YouTube Se Paise Kaise Kamaye [ 5+ आसान तरीके ]

इस लेख में हम जानेंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं (YouTube Se Paise Kaise Kamaye) और कौन-कौन से तरीके है जिनसे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

YouTube Exploring के दौरान आपने बहुत सी Make Money Online या YouTube से पैसे कमाने की Videos देखी होंगी।

तो आपके भी दिमाग में YouTube से पैसे कमाने का विचार आया होगा और आपने Youtube पर Search किया होगा कि YouTube Se Paise Kaise kamaye?

लेकिन मैं आपको बता दूँ कि YouTube की बहुत सी Videos में यही कहा जाता है कि YouTube पर Videos publish करो और पैसे कमाओ।

लेकिन क्या ये सब कुछ इतना आसान है।

So आज की इस पोस्ट में हम यही बात करने वाले है कि Youtube से हम किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है वैसे तो YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।

चलिए मैं आपको विस्तार से समझाता हूँ।

आपको Definitely इस पोस्ट के खत्म होते-होते समझ आ जाएगा और YouTube से पैसे कमाने की कोई 1…2 Techniques आपके लिए बेहतरीन Work करेगी।

7 से 8 Techniques में इस Article में आपके साथ Share करने की कोशिश करूँगा।

  1. आप चाहे Student है, चाहे आप Housewife है।
  2. फिर चाहे आप Job कर रहे है या आप एक YouTuber है।
  3. चाहे आप Businessman है या Self Employed.

अगर आप एक Businessman है तो ये Article आपकी Income में Boost करने के लिए जरूर Help करेगा।

अगर आप एक Student है तो यह आपकी कमाई का पहला Source बन सकता है।

इन सभी Tips में से आपको एक न एक जरूर काम आएगी तो चलिए बिना किसी देरी के शुरु करते है।

Table of Contents

2024 में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

youtube se paise kaise kamaye

1. Monetization से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

Monetisation पहला तरीका है, पुरे India में ज्यादातर YouTuber इसके पीछे लगे हुए है।

यह बहुत ही Popular तरीका है सभी लोग इसके बारे में भली भाँति जानते है।

लेकिन YouTube Monetization से कमाई होती तो है, पर बहुत ज्यादा नहीं।

और आप ये बात भी याद रखना कि YouTube Monetization में ज्यादा कमाई नहीं है।

अब आपके मन में सवाल आएगा!

क्यों…

YouTube Monetization में बहुत ज्यादा कमाई क्यों नहीं है?

चलिए बताता हूँ।

बहुत सारे YouTubers Videos बनाते है, उनकी  Videos पर जो Views आते है, उन Videos पर कुछ Ads “Advertisement” चलती है। जो YouTube चलाता है।

तो उस Ad का कुछ Percentage Channel Run करने वाले Owner को मिल जाता है।

अब देखिए!

अगर आपकी Video Viral हो गई है तो आप बहुत सारी कमाई कर सकते हो, और अगर आपकी Video नहीं चली तो कमाई थोड़ी होगी, लेकिन होगी जरूर।

इसमें खर्चा और Time बहुत ज्यादा Spend हो जाता है और कमाई बहुत कम हो पाती है।

इसलिए बहुत सारे लोग YouTube पर Hopeless हो जाते है या YouTube को बहुत जल्द छोड़ देते है।

So Monetization पैसे कमाने का एक तरीका है। अगर आपकी Video चल गई तो बहुत सारे पैसे कमा लोगे।

लेकिन अगर नहीं तो आप Average कमाई ही कर पाओगे।

2. ब्रांड प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

Brands Promotions भी YouTube से पैसे कमाने का एक तरीका है। बड़ी-बड़ी Companies है जो अपने Brand को Promote करना चाहती है।

अगर आप अपने Channel पर उस Brand को Promote करते है, तो आप Companies के साथ Tie-Up करके उनके Brand, Product का Promotion करके उनसे पैसा ले सकते है।

लेकिन यह विकल्प सब के लिए Applicable नहीं होता, ये उनके लिए है, जो 5 से 10 Percent Highest Subscriber YouTuber है।

क्योंकि उनकी Videos पर लाख, 2 लाख Views आ जाते है।

So Brands या जो भी Companies है, जो भी अपने Product को Promote करना चाहती है।

वो आपको पैसा दे देती है और आप उनके Brand का Promotion कर देते है।

So ये Option किन लोगों के लिए है?

जिन लोगों का Channel बहुत अच्छे तरीके से Grow कर गया है।

ये भी एक तरीका है अगर आपका Channel Grow कर गया है, तो Brands के साथ Tie up करके उनके Product का Promotion कीजिए और YouTube से पैसे कमाइए।

3. सर्विस देकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

अब जो सबसे Powerful तरीका है, वो मैं आपके साथ Share करने वाला हूँ।

इसमें आपके पास कोई Service line होनी चाहिए।

Service ऐसी कि जो आप लोगों को देकर आप उनकी Help कर सकते हों।

मान लीजिए आप एक Blogger, Fashion Designer, Advocate, Doctor या Digital marketer (डिजिटल मार्केटिंग) है या आप एक Animation Creator है मतलब आपके पास कोई भी Service line है।

इसके अलावा यदि आपके पास कोई Product है, तो उस Product को Promote करना शुरू कीजिए, तब जाकर आपको असली कमाई होती है।

अगर आप एक Web Designer है तो लोगों को बोलिए कि आप उनकी Website Create कर देंगें।

Market में इतने [bla bla bla….] रूपए लेते है मैं आपसे इतने कम लूंगा और आपकी Website एकदम तैयार कर दूंगा।

इस तरह आपकी कमाई होगी YouTube ki कमाई + Service देने की कमाई:-????

4. ब्रांड प्रमोशन टूल से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

मान लीजिए आप एक University Run करते है।

आपके 10 से 12 collages है:- Fashion design, Animation, hospitality, BBA, MBA, LAW and Cinema.

अब कल्पना कीजिए कि आप पिछले सात साल से ये Business Run कर रहे है तो Business शुरू करते समय आपको Marketing तो करनी पड़ी ही होगी।

और इसी तरह हर साल Marketing के लिए आपको Ads पर पैसा invest करना पड़ता होगा।

Newspaper, Television और Radio इन सभी पर Advertisement में बहुत ज्यादा पैसा invest होता है, जो कि बहुत ही ज्यादा Expensive होगा।

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए कि आपका प्रमोशन भी हो जाए और ज्यादा Expensive भी ना हो।

i have an idea

आपको क्या करना चाहिए कि आपको एक YouTube Channel Open करना चाहिए।

YouTube पर क्या करें, कि आप अपनी university में जो भी Service lines है, जैसे कि हमारे यहां किसी Teachers ने अच्छा पढाया तो उनकी Sample Classes YouTube पे Upload कर दी।

बच्चों ने जो 20 या 30 तरीके के Projects किए उनकी Videos upload कर दी।

इस प्रकार से YouTube Channel Has Become like a Service जो हम लोग Offer कर रहे है।

अब आप सोचेंगें कि क्या वो Videos बहुत Viral होती है?

जी नहीं।

ये Videos Viral नहीं होती क्योंकि Marketing की Video है Promotion से Related videos है।

क्योंकि It’s about my service…But अगर 100 लोगों ने भी वो Videos देखी और Admission ले लिया तो 3 से 5 लाख का Business आ गया न, एक ही Video से Views कम होते हुए भी।

So अगर आपका कोई भी Business है, आपकी कोई भी Service है उससे Related क्या Features है, क्या Benefits है।

Customer के Experiences, Customer की Sharing इस तरह की Pure Marketing की Video होगी।

मानता हूँ Viral होने के Chances बहुत कम है और आपको Tension भी नहीं लेनी है But उन Videos को देखकर Customer जो आपके साथ जुड़ते है, तब आपके पास पैसा आता है।

5. पोर्टफोलियो के जरिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप Student है, आप Job कर रहे है तो यह आपके लिए बहुत Important है।

सोचिए कैसे?

Students के Interview आज की Date में Corporate में ऐसे Face to Face कम लिए जाते है।

क्योंकि ये पता लगाना बड़ा मुश्किल है कि आपके अंदर क्या Talent है।

But अगर मान लीजिए आप Fashion Designer है, आपने अपना Portfolio बनाना शुरू कर दिया है।

जो आपने सीखा है, जो भी Project किया उसको उठा के YouTube पे Upload करना शुरू कर दिया है।

चाहे Audio, Visual video डाल दी, photographs और Video का Mix करके या कुछ Videos बना दी।

कोई भी आपने Projects किए है उनको डालना शुरू कर दिया।

ऐसे करके 5, 10, 20 Videos आपकी बन जाएगी।

So अगर आप कहीं Interview के लिए जा रहे है तो आपको ये बताने की जरूरत नहीं है कि आप ये काम कर सकते है।

You Can Showcase your work इस तरह से आपका एक Portfolio, Resume या Profile बन जाती है।

So ये सभी Students के लिए बड़ा Important है।

जब आप पढ़ाई कर रहे हो तो कुछ भी Achievement मिले, कोई भी Certificate मिले उठा के YouTube पर डाल दो।

कोई Meeting आपने Attend की, कहीं Seminar किया या कहीं Event में गए। सब कुछ YouTube पे डाल दो।

आपका Portfolio जितना Strong होगा उतना ही आपके लिए Easy है Private Job या Corporate world में Enter करना आसान हो जाएगा।

So पैसा कमा सकते हो न।

As a Student आपके लिए पैसा कमाना आसान हो गया न।

क्योंकि अब ये YouTube आपके लिए Portfolio का काम कर रहा है।

अब सोचिए मत… चाहे आप School में है या Collage में है।

Day One से शुरू कर दीजिए।

अपने नाम का Channel बनाइए Videos डालना शुरू कीजिए।

आपका Portfolio साल, डेढ़ साल, तीन साल में इतना अच्छा हो जाएगा कि आपकी Demand Market से आना शुरू हो जाएगी।

अभी तो फिलहाल आप Naukri.Com पर Apply करते हो तब आपकी Jobs आती है।

But आपका Portfolio अगर किसी ने देख लिया और जिसको Interest है सीधा सीधा Interview किया, सीधा-सीधा Selection की तरफ जा सकते हो।

मतलब कि It’s Very Powerful and Supporting Tool for your carrier development Job opportunity पाने के लिए।

 6. एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपका Channel YouTube पर बहुत अच्छी तरह से Grow कर गया है।

मतलब कि आपके 3 से 4 लाख Subscriber हो गए है तो आप Affiliate Marketing भी कर सकते है।

Affiliate Marketing करके आप YouTube से बहुत सारे पैसे कमा सकते है, और वो भी कम से कम समय में।

इसमें करना क्या होता है कि आपको Affiliate Programmer बनना होता है।

Affiliate Programmer बनने के लिए आप Amazon, Flipkart या किसी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है।

अब आपको कोई भी एक अच्छा सा Product लेकर अपने Channel पर उसकी Unboxing की Video बनानी होती है।

मतलब की Product का Review करना होता है।

Review करते समय आप Viewers को उस Product के फायदे और हानियाँ भी बताएं।

मतलब कि A to Z सब-कुछ Product की Specification बता दें और अंत में उस Product को खरीदने का link भी Description में दे दें।

अगर आपका किसी को Review पसंद आता है और उस Product कि किसी को Need है तो वह आपके द्वारा दिए हुए Link से उसे Buy कर लेगा। जिसकी आपको Commission मिलेगी।

आप इसमें एक काम और कर सकते है।

Tip For You 🙂

अपनी YouTube की Videos बनाने के लिए आप जिन भी Gears का इस्तेमाल करते है जैसे कि Camera, Tripod या Lenses इत्यादि का भी Affiliate link अपने Description में दे दीजिए।

अगर किसी को Need हुई तो वह आपके Affiliate Link से उसे Purchase कर लेगा।

और अगर आपका YouTube Channel है और अभी तक आपने Blog नहीं बनाया है तो जितना जल्दी हो सके Blog Create कर लीजिए।

क्योंकि ब्लॉग में Videos Integrate करने से आपके Blog की Ranking जल्द Improve होगी।

और Users भी आपके Blog पर ज्यादा Time Spend करेंगें। फिर होगी आपकी असली कमाई YouTube की कमाई + Blog की कमाई = ???

है ना रोमांचक।

FAQ’s: YouTube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब आज कल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने पैशन को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं।

यहां हम आपको कुछ सवालों के जवाब देंगे जो यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में होंगे।

प्रश्न 1. YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

उत्तर – आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए पहले एक यूट्यूब चैनल बनाएं और उस पर Original और Helpful Content Upload करें। अपने चैनल को Monetize करें और एड्स के माध्यम से पैसे कमाएँ। आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, और मर्चेंडाइज सेल्स से भी पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. यूट्यूब पर कितने व्यूज पर कितनी इनकम होती है?

उत्तर – आपकी income आपके चैनल की popularity, audience engagement और advertisement के प्रकार पर निर्भर करती है। आम तौर पर, $0.5 से $5 तक 1000 व्यू कमा सकते हैं, लेकिन ये अलग-अलग factors पर निर्भर करता है।

प्रश्न 3. यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए क्या चाहिए?

उत्तर – अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच घंटे होने चाहिए, साथ ही गूगल ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत होती है।

प्रश्न 4. यूट्यूब पर कौनसा कंटेंट बनाएं?

उत्तर – आप अपनी interest aur expertise के आधार पर वीडियो बनाएं। आप मजेदार वीडियो, ट्यूटोरियल, वीलॉग, product reviews, या गेमिंग वीडियो बना सकते हैं। ये जरूरी है कि आपके वीडियो जानकारीपूर्ण, मनोरंजक और आकर्षक हों।

प्रश्न 5. यूट्यूब पर सफलता के लिए क्या जरूरी है?

उत्तर – यूट्यूब पर सफलता के लिए निरंतरता, समर्पण और धैर्य बहुत जरूरी है। अपने दर्शकों से जुड़े रहें और उनके फीडबैक पर ध्यान दें, फीडबैक को ध्यान से सुनने से भी आपकी ग्रोथ होती है।

प्रश्न 6. यूट्यूब से पैसे कमाने के अलावा और क्या विकल्प हैं?

उत्तर – यूट्यूब के अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, या ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

ये कुछ अहम सवाल है जो यूट्यूब से पैसे कमाने से जुड़ते हैं। अगर आपका कोई और सवाल हो तो हमसे जरूर पूछें।

यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए मेहनत और सही दिशा बहुत जरूरी है। जैसे-जैसे आप अपने दर्शकों को समझेंगे, आपकी कमाई भी उतनी ही अच्छी होती जाएगी।

निष्कर्ष

So Guys, ये था आज की पोस्ट “YouTube se paise Kaise kamaye” जिसमें मैंने आपको YouTube से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया और साथ में आपके साथ उन Important Points को भी Share किया जिनसे आप YouTube में एक Successful YouTuber बन सकते है जिससे आपकी Worldwide पहचान होगी।

So मैं तो कहता कि हर Businessman को YouTube पर आना चाहिए।

Students भी YouTube पर आकर अपना Portfolio Create कर सकते है ताकि After Graduation उनके लिए Job ढूँढना आसान हो।

So  इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ आज के लिए फिलहाल इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगी।

किसी और दिन किसी और रोमांचक जानकारी के साथ, तब तक के लिए Happy blogging.

और अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो तो इसे अपने Friends के साथ अवश्य share करें।

Because Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

5 thoughts on “YouTube Se Paise Kaise Kamaye [ 5+ आसान तरीके ]

  1. Thank you sir for this interesting blog, Really informative and helpful post for everyone who want to earn lots of money from YouTube, You are really doing great job sir.
    Thank you so much for sharing useful content with us.
    If anyone want to increase YouTube videos Views, So this is really help you click:- Youtube Par Views Kaise Badhaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *