20+ Secret Traffic Increase Tips in Hindi | वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

Traffic increase tips in Hindi सही read किया आपने आज हम इस Post में 20+ ऐसे Traffic Increase करने वाले Tips के बारे में जानने वाले है।

जिनको Use करने पर हम अपनी Site या Blog का Traffic Increase कर सकते है।

हम Bloggers के लिए सबसे ज्यादा Important होता है और अगर Site पर Traffic ही नहीं आ रहा तो Blogging का फायदा ही क्या?

So आज हम इसी Matter पर बात करने वाले है कि Blog की Traffic Increase करने के 20+ Effective तरीके कौन से है?

20+ Secret Traffic Increase Tips [ Amazing Guide 2021 ]

1. बढ़िया कंटेंट प्रोवाइडर बनें।

1. अपने Audience and New Users का Faith बनाए रखने के लिए उनको हमेशा Unique Content Provide करें।

2. अपनी Site के Data को Track करने के लिए Google Analytics और Google Search Console दोनों Tools का Use करें।

देखिए कि आपकी Site के किस Page को Audience द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है और फिर उस Report के Base पर अपने Article को लिखें और Update करें।

3. अपनी Audience को पहचानिए कि उन्हें कैसा Content चाहिए।

अगर Audience और Search Engine को ध्यान में रखकर Post लिखेंगें तो जरूर फायदा होगा।

4. अपनी हर Post में Long Paragraphs का Use ना करें क्योंकि इससे User Interaction कम होता है।

So Long Paragraph की जगह अगर आप Small Paragraph Use करेंगें तो Readability भी अच्छी होगी और Users को article भी पसंद आएगा।

2. Optimize Your Content Properly.

Post में Keywords Use करें।

अपनी Post में अच्छी तरह से H1, H2, H3, Headings का Use करें ताकि Google के Crawlers को भी आपकी Post को समझने में आसानी हो और User Experience भी अच्छा हो।

जिससे Bounce Rate Decrease होगा और हमारी Site की Ranking Improve होगी।

जरूरी शब्दों को हाईलाइट करें।

जो आपने Article में Paragraphs Use किए है उनके अंदर Focus Keywords या मैन Keywords को Highlight करें।

उदाहरण के लिए:- ( Bold, Italic, underline, etc…)

Unique और Relevant Title & Meta Description लिखें।

अपनी Blog Post का Unique और अच्छा सा Title लिखें।

Title ऐसा हो कि जिसमें आपका Keyword भी Mention हो और उसी Keyword को फिर Meta Description में Implement करें।

शार्ट एंड सिंपल यूआरएल का इस्तेमाल करें।

जैसे हमने इस article का Url simple और short रखा है।

इसी तरह आप भी अपनी Post का Url Shot and Straight रखें क्योंकि Long Url को, ना तो Crawlers like करते है और ना ही उनकी Readability अच्छी होती है।

So Urls Short and Straight ही रखें।

Alt Tag का इस्तेमाल करें।

Post में आप जिन भी Images को Use करते है उन्हें Search Engine के लिए Readable बनाने के लिए Alt Attribute का Use करें।

अगर आप Images में Alt Attributes का Use नहीं करते है तो Search Engine आपकी Images को Read नहीं कर पाएगा।

इंटरनल लिंकिंग का इस्तेमाल करें।

अगर आप ज्यादा समय तक Users को अपनी Site पर रखना चाहते है, तो Internal Linking कीजिए।

अगर User को आपकी Post पसंद आती है, तो Definitely वह Other Posts को भी Read करेगा।

इसके साथ ही Internal Linking एक ऐसी Process है जिसके जरिए आप बिना Backlink Create किए अपनी Post को Higher Rank करा सकते है।

एक्सटर्नल लिंक्स का इस्तेमाल करें।

अगर आपकी Post से Relevant post किसी अलग Site पर available है तो उस Particular Post का Link अपनी Post में कर दीजिए जिससे आपको 2 फायदे होंगें:-

  • Google की नजरों में आपकी Site Trusted बनेगी।
  • जिस Site का Link आप अपनी Site पर Add करते है, वहां से आपका एक Link Create होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

अंतिम विचार

Blog Post लिखने के बाद उसका Conclusion निकालें। जैसे कि इस Article में आपने क्या Cover किया और Users को उस Post से क्या फायदा होने वाला है और आप उस Particular Post के बारे में क्या सोचते है। यह भी अपने Users के साथ Share करें।

3. Improve Your Site Performance

1. Decrease your site load time

अगर आपको अपनी Site का User Experience अच्छा रखना है तो आपको अपनी Site का Load Time Manage करके रखना होगा।

तभी जाकर Users आपकी Site पर Time Spend करेंगें।

क्योंकि अगर आपकी Site Open होने में Time ज्यादा लेती है तो Users को Problem होगी, जिससे कि वह आपकी Site को छोड़ के चले जाएंगें और किसी अलग Site पर पहुँच जाएंगें।

इससे आपका Traffic Increase तो नहीं होगा लेकिन Decrease जरूर हो जाएगा।

So सबसे पहले अपनी Site के load time पर जरुर नजर रखें।

Site Speed का Analysis करने के लिए आप इन Tools का Use कर सकते है।

  1. GTMetrix
  2. Google PageSpeed
  3. Bounce Rate: 7 Reasons जो आपकी Site का Bounce Rate बढ़ाते है।

2. Use Responsive Web Design (RWD)

ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि अच्छी और Clean चीज को हर कोई पसंद करता है।

So अपनी Site का Design अच्छा और Responsive रखें, जैसे कि:-

  1. आपकी Site में एक अच्छा सा Menu होना चाहिए।
  2. Sidebar होना चाहिए।
  3. अच्छा सा Footer होना चाहिए।
  4. Author profile होनी चाहिए, ताकि Users आपको पहचान पाएं और आपसे Connect हो पाएं।
  5. Site में कम से कम Javascipts का Use करें क्योंकि Java-scripts की वजह से Site की Speed कम हो जाती है।
  6. Design में ज्यादा bright colour ना use करें।

3. HTTPS

अगर अपनी Site को Hackers से बचाना चाहते हो, तो Https यानी कि SSL का Use करें क्योंकि HTTP Sites को Google भी कम Priority देता है।

4. Fix Broken Links.

आपकी Internal Linking web_pages को एक दूसरे से जोड़े रखने के लिए और External Linking आपकी Site को Others Sites से जोड़े रखने का काम करते है।

लेकिन Internal Linking और External Linking में किसी भी प्रकार का Link Break हो जाए तो यह Broken Link कहलाएगा।

जो Users को 404 Not Found का Error Show करेगा।

इसलिए इस Error से बचने के लिए Broken Links को Resolve करें।

5. 301 Redirects.

Basically, 301 Redirect तब Use किया जाता है जब हमें हमारे किसी Web Page के URL को Permanent Redirect करके किसी दूसरे Web Page पर भेजना हो।

साधारण शब्दों में कहें तो एक Page से दूसरे Page में Redirect करना Without losing any links, 301 Redirect कहलाता है।

6.  Create Useful 404 Pages

यह एक HTTP standard response code है।

जब google के bots homepage या किसी Website के page पर Visit करते है,

और उस Time अगर उसे वह Page नहीं मिलता है तब 404 Page Not Found का Error Show होता है।

यानी कि अगर भविष्य में, मैं इस Webpage को remove कर देता हूँ तो इसके Url से कोई Visitors visit करता है तो उसे 404 Page Not Found का Page Show होगा।

अगर आप अपनी किसी Post को Delete भी कर देते है तो भी उस Post का URL Google में Show होगा।

So…अगर आप किसी Web Page को Delete भी करना चाहते है तो उसे किसी Other Page पर Redirect कीजिए।

ताकि आपका Traffic Lose ना हो, इसलिए 404 pages Create करे और उन्हें अच्छे से use करें।

4. Earn Quality Backlinks.

Guest Post on Other Blog Sites

आपकी site की Ranking के लिए Backlinks बहुत जरूरी है।

So आपके Blog से Relevant Blog पर Guest Post पर कीजिए।

Google में Blog Sites Search कीजिए और उनके Authors से पूछिए।

कुछ Bloggers आपको Free में बोलेंगें और कुछ आपको Paid Guest Posting के लिए बोलेंगें।

आपको बस अपने हिसाब से Sites Search करनी है, और Guest Post करनी है।

Develop A Strong Social Media Presence

Social media पर active रहे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने की कोशिश करें।

जिस Niche से Related आपका Blog है उस Niche से Related Facebook Groups Join कीजिए।

इस Groups को Join करके, इनमें अपना Content Share कीजिए।

आपकी Site पर Traffic आने लग जाएगा।

Create and Submit your sitemap to Search Engines

आपकी Site चाहे Blogger पर हो या WordPress पर आप अपनी Site का Sitemap Webmaster में जरूर submit करें। जैसे कि Google Search Console and Bing/Yahoo.

Submit your blog post into Submission directory

अपने Blog का Directory Submission करें।

इससे भी आपकी Ranking और Blog की Traffic Increase होगी।

निष्कर्ष

तो ये थे Friends Traffic increase Karne Ke tips in Hindi कुछ बेहतरीन और उम्मदा तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने Blog/Website पर Traffic increase कर सकते है।

इन सभी Tips में से आपने कौनसा Use किया है और आपको कितना फायदा हुआ यह हमारे साथ जरूर शेयर करें ताकि Next time हम आपके लिए और भी बेहतरीन से बेहतरीन Traffic Increase करने के Tips ला सकें ।

Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

11 thoughts on “20+ Secret Traffic Increase Tips in Hindi | वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

  1. Brother my website has been around a long time but search engine is not getting much traffic,if you know anything better then tell me .and if you know how to make high quality backlink ,then please share about me.

    1. See brother, if traffic is not coming on your site, then you have to rank your posts higher.

      And for that, you have to understand the ranking factors of SEO and also create backlinks.

      You can explore our Backlink Archive section to create backlinks.

      Apart from this, you can also watch the related video by creating this backlink by following “Click Here” this link.

      You can visit this”Click Here” article to do Traffic Increase.

      Apart from this, if you do Email Marketing, you will still be able to Drive Traffic on your site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *