On Page SEO vs Technical SEO में फर्क क्या है?

आपने SEO तो बहुत Type के सुने होंगें On Page SEO, Technical SEO, Off Page SEO, and Local SEO और इसी SEO की Broad Category के आगे SEO को 3 Partition में Divide किया गया है जो कि White Hat SEO, Black Hat SEO, and Grey Hat SEO है।

लेकिन आज हम on page SEO vs technical SEO के difference के बारे में जानने वाले है बहुत से new bloggers इस topic में confuse होते है और उनको लगता है कि on page SEO vs technical SEO एक ही चीज है।

लेकिन इन दोनों में difference होता है क्योंकि technical SEO में कुछ अलग setup process होती है और on page SEO कुछ अलग setup process के through होता है।

So आज के article में हम यही बात करने वाले है कि आखिर on page SEO vs technical SEO में अंतर क्या होता है।

और कौन-कौन सी process technical SEO के under आती है और कुछ चीजें या Processes है जो On Page SEO के Under आती है।

चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के…

On page SEO vs Technical SEO.

on page seo vs technical seo

इस Picture में आप देख पा रहे होंगें कि Difference के Form में, मैंने दोनों चीजें लिखी हुई है।

पहला है Technical SEO और दूसरा On page SEO है तो सबसे पहले जान लेते है कि इन दोनों में बड़ा सा Difference क्या है।

1. Technical SEO:- Website Level के Changes यानी जो Changes हम Website Level पर करते है या जिस भी तरीके का Optimization हम Website Level पर करते है वह Technical SEO कहलाता है।

2. On Page SEO:- जब हम Individual Web Pages का Optimization करते है यानी ऐसे Changes जो केवल एक Particular Web Page पर Implement होंगें।

इन Changes का पूरी Website से कोई Connection नहीं होगा। ऐसे Changes On Page SEO के Under आते है।

But कई बार हम कुछ ऐसे Changes करते है जो Website के Level पर होते है यानी कि अगर मैंने कोई एक Change किया है तो वह हमारी पूरी Website में जितने भी Pages है उन सभी को Affect करेगा।

So जब हम Search Engine Optimization के Point of view से ऐसे Changes करते है जो हमारी पूरी Website को Affect कर सकते है इस प्रकार के Changes को Technical SEO बोला जाता है।

लेकिन On Page SEO में हमने सिर्फ एक Particular Page के बारे में Discuss किया है कि अगर हम किसी Page का Optimization करेंगें तो वह सिर्फ उस Particular page पर Implement होगा।

चलिए अब On Page SEO vs technical SEO की Processes को जान लेते है।

1. Technical SEO – XML Sitemap.

XML Sitemap हम अपनी Site के लिए Add करते है तो इस Case में हम XML Sitemap किस Level पर Add करते है।

क्या हम Sitemap हर एक Page के लिए लगाते है कि हर एक Particular Page पर गए और Sitemap Add किया।

ऐसा तो नहीं होता है ना!

XML Sitemap हम किसके लिए लगाते है?

पूरी Website और उसके Pages के लिए। इसलिए यह Process Technical SEO में आती है।

2. Technical SEO – Robot .txt file.

यह भी बिलकुल XML Sitemap की तरह ही है।

Robot .txt file भी Website Level के लिए add की जाती है।

3. Technical SEO – Https Implementation.

जो भी हमारे Http से Https के Redirection होते है वे सभी भी Website Level पर किए जाते है तो यह Process भी Technical SEO के Under आती है।

4. Technical SEO – Mobile Responsiveness.

अब देखिए, अगर हम अपनी Website की Responsiveness check करने गए तो इस Case में हम एक Particular Web Page की Responsiveness थोड़ी ना चेक करेंगें।

हमें तो पूरी Website की Mobile Responsiveness Check करनी है।

So Mobile Responsiveness Check करना भी Technical SEO के Under ही आएगा।

5. Technical SEO – Permalink Structure.

हमारी Website Http और Https में से किस Address पर Open होनी चाहिए या WWW होना चाहिए या नहीं होना चाहिए?

यह भी तो हम Website Level पर ही करते है ना।

इसलिए यह Process भी Technical SEO के अंदर आती है।

Recommended: 

चलिए अब On Page SEO के बारे में बात करते है। 

1. On-Page SEO – Title and Description.

on page SEO की बात करें, तो इसमें हर Page or Post के लिए title और Description अलग होता है।

Depend करता है कि उस Page के Keywords क्या है, Content क्या है या हम उन्हें किस Keyword पर rank कराना चाहते है।

इसमें एक Web Page की बात हो रही है, न कि पूरी Website के Pages की।

So ये किस Type का Optimization हुआ?

ये हुआ On Page Optimization.

2. On Page SEO – Keywords in H1 & Content.

किसी Particular post में H1 Heading में Keywords add करना और Content में Keywords का Implementation भी on page SEO के अंतर्गत आता है।

Recommended:

3. Images Alt text & Internal Links.

Image alt text even internal links का implementation भी on page SEO में आता है।

So जब भी हम Page-level पर Changes करते है, तो वह On Page SEO में आता है।

ताकि हमारी Posts का Optimization or SEO हो सके। यही On Page SEO कहलाता है।

लेकिन जब हम Website के Level पर Changes करते है, तो वह technical SEO कहलाता है।

So बहुत से Beginners इस Point में Confuse होते है कि On Page SEO क्या है और Technical SEO क्या है।

और सबसे बड़ा Confusion ये होता है कि बहुत से Bloggers तो इन दोनों को एक ही समझते है।

लेकिन आपको समझना होगा की On Page SEO और Technical SEO दोनों अलग-अलग चीजें है।

दोनों में बहुत ही Common Difference है, जो कि इन्हें एक दूसरे के पास पास रखता है।

Recommended:

Conclusion.

So guys, आशा  करता हूँ कि आपको on page SEO vs technical SEO के difference के बारे में पता चल गया होगा।

अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो, तो इसे अपने Friends और Social media पर जरूर Share करें।

Sharing is Caring [ Don’t be selfish 🙂

2 thoughts on “On Page SEO vs Technical SEO में फर्क क्या है?

  1. Thanks for a marvellous posting! I seriously enjoyed reading it, you could be a great author. I will make sure to bookmark your blog and will often come back in the foreseeable future. I want to encourage you to ultimately continue your great job, have a nice weekend!

    1. I am also very happy to hear praise from your mouth about my content.

      Don’t you worry, I will always provide my content in this way.

      Thank you very much once again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *