Search Console में आया Insights नाम का नया Feature. [ जानें 5+ फायदे। ]

शायद आप पिछले कुछ दिनों से अपने Search Console के Overview Section में Search Console Insights नाम का नया Feature देख रहे होंगे।

क्यों सही कहा न।

अब ये भी आपका हक़ बनता है कि आप Search Console में आए नए feature Search Console Insights के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।

तो चलिए शुरू करते है और Search Console Insights के बारे में जानते है:

Search Console Insights Kya Hai ?

Insights
About: Search Console Insights

Search Console Insights Content Creators और Publishers के लिए बनाया गया एक नया Experience tool है जो उन्हें यह समझने में मदद कर सकता है कि Audience आपकी Site के Content को कैसे find करती हैं और Readers आपकी Site के साथ कैसा अनुभव कर रहे हैं।

Insights Google Analytics और Search Console दोनों के Data को मिलाकर हमारे सामने Results पेश करता है जिससे Data Accurate होने के Chances बढ़ जाते है।

Recommended:

Search Console Insights आपकी मदद कैसे कर सकता है ?

Search Console Insights Site Owners, Content Creators और Bloggers को उनके Content की Peroformance को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकता है।

Google Search Console Insights Data
Search Console Insights: Keyword Position

उदाहरण के लिए, यह निम्नलिखित पहलुओं को समझने में आपकी मदद कर सकता है:

  1. आपकी सबसे अच्छी Performance वाली Post और Content कौनसा है।
  2. आपका नया Content Search Engine में किस तरह से Perform कर रहा है।
  3. Web or Search Engine पर लोग आपका Content कैसे Search करते है।
  4. आपके Content को पढ़ने से पहले लोग Google पर क्या खोजते है।
  5. कौनसी पोस्ट और Content से आपकी Website पर Traffic आता है।
  6. आपकी पोस्ट कौनसी Position पर Rank कर रही है। ये भी आप इससे जान पाएंगे।

Recommended:

Search Console Insights का उपयोग कौन-कौन कर सकता है ?

जैसा कि आपको पता है कि insights Search Console का ही एक हिस्सा है तो इस प्रकार जिस Users की Site GSC [Google Search Console] Verified होगी, वे सभी इस Tool का Use कर सकते है।

मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा कि अगर आप ज्यादा से ज्यादा Accurate data अपने Search Console के Dashboard में चाहते है तो अपने Google Search Console के Account को Google Analytics के साथ Connect करें।

अभी के समय insights Google Analytics की केवल UA Property को Support करता है लेकिन इनका कहना है कि जल्द ही आप Google Analytics की 4 Properties के साथ भी काम कर पाएंगे। जिसके लिए लगातार काम चल रहा है।

आप Search Console insights को Access कैसे कर सकते है ?

Search Console insights को Access करना बहुत ही आसान है जैसे कि:

  • Search Console के Overview Page से “Search Console insights” का Option Choose करें।
  • जैसे ही आप Click करेंगे तो आप Search Console insights को Access कर पाएंगे।
  • आप चाहे तो इस Page को future में जल्दी Access करने के लिए Bookmark भी कर सकते है।

Recommended:

आप Search Console insights के बारे में Feedback कैसे Share कर सकते है?

Insights के ऊपर और नीचे एक Dedicated ‘Share Feedback’ Link है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

आपका जैसा भी अनुभव हो, आप इनके साथ Share कर सकते है और Insights को एक बेहतर Tool बनाने के रूप में आप Search Console का साथ दे सकते है।

Recommended:

Conclusion

So friends, Insights के बारे में मैंने आपको Complete detail दे दी है। आगे अब ये Tool आपके लिए किस तरह से फायदेमंद रहता है ये तो वक़्त और इसके आंकड़े ही बतांएगे।

लेकिन अगर आपके मन में Search Console Insights को लेकर कोई सवाल है तो आप निचे Comment box में मुझसे पूछ सकते है और अगर आपको ये information अच्छी लगी है तो इसे अपने friends or Social Media handles पर भी जरूर Share करें।

Thanks for reading 🙂

4 thoughts on “Search Console में आया Insights नाम का नया Feature. [ जानें 5+ फायदे। ]

  1. सही जानकारी दी है सर आपने मै अपने सर्च कंसोल में सर्च कंडोल इनसाइट्स को देख कर शुरू में डर गया था

    1. सही है तुषार भाई मेरे साथ भी कुछ ऐसे ही हुआ था लेकिन मैंने बाद में जब अच्छी तरह से Search Console Insights के बारे में जाना तो ख़ुशी हुई कि गूगल ने काफी अच्छा और Free Tool हम bloggers को Provide किया है।

      इसके बाद मैंने सोचा कि जो भी मेरे भाई इस Update से अनजान है उनके साथ भी इस जानकारी को Share करना चाहिए।

      So that मैंने इस पोस्ट को लिखा।

    1. Aage di gai instrusctions ko follow kare:-

      1. Sitemap Delete karke dobara se add karo
      2. Robot.txt file dekho kahin changes to nhi ho gye hain
      3. SEO Plugin se apne index aur no index status ko check karo…kahin galti se no index to nhi ho gya hai
      4. agar in sab work se bhi update nhi ho raha hai to aapki aur se koi issue nhi hai..ye sirf GSC ki hi koi problem hogi to time lene se sahi ho jaegi

      i hope in steps se aapki problem solve ho jaegi 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *