अगर आप इस Keyword SEO in Hindi को Search करके इस Post पर आए है तो आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
Well Guys, आपको जानकर हैरानी होगी कि हर दिन केवल WordPress User ही 2 million blog posts publish कर देते है।
जिसके हिसाब से हर second में 24 blog post publish होती है।
इसका मतलब है कि जब आप ऊपर दी गई lines को पढ़ रहे थे तब तक users ने लगभग 340-360 blog post publish कर दिए थे।
यह केवल WordPress Users की गिनती हैं अगर हम सभी Bloggers की संख्या को मिला दे तो Absolutely यह संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी।
मानता हूँ यह आंकड़े आपको भयभीत करके रख देंगे लेकिन आपको एक Successful Blogger बनने के लिए इनका सामना करना पड़ेगा।
Generally जब में अपनी Blog Post को लिखने के लिए 4-5 घंटे लेता हूँ तो लगभग 10-20 Minute उसे Optimize करने में लेता हूँ और यह मेरे लिए Most Important होता है।
कोई आश्चर्य नहीं कि लाखों लोग प्रत्येक महीने में Google पर What is SEO in Hindi keyword को Search करते हैं।
हर दिन लगभग 2.2 Million लोगों से अधिक Search करते हैं और यह केवल Google के आंकड़े है बाकी Search Engine का तो आपको पता ही है कि उनकी कितनी Popularity है।
इसलिए Other Search Engine के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है।
So, Google के First Page पर Rank करना कोई छोटी बात नहीं है।
लेकिन SEO का क्या मतलब है?
आपको शायद पता होगा कि यह Search Engine Optimization के लिए जाना जाता है।
लेकिन Optimize करने की क्या जरूरत है?
क्या यह Design है? या यह Writing है? या शायद यह Link है!
हां हां और हां – यह सब है There is so much more.
So इस Post में आपको SEO in Hindi 2020 की पूरी information दी जाएगी।
So Let’s start…
What is SEO in Hindi
SEO एक Broad Term है जो Search Engine से keyword के Through Organic Traffic को अपनी Website पर Drive करने के लिए सभी Brands और Ranking Factors को Cover करता है, अब Keyword क्या है?
What is keyword in SEO in hindi
जब कोई User अपनी Queries को Clear करने के लिए Search Engine में कुछ Words को Type करता है।
तो उन Words को Keyword बोला जाता है।
आगे दिए गए चित्र में What is SEO in Hindi एक Keyword है।
अब आप चित्र में देख पा रहे है तो What is SEO in Hindi keyword पर Hindime.net Blog Site Top पर Rank कर रही है।
तो Hindime.net के इस Link पर मैं Click करूँगा और Automatically इस Website के Article पर redirect हो जाऊंगा।
As a user मैं, इस Blog Site को नहीं जानता था लेकिन What is SEO in Hindi keyword को Type करके Search Engine के Through मैंने इस Site को Access कर लिया।
ठीक इसी तरह 75% Internet users Websites पर इन्हीं keywords को Search Engine में Type करके आते है।
जैसा कि हम जानते SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization है।
SEO एक ऐसी Online Marketing Technique है जिसके Through आप अपनी Website को किसी भी Particular Keyword के लिए SERPs [Search Engine Result Page] में Top पर ला सकते है।
SEO में Site Architecture जैसे Technical Aspects के साथ-साथ Content Creation और User Experience जैसे More Imaginative Elements शामिल हैं।
यह सुनने में काफी Easy लगता है लेकिन SEO एक चलता-फिरता Term है जिसमें Time -to -time Changes आते रहते है।
यहाँ तक कि Experienced Digital Marketer के लिए भी कभी कभी यह Problem Create कर देता है।
क्योंकि google के Algorithms लगातार Change होते रहते है और Algorithms ही आपको कभी-कभार Penalty दे जाते है जिससे आपकी Ranking Decrease हो जाती है।
इसलिए आपको अपनी Site को Optimize रखने के लिए Deep Knowledge रखनी होगी।
जैसे कि Search Engine कैसे सोचता है, Search Engine को Explore करने वाली Audience कैसे सोचती है और हमारे Content पर कैसे React करती है।
So Usability, site architecture, and content creation Search Engine को Better feel कराता है।
इसलिए यह सब सीखने की आपको बहुत ज्यादा जरूरत होगी अगर आप एक SEO Expert बनना और google की Penalty से बचना चाहते है तो।
Why do SEO in Hindi
SEO Search Engine में हमारी Visibility को Increase करता है ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा Traffic मिले।
अब एक Question आ रहा है कि Traffic क्या है?
चलिए इसको एक Example के साथ समझते है।
मान लीजिए आपने Search Engine में Type किया What is Search Engine Optimization in hindi.
अब अगर आपकी Website इस Particular Keyword पर Top पर rank कर रही है तो जिन भी Users को Search Engine Optimization के बारे में जानना होगा और अगर वे इस Keyword के Through आपकी Site को Access करते है।
तो जितने Number of Users आपकी Website को visit करते है वह Traffic कहलाता है।
इसके साथ-साथ SEO Local Business को International Business में Convert करने में भी Help करता है।
मान लीजिए हमारा Target था Digital marketing agency in Delhi और इस Keyword पर हमारी Site India में Top पर Rank करती है।
अब मान लीजिए USA में एक ऐसा User है जिसको Digital Marketing सीखने के लिए किसी Outsourcing Company की तलाश है।
अब यदि हम अपनी Site को SEO की Help से Worldwide १st Position पर rank करा लेते है।
तो इससे हमारा Local Business SEO के Through International Business में Convert हो जाएगा।
इसलिए SEO एक Easy Way है आपके Business को As a Brand Show करने के लिए।
What is the Process of SEO in Hindi
वैसे तो SEO की Process बहुत Broad है लेकिन इस Article में हम कुछ points को Cover करेंगें:
1. Strategy SEO in Hindi
इसमें हम क्या करेंगें कि for Example:- हमने किसी Client को Website Create करके देनी है।
इसमें हम Client के Goal को समझेंगें और ये समझेंगें कि Client किन Keywords पर Site को Hit/Rank कराना चाहता है।
जैसे Client का Goal है SEO Company in Delhi या India में rank कराना।
तो उस अनुसार हम Strategy बनाएंगें और Plan करेंगें कि हम Site का SEO कैसे करें।
ताकि Client का Goal Achieve हो और उसकी Website को Targeted Keyword पर Rank करा सकें।
2. Analysis SEO in Hindi
इसके बाद हम Site का Analysis करेंगें और साथ में Competitor Site का भी Analysis करेंगें।
अब ये Competitor Site क्या है?
मान लीजिए SEO in Hindi 2020 मेरा Target है अब जो Websites Already Search Engine में इस Keyword पर Top में Rank कर रही है वे सभी मेरी Competitor Sites है।
So मुझे अपनी Site को SEO की Help से उनसे ऊपर rank करना है इसलिए Competitor Sites का भी Analysis करना जरूरी है।
3. Compliance SEO in Hindi
उसके बाद हम Site के Structure का Analysis करेंगें जैसे कि Structure में कोई Recommendation है या नहीं।
Website के अंदर I_frame use हुआ है या नहीं।
या कुछ इस तरह की चीजें जो हमारी Site की Loading Speed को Decrease कर रही है।
हम इस तरह के Issues को Resolve करेंगें।
और इसके साथ ही देखेंगे Meta Tags में किस तरह का Content आना चाहिए इत्यादि।
4. Submission SEO in Hindi
उसके बाद हम Site को Search Engine की Directories में Submit करेंगें जैसे कि Google Webmaster, Bing और Yahoo आदि।
5. Link Building SEO in Hindi
हम Link Building करेंगें जैसे कि Link Analysis, Link to Relevant या Site & Blogs से Backlinks Create करेंगें।
Link Building को दूसरे शब्दों में कहें तो Backlinks Create करेंगें।
अब एक और Question निकल के आ रहा है कि Backlinks क्या है?
किसी दूसरी Website पर हमारा Link है तो वह Backlink कहलाएगा।
अगर आप Backlink से Related Comprehensive Article Read करना चाहते है तो यहाँ click करें।
इन सभी बातों को Clear करने के बाद एक बात याद रखिए कि पहले हमारा Target था Digital marketing agency in Delhi हमने इसके According अपनी Strategies Set की और हम अपनी Site को Top पर rank करा पाए।
Top पर Rank कराने के बाद हमें उसे maintain भी रखना पड़ेगा ताकि उसकी Ranking Decrease ना हो।
अब मान लीजिए मेरा Target Change हो गया है और मैं Digital marketing agency Haryana में Hit करना चाहता हूँ।
तो मैं फिर से यही Process Follow करूँगा, SEO Strategies Plan करूँगा, Link Building, और बाकी सभी SEO Ranking Factors को Cover करके रखूँगा।
ताकि जब एक बार मेरी Site Number 1 Position पर Rank कर जाए तो उसकी Ranking Decrease ना हो।
So मुझे उसे Maintain करके रखना होगा।
सर्च इंजन क्या है | Search Engine kya hai?
अगर मैं Search Engine Optimization को divide करता हूँ,
तो मुझे 2 Parts मिलते है:-
- Search Engine.
- Optimization.
So ये तो Clear है कि SEO Search Engine पर Based है।
अगर हमें SEO सीखना है तो पहले हमें Search Engine और उसकी Working के बारे में जानना होगा।
Search Engine एक ऐसा Software system है जिसको Internet पर Information Search करने के लिए Design किया गया है।
जिसमें Google, Yahoo और Bing सबसे ज्यादा Use किए जाने वाले Search Engines है।
Guys, मैं आपकी आपकी Information के लिए बता दूँ कि 70% To 80% Internet Users Search Engine के लिए Google को Use करते है।
जबकि 30% To 20% Users बाकी Search Engines को Use करते है।
है ना Interesting!
सर्च इंजन कैसे काम करता है | Search Engine Kaise kaam Karta hai?
Search Engine में Major 3 चीजें है।
- Crawler.
- Indexer.
- Ranking.
1. Crawler.
जैसा कि हम जानते है कि Internet पर Already बहुत सी Websites मौजूद है और Daily New Websites Launch हो रही है।
So सबसे पहले Search Engine के Crawler Active होते है जिन्हें हम Spider के नाम से भी जानते है।
ये Crawler जितनी भी Websites internet पर मौजूद है उनका Source Code Read_Out करते है या Technical Language में कहें तो Crawling करते है और उसे Search Engine के Local Server में Store कर देते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि Source Code क्या है?
Source Code वे Codes है जिनमें Website Build हुई है।
अपनी Website का Source Code देखने के लिए Keyboard से Ctrl+U Press करें या Mouse से Right Click करके View Page Source से भी अपनी Site का Source Code देख सकते है।
2. Indexer SEO in Hindi
Crawling के बाद Indexer का Main Role Start होता है।
Indexer local Server से Data Collect करके Website की Indexing करता है।
यानी कि Blogging की Site को Blogging की Category में Index करेगा।
Health की Site को Health Category में Index करेगा।
या यूँ कह लीजिए कि Categories Wise Index करेगा।
After Indexing सारा Data Main Server में Store कर लेगा।
अब मान लीजिए एक user आता है उसने अपनी Query Search Engine Type की और Browser के Through Send कर दी।
User को जो Result मिलेगा उस result में Websites show होगी।
3. Ranking SEO in Hindi
So Results में Show होने वाली Websites की Ranking कौन Decide करता है?
मतलब कि किस Website को 1, 2, 3 या किस Website 7 Number पर होना चाहिए।
इसे कौन Decide करता होगा?
तो आपकी Info के लिए मैं बता दूँ कि ये Decide होता है Ranking Algorithm के through.
अलग-अलग Search Engines कि अलग-अलग Algorithms होती है, Different-different guideline पर Based होती है।
So Ranking Algorithm उन Guidelines के According किसी Particular Keyword पर किसी Website की ranking Decide करता है।
जब कोई Search करता है तो Search Engine highly Relevant Content और उस Content को Show करता है जो User की Query को Clear करने की Ability रखता हो।
इसी Result List को Ranking के रूप में जाना जाता है।
In General, आप यह मान सकते हैं कि जिन Websites को 1, 2, या 3 Position पर Ranking दी जाती है।
Search Engine का यह मनना है कि जो Websites Top पर Rank करती है।
उन Websites में User की Queries को Clear करने की Ability ज्यादा होती है।
SEO को कितने भागों में बांटा गया है?
