answer की Website है।

इसकी Domain Authority भी क़ाफी ज्यादा High है।

और इसके अलावा आप Yahoo को भी Join कर सकते है Yahoo पर भी Question Answers होते है उन्हें Join कर लीजिए।

अगर कोई भी Question आपके Niche + Post से Related पूछा गया है।

वहां पर आप अपने Article का एक छोटा सा Overview देकर और last में Link add करके उन्हें बोल सकते हैं कि इस Post में आपको Comprehensive जानकारी मिलेगी।

और फिर वे आपके Article पर visit करेंगें जिससे आपके Traffic में इजाफा होगा।

एक और Idea आप Use कर सकते है कि अगर कोई Question [Quora, Yahoo] पर पूछा गया है और आपकी Site पर उससे Related Article नहीं है तो भी आप उस Article को लिख कर वहां पर अपना Link छोड़ सकते है जिससे आपको बहुत ही कमाल का Traffic मिलेगा।

क्योंकि जो Quora.Com, Yahoo या Ask है इन Forums की Domain Authority बहुत ही High और काफी Valuable भी होती है।

11. निरंतरता से कंटेंट पब्लिश करें।

अगर Website ki Traffic बढ़ानी है तो निरंतरता को बनाए रखना होगा और एक सिमित समय अंतराल के अंदर Articles Publish करने होंगें।

क्योंकि कभी भी किसी भी काम को करते है तो हमें उस काम में सफलता पाने के लिए निरंतरता रखनी ही पड़ती है तभी जाकर हम अपने मकसद में कामयाब हो पाते है।

ऐसा ही Blogging में है हमें अपने Users/Visitors का दिल जीतने के लिए Regularity बनाकर रखनी होगी।

हमें रोजाना Post Publish करनी होगी।

अगर रोजाना नहीं कर सकते तो 2 दिन के बाद एक Post तो जरूर Publish करनी होगी। और पहले से Publish की गई Posts को भी Updated रखना होगा।

मतलब अगर आपने कोई Tech से Related Article लिखा हुआ है तो आपको उस Topic पर कुछ भी नया Content मिलता है तो उस Article को Update करना होगा।

बहुत से बड़े Bloggers ऐसा मानते है कि जो लोग Regular अपना Blog Update रखते है Google भी उनकी पूरी-पूरी सहायता करता है।

ब्लॉग में ये गलतियां बिलकुल न करें।

Blog Mein Ye Mistakes Na Kare

अगर Website ki Traffic बढ़ानी है तो आगे दी गई गलतियों को जरूर Avoid करें:-

12. खुद बनाई हुई images का उपयोग करें।

कभी भी Copyright Images का Use अपने Blog में न करें। आपकी हमेशा कोशिश यही होनी चाहिए कि Copyright Free images Use की जाए।

Copyright Free Images आप निचे दी गई Websites से Download कर सकते है

  1. Pexels
  2. Pixabay
  3. Unsplash

इसके अलावा भी अगर आप खुद की Images Create करना चाहते है तो भी आप Photoshop or Canva का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप Phone में Images Create करना चाहते है तो Canva आपके लिए सबसे बेहतर Android App है।

13. दूसरे Bloggers का Content Copy न करें।

दूसरा आप कहीं से भी किसी भी Other Bloggers की Post को Copy न करें क्योंकि वो Article तो पहले भी Reader द्वारा पढ़ा जा चुका होता है।

और इसके साथ-साथ आपका User Experience भी खराब होता है।

मान लो आपने किसी दूसरे Blogger के Article को Modify करके लिख भी दिया तो आप Users को कोई advance जानकारी तो नहीं दे रहें है।

वही पुरानी जानकारी Share कर रहे है जो उनको पहले से पता है।

इससे आप कभी भी Blogging में सफलता हासिल नहीं कर सकते है चाहे आप कितने भी Article क्यों न लिख लें।

और बाकी अगर उस Owner को पता चल जाता है कि आपने उसकी Post को Copy+Modify किया है तो वह आपकी Report कर सकता है और फिर आपको अपने नुकसान का खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

So ऐसा ना ही करें तो बेहतर होगा।

ब्लॉग ट्रैफिक के लिए बोनस टिप्स

Website ki Traffic Badhane के लिए आप इन Tips को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं क्योंकि एक Website के पुरे Structure को Define करने के लिए ये Tips भी महत्वपूर्ण साबित होते हैं।

14. अच्छा डोमेन नाम चुनें।

किसी भी Website या Blog की शुरुआत Domain name से ही होती है।

अब Domain Names आप जो चाहें वो ले सकते है लेकिन कोशिश करें कि आपका Domain कम से कम Words का हो।

Small Words का Domain Name SEO Friendly भी होता है।

for exp:-

  • Medium ⇒ Right
  • Fiverr ⇒ Right
  • Quora ⇒ Right

और तभी आपके Users को उसे याद रखने में आसानी होगी।

So एक बात और याद रखिए अपने domain name को अपनी Site के Niche से related ही Select कीजिए।

जैसे मेरा Niche Blogging है तो Deepblogging सही है।

आपका Niche Health, Technology या और कोई भी हो। अगर आप Niche से Related Domain Buy करेंगें तो आपको काफी ज्यादा Benefit मिलने वाला हैं।

Domain Select करने से संबंधित Detailed Post मैंने already लिख रखी हैं जिसे आप Domain Name कैसे चुनें – 11 सीक्रेट टिप्स लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

15. ब्लॉग्गिंग के लिए सही प्लेटफार्म कौनसा है?

बहुत से New Bloggers का यह सवाल रहता है कि Blogspot Vs WordPress में से कौन सा Platform Blogging के लिए सबसे बेहतर है।

और किस Platform पर ज्यादा Traffic आएगा?

तो मैं आपको बता दूँ कि Platform दोनों ही अपनी अपनी जगह बढ़िया है।

अगर आपके पास कम Budget और ज्यादा Advance knowledge नहीं है तो आप Blogspot [Blogger] के साथ अपनी Blogging की Journey start कर सकते है।

जहां पर आपको Blog को Customize करने की बहुत ही कम Opportunity मिलेगी।

लेकिन अगर बात WordPress कि, की जाए तो आप सबकुछ करने के लिए Free है।

इसमें आप अपने हिसाब से Customization कर सकते है:

  1. Plugins
  2. Thousands of Free themes
  3. Coding की दिक्कत नहीं।

ऐसी ही और भी बहुत सारी Facilities के साथ WordPress Blogging के लिए Number 1 Platform बना हुआ है।

#My Tip.

अगर आप Blogging को Serious तरीके से करना चाहते है तो मैं आपको Recommend करूंगा कि आप WordPress को ही Choose करें।

क्योंकि जब आपकी Website ki Traffic Increase होगी तो आपको Blogger To WordPress Migration करने की नौबत तो जरूर आएगी।

जिससे आपकी Website की Ranking भी Down होने की पूरी-पूरी सम्भावना रहेगी।

So आप WordPress के साथ ही जाएं यही आपके लिए Best option है।

16. होस्टिंग कहाँ से लें?

बहुत से लोग Free में Hosting लेना चाहते है और ले भी लेते है।

Hosting लेते Time तो उन्हें कोई Problem नहीं आती लेकिन जब वे अपनी Website पर ज्यादा Traffic की वजह से Plan change करने के लिए किसी दूसरी Hosting को purchase करने के लिए अपनी Website के Data का Backup लेने लगते है तो Free Hosting websites वाले उनसे Charge करते है।

मतलब कि Content Backup के लिए पैसे मांगते है।

So अच्छा यही रहेगा कि आप एक बेहतर hosting का इस्तेमाल करें।

शुरुआत में आपको कौनसी होस्टिंग लेनी चाहिए और Shared Hosting कितना Traffic Handle कर सकती हैं। इस विषय से संबंधित Detailed Post मैंने already लिख रखी हैं जिसे आप Shared Hosting Kitna Traffic Handle Kar Sakti Hai इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

17. Niche कौनसा सेलेक्ट करें?

ज्यादातर Blogger Website तो बना लेते है लेकिन Niche Select करते वक़्त गलती कर देते है और यही कारण होता है कि उन्हें कुछ समय बाद Blogging करने में रूचि नहीं रहती है।

आपको अपने Niche का चयन अपने Interest के हिसाब से करना है।

दूसरे Bloggers की देखा-देखि करेंगें तो जल्द ही Blogging के Field से बाहर हो जाएंगें।

क्योंकि आपको Blog पर लिखना और Success मिलना बहुत कठिन हो जाता है।

So Follow Your Interest!

अगर आप एक New Blogger है या अभी Blogging शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Blogging Niche Choose करने के लिए आगे दी गई detailed Post जरूर पढ़नी चाहिए।

18. आर्टिकल का Off-Page SEO करें।

जैसा कि मैंने आपको On-Page SEO के बारे में बताया था।

उसी प्रकार Off-Page SEO भी हमारी website ki Traffic के लिए बहुत जरुरी है।

On-Page SEO Post के अंदर [Post लिखते समय] किया जाता है लेकिन Off-Page SEO Website और Post से बिलकुल बाहर किया जाता है।

For Exp:-

  1. Guest Post करना।
  2. Social Media पर Content Share करना।
  3. Forums and Facebook Groups join करना।
  4. High-Quality Backlinks Generate करना।
  5. Quora पर Blog Post Publish करके उनमें अपनी website के links देना।

इन सभी फॉर्मूलों का Use हम Website ki Traffic Increase करने के लिए Off Page SEO के रूप में करते है।

इन्हें भी पढ़ें:

19. SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखें।

SEO Friendly Post kaise Likhe

आपने कुछ इस तरह का Article लिखना है जिससे User का Experience बहुत अच्छा हो यानी की User को आपका Article पढ़ने में किसी भी तरह की Problem ना Face करनी पड़े।

दूसरा Google को पता लगना चाहिए कि आपने Post को किस Topic पर लिखा है।

जैसे अगर आप Website ki Traffic बढ़ाने पर Article लिख रहे है।

तो आपको multiple time Website ki Traffic Keyword का Use करना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

SEO Friendly Post लिखने के लिए आगे दिए गए Rules को जरूर Follow करें:-

Content is the king

इस बात को तो आपने बहुत से Bloggers  से सुन रखा होगा कि Content is the king मतलब कि Blogging में Content ही मुख्य Role Play करता है।

अगर हम Users का दिल जीत सकते है तो सिर्फ-और-सिर्फ Well Formatted और Helpful Content के Base पर। Content के दम पर ही हम Google के First Page पर अपना Article Rank करा सकते है।

Content को बेहतर बनाने के लिए आगे दिए गए कुछ Rules को Follow कर सकते है।

1. हेडिंग्स और सब-हेडिंग्स का इस्तेमाल सही से करें।

अगर आप अपनी website ki Traffic न बढ़ने के कारण परेशानी में है तो आप सही तरीके से Headings का Use कीजिए।

यह Google के लिए आपके Article को समझने में आसान बना देता है और आपके Readers भी Article के Points को आसानी से समझ पाते है।

H1 Article के Title में Default रूप से होता है।

So बहुत से New Blogger Article को H1 Heading से Start करते है।

ऐसा SEO के Point of View से बिलकुल गलत है।

So आपको Article H2 से Start करना चाहिए।

Headings को अच्छी तरह समझने के लिए आगे दिए गए चित्र को आप देख सकते है।

Website par traffic kaise laye

2. रिसर्च करना बहुत जरूरी है।

किसी भी Article को लिखने से पहले उस विषय पर पहले अच्छी तरह से Research कर लें।

अगर आप Refrigerator पर Post लिख रहे हैं तो आपको Refrigerator के फायदों के साथ-साथ उसके नुकसान भी बताने होंगे।

और जानकारी इस प्रकार से दें कि कोई भी उसे आसानी से समझ सके।

3. छोटे-छोटे पैराग्राफ्स का इस्तेमाल करें।

बहुत बार देखा गया है कि जो बड़े-बड़े Paragraphs बनाते है, उन Blog Posts को Readers को पढ़ने में बहुत Difficulty होती है।

इसलिए जितना हो सके आप छोटे Paragraphs बनाइए।

Question For You.

 क्या आपने कभी इस Article में बताये गए Tips में से किसी को Use किया है?

अगर हाँ तो Comment में ⇒ Yes

अगर नहीं तो Comment में ⇒ No

4. कंटेंट की लेंथ बहुत मैटर करती है।

किसी भी Article को लिखते समय Article की Length को हमेशा ध्यान में रखिए।

ऐसा ना करें कि Length बढ़ाने के चक्कर में आप Quality को भूल ही जाएं और फ़ालतू की चीजें Article में Add करते जाएं।

So Length को ध्यान में रखकर ही Article लिखें।

20. Third-Party Popups को Avoid करें।

क्या आप बेवजह के Popups से नफरत करते है, obviously करते होंगे।

अगर आपको बेवजह के Popups पसंद नहीं है तो जाहिर सी बात है User भी इन्हे पसंद नहीं करेंगें।

बहुत से Ad Network अपने Popups Show करते है जिनमें interrupting ads और Alerts होते है जैसे कि:-

अगर आप इसे Download करते है तो आप Iphone जीत सकते है।

इन सभी को Bye Bye बोल दीजिए, वरना जितना अब आपकी Website पर Traffic आ रहा है।

ये भी कुछ ही दिनों के अंदर कम हो जाएगा।

दूसरा आपकी Site का User Experience बढ़िया न होने के कारण इससे Website का Bounce Rate भी बढ़ता चला जाएगा।

So Third-party Popups को Avoid करें।

21. ब्लॉग ट्रैफिक के लिए वीडियो मार्केटिंग करें।

Jyada Traffic Ke Liye Video Marketing Bhi Kare

क्या आप बड़ी-बड़ी Posts लिख कर थक चुके है।

तो रुकिए! [ Take a Break ]

क्या आप जानते है, लगभग 80% लोग Videos देखना पसंद करते है।

So आज और अभी से Videos बनाना शुरू कर दीजिए और उन Videos को अपनी Post में Embed कीजिए।

आपकी Website ki Traffic जल्द ही Increase होने लगेगी।

इन्हें भी जरूर पढ़ें:- 

निष्कर्ष

आपको Internet पर काफी Article मिल जाएंगें जो आपको Website ki Traffic Increase करने के Tips देते है।

उन सभी Article में से कुछ तो वास्तव में बहुत Amazing है।

मैं ये नहीं जानता कि उन Tips को कितने लोग 2024 में Follow करते है लेकिन जिन Tips को मैंने ऊपर Share किया है।

ये मेरे और मेरे बहुत से Blogger Friends के लिए बखूबी Work करते है।

मैं बस आपसे इतना ही कहना चाहूंगा!

जब तक आप Blogging में अपनी Best Performance नहीं देते तब तक किसी भी दूसरी Technique या Source पर ध्यान न दें।

अगर ये Tips Website ki Traffic Increase करने में हमारी Help करते है तो आपकी भी Definitely करेंगें।

आज नहीं तो कल आपको Definitely Amazing Results मिलेंगें।

Trust Me!

Hard Work कभी भी Waste नहीं होता।

तो Friends यही था आज का Article, अगर आपको यह Article [ Website ki Traffic Kaise badhaye ] अच्छा लगा हो तो अपने thoughts नीचे Comment में जरूर बताएं।

और इस Article को अपने Friends के साथ भी Definitely Share करें।

because…Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

93 thoughts on “Website ki Traffic kaise Badhaye (10k Per Day)

    1. Deepesh Kumar जी,
      जैसा कि मैं देख पा रहा हूँ,
      आपकी Site Normally_Normally सही है।
      लेकिन मेरा एक Suggestion रहेगा कि आप अपनी Theme को Change करें।
      और थोड़ी Colorful और Attractive Themes का Use करें।

  1. Bro , 3 Month Ho Chuke Hai Abhi Tak 2-3 Say Adhik Page Views Nhi Mil Rhe Hai Or Seo Friendly Post Likhne Mai Lagbhag 4-5 Day Lag Jaate Hai Din Bhar Kaam Karo Tab

    1. Bro iske Liye aap Social Media par apni Presence increase kar skte hai.
      jahan se aapko Quality Traffic milne ki smbhavna kaafi jyada ho jaegi.

      Vahin agr main baat karoon aapki Domain Authority ki to vah keval 5 hai jo ki kaafi low hai..
      Google kisi bhi Site ki Post ko Rank karne ke lie Har Ranking Factor ko Check karta hai.
      islie Don’t Worry Tension naa karein abhi aapko samay lagega…
      Because Competition jyada hone ke reason se google ko Rank karne mein time lagta hai.

      aap ye kaam kijiye:-

      1. Backlink Create Kijiye
      2. Social Media par jyada se Jyada Online rahiye.
      3. Social media par aapke niche se Related Groups join kijiye.
      4. Iske alawa apni Site par Subscriber gain karne ke liye koi plugin bhi use kijiye.
      5. Article Submission kijiye.
      6. Blog Commenting kijiye.

      Agar aap in Techniques ko Use karte hai to main 100% Sure hoon,
      ki aapko aane vaale 1 se 2 Month mein Traffic Milne lagega.

      उम्मीद है मैं आपके Question को Clear कर पाया हूँ।
      Comment करने के लिए धन्यवाद 🙂
      Keep Visiting 🙂

  2. Very good work Sandeep Jain JI. Yah kaafi rochak dhang se likhi gyi post hai. Padhne me achha laga. Kaafi kuch gain kiya ja sakta hai is post ko read kar. KEEP SHARING. Thnku v mch.

    1. Mujhe kaafi Achha lgaa White Ambination ji ki aapko yah Article Pasand aayaa.
      Aage bhi aapko aise hi Interesting Content milta rahega.
      Thank You for Coming.
      Keep Visiting 🙂

  3. hello sandeep ji.

    main aapke website pr phli baar hi aaya hu or maine aapka ye wala blog padha mujhe sabse acchi baat ye lagi ki is topic pr isse simple words me or isse acche tareeke se koi or nhi samjha sakta mere hisab se …maine upar aapka ek reply dekha jo ki aapne kisi ko website visit ko kaise badhaye is ko lekr kiya tha . usi wajh se main bhi chahata hu ki aap meri website ko visit kre or isse or behatr kaise banaya jaaye mujhe bataye…main aage bhi aapke website ko visit krta rahunga …thank you

    1. शुभम जी, हमें ख़ुशी हुई कि आपने अपना Valuable Opinion हमारे साथ share किया।
      आपको हमारा content पसंद आ रहा है, इसके लिए भी हम आपके तहेदिल से शुक्र-गुजार हैं।

      शुभम जी हमने आपकी Website को visit किया।
      क्या आप digital marketer or SEO expert हैं?
      और क्या आप अपनी site पर web designing की service भी provide करते है।

      मुझे खुशी होगी अगर आप इन questions+answers को हमारे साथ share करेंगें तो।

  4. Very beautifully written post, love to read articles like this. Guest blogging is the best way for spreading up your blog and build up a community. Thank you very much.

  5. hello sir.
    aapki ye post bahut hi kaam ki or bahut ki helpful hai. Meri bhi ek site he Ntoffice.in, isme me Hindi me post likhta hu. or me aapse ye puchna chahta hu ki meri sare topic ese he jo viral topic nhi hai or me Hindi me bhi likhata hu. to kya mei site par traffic aa skta hai. or kya muje post ka topic Hindi me likhana chahiye ya English me .

    1. Dekhiye Nitin Ji, Agar to aapke Keywords par Search Volume achhi khasi hai, to aap Kisi bhi language mein likhein kaam chal jaega..
      kyonki Bharat mein abhi bahut public hai jo hindi content read karna pasand karti hai..

      So Is baat ke baare mein bilkul n sochein ki aapke articles rank nhi karenge aapko bss jrurt hai to Patience rakhne ki…

      Continuously articles likhte rahiye aur site par work karte rahiye aapko jrur result mil jaega.

  6. Sandeep bhai, please meri website ek br visit kr k bataye kya glt kiya h maine.
    Bht kripa hogi.
    Website – thelivmint.com

    1. Gauran bhai ek to aap site ko audit [Seoptimer] karo aur dusra Site ka design thoda attractive bnaao..bss baaki maine aapki site ko ahref mein check kiya hai day by day grow ho rahi hai…But make sure keywords par kaam karna….aise hi article mt likhte rahna…because agr search volume hi nhi hogi fir hmein koi fayda nhi hone vala..So make sure Keywords focus kare.
      keywords ke liye aap hmare youtube channel ko subscribe kar sakte hai.

      1. Thank you, Bhai Ji.
        Aur Maine apke YouTube channel ko bahut phle hi subscribe kr liya hai.
        Thnks

  7. hello sandeep ji,
    maine aapka ye blog dekha mujhe kaafi pasnd bhi aaya …or jab maine comment padhe to mujhe or bhi accha laga ki aaj kal koi bhi kisi ko free me kuch nhi deta or aapne yha apni trf se sabki kaafi had tk help ki hai, mujhe bhi ek choti si help chahiye ki maine apni website me bhot se keywords add kiye hain or unko add kiye huye 3-4 months ho gye hain. but vo rank nhi kr rhe hain …mujhe seo ke baare me jyada kuch to nhi paya but mere kisi friend ne boola tha ki keyeords add krne se or backlink banane se website rank ho jaati hai…isse jayda mujhe bhi kuch nhi pata…to aap se ek choti si request hai ki aap meri website ek baar check kren or bataye ki or kya kya kaam krne honge …umeed krta hu aap mere comment ka reply jld karenge
    website- http://www.devloktechnology.com
    THANK YOU !

  8. sir bahut hi achha sujhav or article likha hai appne sir kyunki mai bahut hi dino se is trah ka article dundh raha tha bahut bahut thank you….
    Rojgar Bharat :- New Jobs, Result Admit Card dekhne ke liye search kare Rojgar Bharat

  9. Aapki Post Bhut Achi Hai hmne Bhi ak website banya hai jis pe unique post hai aap waha jaa kar padh skte hai jo hindi me hai hamari site me Healths, latest update,Tricks and Tips for Computer and mobile hai aap sabhi se request hai site pe jaa kar padhe or comment kar ke bataye kaise laga.
    Site:-gyaninformer

  10. bahut hi achhi jankari diye ho, lekin maine bahut koshish ki lekin traffic increase hi nhi ho rha hai.What should i do?
    and organic traffic ke liye koi tool hai jisse high impression keyword ka pta chal ske?

    1. मुझे ख़ुशी हुई राहुल भाई कि आपको हमारा कंटेंट पसंद आया। आगे भी आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहेगी इसलिए साइट से जुड़े रहिए।

  11. वह भाई आपका ये आर्टिकल पढ़के और इसके टिप्स को इस्तमाल करके आज मेरी वेबसाइट में भी ट्राफिक आना सहरू हो गया
    धन्यवाद भाई।

  12. भैया, मैं अभी ब्लॉगिंग में नया हूँ और मैं आपके ब्लॉग से बहुत कुछ सीखता हूँ । आपने इस पोस्ट में भी काफी अच्छी जानकारी दी है । मैने शुरू में एक ब्लॉग बनाया था लेकिन, उसपर एडसेंस नहीं मिला । अब मैने नया फ्री ब्लॉग बनाया है ।

    1. मुझे काफी अच्छा लगा कीकू जी कि आपके लिए हमारा Content सहायक रहता है।
      इसीलिए हम आपके लिए हमेशा ही दिन प्रतिदिन इससे भी बढ़िया-बढ़िया Content लाते रहेंगे।
      आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  13. Blog pe traffic lane ka tarika batane wala ye article. Behatarin h… Aapne bahut achhe se samjhaya h… Aapka bahut bahut dhanyawad

  14. Thank you sir, share karne liye ye helpful post, maine abhi hee apni ak new website bnai hai and mera liya ya blog sach main bohat helpful hai, or muja apke samjhane ka trika bhi bohat acha lga sir sach main.

  15. भाई आपका Blog ka length kaafi badiya aur SEO friendly aur helpful hai Mai bhi blogs likhta hu English language me visit our websit
    tarunbroschoice.blogspot. com

    1. I feel very happy when someone says that I have gotten better results by using the tips mentioned by you. This time your name has also been added to this list. Thanks, Mr Shailesh.

    1. Thank you so much for taking the time to read my blog post and leaving such a kind comment! I’m thrilled to hear that you found it informative and inspiring. Your words have made my day and encouraged me to continue creating content that resonates with my readers. Thanks again for your support and for sharing your thoughts!

    1. Thank you so much for taking the time to read our post on increasing website traffic! We’re thrilled that you found the information valuable. If you have any questions or need further assistance, feel free to reach out. We’re here to help.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *