Twitter Se Paise Kaise Kamaye [ 3 Proven Methods ]

Rate this post

अगर आप Online Extra Income Generate करना चाहते है तो आज मैं आपको Twitter se paise kaise kamaye, इस विषय पर Complete जानकारी देने वाला हूँ।

क्योंकि इन दिनों हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, लेकिन हर किसी को यह Idea नहीं होता कि किस तरह से घर बैठे online पैसे कमाया जाता है। इसलिए आज मैं आपको सोशल मीडिया का उपयोग करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

Social Media एक ऐसा Platform है जहाँ से आप घर बैठे महीने के लाखो रुपए Online कमा सकते है। आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है और अपना समय बर्बाद करते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि वे उसी समय का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया से पैसे भी कमा सकते हैं।

आज लाखों लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर दिन करते हैं और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप सोशल मीडिया से कितना पैसा कमा सकते हैं।

इसलिए आज मैं आपको Twitter se paise kaise kamaye इससे Related कुछ Tips एंड Tricks Share करने वाला हूँ। मेरी बताई गई बातो से आपको यह जानने में मदद मिलेगी की आप ट्विटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 3 methods

Online पैसे कमाने के लिए Twitter सबसे अच्छा सोशल मीडिया Platform है क्योंकि Twitter पर आप अपने Post के Caption में Link Direct डाल सकते है और उसके जरिये पैसे कमा सकते है।

यह काम आप दूसरे Social Media Platform जैसे Instagram पर नहीं कर सकते है क्योंकि वहां पर आपको Followers का Criteria Complete करना होता हैं तभी आप Story या फिर Bio में Free में Link insert कर सकते हैं।

इन दिनों Twitter का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करने लगे है और आज के दौर में Student से लेकर Business Man तक सब Twitter का इस्तेमाल करते हैं।

इतने सारे लोग होने से आपको ही फायदा है कि आप हर category के लोग target कर सकते है और उनकी मदद से पैसे कमा सकते है।

इसलिए, यदि आप Online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है और Twitter जैसे Social media को नजरअंदाज कर रहे है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल हो सकती है।

अगर आप Job करते है और आपको इन सब चीज़ो के लिए समय नहीं मिलता है तो आप Twitter को एक Side Business के तरह भी कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

अगर भविष्य में आपका Twitter Handle एक brand बन जाता है तो आप अपना काम छोड़ कर इसे Full Time भी कर सकते है।

इसके अलावा अगर आप Online कमाई करने में इच्छुक हैं तो Paisa Earning App से कमाइए रोजाना रू 700, ज्यादा जानकरी के लिए लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

Twitter Profile Setup करे

आप Twitter से कई तरह से पैसा कमा सकते हैं जैसे आप अपने ट्विटर अकाउंट की मदद से Affiliate Marketing कर सकते हैं या अपने Followers को Online Service Provide कर सकते हैं।

लेकिन इससे पहले कि आप अपने Twitter Account से पैसा कमाने के बारे में सोचें, आपको कुछ Steps को अच्छे से follow करना पड़ेगा जिससे आपको twitter से पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

1. Design your Twitter Profile

Twitter से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Profile को दूसरे लोगो से अच्छा बनाना होगा, जिससे लोग आपकी Profile की तरफ आकर्षित हो।

अपने Twitter Profile को अलग और आकर्षित दिखाने के लिए आपको अपने Profile के लिए एक अच्छा सा Logo या Profile Picture बनाना होगा और अपने Twitter account के लिए एक अच्छा सा Username रखना होगा।

यह सब करने से लोग आपके account की तरफ आकर्षित होंगे जिससे आपको Grow करने में मदद मिलेगी।

2. Create Content that Adds Value

Twitter पर grow करने में काफी लोग इसलिए fail होते है क्योंकि वे Content पे ध्यान नहीं देते है।

Twitter पर अगर आपको Grow करना है तो आपको दूसरे लोगो से हट कर और काफी अलग और अच्छा Content बनाना होगा।

आपको अपने Twitter account को grow करने के लिए ऐसा content बनाना होगा जो दूसरे लोगो को किसी भी रूप में मदद कर सके, चाहे वह entertainment हो या फिर educational.

इन दिनों आपको काफी content copy paste देखने को मिलेंगे, आपको ऐसा नहीं करना है।

आपको अपनी Creative Thinking use करके ऐसा content बनाना है जो अलग हो और मजेदार हो। तभी आप Twitter पर सफल हो पाएंगे और उससे पैसे कमा पाएंगे।

3. Engage with your Audience

आजकल कई लोग हैं जो Twitter पर अपना Profile को अच्छे से design भी करते है और उसपे अच्छे post भी डालते है। फिर भी उन्हें success मिलने के काफी समय लग जाता है।

उनको success मिलने में इसलिए समय लग जाता है क्योंकि वह अपने Audience से Interact नहीं करते है, आज के ज़माने में अगर आपको Social Media पर Success होना है तो आपको अपनी Audience से Interact करना पड़ेगा।

इसलिए आपको जब भी time मिले तो उस समय का इस्तेमाल करे और अपने Audience से Interact करे, उनके Comments का reply करे और यह जानने की कोशिस करे की उन्हें क्या पसंद है।

यह सब करने से यह होगा कि आपकी Audience आपसे Connected Feel करेंगे , जिससे आपको Grow करने में मदद मिलेगी।

अगर आपको Twitter पर success पाना है तो आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा।

Twitter से पैसे कमाने के तरीके

आगे मैं आपके साथ Twitter से पैसे कमाने के कुछ तरीके शेयर कर रहा हूँ जिनमें आप आप अपने मन मुताबिक और जिस फील्ड में आपकी पकड़ मजबूत है उसे आप try कर सकते हैं।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye #1. Affiliate Marketing

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि आप Affiliate Marketing करके twitter से पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Program एक Commission based Program है जिसमे आपको हर Product के Sell पर 10% से लेकर 30% तक का Commission मिलता है।

Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Affiliate Program में Sign in होना पड़ेगा, जैसे कि Amazon Affiliate Program या Hosting Affiliate Program इत्यादि।

Affiliate Program में Sign in करते समय आप सिर्फ यह ध्यान रखे की ऐसा Affiliate Program चुने जो आपके Account और आपके content से Related हो।

इससे यह होगा की आपको high conversion rate देखने को मिलेगा जिससे आपकी अच्छी कमाई होगी।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye #2. Sell your Own Product and Services

आप अपने Product और Services Sell करके भी अपने Twitter Account से पैसे कमा सकते है। मेरी राय में Twitter से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इस पर आपका पूरा Control होता है।

अगर आपके पास कोई भी Skill ( जैसे Video Editing, Photoshop या Graphic Design ) अच्छे से आती है तो आप इन Skill को अपने Twitter Account की मदद से advertise कर सकते है और अगर किसी को भी आपका Skill पसंद आता है तो वह आपको Twitter account की मदद से contact कर सकता है।

जिसके बाद आप उन्हें अपने skill और service Provide करने के बदले में उनसे पैसे ले सकते है।

EDITOR PICK’S:

Twitter Se Paise Kaise Kamaye #3. Send Traffic To Your Blog or Website

अगर आप affiliate marketing या Online Service नहीं Provide करना चाहते हैं तो आप अपने Twitter Account की मदद से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।

इन दिनों बहुत से लोग अपने website/Blog को Grow करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए Twitter का इस्तेमाल करते है।

आजकल काफी सारे Social Media Influencer यही कर रहे है, वह पहले social media site की मदद से अपना खुद के brand को grow करते है और फिर उसी brand की मदद से पैसे कमाते है।

इससे उनका खुद का brand और नाम काफी grow हो जाता है जिससे उन्हें उससे पैसे कमाने में मदद मिलती है।

अगर आपको भी Personal Branding करनी है या अपने Blog या website पर traffic भेजना है, तो उसके लिए Twitter Best Platform है।

इन्हें भी जरूर Check करें:-

Conclusion

Twitter se Paise kaise kamaye इस topic से related मैंने आपको सारी बाते बता दी है। अगर आपको घर से काम करना पसंद है तो आप मेरी बताई गई बातों को follow करके Twitter से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको इस Topic से Related और कोई Problem आती है तो आप Comment करके पूछ सकते है, हम आपके Comment का जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करेंगे।

धन्यवाद !

Leave a Comment