SEOToolAdda Review 2022: SEO Tools at Cheap Price

अगर आप महंगे SEO Tools को Afford नहीं कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपके साथ Budget Friendly SEO Tools Provider Seotooladda Review Share करने वाला हूँ

SEOToolAdda के बारे में, यह मेरा Honest Review होने वाला हैं जिसमें हम जानेंगे कि किस प्रकार SEOToolAdda Other Group SEO Tool Providers से बेहतर है।

Note: अगर आप जल्दी से SEOToolAdda से Cheap Price में SEO Tools को Buy करना चाहते हैं तो आगे आपको एक वीडियो मिल जाएगी जिसे देखकर आप बहुत ही आसानी से Cheap Price में SEO Tools Buy कर सकते हैं बिना SEOToolAdda Review पढ़ें।

watch video

इस पोस्ट में, हम SEOToolAdda Review में निम्नलिखित Points पर बात करने वाले हैं:-

  • SEOToolAdda Best Features
  • SEOToolAdda Pros & Cons
  • SEOToolAdda Promo Code
  • SEOToolAdda Affiliate Program
  • SEOToolAdda Refund Policy
  • Lot’s more…

Note: आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूँ कि SEOToolAdda की Original Webiste को Access करने के लिए आपको SEOToolAdda.Com पर जाना होगा। अगर Site के अंत में .Com के अलावा .Net, .Org या .In हैं तो पक्का वह साइट Scam/fake या फिर Fraud हो सकती हैं।

अब सबसे पहले हम जान लेते है कि आखिर SEOToolAdda Website क्या हैं और आपको इसका क्या Benefit मिल सकता हैं।

SEOToolAdda Kya Hai ?

SEOToolAdda Review Buy Cheap Price Group SEO Tools In 2022

SEOToolAdda एक ऐसा 101% Genuine Platform है जहाँ से आप Ahrefs, SEMrush और Grammarly जैसे 20+ SEO Tools को बहुत ही Cheap Price में खरीद सकते हैं और उन्हें एक ही छत के निचे यानि कि एक ही Website पर Manage भी कर सकते हैं।

इसलिए अगर आपको Ahrefs, SEMrush या किसी भी प्रकार का SEO Tool खरीदना हैं तो SEOToolAdda Website आपके लिए एकदम सही ऑप्शन हैं।

अब जब मैं आपके साथ ये Review शेयर कर रहा हूँ तब SEOToolAdda 20+ Most Popular SEO Tools Share कर रहा है जैसे कि Ahrefs, SEMrush, Grammarly, Wordai और Canva Pro आदि।

चलिए अब SEOToolAdda Review Topic पर की गई इस पोस्ट के अंदर आगे जानते हैं कि SEOToolAdda के Best Features कौन-कौन से हैं-

SEOToolAdda Best Features in Hindi

Seotooladda Best features

  • Low Cost Products: अगर SEOToolAdda के Tools के Price की बात करें तो बहुत ही कम हैं। SEOToolAdda के साथ मात्र 149 रुपयों में SEO Tools को Access किया जा सकता हैं।
  • Fast Access: ये SEOToolAdda की खास बात हैं क्योंकि मैंने काफी Sites में देखा हैं कि Purchase के बाद कम से कम 30 मिनट के बाद हमें Access मिलता है लेकिन SEOToolAdda में ऐसा नहीं हैं। इसमें आप जैसे ही Payment करेंगे, तुरंत आपको Access मिल जाता हैं।
  • Refund Policy: SEOToolAdda आपको 3 Days Policy के साथ Refund करता हैं यानि कि अगर 3 दिन तक इनके SEO Tools से आप खुश नहीं हैं या Tools को आप Access नहीं कर पा रहे हैं तो बिना किसी Question के आपको आपका पैसा वापिस Bank Account में मिल जाएगा।
  • Affiliate or Referral Program: जब आप SEOToolAdda के Member बन जाते हैं तो आपके पास भी Share करने की Eligibility आ जाती हैं जिसके अनुसार अगर आप अपने Link के माध्यम से किसी भी नए User को SEOToolAdda Join करवाते हैं तो आपको 20%, 30% और 40% तक Commision मिलती हैं।

चलिए अब SEOToolAdda Review Topic पर की गई इस पोस्ट के अंदर आगे जानते हैं कि SEOToolAdda के Pros and Cons कौन-कौन से हैं-

SEOToolAdda Pros and Cons in Hindi

अब मैं आपके साथ SEOToolAdda को Use करने के Pros and cons Share करने वाला हूँ ताकि आपके मन में जो भी सवाल हैं वो Clear हो जाएं।

SEOToolAdda Pros:

  1. Easy and Affordable Price (Approx 25 Rupees Each Tool)
  2. Instant Access + 99% Uptime Gurantee
  3. No Question Asked Refund Policy
  4. All Users Eligible for Affiliate or Referral Program
  5. No Extra Charges for Join Affiliate or Referral Program
  6. 24/7 Days Unlimited Live Facebook Messenger Chat Support
  7. $1305 Dollar ( 95000+ INR ) Worth Tools Free With Combo Plan of SEOToolAdda.

SEOToolAdda Cons

  • SEOToolAdda better work on chrome browser than other browsers.

चलिए अब SEOToolAdda Review Topic पर की गई इस पोस्ट के अंदर आगे जानते हैं कि SEOToolAdda की Pricing और Plans कौन-कौन से हैं-

SEOToolAdda Pricing & Plans in Hindi

SEOToolAdda Pricing & Plans Details 

अगर बात Pricing और Plans की करें तो मैं आपको बता दूँ कि मैं SEOToolAdda को 03/03/2020 से Use करता आ रहा हूँ और मैं 20 बार Renew करवा चुका हूँ क्योंकि मैं 1 महीने का Plan ही लेता हूँ।

20 बार Renew करवाने से आप अंदाजा लगा सकते है कि SEOToolAdda कितनी ज्यादा Trusted Website हैं।

अब जब 3 मार्च 2022 आ जाएगा तो मुझे पुरे 2 साल हो जाएंगे SEOToolAdda को Use करते हुए और इन 2 सालों में मुझे इस Website ने कभी निराश नहीं किया।

SEOToolAdda हमें 2 Plans Offer करता हैं:-

  1. Combo Plan: [ Recommended ] यह मेरा Favourite Plan है और हर बार मैं यही Plan Use करता हूँ क्योंकि इसमें मुझे 25+ Most Popular SEO Tools मात्र 599 रूपए में मिल जाते हैं जिसके हिसाब से एक Tool की कीमत 25 रूपए के आसपास बैठती हैं।
  2. Individual Plan: इस Plan के अंतगर्त आप 149 रूपए में केवल एक ही SEO Tool का Use कर पाएंगे यानि कि अगर आपको 5 Tools Individual Plan में चाहिए तो आपको 750 रूपए देने होंगे। जो एक नए User के लिए काफी महंगा पड़ने वाला हैं।

चलिए अब SEOToolAdda Review Topic पर की गई इस पोस्ट के अंदर आगे जानते हैं कि SEOToolAdda के Promo Code कौन-कौन से हैं जो आपको एक बेहतरीन Deal Provide कर सकें।

SEOToolAdda Promo Code

अगर आप Internet पर SEOToolAdda Promo Code Search करने में Busy हैं तो मैं आपको बता दूँ कि SEOToolAdda ने अभी तक ऐसा कोई Offer नहीं निकाला हैं जहाँ से आप Promo Codes वगैरह का उपयोग करके Discount पा सकें।

लेकिन…

लेकिन, दोस्तों मेरे पास एक ऐसा जुगाड़ है जिस Special Link के Through अगर आप Combo Plan Buy करते हैं तो आपको प्रत्येक SEO Tool 25 रूपए का पड़ेगा।

साथ ही साथ अगर आप Combo Plan Buy करते हैं तो आपको $1305 USD के Free Tools मिलने वाले हैं जिनकी भारतीय रुपयों में 95000+ INR कीमत हैं।

   Special Link

कहने का मतलब हैं कि अगर आप Combo Plan Buy करते हैं तो आपको 214000 INR ( 2 लाख 14 हजार ) के SEO Tools मात्र 599 में मिल जाएंगे।

Recommended:

इतना सब कुछ जानने के बाद, चलिए अब SEOToolAdda Review Topic पर की गई इस पोस्ट के अंदर आगे जानते हैं कि SEOToolAdda पर Account बनाने की Process क्या हैं-

SEOToolAdda पर Account कैसे बनाएं ?

SEOToolAdda Website पर Account बनाना बहुत ही आसान है। आगे दिए गए Steps की मदद से आप Account बना पाएंगे।

Step 1. SEOToolAdda.Com पर जाएं।

Step 2. अब Sign Up के button पर Click करें या Homepage पर ही आपको Email डालकर Sign Up करने का Button मिल जाएगा।

Step 3. अब Sign Up Form open हो जाएगा जहाँ पर आपको निम्नलिखित Details Fill करनी हैं:-

  • First Name
  • Last Name
  • Email Address
  • Phone Number
  • Password

Step 4. इतना काम Complete करने के निचे Sign Up का Button होगा Simply उसपे Click कर दें।

Step 5. Your Account Successfuly Created ऐसा लिखा आ जाएगा।

Step 6. अब आप लॉगिन करें और लॉगिन करने के बाद ईमेल Verify करें।

Step 7. जैसे ही आप Email Verify कर लेते हैं तो आप Plans और Pricing को Check करके Combo Plan या फिर Individual Plan Buy कर सकते हैं।

ज्यादा आसानी के लिए इस Video Tutorial को देख सकते हैं:

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zdBVQsFw6Aw&t=20s” title=”Seotooladda”]

My Last Thought

अगर बात करें, मेरे अब तक के SEOToolAdda के सफर के बारे में तो यह बहुत ही आसान रहा हैं क्योंकि जिस Advance Ahref को $399 देकर उसकी Official Website से Buy नहीं कर सकता। उसे बेहद कम कीमत पर SEOToolAdda ने मुझे Provide किया हैं।

जिस WordAi को मैं $49 देकर नहीं खरीद सकता उसे मुझे SEOToolAdda ने केवल 25 रूपए में उपलब्ध करवाया हैं।

निःसंदेह, Seotooladda उन लोगों के लिए एक Best Option है जिनके पास Blogging के लिए उन High Cost वाले SEO Tools को खरीदने के लिए Budget नहीं हैं।

So Lastly, क्या मैं आपको SEOToolAdda Recommend करता हूँ ?

जी हाँ, बिलकुल।

SEOToolAdda की Quality Service का लाभ उठाने के लिए उनके Combo Plan के साथ जाएं क्योंकि जो Service और Quality आपको SEOToolAdda Provide करेगा वो और कहीं नहीं मिलेगी।

तो, यह वह सब है जो मैं इस Seotooladda Review Tutorial में Provide कर सकता था।

अब, मैं आपसे जानना चाहूंगा कि आपने पहले इसे आजमाया था या नहीं। यदि हां, तो कृपया अभी एक Comment करके अपना Experience जरूर शेयर करें।

2 thoughts on “SEOToolAdda Review 2022: SEO Tools at Cheap Price

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *