Blog ko Viral Kaise Kare (11+ जरूरी टिप्स)

इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि Blog ko Viral Kaise Kare? यदि आप भी ब्लॉग को वायरल करना चाहते है तो आप इस “Blog ko Viral Kaise Kare” को ” लेख को अंत तक पढ़ सकते है।

अगर आप बहुत अच्छा Content लिखते हैं लेकिन फिर भी आपका Blog Grow नहीं कर पा रहा है तो इसका Reason क्या हो सकता है।

हो सकता है कि आप ये सोचने लगे हों कि आप अच्छा Content Share नहीं कर पा रहे हैं जबकि इसके Reasons तो कुछ और भी हो सकते हैं और बहुत सारे हो सकते हैं।

इसलिए अपनी Blogging से निराश होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है बल्कि Blogging की उन Simple और Important Tips जान लीजिए जो आपके Blog ko Viral or Grow करने में बहुत Help करेंगे।

और ये सारी टिप्स जानने के लिए आपको Deepblogging की इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है कि 11 टिप्स की मदद से Blog ko Viral Kaise Kare:

Blog ko Viral Kaise Kare?

Blog ko Viral Kaise Kare - 11+ Excellent Tips in Hindi 2021

तो बिना देरी करते हुए, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आगे बढ़ते है और मैं आपसे 10 से 11 सवाल शेयर करने की कोशिश करूँगा जिनका जवाब आपको आपके ब्लॉग में ढूंढना है ताकि आप जान सकें कि Blog ko Viral Kaise Kare?

क्या आपके ब्लॉग को यूज़ करना आसान हैं?

अपनी Site या Blog को Attractive बनाना तो सबको याद रहता है। लेकिन अक्सर हम भूल जाते हैं कि साइट पर Visit करना भी आसान भी होना चाहिए।

तभी तो Audience आसानी से आप तक पहुंच पाएगी और बार बार आपके Blog पर आना चाहेगी। इसलिए अपनी साइट को Easy बनाने के लिए Clear Navigation रखिए।

आपका Search Box ऐसी जगह Use कीजिए जहां वो आसानी से दिखाई दे जाए ताकि Readers अपनी पसंद का Content Search कर सकें।

अपने Blog को Mobile Friendly बनाइए ताकि ज्यादा Readers तक आपकी पहुंच हो सके।

ये याद रखिए कि अगर एक Reader के तौर पर आपको अपनी Site पसंद नहीं आ रही है, समझने और use करने में Problem आ रही है तो ये आपके Readers के लिए भी Easy to use नहीं होगी।

अब आगे दूसरे सवाल की बात करते हैं कि क्या आपकी साइट को ओपन होने में ज्यादा टाइम लगता है?

क्या आपकी साइट ओपन होने में ज्यादा टाइम लेती हैं ?

तो इसका जवाब ये है कि हम सब स्पीड को बहुत पसंद करते हैं और ये तब ज्यादा जरूरी हो जाता है जब Readers के पास ढेर सारी Sites के Options मौजूद हों।

ऐसे में तो पहले आओ पहले पाओ का फार्मूला ही काम करेगा यानी जिसकी Site फटाफट ओपन होगी उस पर ज्यादा Visitors पहुंचेंगे और जो Site बहुत ही Slow Open होती हो उस पर Great Content होने के बावजूद भी कोई नहीं जाना चाहेगा।

इसलिए अपनी Site ki Speed बढ़ाइए क्यूंकि ज़माना काफी Speed का है और ये तो गूगल ने भी बता रखा है कि कौनसी Site उसके Search Ranking में कहां आएगी ये उस Site की Page Speed पर बहुत हद तक depend करेगा।

इसलिए Website Speed को बढ़ाइए। इसके लिए आप Pingdom और Page Speed Insights का use कर सकते हैं और अगर इसके बाद भी आपकी Site speed slow है तो यह server का Probelm हो सकता है। इसलिए सही Hosting लेना भी जरूरी है।

अब आगे बढ़ते है और Blog ko Viral Kaise Kare विषय पर लिखे गए लेख में जानते है कि क्या आपका कंटेंट सच में जबरदस्त है?

ब्लॉग को वायरल करने के लिए ग्रेट कंटेंट डालते हैं?

क्या आप अपनी ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही Content डालते हैं जो उन्हें खुश कर सके। क्या उनकी Problems के Solution आपके Blog में होते हैं।

क्या Audience आपके Blog में इतनी Engage हो जाती है कि उसे टाइम का पता ही नहीं चलता।

अगर ऐसा होगा तो आपका Blog जरूर Grow करेगा। लेकिन अगर कुछ Missing है तो इन Points को समझ लीजिए।

TopicsTopics
Quality ContentSEO Optimization
Catchy HeadlinesUser Engagement
Shareable GraphicsGuest Blogging
Social Media PromotionEmail Marketing
Influencer OutreachAnalyze Performance
Trend AnalysisControversial Topics
Targeted AudienceVisual Storytelling
Emotional ConnectionA/B Testing
Interactive ElementsCommunity Building

कुछ अन्य जरूरी टिप्स:

1. ऐसा Content लिखिए जो आपकी Audience को अपना सा लगे उन्हें लगे कि उनका कोई अपना उनसे बात कर रहा है, कहानी सुना रहा है या उनकी Problem को Solve करके उनकी लाइफ को आसान बना रहा है।

2. Headlines, clear, impressive और समझने में आसान बनाइए ताकि उससे Attract होकर ही एक Reader आपके ब्लॉग को पढ़ने के लिए तैयार हो पाएगा।

3. एक जैसा Content देने के बजाय Variety Share कीजिए। आपके फील्ड के Competition को Major करके अपनी तरफ से Best Uniqe Content लाइए।

4. Visuals की हेल्प लीजिए ताकि Photos, Videos और Infographics आपके Readers की Journey को Interesting बना सकें।

5. अपने Content को Light Fresh और Interesting रखिए क्योंकि Heavy Words and नॉलेज किसी को नहीं चाहिए।

6. Short Paragraphs में अपनी बात कहिए ताकि पढ़ना आसान भी हो और बोरियत भी न हो पाए।

7. ऐसे font use कीजिए जिसमें Blog पढ़ने में आसानी हो।

8. अपने Blog में Subheadings डालिए और Important Points को Highlight कीजिए।

कुल मिलाकर वो सब कीजिए जो आप अपनी बात को आसान और Interesting तरीके से बताने के लिए कर सकते हैं।

याद हो तो ऐसा ही कुछ आप Exams Paper में भी करते होंगे ताकि Marks आपको अच्छे मिले। बस ऐसा ही आपको यहां पर भी करना है।

आपका Content Social Media पर Easily Share किया जा सके इसके लिए आसानी से दिखाई देने वाला Social sharing button use करें और Readers को Comment करके अपने Ideas और suggestion बताने के लिए Encourage भी करें।

चौथा सवाल है कि क्या आपके Blog ko Viral करने के लिए आप Trending Topics पर लिखते हैं।

ब्लॉग को वायरल करने के लिए ट्रेडिंग टॉपिक्स पर लिखते हैं?

YouTube की तरह Blogging में भी आपको Trending Topics पर फोकस करना होगा जो कि सबको जानना होता है कि अभी उनके आसपास क्या चल रहा है।

ऐसे में अगर अपने field के Trending Topics पर आप Authentic information अपने Unique Style में लिखेंगे तो आपके readers इससे impress हुए बिना नहीं रह पाएंगे क्योंकि आप उन्हें वो Provide करवाएंगे जिसकी उन्हें जरूरत थी।

Trending Topics Find करने के लिए आप Google Trend का Use कर सकते हैं।

और आगे पांचवां सवाल है कि क्या आपके Blog ko Viral करने के लिए आपका Content Search Engine के लिए Optimized है।

क्या आपका कंटेंट सर्च इंजन के लिए ऑप्टीमाइज़्ड हैं?

Friends, आपका Content और Site आसानी से Readers को दिखाई दे और वो Search Engine पर उसे Open कर सके।

इसके लिए आपकी Site का Search Engine Optimization होना जरूरी है वरना सोचिए आपका Content search engine पर दिखाई ही ना दे तो उस तक कोई पहुंचेगा कैसे।

इसके लिए आपको Meta Description को Optimize करना होगा। Meta Description आपके Page की Short Description होती है जो Short HTML Code का Use करके लिखे जाते है और आप इन्हें Optimized Websites के Source Code को देख सकते हैं।

  • Important Keywords Add करने होंगे।
  • Page Title 70 Characters तक रखना होगा।
  • अपने Url को Short रखते हुए उसमें Keywords आपको use करने होंगे।
  • Main Keywords को Title में Add करना होगा।

इसके अलावा अपनी Post को Internal Linking करके भी अब ज्यादा Readers तक पहुंचा सकते हैं।

आगे छठा सवाल ये है कि क्या आप अपने Blog ko Viral करने के लिए उसमें Video भी Embed करते हैं?

वीडियो भी एम्बेड करें।

अपने Blog को Grow करने का एक बहुत ही आसान तरीका है कि उसी Topic पर Video भी बनाएं जिसपर आपने ब्लॉग पोस्ट किया है और उसे Site पर Embed करना यानी अपनी साइट पर Same Topic में Video Embed करके आप Readers का इंटरेस्ट बहुत बढ़ा सकते हैं और वो Blog Read करने के साथ उसका Visuals देखना भी पसंद करेंगे।

ऐसे में आपकी साइट को तो फायदा होगा ही साथ में आपके यूट्यूब चैनल को भी बहुत ज्यादा बेनिफिट होगा।

सातवां सवाल ये है कि क्या आप Long tail Keywords का Use करते हैं?

लॉन्ग टेल कीवर्ड्स का उपयोग करते हैं ?

Long Tail Keywords बहुत ही Specific keywords होते हैं और ये तीन या उससे ज्यादा Keywords से बनते हैं।

इन Keywords में आपका Main Keyword शामिल होता है। ये Keywords आपके Blog पर अच्छा खासा Targeted Traffic ला सकते हैं।

इनका Use करके आपको Low Competition Face करना पड़ता है और ये Conversion rates को भी increase करते हैं जैसे Viral Blog एक Short taild keyword है जबकि Apne Blog ko Viral Kaise Kare एक Long tail keyword है जो बहुत ही Specific होगा।

Longtail Keyword Search करने के लिए आप Google Auto Suggest के KWFinder और Long Tail Pro जैसे Tools की Help ले सकते हैं।

आगे आठवां सवाल है कि क्या आप Blog ko Viral करने के लिए Content Analysis Tools की Help लेते हैं।

कंटेंट एनालिसिस टूल्स की सहायता लेते हैं ?

अगर आप अपने Content को हर बार बेहतर बनाकर पेश करना चाहते हैं तो Content Analysis Tools की मदद लीजिए जो आपके Content की Performance, Tone और Quality को Determine करते हैं और हर बार आपकी Audience तक Relevant और Quality Content पहुंचाने में आपकी मदद करते है।

इसके लिए आप Google Analytics और Google Search Console जैसे Tools का यूज कर सकते हैं।

अब आगे बात करते हैं नवां सवाल कि क्या आप Apne Blog ko Viral करने के लिए Social Media पर Blog को Promote करते हैं?

क्या आप सोशल मीडिया पर कंटेंट प्रमोट करते हैं?

आज के Time में Marketing के लिए Social Media Best Platform साबित हो रहा है इसलिए अगर आप अपने Blog को दूसरे Social Channels पर Promote नहीं करते हैं तो आपसे करना शुरू कर दीजिए।

  • इसके लिए अपनी Site पर Social Media follow Button use करें।
  • Social Channels पर High Quality Content जल्दी जल्दी Post करते रहें।
  • Live Video के जरिए अपनी Audience से Personal Connection बनाइए।
  • अपना एक Facebook Group बना लीजिए जो आपके field के Bloggers को Support करे।

दूसरे Bloggers के साथ Collabrate भी आप कर सकते हैं और इसी के साथ अब जानने की बारी है सवाल नंबर 10 क्या आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट अवेलेबल है?

अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते हैं?

अपने काम को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाने का बहुत आसान तरीका है Guest Post.

जिसमें आप किसी और ब्लॉगर के Blog पर Guest Post डाल सकते हैं और दूसरे Bloggers को अपने Blog पर Guest Post के लिए Invite भी कर सकते हैं।

आपको ऐसे Bloggers और Sites ही Choose करनी है जिनकी Audience Profile आपके Blog के Similar हो ताकि वह Audience आपके Blog पर भी Visit करना चाहे।

Guest Post के बारे में जानने के बाद अब 11वां सवाल है कि क्या आप अपने ब्लॉग पर Backlinks Use करते हैं ?

ब्लॉग के लिए बैकलिंक क्रिएट करते हैं?

जब एक Web Page किसी दूसरे Page से Link करता है तो उसे Backlink कहते हैं और एक Site के पास जितने ज्यादा Backlink होते हैं उसे सभी Search Engines पर उतनी ही High Ranking मिलती है।

  • Backlink से Organic Ranking Improve होती है।
  • Refferal Traffic मिलता है।

लेकिन अपनी Site पर बहुत सारे Backlink लाने की बजाय Quality Backlinks लाने की कोशिश करें।

Good Quality Content और Guest Blogging के जरिए आप अपने Blog के लिए Quality Backlinks ला सकते हैं और आगे इसी के साथ 12वां सवाल जो कि है कि क्या कभी आपने Paid Advertiment की हैं?

क्या आपने कभी Paid Advertisement Run की हैं?

Social Media और Guest Post आपके Blog को Promote तो करती है लेकिन अगर आप जल्दी और बड़े Level पर अपने Blog को Targeted Audience तक पहुंचाना चाहते हैं तो Paid Advertisement का use करें।

जो PPC (Pay Per Click) और PPI (Pay Per Impression) जैसे Paid Advertisment Types के जरिए आपके Blog को Promote करता है। और आगे आखिरी और 13 सवाल है कि क्या आप Email Newsletter का Use करते हैं?

क्या आप Email Newsletter का यूज़ करते हैं ?

Email Newsletter का Use करके आप अपने Readers से Direct Connection बना सकते हैं क्योंकि आपके Reader के inbox में आपका Message receive होगा और Email तो सभी Check करते हैं।

लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप Interested readers को ही email कर रहे हैं क्योंकि जिन्हें आपके Blog में मिलने वाली information की जरूरत नहीं है उनके लिए यह Email Newsletter एकदम बेकार है और यह उन्हें irritate भी कर सकता है।

इसके अलावा अपने Readers को अपने latest Blogs के Update देने के लिए आपको Notification Plugin का Use भी करना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इन 11+ सवालों में आपको अपने Blog को जल्दी Grow करने के Important Tips मिल गए होंगे और आप समझ गए होंगे कि अपने Blog ko Viral or Grow करने के लिए आपको क्या करना होगा।

Friends, मैं उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट “Blog Ko Viral Kaise Kare” आपको पसंद आई होगी और जिन Points के बारे में हमने चर्चा की है वे सभी समझ आ गए होंगे।

अगर फिर भी किसी Point को समझने में Problem आ रही है तो आप निचे Comment box में Comment करके मुझसे पूछ सकते है मैं जल्द-जल्द आपके Comment का Reply करने की कोशिश करूँगा।

और हाँ अगर आपको यह पोस्ट पसंद आ ही गई है तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी शेयर करना बिलकुल न भूलें ताकि आपके दोस्त भी इस जानकारी से वंचित न रह पाएं।

Tags: Blog ko viral kaise kare | Blog ko viral kaise kare in hindi | Hindi me blog ko viral kaise kare

3 thoughts on “Blog ko Viral Kaise Kare (11+ जरूरी टिप्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *