इस पोस्ट में आपके साथ Best WordPress Plugins in Hindi Share किए जाने वाले हैं जिन्हें Use करके आप अपनी Website को बहुत ही ज्यादा Optimize कर सकते हैं क्योंकि Plugin एक Software Program का Element होता है जिसकी मदद से WordPress में Design और Customization करना आसान हो जाता है।
Plugin की वजह से हमारी Coding की Tension कम हो जाती है।
आज WordPress पर बहुत सारे Free और Paid Plugins Available हैं।
जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी website बिल्कुल आसान तरीके से design कर सकते हैं।
इस article में हम जानेंगे कि कौन-कौन से Best WordPress plugins हैं जो आपकी website पर होने ही चाहिए।
So Let’s begin…
Best WordPress Plugins in Hindi
आगे बढ़ने से पहले जो भी Best WordPress Plugins In Hindi है उन सभी को मैं आपको एक साथ एक छोटे से टेबल के जरिए पेश कर देता हूँ ताकि आपको अंदाजा हो जाए।
Plugin | |
---|---|
Cache Plugin | W3 Total Cache |
Spam Comments Filter | Akismet |
Content Backup | Updraft |
Security | Wordfence |
Schema | Schema |
Coding Inserter | Insert Headers and Footer |
Contact form | Contact form 7 |
Lazy Load | A3 Lazy Load |
Redirections | Redirections by John Godley |
Social Sharing | Social Warefare |
Table of Content | Table of Content by Steven A. Zahm |
Website Traffic & Performance | Google Analytics Dashboard for WP [GADWP] |
Image Optimization | Smush |
Search Engine Optimization | Yoast SEO and Rank math |
Updated | Oct 2023 |
1. Best WordPress Plugins in Hindi for Cache
Website में बहुत सी CSS और Javascript files होती है, जिनसे website का load time काफी बढ़ता है।
इसके साथ ही Cache files ना होने की वजह से website slow load होती है।
So हमें कोई ऐसा Plugin चाहिए, जो जितने दिन तक हम चाहें Cache files create करके रखें।
इसके लिए हमने आपके लिए million of best WordPress plugins में से एक plugin को choose किया है, जो आगे दिया गया है:
W3 Total Cache
Google की नजर में Page Speed एक Ranking Factor है जब किसी भी Browser में हमारी site first-time open होती है, तो उसके सभी pages को load होने में बहुत समय लगता है।
लेकिन जब उसी Browser से हमारी site पर दोबारा visit किया जाता है तो site के सभी pages बहुत ही fast open होते है।
क्योंकि browser द्वारा एक cache file बनाकर रखी जाती है जिससे page load time कम हो जाता है।
जब भी कोई visitor website पर आता हैं तो उसको यही cache file की copies दिखाई जाती है जिससे page speed first-time visit करने से कहीं ज्यादा बढ़ जाती है। W3 Total Cache इसीलिए design किया गया है।
यह plugin page cache के साथ-साथ browser cache की facility भी देता है, browser cache का मतलब होता है जब आप अपने computer से किसी website को visit करते हैं, तो browser उस website की images, files etc…download करके अपने temporary folder में store करके रखता है।
इससे होता यह है कि जब आप किसी next page पर जाते हैं तो वह fast open हो जाता है, Cache files से user experience better हो जाता है।
W3 Total Cache से page ranking भी improve होती है, क्योंकि अगर हमारी blog/website की speed fast होगी तो automatic ही ranking तो boost होगी ही ना।
2. Best WordPress Plugins in Hindi for Spam Comments
यदि आपकी एक website है, और उस पर काफी ज्यादा traffic है तो आपको comments भी बहुत आते होंगें।
काफी ज्यादा comments में से spammy comments भी बहुत आएंगें।
क्योंकि spammy comments से आपकी ranking पर affect पड़ता है।
इसलिए spam filter करने के लिए best WordPress plugin install करें:
Akismet
WordPress install करने के बाद यह plugin आपको पहले से ही install किया हुआ मिल जाता है यह plugin actually spam comment से सबंध रखता है।
आजकल Spam Commenting बहुत बड़ी Problem है, Starting में जब यह plugin नहीं था तो 100 में से 80 comments spam हुआ करती थी।
Comments को approve या फिर modify करना बहुत समय लेता है ऐसे में अगर आपको बहुत सारे spam comment आ रहे हैं तो आपका बहुत सारा time तो इसी में चला जाएगा। Akismet ऐसे spam comments को filter करता है।
इस plugin का फायदा यह होता है कि यह केवल आपको अच्छे comments ही filter करके नहीं देता, बल्कि Spammy comments को भी filter करके देता है।
इसलिए Spammy Comments में लगने वाले अपने समय को बचाना है तो यह plugin आपकी website में होना ही चाहिए।
3. Best WordPress Plugins in Hindi for Backup
अगर आप अपनी website में कुछ major changes करना चाहते है जैसे कि Theme, plugins or important files,
ताकि आप अपनी website को और ज्यादा attractive बना सकें तो इस Case में आपको website data का backup लेना होगा।
Backup के लिए free और most popular plugin आगे available है।
Updraft
अगर आप एक website owner है तो आपको अपनी website का backup लेना बहुत ही जरूरी है।
कभी-कभी ऐसा होता है कि theme या फिर plugins update होने के बाद हमारी website में बदलाव आता है।
Website का interface पूरा का पूरा चेंज हो जाता है जो कभी-कभार हमें बिल्कुल पसंद नहीं आता और user-friendly भी नहीं होता।
Website hack होने पर भी बहुत सारे change हो जाते हैं, पूरा data loss होने की possibility बनी रहती है।
अगर ऐसा होता है तो आपकी पूरी मेहनत मिट्टी में मिल जाती है, आपने जितना investment किया होता है, वह सब बेकार हो जाता है।
ऐसे Cases में backup काम आता है। और backup लेने का सबसे अच्छा source है Updraft.
Updraft बहुत ही popular plugin है जो हमें website का backup लेने में help करता है।
यह backup आप अपने google drive, dropbox, amazon, cloud पर भी upload कर सकते हैं।
इसका user interface भी बहुत simple है आप बहुत ही आसानी से backup ले सकते हैं।
अगर आपको अपनी website hack होने की होने की चिंता है तो आपको यह plugin definitely install करना चाहिए।
4. Best WordPress Plugins in Hindi for Security
अपनी WordPress website को secure रखना आपके लिए और साथ ही आपकी website users के लिए बहुत आवश्यक है।
आगे दिए गए plugin का उपयोग आपकी website के लिए hackers, spam या किसी भी प्रकार के possible threats से निपटने के लिए किया जा सकता है।
Wordfence
Wordfence WordPress platform का security से related सबसे popular plugin है।
Wordfence आपकी website को malware attack से बचाता है जो आपकी files, theme या फिर plugins के माध्यम से हो सकता है।
यह plugin आपकी logins को secure रखता है, website का data leak होने से बचाता है।
Wordfence की मदद से आप 2-factor authentication भी enable कर सकते हैं।
2-factor authentication आपको security की एक extra layer provides करता है जिससे आपकी website और ज्यादा secure हो जाती है।
5. Best WordPress Plugins in Hindi for Schema
आपने search results पर कुछ pages or posts के नीचे star rating, images, number of reviews etc… जैसी जानकारी के extra pieces देखे होंगे।
वे उस post/page के बारे में और जानकारी प्रदान करते हैं जो users जानना चाहते हैं।
इस तरह की info को Rich Snippets कहा जाता है।
Rich Snippets के लिए आगे Best WordPress Plugins दिया गया है:
Schema
Rich Snippets एक type की short summary होती है जो आपकी website के हर article को represent करता है।
आपने देखा होगा कि जब कुछ search करते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि सर्च बार के नीचे हमें एक box दिखाई देता है, जिसमें हमारी query से मिलता-जुलता exact result होता है।
ज्यादातर लोग इसी type के boxes की websites को visit करते हैं क्योंकि वह information exact match होती है।
Schema – All in one Schema Rich Snippets plugins आपको Rich Snippets बनाने की सुविधा देता है।
अगर आपको अपनी website के results number 1 पर चाहिए तो आप Rich Snippets जरूर बनाइए।
इसका एक और फायदा यह है कि जब कोई आपका article facebook पर share करता है तो Snippets की वजह से वह बहुत अच्छी तरह से display होता है।
6. Best WordPress Plugins in Hindi for coding
Website में उतार-चढ़ाव आते रहते है।
कभी-कभी हमें website की theme में coding insert करनी होती है।
ऐसे में अगर आप coding का ज्यादा ज्ञान नहीं रखते है तो आपको plugin की आवश्यकता होगी।
इसलिए million of best WordPress plugins में से हमने आपके लिए एक plugin choose किया है, जिसे आप आगे देख सकते है।
Insert Headers and Footers
Coding एक बहुत बड़ा headache होता है अगर आपको coding की ज्यादा knowledge नहीं है और फिर भी आप एक website या blog चला रहे हैं तो यह plugin आपकी बहुत help कर सकता है।
Website में ऐसी बहुत सारी Services होती है, जिनको activate करने के लिए उनका HTML code theme में paste करना पड़ता है जैसे कि Google analytics, Facebook pixels, Google search console etc…ऐसे ही बहुत सारी services है जो site को manage करने में हमारी help करते है।
इन सभी Services की HTML Coding आपको theme header में paste करनी पड़ती है ऐसे में आपको coding की knowledge ना होने के कारण बहुत problem आ सकती है।
Insert Headers and Footer plugin की मदद से आप बहुत ही आसानी से यह code header या footer में insert कर सकते हैं।
इसमें आपको कहीं भी coding की आवश्यकता नहीं पड़ती।
आपको सिर्फ यह plugin install करना है।
इसमें simply header and footer के 2 boxes होते हैं।
आपको सिर्फ इन boxes में HTML code paste करना होता है, उसके बाद यह coding अपने आप theme में insert हो जाती है।
7. Best WordPress Plugins in Hindi for Contact Form
चाहे आपके पास कोई business, blog, e-commerce या यहां तक कि कोई charity website है तो आपको जल्द या बाद में एक form बनाने की आवश्यकता होगी।
उसके लिए, Best WordPress Plugins Contact form 7 आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
Contact Form 7
इसके नाम से ही पता चलता है कि यह contact form provide करता है WordPress CMS में यह plugin काफी popular है।
वैसे तो WordPress पर बहुत सारे plugins available हैं जो contact form provide करते हैं लेकिन contact form 7 सबसे popular है, जो बहुत ही simple और user-friendly है।
इस plugin की मदद से हम बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि आप visitors की comment ले सकते हैं।
आपकी कोई service है तो उसके लिए quotes provide कर सकते हैं, Time reduce कर सकते हैं और इसी के साथ lead generate कर सकते हैं।
8. Best WordPress Plugins in Hindi for Lazy Load
अगर आपकी website में बहुत सारी images है तो आपको lazy load plugins हमेशा use करना चाहिए।
क्योंकि इससे आपके web page जल्दी load होते है।
Lazy load से related Best WordPress Plugins आगे दिया गया है।
A3 Lazy Load
जब आपकी website किसी भी browser में open होती है तो website की सारी images load होने में time लगता है।
ऐसे में आपकी website पर ज्यादा images है तो आपकी website को load होने में time लग सकता है।
Lazy load plugin करने से आपकी website की सारी images एक साथ load नहीं होती, बल्कि वह धीरे-धीरे scroll करने पर ही load होती है।
मतलब website की page में जो last में images होती है वह scroll करने के बाद ही load [display] होती हैं।
अगर visitor सिर्फ आधे पेज तक ही scroll करता है तो उससे नीचे की images load ही नहीं होती, इससे page load time कम हो जाता है।
9. Best WordPress Plugins in Hindi for Redirections
Redirections आपकी WordPress website के लिए बहुत सारे issues को हल कर सकता है।
हो सकता है कि यह broken link, registration spams, या किसी भी प्रकार के page error हों,
बस एक साधारण redirect आपको बहुत फायदा पहुंचा सकता है।
WordPress website में इस plugin की आपको बहुत आवश्यकता होगी।
इसलिए Redirections Plugin को जरूर install करें।
Redirection
Technical SEO का सबसे important ranking factor redirection होता है।
अगर आप सही तरीके से website के redirections को manage नहीं कर रहे है, तो आपको google में rank करने में काफी मुश्किल आ सकती है।
इसलिए Redirection का यह Plugin आपको redirection manage करने में help करता है।
आपकी website के pages में जो 404 pages not found के error आते है, उनको track करने में यह plugin आपकी बखूबी सहायता करता है।
जब आपकी कोई Post या Page delete होता है तो आप उस page or post का URL copy करके, उसे easily homepage या किसी relevant page पर redirect कर सकते है।
10. Best WordPress Plugins in Hindi for Social Media
अपने content को social media पर share करना आपकी website और website content के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
आजकल, website visitor आपके content को आसानी से share कर सकते हैं जो वास्तव में आपके traffic को बढ़ा सकता है।
और, यह सिर्फ एक plugin के साथ किया जा सकता है।
जो कि आपको आगे मिल जाएगा।
Social Warfare
Social Media एक ऐसा Platform है, जहाँ से आप अपने Business or website में Growth पा सकते है।
जब भी कोई visitor आपका article पढता है, तो हो सकता है कि आपका content उसे पसंद आए।
अब content अच्छा लगता हो, तो हो सकता है कि वह social media पर भी आपके article को share करे।
ऐसे में उसे social media पर direct sharing का option मिलता है तो वह definitely share करेगा।
इसलिए Social media Sharing Buttons से related कोई भी अच्छा सा Plugin आपकी Website पर अवश्य होना ही चाहिए।
अगर मैं आपको Recommend करूँ, तो आप Social warfare को install कर सकते है।
- यह बहुत ही अच्छा Plugin है।
- Easy to use है।
लेकिन इसकी कुछ limitations है जो आपको माननी होंगी, क्योंकि ये प्लगइन free होने के साथ-साथ paid भी है।
Free version में इसमें आपको सिर्फ 5 social buttons [ Twitter, Facebook, Pinterest, LinkedIn and Mix ] मिलते है।
लेकिन अगर आप इसका Paid version purchase करते है, तो आपको 15+ social sharing buttons मिलेंगें।
इसलिए यह Plugin भी आपकी Website पर जरूर होना चाहिए।
11. Best WordPress Plugins in Hindi for Table of Content
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी post को पढ़ते-पढ़ते थक गए या bore हो गए हों।
वजह कुछ भी हो सकती है।
1st number: article बहुत लंबा होगा या फिर आपको जिस section की तलाश हो, वह आपको मिल ना रहा हो।
User की इस Problem का Solution “Table of content” होता है।
Table of content की मदद से user अपने मनपसंद section पर jump कर सकता है।
Table of content का Best & Free plugin आपको आगे मिल जाएगा।
Table of Content
अगर आप अपने प्रत्येक Article की length up-to 1500 words रखते है तो आपके article TOC [ Table of content ] होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि इतना बड़ा article पढ़ने की किसी की ख्वाईश नहीं होती है।
इसलिए आप article में table of content का use करके visitors को article के points के बारे में बता सकते है।
इससे वह जिस भी Point को पढ़ने में इच्छुक हुआ, सीधा उस Point पर Jump कर जाएगा।
इसलिए User Engagement के लिए Table of Content का Plugin आपकी Website पर होना ही चाहिए।
12. Best WordPress Plugin in Hindi for Analytics
WordPress analytic plugin आपको विभिन्न आँकड़ों के आधार पर अपनी website की growth और उसे track करने में मदद करेगा।
आप इस Plugin के Through अपनी website के data को in-depth analyze कर सकते है।
