Amazon Affiliate Marketing – Internet आज हर किसी की जरूरत बन गया है। खुद को Entertain करने से लेकर की अपनी जरूरत की हर चीज आदमी Internet पर ढूंढ रहा है।
Mobile Keypad पर उंगलियां दौड़ाई और आपकी Search Demand को पूरी करने में इंटरनेट दो सेकेंड भी नहीं लगाता है और ऐसा अक्सर होता है कि जब भी आप Facebook, YouTube या किसी दूसरी Social Media Platform पर कोई भी Video देखते हैं या फिर किसी Website पर जाते हैं तो आपको ढेर सारे Advertisement या Products के Promotion दिखाई देते हैं।
आप ये भी जानते हैं कि इनसे उस Facebook या Facebook Page या फिर YouTube Channel को कमाई भी होती है और कई बार तो ये कमाई लाखों रुपए तक पहुंच जाती है।
So…इस तरह की Brand Promotion को Affiliate Marketing कहते हैं और ये Affiliate Marketing वास्तव में है क्या? आइये जानते हैं।
Affiliate Marketing Kya Hai?
Affiliate Marketing मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है जिसमें कोई Creator अपनी Blog Page, YouTube Channel या Website से किसी दूसरी कंपनी के Products को Promote करता है या Reccomend करता है जिसके बदले में वो कंपनी उस व्यक्ति या Creator को कुछ Commision देती है।
अलग-अलग Products के हिसाब से Commision अलग-अलग होता है जो Product के Sale का कुछ Percentage भी हो सकता है या फिर एक fix Ammount भी हो सकता है।
अब जानते हैं कि Affiliate Marketing काम कैसे करती है।
Affiliate Marketing Kaam Kaise Karti Hai?
कोई भी कंपनी जो अपना या अपने Product का Brand Promotion करना चाहती है वो Affiliate Program offer करती है।
अगर आप अपने Blog या Website से उस Program को Join करते हैं तो वो Company आपके Blog या Website पर अपने Products Promote करने का Rights देती है या Link Share करने का Option देती है।
जब आपके Blog या Website या Channel पर आए Visitors उस Link या Banner पर Click करते हैं तो वो Company की Website पर पहुंच जाते हैं और Company के Product खरीदते हैं तो उसके बदले में वो Company या Organization आपको Commision देती है जिससे आपकी Earnings होने लगती है।
और अब हम जानेंगे कि क्या सभी कंपनियां Affiliate Marketing Offer करती है?
क्या सभी कंपनियां Affiliate Marketing Offer करती है?
अपने Brand Promotion के लिए सभी Companies Affiliate Marketing Offer नहीं करती है पर Social Media की बढ़ती Reach के चलते Products को Global Customers तक पहुंचाने के लिए Affiliate Marketing की Trend और Demand दोनों ही बढ़ रहे हैं।
अच्छे कंटेंट बनाकर लोग अपने Blog, Website, Facebook Page या फिर Social Media Channels से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं क्योंकि Content जितना बेहतर होगा आपके Channel, Blogging Site पर उतने ज्यादा Visitors या Subscribers भी आएंगे और आपकी कमाई के Chances उतने ही बढ़ते जाएंगे।
और अब बात करते हैं कि Amazon के साथ Affiliate Marketing कैसे शुरू करे?
Amazon Affiliate Marketing Kaise Shuru kare?
USA में Affiliate Marketing की Success Story के बाद Amazon ने इंडिया में भी इस Program को Launch किया जो Blogger, Publishers और Content Creators के लिए Earning का एक अच्छा Source बन गया है क्योंकि Amazon पे किताब से लेकर Electronics items, घर की जरूरत की सारी चीजें और भी लाखों तरह के Products बिकते हैं।
और अगर वो Product आपके Content, Blog और Website से दिए हुए Reference से बिक रहा है तो Amazon 5% से लेकर 10% तक का कमीशन देता है।
तो अब सवाल ये आता है कि Amazon Affiliate का हिस्सा कैसे बनें।
Amazon Affiliate Marketing Program Join कैसे करें?
तो इसका जवाब है कि Simply Google पर जाइए और Address Bar में Amazon Affiliate Program Search कीजिए।
Search Result में आपको Amazon.in Official Website के साथ Amazon Affiliate का Link दिखेगा।
Link पर Click करते ही आप सीधे Amazon Associates में पहुंचेंगे जहां पर आपको Amazon की Affiliate Marketing के बारे में कुछ Basic information मिलेगी और Sign Up का Button भी दिखाई देगा जिसमें Click करते ही आपसे SignUp करने के लिए सारी Details मांगी जाएगी।
Step 1. अगर आप पहली बार इस Program को Join कर रहे हैं तो आपको “I Am A New Customer” पर Click करना होगा और फिर Sign in with Secure Server पर Click करना होगा।
Step 2. Click करने के बाद आपको बाकी मांगी जा रही Details भी डालनी हैं और Password Set करना होगा।
Create Account पर Click करने के बाद बाकी बची Details भरनी होंगी। और सबसे नीचे For U.S. Tax Purposes का Option आएगा जिसमें आपको No Select करना हैं।
Step 3. उसके बाद आपको अपनी Website या Blog की Details भरनी होगी और अगर Website नहीं है तो अपने YouTube Channel का Link भी डाल सकते हैं। फिर आपका Amazon Associates Account Create हो जाएगा।
Account बनाते हुए Amazon आपसे पूछेगा कि आप अपने Blog या Channel पर किस तरह के Add Display करवाना चाहते हैं तो दिए गए Options को Tick करके Account Log in कर सकते हैं।
Account में Log in करने के बाद आपको Search for a Product का Option दिखेगा जहां पर आप कोई भी Product Search करके उसका Link अपनी Website Blog या YouTube Channel पर Share कर सकते हैं।
अब अगला सवाल आता है कि Amazon कितना Percentage Share करता है?
Amazon Affiliate Marketing का कितना Percentage Share करता है?
तो इसका जवाब है कि अगर आप अपने Account Setting में जाकर View Your Payment Plan पर Cllick करेंगे तो आपको वहां पर किस Product पे कितना Percentage fix किया गया है उसकी List दिखाई देगी जैसे कि
- Shoes पर 12%
- Mobile पर 4%
- Books पर 10% मिल सकता हैं।
ये Rates Amazon अपने हिसाब से Decide करता है और अब अगला सवाल है कि क्या बिना Website, Blog या YouTube के भी Affiliate Marketing कर सकते हैं?
Blog या YouTube के बिना भी Amazon Affiliate Marketing कर सकते हैं?
तो इसका जवाब है…जी हां बिल्कुल कर सकते हैं।
Account बनाने के बाद आप जिस भी Product का Link Generate करेंगे उसे आप अपने WhatsApp से अपने दोस्तो, रिश्तेदारों या जानने वालों को भी भेज सकते हैं या फिर अपने Facebook Page, Instagram या Tinder पे भी डाल सकते हैं।
अगर वो उस Link पर Click करके कोई सामान खरीदते हैं तो आपकी इनकम होने लगेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आपकी इनकम को Withdraw कैसे करेंगे तो घबराइए मत Amazon ने इसका भी Rule बना रखा है।
आपकी मेहनत की कमाई एक महीने बाद अपने आप आपके दिए हुए Bank Account में आ जाएगी लेकिन आपकी मिनिमम इनकम हर महीने एक हजार रुपए या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
वैसे आपको Amazon की Affiliate Marketing Program में अपना Account बनाने में कोई भी मुश्किल ना आए इसके लिए Amazon ने अपनी Website [ https://affiliate-program.amazon.in ] पर कुछ Easy Tips भी दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप Detail में Knowledge ले सकते हैं।
Affiliate Marketing के बढ़ते Trend और इसमें कमाई का अच्छा Scope होने के चलते कई Companies आजकल Affiliate Manager के तौर पर लोगों को Recruite भी करती हैं।
ऐसे में जिनको इस फील्ड की अच्छी जानकारी है वो Affiliate Manager के तौर पर अपना करियर भी बना सकते हैं।
अगर आप Naukri.com या किसी और Job Portal पे Affiliate Marketing का Job Search करेंगे तो आपको कई Job Opening भी दिख जाएगी और अब जानते हैं कि Affiliate Marketing से कितनी कमाई की जा सकती है?
Amazon Affiliate Marketing से कितनी कमाई की जा सकती है?
कई ऐसे Individuals हैं जो Amazon India से Affliate Marketing के जरिए महीने के 50 हजार तक कमा लेते हैं।
इससे अच्छी बात ये है कि कोई भी इस Program में अपना Account बनाकर Earning शुरू कर सकता है।
इसके लिए किसी Specific Qualification या Degree की जरूरत नहीं है लेकिन हां चीजों को समझने के लिए आपकी Basic English नॉलेज सही होनी चाहिए।
और आगे आपकी कमाई कितनी होगी ये आपकी मेहनत पर Depend करता है और इसमें भी Depend करता है कि आपकी Blog Website या फिर YouTube Channel पर Visitors कितने आ रहे हैं या Subscriber कितने हैं।
Similar Post – Amazon Affiliate Marketing
- Digital Marketing Kya Hai – Excellent Guide 2021
- Affiliate Marketing Kya Hai – Impressive Guide 2021
Conclusion – Amazon Affiliate Marketing Kaise Kare?
तो अगर ये Post आपको अच्छी लगी हो और Affiliate Marketing के बारे में आपकी Basic नॉलेज Clear हो गई है तो Amazon के Customer बनकर ही मत रहिए।
अगर आप एक Content Creator, YouTuber, Blogger या फिर एक Website Owner हैं तो Amazon की Affiliate Marketing Program में खुद को Register करें और पैसे कमाएं। क्या पता कल को आप इसमें कुछ बड़ा कर जाएं। Right…
Amazon Affiliate Marketing की ये Post आपको कैसी लगी। अपने विचार Comment Box में ज़रूर बताइएगा साथ ही ऐसे और कौन-कौन से Topics और Subjects हैं जिन पर आप article चाहते हैं वो भी जरूर share कीजिएगा।
अगर आपको ये पोस्ट “Amazon Affiliate Marketing” अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी जरूर शेयर करें ताकि आपका कोई दोस्त भी इस जानकारी से वंचित न रह पाए।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Sharing is Caring [ Don’t be Selfish 🙂