SEO को Basically SEO 3 Partition में Divide किया गया है:→
SEO’s | Description |
---|---|
White Hat SEO | इसमे आप सिर्फ एथिकल और सही तरीके से SEO तकनीक का उपयोग करते हैं, जो सर्च इंजन और users दोनों के लिए महत्तवपूर्ण होता है। |
Black Hat SEO | इसमें आप सर्च के विरुद्ध कार्य करते है और इसमें गलत तकनीक का इस्तेमाल करके रैंक करने की कोशिश करते है। |
Gray Hat SEO | इसमें आप कुछ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तकनीकों का उपयोग करते हैं जो व्हाइट हैट और ब्लैक हैट के बीच में आते हैं। |
आगे इन तीनों पॉइंट्स को विस्तार से समझाया गया है।
1. White Hat SEO in Hindi
White Hat SEO को Ethical SEO के नाम से भी जाना जाता है।
इसमें हम Search Engines की Guidelines के According Work करते है।
But ये एक Slow Process जरूर है क्योंकि जब भी हम कभी किसी Website के लिए White Hat SEO के Method को Choose करते है तो उसके Keywords को Top में Rank करने में Time लगता है।
White Hat SEO में हमें Patients के साथ काम लेना पड़ता है।
एक Genuine Result आने में लगभग 6 Month का भी Time लग सकता है।
फिर भी मैं, आपको White Hat SEO Use करने की सलाह दूंगा।
बेशक यह एक Slow Process जरूर है लेकिन White Hat SEO के Through हमें Ranking में Long-Lasting Growth मिलती है।
2. Black Hat SEO in hindi
अब हम बात करते है Black Hat SEO के बारे में।
Black Hat SEO की कुछ Techniques:
- Link Spam.
- Keyword Stuffing.
- Cloaking.
- Hidden Links.
- Hidden Text.
Black Hat SEO Just White Hat SEO का Opposite है।
Black Hat SEO को हम Unethical SEO के नाम से भी जानते है।
इसी के साथ इसमें हम Search Engine की किसी भी Guideline को Follow नहीं करते है।
लेकिन फिर भी इसमें Quick Result मिलता है।
फिर भी मैं, आपको सलाह दूंगा कि आप Black Hat SEO का Use ना करें,
क्योंकि Result तो जल्दी Provide करता है लेकिन Ranking में Short-lasting Growth देता है।
अब Question ये उठता है कि Black Hat SEO Ranking में Short-lasting Growth क्यों देता है?
तो आपको तो पता ही है Google के दिन-ब-दिन Updates आते रहते है।
So Search Engines के Software/Crawler काफी Smart है अगर उन्हें पता चल गया कि Website के Optimization में Black Hat SEO Use है।
तो Search Engine आपकी Website को Black Listed कर देगा।
और Guys एक बार अगर आपकी Website Black List में Add हो गई तो आपकी Ranking धड़ल्ले से Down हो जाएगी और फिर आपकी Website कभी भी Ranking हासिल नहीं कर पाएगी।
So इसी वजह से हमें Black Hat SEO Use नहीं करना चाहिए।
3. Grey hat SEO in Hindi
अब बात करते है Gray Hat SEO की, चलिए इसको एक Example के साथ समझते है।
मान लीजिए आप एक SEO Expert है और आपके Client की Need है Targeted Keyword पर जल्दी से जल्दी Top पर आ जाए।
So ऐसी Situation में आप White Hat SEO का तो Use नहीं कर सकते ना।
और अगर Black Hat SEO का Use किया तो Search Engine Client की Website को Black List में Add कर देगा।
तो ऐसी Situation में हम क्या करें?
So इस Case में हम Gray Hat SEO का Use करेंगें।
चलिए अब Gray Hat SEO के बारे में जानते है।
Gray Hat SEO Basically White Hat SEO & Black Hat SEO का Combination है।
जिसमें 95% हम White Hat SEO का Use करते है वहीं 5% Black Hat SEO का भी Use करते है।
लेकिन Initial level पर आपको Gray Hat SEO का Use नहीं करना चाहिए।
क्योंकि अगर Black Hat SEO का Ratio जरा सा भी ज्यादा हो गया तो आपकी Website Black List में Add हो सकती है।
Well, Guys मैं आपको यही Recommend करूँगा कि Initial level पर आप White Hat SEO का ही Use करें।
जब आपको SEO की काफी Knowledge हो जाएगी तब आप Gray Hat SEO का Use कर सकते है।
Realated Post’s
- Rock Solid On page SEO Kaise kare
- 7+ Powerful SEO Benefits of Internal Linking
- 9+ Effective Tips to Boost Page Rank in Hindi
अब हम बात करते है SEO की 3 प्रकार के बारे में।
SEO कितने टाइप का होता है?
SEO Basically तीन तरह का होता है जिनके बारे में आगे बताया गया है:
Term | Description |
---|---|
On-Page Optimization | इसमें आप अपनी वेबसाइट के individual pages को ऑप्टिमाइज़ करते है ताकि वे सर्च इंजन में बेटर रैंकिंग हासिल कर सकें। इसमें Content, Keywords, Meta Tags, और Page Speed जैसे फैक्टर्स को सुधारने का काम होता है। |
Off-Page Optimization | इसमें ये देखा जाता है कि आपकी वेबसाइट दूसरी वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कैसे प्रमोट होती है। इसमें बैकलिंक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, और ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट शामिल होते हैं। |
Technical SEO | इसमें आपकी वेबसाइट के तकनीकी पहलू शामिल हैं ताकि वे सर्च इंजन के लिए सही से इंडेक्स हो सकें। इसमें वेबसाइट की क्रॉलेबिलिटी, साइट स्पीड, मोबाइल-फ्रेंडलीनेस, और साइटमैप जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है। |
What is On Page SEO in Hindi
Well Guys, On Page SEO को हम On Site Optimization भी कहते है।
इसमें हम Search Engine की Guidelines के According website का Optimization करते है।
यानी कि On-Page SEO में Basically Website के Internal Elements को Optimize किया जाता है।
और अगर हम On page SEO Techniques की बात करें तो इसमें ना केवल हम Search Engine को ध्यान में रखते है बल्कि User को भी ध्यान में रखते है।
क्योंकि अगर एक बार User हमारी Site को Search Engine, Social media या Direct Access करता है।
और उस Case में हमारी Website Load होने में ज्यादा Time लेती है या हमारे Content में कुछ कमियां यानी कि साधारण भाषा में कहूँ तो Users Experience खराब है।
तो इस Situation में User हमारी Site से Back चला जाएगा।
So इस तरह कि छोटी-छोटी Requirements को हमें Resolve करना होगा।
तभी User Experience और Search Engine के Point of View से हम Site को Optimize कर पाएंगें।
Similar Post’s
- Yoast SEO vs. Rank Math Powerful Review
- 13+ Best WordPress Plugins [Free+Paid]
- 17+ Website ki Traffic Badhane ke Powerful Tips
What is off Page SEO in Hindi
Well Guys, Off Page Optimization कुछ नहीं है बल्कि एक Technique है जो किसी Particular Keyword को Search Engine में Top पर लाने के लिए आपकी Website की Ranking को Improve करती है।
इसमें हम Generally Others Website पर Backlinks Create करते है।
यह भले ही एक Slow Process जरूर है लेकिन हमें इसे Regularly करते रहना चाहिए।
इसी के साथ एक बात और ध्यान में रखें कि Off Page Optimization तभी आप अच्छे से कर सकते है जब आपका On Page Optimization Perfect हो।
So अगर आपका On Page Optimization Perfect नहीं है और आपने Off Page Optimization Techniques से अपने Blog की Ranking को Improve कर दिया।
तो Users आपके Blog पर Time ही नहीं Spend करेंगें क्योंकि On-Page Optimization की तरफ तो आपने ध्यान दिया नहीं।
So Basically Users इससे Irritate होगा और आपके Blog से Bounce Back कर जाएगा।
इसलिए आपको इस बात का ख़ास ख्याल रखना होता है कि On Page Optimization पहले और बाद में Off Page Optimization करें।
What is Technical SEO in Hindi
अब बात करते है Technical SEO के बारे में।
Technical SEO Basically आपकी Website के Content से बिलकुल Opposite है।
इसमें Site के Backend Structure और Foundation को बेहतर बनाने के लिए Strategies शामिल हैं।
Technical SEO Site की Readability में Improve करता है जिससे Search Engine के लिए Site को Crawl करना और समझना आसान हो जाता है और एक अच्छा User Experience Provide करता है।
जो Search Engine को यह देखने में मदद करता है कि साइट High-Quality वाली है।
Good User Experience भी Readers के लिए Most Important है और यह Overall Traffic और Engagement Rates को भी Effect कर सकता है।
Technical SEO के Type कौन कौन से हैं:-
Term | Description |
---|---|
Site Speed | इसका मतलब यह है कि आपकी वेबसाइट के पेज कितनी तेजी से लोड होते हैं, जो एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस और SEO Ranking के लिए महत्वपूर्ण है। |
Mobile-Friendliness | यह सुनिश्चित करता है कि एक वेबसाइट मोबाइल डिवाइस पर ऑप्टिमाइज़ हो और मोबाइल पर अच्छी तरह से काम करे, क्योंकि बढ़ते हुए संख्या में लोग स्मार्टफोन और टैबलेट पर वेबसाइट का उपयोग करते हैं। |
Indexing | इसमें ये शामिल है कि सर्च इंजन जैसे गूगल वेब पेजों को अपने डेटाबेस में कैटलॉग और स्टोर करते हैं, ताकि वे Relevant Queries के लिए Search Results में दिखाया जा सकें। |
Crawlability | इससे ये संबंधित है कि सर्च इंजन बॉट वेबसाइट के कंटेंट को किस तरह से नेविगेट और एक्सेस कर सकते हैं। एक आसानी से क्रॉल करने योग्य साइट सर्च इंजन को इफेक्टिव ढंग से इंडेक्स करने में मदद करती है। |
Site Architecture | इसमें वेबसाइट की Site Architecture शामिल है, इसमें Navigation, Hierarchy, और ये भी शामिल है कि पेज किस तरह से एक दूसरे से जुड़े हैं, जो उपयोगकर्ता अनुभव और एसईओ को प्रभावित करता है। |
Security | इसमें आप वेबसाइट को विभिन्न टाइप के खतरों जैसे कि malware, hacking और data breach आदि से बचने के लिए कड़े कदम उठाए जाते है। |
ज्यादा अच्छी तरह से समझने के लिए यह लेख “7+ Factors of Technical SEO That Will Boost Your Ranking” पढ़ सकते है।
अपनी Site का Technical SEO check करने के लिए आप Paid Tools Ahrefs, SEMrush का Use कर सकते है।
इनके अलावा आप Free Tool Ubersuggest का भी Use कर सकते है।
Ubersuggest वैसे तो Paid भी है लेकिन Free से आपका काम चल जाएगा।
Similar Post’s
- 9+ Worst Black Hat SEO Techniques in Hindi
- Website Optimize Kaise Kare ( Top 10 Formula’s ) in Hindi
- Website Ki Speed Kaise Badhaye [ Proven Method ]
एक SEO Plan Create करें जो हमें सच में Result देता है।
हम केवल SEO के कुछ ही गिने-चुने Ranking Factors को साथ लेकर नहीं चल सकते।
इसलिए हमको अलग-अलग SEO Strategies का Use करना होगा और देखना होगा कि कौन सी SEO Strategies हमारे लिए बेहतर Work करती है।
So जैसे ही आप SEO Strategies बनाते है तो ऐसे Tools का Use कीजिए जो इन तीनों Points (On page optimization, Off-page optimization & Technical SEO) को Cover करें।
SEO Audit करने लिए आप इन Tools का Use कर सकते है:-
निष्कर्ष
So Guys, अगर आप एक SEO Beginner है तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि यह Article “What is SEO in Hindi”
आपकी पूरी-पूरी सहायता करेगा और एक Beginner होने के Point of view से आप इसे नजरअंदाज तो बिलकुल नहीं कर सकते।
इसलिए SEO Blogging या Site के Through Online income Generate करना चाहते है तो आपको SEO यानी कि Search Engine Optimization Definitely सीखना ही पड़ेगा।
अगर आप SEO नहीं सीखना चाहते है तो किसी SEO Expert से Contact करके भी उससे अपनी Site का SEO करवा सकते है लेकिन यह तरीका थोड़ा खर्चीला हो जाता है।
So अगर आप Afford कर सकते है तो आप SEO Expert से बात करके अपनी Site का SEO करवा सकते है अन्यथा यह Article SEO की Basics सीखने में जरूर Help करेगा।
Well Friends, मुझे आशा है कि आपको यह Article अच्छा लगा होगा।
अगर हाँ…तो अपने Opinion Comment Box में जरूर Share करें।
और यह Article अपने Social Media Handles पर भी जरूर Share करें।
Because…Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