इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किस प्रकार आप Enrollment ID, Virtual ID आदि का उपयोग करके आसानी से इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप Digilocker का उपयोग करके E Aadhaar Card Download करना चाहते हैं तो आपको DigiLocker द्वारा इ आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को भी अच्छे तरीके से समझाया गया हैं।
कोई भी व्यक्ति आधार Enrollment ID, Virtual ID या UIDAI द्वारा दिए गए Aadhaar Number का उपयोग करके इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) और Print कर सकते है।
एक बार जब नंबर जारी हो जाता हैं तो व्यक्ति बहुत से तरीकों का उपयोग करके इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) कर सकता है।
तो चलिए हम सबसे पहले जानते हैं कि आधार नंबर का उपयोग करके इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) कैसे करें:-
1. आधार नंबर द्वारा इ आधार कार्ड डाउनलोड करें।
यदि आप इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) और Print करना चाहते हैं तो आपको अग्रलिखित Points को Follow करना होगा।
Step 1: सबसे पहले आपको uidai.gov.in की official website पर जाना हैं।
Step 2: अब आपको Download Aadhaar के Option को Choose करना हैं या आप इस “Myaadhaar.uidai.gov.in” Link पर Visit कर सकते हैं।
Step 3: अब आप My Aadhar Section से Download Aadhar का Option Choose करें।
Step 4: 12 Digit का Aadhar Number Fill करें। अगर आप Aadhar Number को Show नहीं करना चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें।
Step 5: Captcha Code Fill करें और Register Mobile Number पर OTP पाने के लिए ‘Send OTP’ पर Click करें।
Step 6: आपके Register Mobile Number पर OTP आया होगा, अब आप OTP Fill करें।
Step 7: अब आप Aadhaar Card Download करने के लिए Verify And Download पर Click करें।
Note: अभी हमने जाना कि हम आधार नंबर का उपयोग करके किस प्रकार इ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं कि Virtual ID का उपयोग करके Aadhaar Card Download कैसे करें ?
2. Virtual ID द्वारा E Aadhaar Card Download करने का तरीका
Virtual ID द्वारा E Aadhaar Card Download करना एक नया तरीका है जिसे Aadhar Card Download Portal पर लाया गया है। Virtual ID द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीके का उपयोग करें:
Step 1: सबसे पहले आपको uidai.gov.in की official website पर जाना हैं।
Step 2: अब आपको Download Aadhaar के Option को Choose करना हैं या आप इस “Myaadhaar.uidai.gov.in” Link पर Visit कर सकते हैं।
Step 3: अब आप My Aadhar Section से Download Aadhar का Option Choose करें।
Note: Step 1 से लेकर Step 3 तक आधार नंबर द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं क्योंकि दोनों ही तरीकों में Same Methods को Apply करना हैं।
Step 4: अपनी Virtual ID और Security Code Fill करें।
Step 5: Register Mobile Number पर OTP पाने के लिए “Send OTP” पर Click करें।
Step 6: ई आधार कार्ड डाउनलोड आपके सिस्टम में हो जाएगा।
Step 7: आप Aadhaar Card Password डालकर इसमें जा सकते हैं
Step 8: PDF Download करने के लिए 8 Digit का Password डालें जो है, CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मवर्ष डालें।
3. Enrollment ID के द्वारा इ आधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें।
अगर अभी तक आपको अपना इ आधार कार्ड नहीं मिला है या फिर आप अपना Aadhar Number भूल गए हैं, इसके बावजूद आप Aadhar Enrollment Number डालकर अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Aadhar Enrollment Number द्वारा अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले uidai.gov.in Website पर जाएं।
Step 2: दूसरे चरण में पहले 2 Methods में बताए गए Rules को Follow करके Download Aadhaar Option पर Click करें।
Step 3: अब आप इस Eaadhaar.uidai.gov.in पर Visit करें।
Step 4: इसके अलावा आप इस [ E Aadhaar Card Download ] Link पर क्लिक करके सीधा ही मुख्य Page पर जा सकते हैं जहाँ पर केवल आप 14 Digit की Enrollment ID Fiil कर सकते हैं।
Unfortunately, Step 4 वाला Link काम न करें तो आप आगे दिए गए Steps को फॉलो कर सकते हैं।
Note: इस Image में आप साफ़-साफ़ देख सकते हैं कि 2nd Number पर Enrollement ID है जिसे आपको Select करना हैं।
Step 5: 3rd Step के Link को Follow करके Download Aadhar के Section को Choose करके 14 Digit की Enrollment ID Fill करें और साथ ही साथ Captcha Code भी Fill कर दें।
Step 6: Registerd Mobile Number पर OTP Receive करने के लिए Send OTP के Button पर Click करें
Step 7: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा
Step 8: OTP डालें और Download Aadhaar के Button पर Click करके इ आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।
4. नाम और जन्म तिथि से E Aadhaar Card Download ऐसे करें
यदि आपको अपना Aadhaar Number या Enrollment Number याद नहीं है, तो भी आप नाम और Date of Birth की सहायता से ऑनलाइन इ आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए, आपको UIDAI की official website से अपना Aadhaar Number निकालना होगा।
ऑनलाइन इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhar Card Download) करने से पहले आधार नंबर पता करने के लिए आगे दिए गए Steps को Follow करें:
Step 1: अपनी गुम हुई EID या आधार नंबर को दोबारा से डाउनलोड करने के लिए आपको E Aadhaar की official website पर visit करना होगा।
- https://resident.uidai.gov.in/
Step 2: जैसे ही आप Website पर पहुँच जाते हैं तो आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID का एक Option नजर आएगा।
Step 3: जैसे ही आप Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा। जिसमें आपको एक Form fill करना पड़ेगा।
ऊपर दी गई छवि में आप देख पा रहे हैं कि हम आधार नंबर और Enrollment ID दोनों को प्राप्त करने के लिए हम Form Fill कर सकते हैं।
अगर आप आधार नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित Steps को Follow करना हैं और यही Same Technique Enrollment ID प्राप्त करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर की जगह Email ID भी Use कर सकते हैं।
- इसके बाद Security Code Fill करें।
- सभी जानकारी Fill करने के बाद Send OTP के Button पर Click कर दें।
- Registered Mobile Number पर मिले OTP को Fill करें और Verify OTP के Button पर Click करें।
Step 4: जिस Device पर आप ये Activity कर रहे हैं, उस Device की Screen पर आपको एक Message दिखाई देगा कि Aadhar Number आपके Registered Mobile Number पर भेज दिया गया हैं।
Step 5: एक बार जब आपको Registered Mobile Number से आधार नंबर या Enrollment ID मिल जाती हैं तो UIDAI Website के My-Aadhaar Page पर जाएं।
- https://myaadhaar.uidai.gov.in/
Step 6: इसके बाद आपको वही Process Follow करनी हैं जो मैंने आपको शुरुआत के E Aadhar Card Download करने के 3 Methods में Share की हैं।
इस छवि को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि आधार नंबर या Enrollment ID मिलने के बाद किस प्रकार अपना इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhar Card Download) करना हैं।
5. Digi Locker से E Aadhar Card Download ऐसे करें
Digi Locker को UIDAI के साथ जोड़ा गया है ताकि कार्डधारक अपने आधार को Digital Locker के साथ Link कर सकें। Digi Locker एक Cloud Storage की तरह ही Cloud Platform है जिसमें Documents और Certificates को जारी करने, Secure रखनें, Share करने और देखने के लिए Digital Locker (Digi Locker) में रखा जा सकता है।
इस Facility की मदद से आप चुनिंदा Registered Organization को अपने Documents Digital रूप में पेश कर सकते हैं। Digi Locker Account से E Aadhar Card Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps का पालन करें:
Step 1: सबसे पहले आपको Digi Locker की Website पर जाएं।
- https://www.digilocker.gov.in/
अगर आप Mobile Phone में करना चाहते हैं तो Google Playstore से Digi Locker App Install कर लें।
अब मैं आपको Computer के Through समझा देता हूँ क्योंकि Sign In और Sign up की Process Computer और Mobile दोनों Devices में Same रहने वाली हैं।
Step 2: अब आप Sign in के Option पर Click करें।
Note: अगर आप Digi Locker पर पहली बार Visit कर रहे हैं तो Sign up जरूर कर लें।
Step 3: जैसे ही आप Sign in के Button पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने ऊपर दी गई छवि की तरह interface आ जाएगा।
Step 4: अब आपको 12 Digit का अपना आधार नंबर Fill करना हैं।
Step 5: इसके बाद 6 Digit का Pin नंबर Fill करना हैं।
Step 6: इसके बाद Sign in के button पर Click कर दें।
Step 7: अब आपको 6 अंक का एक OTP आएगा जिसे Fill करने के बाद आप DigiLocker में Login हो जाएंगे।
Step 8: जारी किए गए दस्तावेज में से पहले स्थान पर आपको Aadhaar Card का Option नजर आ जाएगा। अब आपको इस Option पर क्लिक करना हैं।
Step 9: Registered Mobile Number पर OTP आएगा, जिसे Easily Fill करने के बाद आप अपना E Aadhar Card Download (इ आधार कार्ड डाउनलोड) कर सकते हैं।
अभी हमने जाना कि Digi Locker का उपयोग करके इ आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। अगर आपको Digi Locker से आधार कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही हैं तो आप निचे Comment box में पूछ सकते हैं।
इन्हें भी जरूर चेक करें:
- Bhamashah Card Download, Print & PDF ऐसे करें।
- Bhamashah Yojana: राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2022
- [ ऐसे अप्लाई करें ] Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana 2022
- [ ऐसे Apply करें ] Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Bihar 2022
- [ Apply in 5 Steps ] Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana 2022
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने 5 सबसे अच्छे तरीकों से इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhar Card Download) करने के बारे में जाना। अगर इस पोस्ट में शेयर किए गए किसी भी तरीके में आपको परेशानी हो रही हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द करूँगा।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे आपने Social Media Handles और निजी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें।
क्योंकि आपके एक शेयर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड पोर्टल के चक्कर काटने में लगने वाले समय से 100 गुणा बेहतर हैं कि वो व्यक्ति स्वंय ही UIDAI [ https://uidai.gov.in/ ] Website से इ आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhar Card Download) कर लें।
धन्यवाद।