Google Analytics Dashboard for WP [GADWP]
Website की statistics को manage करने के लिए Google analytic बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।
Google Analytics Dashboard for WP [GADWP] एक ऐसा plugin है जिसके install करने से आपको बार-बार analytics की website को access करने की आवश्यकता नहीं है।
आपको सारा data WordPress के dashboard में ही मिल जाएगा।
जैसे कि Real-time visitors, bounce rate, sessions, organic searches etc…इस प्रकार की सभी info आपको dashboard में ही मिल जाएगी।
13. Best WordPress Plugins in Hindi for Optimization
एक fast और तेजी से load होने वाली website सभी user को पसंद आती है।
और अगर fast speed के साथ आपका content relevant+informative है तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूँ कि आपकी website की returning visitors की संख्या 2 गुना बढ़ जाएगी।
लेकिन optimization और performance के लिए, आपको किसी एक specific plugin की आवश्यकता होगी।
इसलिए हमने आगे एक Best Plugin mention कर दिया है।
Smush Image Compression and Optimization
भले ही आपका Blog हो, website हो या फिर Ecommerce website हो।
आपको images तो जरूर use करनी पड़ती है।
और इन सभी images का size इतना ज्यादा होता है कि वे website के load time को और ज्यादा बढा देती है।
ऐसे में images को optimize करना तो बनता है। और यह काम Smush Image Compression and Optimization Plugin से आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।
इससे आप website की images को compress, resize और इसी के साथ optimize भी कर सकते है।
So यह Plugin भी आपको जरूर install करना चाहिए।
14. Best WordPress Plugins in Hindi for SEO
Website को higher rank करने के लिए technical SEO के साथ on-page SEO भी बहुत जरूरी होता है।
क्योंकि अगर website के articles का On-page SEO 100% है, तो हम जल्द ही Higher Ranking हासिल कर सकते है।
लेकिन on-page SEO के लिए कोई Specific plugin होना चाहिए।
on-page SEO Strong करने के लिए आगे 2 Plugins दिए गए है।
आप इन्हें चेक कर सकते है।
Yoast SEO
बात अगर SEO की आती है तो Yoast Plugin Top में ही रहता है Users इस Plugin की मदद से On-Page SEO का overall सब part cover हो जाता है।
इस Plugin की मदद से आप अपना blog search engine friendly बना सकते हैं अगर आप खुद का blog चला रहे हो या फिर अपने किसी client की website, यह plugin आपको install करना ही है।
Yoast की मदद से हम Meta Description लिख सकते हैं, Post को title दे सकते हैं, post को custom permalink दे सकते हैं, Major [Main] keyword focus कर सकते हैं, Cornerstone article लिख सकते हैं अथवा Canonical URLs दे सकते हैं।
Rank Math
अगर SEO के Best WordPress Plugins की बात करें, तो हाल ही में आसमान की ऊंचाई को छूता WordPress Plugin Rank Math आपके लिए Perfect साबित हो सकता है।
इसमें आपको Yoast SEO के Comparision में सभी facilities free में मिलती है।
- Yoast के मुकाबले Rank Math का interface काफी simple है।
- SEO audit tool dashboard में मिल जाता है।
- Redirections Manager provide कराया जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए Article को read करें।
निष्कर्ष
So friends, मेरे हिसाब से ये सभी Plugins हर website में होने ही चाहिए।
ये सभी Plugins हमें अलग-अलग features provide करते है।
जैसे कि Website SEO में improvement, Speed optimization, Website की security को strong करना और अपने content और products को बेहतर तरीके से Market में प्रदर्शित करना।
यदि आप इन plugins में से किसी को पहले से use कर रहे है तो अपने opinion हमारे साथ Comment box में जरूर share करें।
अगर आपको लगता है कि मैंने किसी plugin को miss कर दिया है, तो please मुझे suggest करें, मैं आपकी सराहना करूँगा।