9+ Off Page SEO Weird Techniques for Bloggers [ 2021 ]

Rate this post

Well Guys, off Page SEO कुछ नहीं, बल्कि एक Technique है जिसके Through हम अपनी Website का SEO strong कर सकते है और हमारी Posts को higher ranking दे सकते है।

ज्यादा time ना waste करते हुए मैं आपको इस article का overview दे देता हूँ कि आज हम इस article में क्या जानने वाले है?

So guys, मैं आपके साथ off Page SEO की 10 Techniques share करूँगा और इनसे आपको काफी ज्यादा फायदा होगा चाहे वह SEO के लिहाज़ से हो या फिर Website Traffic से related हो।

Off Page SEO kya hai

Off Page SEO Techniques

वैसे तो Off Page SEO [Optimization] की Techniques बहुत है लेकिन इस Article में, मैं आपके साथ कुछ Techniques का Overview Share करूँगा।

और जल्द ही आपको Off Page SEO Techniques से Related Comprehensive Article मिल जाएगा।

So Let’s Start:-

1. Off Page SEO के लिए Directory Submission करें।

Well, Guys, जिस तरह से Phone की Directories होती है।

उसी तरह Websites की भी अपनी एक Online Directories होती है।

आप अलग अलग Online Directories में अपनी Website को Submit कर सकते है।

जैसे ही आप किसी Directory में अपनी Website को Submit कराते है तो आपको उस Particular Website से Do Follow/No Follow Link के रूप में एक backlink मिलती है।

So 1st Reason तो यही है कि हम अपनी Website की Backlinks Increase करने के लिए Directories के अंदर Websites की Listing कराते है।

2nd Reson ये है कि इन Directories के अंदर आपकी Website का short description होता है यानी कि आपकी Site किस Niche से Relate करती है, उसमें किस तरह का Content पाया जाता है।

या आप उस Site में किस तरह की Services Provide कराते है।

So जैसे ही आपकी Site इन Directories में Submit हुई तो उन Directories को Use करने वाले Users आपकी Profile Or Short Description को Read करके आपकी Website पर आ सकते है जिससे आपकी Website का Traffic Increase होगा।

So Guys, SEO सिर्फ किसी Particular Keyword पर Website को Top पर लाना नहीं नहीं है।

बल्कि SEO के अंदर आप complete Online Marketing करते है जिससे जहाँ से भी आपकी Website को User मिले, लेकिन Traffic जरूर मिलेगा।

So, Guys अगर इन Directories के Through आपकी Website पर User आए और उन्होंने आपकी Services देखी, और अगर वे आपको Contact करने के लिए इच्छुक हुए।

तो वे आपको Contact करेंगें और इस तरह से आपको एक User Or Customer मिलेगा।

Recommended:

2. Off Page SEO के लिए Social Bookmarking करें।

Well, Guys आजकल हर कोई Social Networking Sites का Use करता है।

चाहे वो 15 साल के बच्चे से लेकर 60 साल का व्यक्ति ही क्यों ना हो।

हर कोई Social Networking Sites का Use करता है।

इसमें हम क्या करते है कि अलग-अलग Social Networking Sites पर अपने Business को Promote करने के लिए अपने Pages Create है, Groups में Join होते है।

So उन Pages और Groups में हम अपने Business का Link Create करते है।

जो हमारे Business और Blog Website के लिए Backlink के रूप में काम करती है।

Social Networking Sites के अंदर Generally No-Follow Links Create होते है।

No-Follow और Do-Follow links के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए Link [ No follow & Do follow ] पर Click करें।

Generally, होता क्या है कि हम Do-follow Backlink Create करने में ज्यादा मेहनत करते है।

लेकिन Google के अनुसार हमें No-Follow और Do-Follow links का Ratio maintain करके रखना होता है ताकि Google ये  समझे कि हम Spamming कर रहे है।

So  Social Bookmarking के Through हम No-Follow और Do-Follow links का Ratio भी Maintain करके रख सकते है।

और जो हमारे No-follow Links Create होंगें उनसे हमें Traffic मिलने के Chances भी बढ़ जाते है।

इसलिए Social Bookmarking जरूर करें।

3. Off Page SEO के लिए Article Submission करें।

अब बात करते है Article Submission की।

Well, Guys Article Submission में कुछ Rules & Regulation होते है।

जब हम अलग-अलग Websites पर अपने Article Submit कराते है भले वह Article किसी भी Category से Related हो।

तो उनके कुछ Rules & Regulation होते है जो हमें Follow करने होते है जैसे कि:-

1. Tip आपका Article Duplicate ना होकर 100% Unique होना चाहिए।

अब article Duplicate नहीं होने से मतलब है कि वह कहीं से Copy Paste नहीं होना चाहिए।

जैसे कि कहीं से Language नहीं उठाई होनी चाहिए यानी 4 lines कहीं से और 4 कहीं से उठाके और उन्हें Merge करके एक नया Article बनाया हो। So आपको यह भी नहीं करना है।

आपके Article की हर एक Line, हर एक Meaning Different होना चाहिए। यानी Genuine article होना चाहिए।

2. Tip – Article की Length 400 से लेकर 1000 Words की होनी चाहिए।

हर एक Article Submission Site की Requirement अलग अलग होती है

So आप उनके हिसाब से Article Create कर सकते है लेकिंन इसमें भी एक Term है।

For Example.

किसी News पर आपने एक Article Create किया।

लेकिन जहाँ से आपको वो News मिली है, मतलब जिस Reference से आपको वो News मिली है

चाहे वह कोई Website या कोई Book से मिली हो।

So जब आप उस Article को Submit करेंगें तो उसके Source को भी जरूर mention करें।

इससे आपको एक Authorize Person माना जाएगा।

4. Off Page SEO के लिए Blog Commenting करें।

Blog आजकल हर कोई पढता है। Online Industry में रोजाना हज़ारों Blogs Create होते है।

कोई Digital Marketing से Related Create करता है तो कोई Health, Blogging, SEO या Affiliate Marketing से Related Create करता है। यानी हर तरह के आजकल Blogs बनते है।

तो आप पहला Target तो ये रखें कि आप अपने Business से Related ऐसे Blogs Find Out कीजिए जिनकी Domain Authority और Page Authority अच्छी हो।

फिर उन Blogs पर आप Comment कीजिए और एक Backlink Create कीजिए।

इससे होगा क्या कि जो लोग उन Blogs को पढ़ते है।

मान लीजिए कोई Article है कि SEO kya hai और आपकी Company SEO की Services Provide करती है।

So जब आप उस Blog “SEO kya hai” पर Comment करेंगे और उन्हें बोलेंगे कि हम SEO की Service Provide कराते है वो भी बहुत ही Low Budget पर।

So अगर उनको SEO की Need हुई तो वे उस Comment के Through आपकी Site पर जरूर Visit करेंगें।

जिससे आपको नये Customer मिलेगें।

Blog Commenting का 2nd Reason ये होता है कि आप Backlink Create करेंगें।

Generally, 90% Off Page SEO में देखें तो अलग-अलग तरीकों से Backlinks Create किए जाते है।

Blog Commenting भी एक तरीका है जिससे आप अपनी Website कि Backlinks Create कर सकते है।

5. Off Page SEO के लिए Social Media का उपयोग करें।

दोस्तों Social Media (Facebook, Twitter, Instagram, Linkedin or  Pinterest, etc…) से तो आप भली भाँती परिचित है

अब Question ये उठता है कि Social Bookmarking और Social Media दोनों में Difference क्या है।

मैं, आपकी Information के लिए बता दूँ कि Social Bookmarking Sites में आप सिर्फ और सिर्फ अपनी Websites की Backlinks Create करते है।

यानी अगर आप Social Bookmarking की 100 Websites का Use करते है

और उन 100 Websites के अंदर Backlinks Create कर रह है तो वह Process Social Bookmarking कहलाएगी।

यानी Social Networking Sites के Through अलग अलग जगह पर अपनी Website की Backlinks Create करना है।

Social Media के अंदर आप अपने Products, Business या Website को Promote करते है उसकी Online Marketing करते है, Promotion करते है या Online Reputation Increase करते है।

ये सभी Processes Social Media के Under आती है जैसे Facebook या Twitter के अंदर Trends का Use लेते है।

अलग-अलग Pages और Groups बनाकर, Like Increase करके अपनी Fan Following Increase करते है।

यानी कि जो भी आप Online Marketing करते है वो सभी Process Social Media अंदर आ जाती है।

So, दोनों में Backlinks भी Create होती है But Generally Social Bookmarking Sites Backlinks Create करने के लिए जानी जाती है।

जबकि Social Media Online Promotion करने के काम आता है।

अब पीछे हमने एक Word Mention किया था “Online Reputation” तो ये क्या है?

दोस्तों, Off-Page Optimization के अंदर हम पूरा काम online कर रहे है।

हालाँकि SEO की Process ही पूरी की पूरी Online है लेकिन Online हम जिन Techniques के Through Marketing कर रहे है।

जिसके Through हम अपनी Website की Online Reputation Increase कर रहे है।

यानी Online Marketing करना ही Online Reputation कहलाता है।

6. Off Page SEO के लिए Video-Sharing करें।

इसका सबसे Best Example अगर मैं आपके साथ Share करूँ तो मान लीजिए आप SEO kya hai इस Topic पर YouTube Video देख रहे है।

और उस Video में उस Channel का नाम भी Mention किया होता है।

So, अगर आपको उस Channel का वो Particular Video “SEO kya hai” पसंद आता है।

मतलब कि वह YouTuber बहुत ही अच्छी तरह Information Provide करता है।

So, SEO का Video (SEO kya hai) देखने से हमें पता चलता है कि ये Company or YouTuber भी SEO का काम करता है।

अब आता है Twist!

मान लीजिए अगर किसी Particular Video को 100 Viewers ने देखा।

तो Estimated उन 100 Viewers में से कम से कम 10 Viewers तो हमारी Site पर Visit करेंगें।

अगर उनको SEO की need हुई तो।

So इस Case में वे उस Website Owner से Contact करेंगें।

Contact करे इसका मतलब तो आपको समझ आ ही गया होगा कि उस Website Owner को एक Customer मिल गया।

Owner उस Customer की Need को पूरा करेगा जिससे उसके Business में Growth होगी।

So Video Sharing का Basic Meaning आपको समझ आ ही गया होगा कि Videos के Through अपने Business को Promote कैसे करते है।

ये सभी Processes Video Sharing Section के अंदर आती है जैसे कि:-

YouTube के Through, Facebook के Through या Others Social Media handle के Through जिनसे हमारे Business or Website में Growth हो।

साथ में हमें अपनी Website के लिए Backlinks भी मिलती है।

So Video Sharing Platform का Use Definitely करें।

7. Off Page SEO के लिए Photo Sharing करें।

जिस तरह Video Share करके हम अपने Business का Promotion करते है ठीक उसी तरह ही Photo Share करके भी हम अपने Business को Promote कर सकते है।

इसमें आप अलग-अलग photo Sharing Platforms का Use कर सकते है जैसे आजकल सबसे ज्यादा Pinterest का Use किया जाता है।

Pinterest पर आप Photos share करके अपने Business में Growth+Backlink दोनों चीजें हासिल कर सकते है।

8. Off Page SEO के लिए Guest Blogging करें।

ये बहुत Interesting Method है।

इसमें हम बिना Register किए backlink Create कर सकते है यानी कि जिस Website पर हम Guest Post कर रहे है उस Website पर अगर हम बिना Register किए Backlink Create कर पा रहे है तो यह Process Guest Posting कहलाती है।

So ये सारा कुछ Guest Posting के अंदर आ जाता है।

इन Guest Posting के Through हमें Do-follow link & No-follow दोनों Type की Backlink मिलती है।

Question for You!

Backlink Create करने का मेरा यह Favorite Method है।

आपका Backlink Create करने का कौनसा Favorite Method है?

मेरे साथ Comment box में अपने Opinions जरूर Share करें।

9. Off Page SEO के लिए Review Posting करें।

Online Industry में बहुत सी ऐसी Websites है जो कि Particularly Business को promote करती है या मान लीजिए काफी ऐसी Websites है जो District Leval, State Leval पर Users को Services Provide कराए।

जैसे कि मान लीजिए Just Dial या Oyo Rooms कि बात करें, तो Just Dial, Oyo Rooms में अगर आप Search करेंगें:-

  • Hotels in Delhi
  • Best Rooms in Delhi

So ये search करने के बाद आपको अलग-अलग Hotels & Rooms की Profile Show हो जाएगी।

उन Websites पर उनके Users ने जो Reviews Post किए होंगें उसके Bases पर आप उन Hotels को Choose कर सकते है।

यानी Indirectly आपकी Website या आपके Business के Review अलग-अलग Websites पर बढ़ाना या अपने Testimonial को Other Websites पर Increase करना।

ये सारा कुछ Review Posting के अंदर आ जाता है।

यानी जहाँ पर भी आप अपनी Website का Review Strong करते है।

और ऐसा ना करें कि जो Websites Google के अंदर Black Listed है

इस तरह की Websites में अपनी Site को Submit ना करें।

लेकिन ऐसी जो Reputed Websites है जिस पर आपकी Website Submit हुई है और Review भी अच्छे है और उसके Through आपको Traffic मिल रहा है।

तो आप ऐसी Websites के Through भी Review Posting कर सकते है जहाँ पर आप अपनी Website का Testimonial Increase करके, और ज्यादा Users बढ़ा सकते है।

और इसी के साथ-साथ इससे Backlink भी Create होता है तो In-Short इन सभी Techniques से Backlinks तो Create हुए ही हैं।

साथ में आप अपनी Website की Online Reputation भी Increase कर रहे है जिसके Through आपकी Website को Traffic भी मिल रहा है।

10. Off Page SEO के लिए Audio Submission करें।

Audio Submission Off Page SEO (Search Engine Optimization) और Link Building की सबसे Powerful Techniques में से एक है।

यह एक नई Technique है। Audio Submission को Audio Sharing भी कहा जाता है।

Audio उस फ़ाइल का Format है जो Sound के रूप में है। Audio के कई Formats हैं जैसे MP3, AAC, आदि लेकिन। MP3 Format ज्यादा Use किया जाता है।

Audio Submission करना या Share करना अपने Business को Audience के समक्ष Promote करने का एक बेहतरीन तरीका है।

इस Technique के Through लोगों को आपके Business के बारे में Aware करना है क्योंकि Images और Videos के बाद Audio ही Attractive Format है जिससे ज्यादा लोग Attract होते है।

Off Page SEO की इस Technique का Use Website को High Authority और High-Quality Links Create करने के लिए किया जाता है।

यह Technique आपके Business में अधिक से अधिक Customer add करती है और Website की Ranking Increase करने में आपकी Help करती है जिससे आप SERP में High-Rank करेंगें और आप ज्यादा से ज्यादा अपनी Site पर Traffic Drive कर पाएंगे।

Business or Website के लिए Audio sharing Technique के फायदे:-

  1. अपनी Website के लिए High Quality & Strong Backlinks Create कर सकते है।
  2. अपनी Site पर ज्यादा Traffic Drive कर सकते है।
  3. SERP में Keyword High Rank करते है।
  4. Images or Video के बाद लोगों तक Content पहुँचाने का सबसे Powerful और Effective तरीका Audio Submission ही है।
  5. Site की Domain Authority और Page Authority Increase होती है जिससे Google की नजरों में हमारी Site Trusted बन जाती है।

So अब आप समझ ही चुके होंगें कि Audio Submission [Podcasting] हमारे Business और Website के लिए कितना Important है।

Recommended:

Conclusion:

अगर आपने इस article के Word to word को follow किया है तो मैं आशा करता हूँ कि आपने off page SEO के बारे में काफी कुछ जान लिया होगा।

So अगर आपको यह Guide अच्छी लगी हो तो अपने Opinions Comment box में जरूर share करें और इसी के साथ-साथ इस Article को Social Media or अपने Blogger friends के साथ भी जरूर share करें।

Because::: Sharing is Caring 🙂

Leave a Comment