Freelancing Kya Hai: $350 महीना कैसे कमाएं?

5/5 - (4 votes)

फ्रीलांसिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा। अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं। आज की इस पोस्ट में हम फ्रीलांसिंग क्या है, Freelancing kya hai और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं? सभी पॉइंट्स पर अच्छे से बात करने वाले हैं।

हमारे भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत बड़ी है। आज लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग बेरोजगार है और बेरोजगारी का कारण है भारत में नौकरियों की कमी।

हजारों युवा हर साल Degree की पढ़ाई करके घर पर बैठे हैं क्योंकि उनकी पढ़ाई के अनुसार उन्हें Job नहीं मिल पाती है और पढ़े लिखे लोग कभी भी कोई छोटा काम करना पसंद नहीं करते जिसमें की Salary 10 हजार रुपए से भी कम हो।

इसी कारण आज बेरोजगारों की संख्या हमारे देश में काफी ज्यादा है लेकिन Internet के आने से बहुत सारे काम आसान हो गए हैं यहां तक कि Internet के जरिये पैसे कमाने के भी बहुत सारे तरीके ढूंढे जा चुके हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आपने कई जगहों पर ऐसा विज्ञापन जरूर देखा होगा जिसमें लिखा होता है कि घर बैठे Online पैसे कमाएं।

आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर घर पर बैठे-बैठे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

असल में internet पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे Blogging, YouTube, Online Marketing, Web Designing आदि।

ये सभी काम घर बैठे बैठे Online किए जाते हैं लेकिन Online पैसे कमाने के लिए हमें काफी मेहनत और सब्र करना पड़ता है जैसे कि Blogging और YouTube के Case में पैसे कमाना इतना आसान नहीं होता।

इसमें समय और मेहनत दोनों ही लगते हैं और काफी समय के बाद जाकर हम इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

वैसे मजे की बात तो ये है कि इन Online पैसे कमाने के तरीकों में एक और ऐसा तरीका है जो सबसे अलग है और जिससे कम समय में ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं वो तरीका है Freelancing.

इसके बारे में आपने कहीं ना कहीं तो जरूर पढ़ा या सुना होगा। जिसके जरिए आज बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे हैं।

आज की इस Post में हम आपको Freelancing के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको Freelancing Kya Hai, Freelacing में काम कैसे होता है और Freelancer कैसे बने…ये सारी चीजें बताई जाएगी ताकि आप भी इसके जरिए घर बैठ कर पैसा कमा सकें। तो चलिए सबसे पहले हम जानेंगे कि Freelancing Kya Hai?

फ्रीलांसिंग क्या है?

Freelancing Kya Hai: $350 महीना कैसे कमाएं? 1

अगर किसी व्यक्ति में कोई Talent या फिर कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उसके बदले पैसे दे। इसे ही Freelancing का नाम दिया गया है।

इसका मतलब है कि मान लीजिए आपको किसी चीज में काफी Talent है जैसे Photoshop, Writing, Painting, Music, Design, image editing, Voice Over आदि।

अगर किसी दूसरे व्यक्ति को ऊपर बताए गए कामों में से कुछ काम करवाना है उसे चाहे फोटो बनवानी हो या कोई Design करवानी हो और आपके पास वो काम करने का Talent हो तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते हैं।

आपको काम के बदले वो आपको इसकी कीमत देगा और इसे ही Freelancing कहते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

फ्रीलांस राइटिंग क्या है?

फ्रीलांस राइटिंग एक ऐसे काम का तरीका है जिसमें लिखने वाले व्यक्ति अपने खुद के टाइम और स्थान का चयन कर सकते हैं।

ये लोग अपने लिखे हुए कंटेंट को बेच सकते हैं या फिर क्लाइंट्स के लिए स्पेसिफिक टॉपिक्स पर लिख सकते हैं।

फ्रीलांस राइटर्स अपने लिखे हुए आर्टिकल्स, ब्लॉग्स, वेबसाइट कंटेंट, न्यूज़लेटर्स, या किसी भी और प्रकार के लिखे हुए कंटेंट को बेच सकते हैं।

इसमें फ्लेक्सिबिलिटी होती है और आप अपने पैशन के हिसाब से काम कर सकते हैं।

फ्रीलांसर किसे कहते है?

फ्रीलांसिंग क्या हैं जानने के बाद अब फ्रीलांसर को जानने का समय है। इसमें मुख्यत: जो व्यक्ति पैसे लेकर Online सेवा देता है या Service देता है जो व्यक्ति Freelancing करता है उसे Freelancer कहा जाता है।

Freelancing बहुत तरह से हो सकती है मतलब Online चाहे कैसा भी काम हो जैसे Content Writing, Blogging, Designing, Search Engine Optimization, Link Building, Video Making, Digital Marketing, Graphic Designing और Animation जैसे सभी काम Freelancing में शामिल हैं।

अगर इनमें से किसी भी काम में आप एक Expert है तो आप Freelancing में काम कर सकते हैं।

Freelancing में आप किसी विशेष Company या Firm के लिए काम नहीं करते हैं बल्कि इसके लिए आपको खुद एक Client ढूंढना होता है और उनके लिए काम करना होता है।

एक Client का काम पूरा होने पर दूसरे Client का काम पूरा करना होता है और इसी तरीके से ये सिलसिला चलता ही रहता है तो Freelancing एक Skill Based Job होती है जिससे व्यक्ति अपने कौशल और हुनर से पैसे कमाता है।

फ्रीलांसर कैसे बने?

फ्रीलांसर बनने का रास्ता आज कल बहुत ही एक्सेसिबल है। यदि आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते हैं, तोह यह कुछ स्टेप्स हैं जो आपको मदद करेंगे:

  1. अपने स्किल्स को आइडेंटिफाई करो: सबसे पहले, अपने स्किल्स और एक्सपर्टीज को पहचानने में समय बिताए। क्या आप लिखने में माहिर हैं? ग्राफिक्स डिजाइन में? प्रोग्रामिंग में? फोटोग्राफी में? जो भी आपका टैलेंट हो, उसे पहचान कर आगे बढ़ें।
  2. पोर्टफोलियो बनाएं: अपने काम का एक पोर्टफोलियो बनाएं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनर हैं, तोह अपने डिजाइन्स का एक पोर्टफोलियो रखें। यदि आप राइटर हैं, तोह अपने लिखे हुए आर्टिकल्स का पोर्टफोलियो मेंटेन करें। इससे आपके क्लाइंट्स को आपकी स्किल्स का एक अच्छा आइडिया मिलता है।
  3. फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स एक्सप्लोर करें: कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर, इत्यादि, हैं जहां आप अपने स्किल्स के अकॉर्डिंग प्रोजेक्ट्स के लिए बिड कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना प्रोफाइल बनाएं और अपने स्किल्स और चार्जेस को अच्छे से शोकेस करें।
  4. नेटवर्किंग: अपने दोस्तों और प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग करें। आपके कॉन्टैक्ट्स आपको काम दिलाने में मदद करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे लिंक्डइन भी एक अच्छा ज़रिया है अपने नेटवर्क को बढ़ाने का।
  5. अपने चार्जेस डिसाइड करें: अपने काम के अनुसार चार्जेस डिसाइड करें। ध्यान रखें कि आपकी कीमत कम्पेटिटिव हो, लेकिन आपकी मेहनत का भी सही मूल्य मिले।
  6. क्लाइंट्स का ध्यान रखें: अपने क्लाइंट्स के साथ अच्छे से कम्युनिकेट करें और उनकी रिक्वायरमेंट्स को समझने की कोशिश करें। टाइम पर काम करके उन्हें सैटिस्फाई करें, ताकि वे आपको रिपीट प्रोजेक्ट्स दे।
  7. अपने काम को प्रोमोट करें: अपने काम को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अपने प्रीवियस क्लाइंट्स से टेस्टिमोनियल्स मांगें। इससे आपको और नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।

फ्रीलांसर बनने में थोड़ा समय और मेहनत लगती है, लेकिन एक बार आपने अपनी जगह बना ली, तो पैसा पानी की तरह बरसेगा।

फ्रीलांसिंग में काम क्या होता है?

हमने आपको Freelancing और Freelancer के बारे में बताया कि वो क्या है और उनका काम क्या है।

लेकिन यहां पर सवाल ये है कि Freelancer और उनके Clients एक दूसरे के साथ Connect कैसे करते हैं क्योंकि Freelancing Business में सारा काम Online होता है तो Client और Freelancer एक दूसरे को Physically देख नहीं सकते तो उनके बीच में बातचीत और Project की Deal कैसे होती है।

तो मैं आपको बता दूं कि Online Freelancer और Client को ढूंढने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कोई व्यक्ति Internet पर Social Networking Site के जरिये Freelancer या Client से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या Organization के जरिए Client और Freelancer के बीच में Project की Deal हो जाती है।

लेकिन जो सबसे बेहतरीन तरीका है वो है Freelancer Websites. इनके द्वारा ही Freelancer को काम मिलता है क्योंकि ये पूरी तरह से भरोसेमंद होती है।

Freelancing Websites एक ऐसा Platform प्रदान करती है जहां Buyer और Freelancer एक दूसरे को ढूंढ सके और एक दूसरे के साथ बातचीत भी कर सकें।

आज के समय में इंटरनेट पर कई सारी Freelancer Websites मौजूद हैं जहां से आप Freelancing का काम कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख Freelancing Websites के नाम हैं जैसे कि:-

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Toptal
  4. Simply Hired
  5. PeoplePerHour
  6. Aquent
  7. Crowded
  8. The Creative Group
  9. 99Designs
  10. Nexxt etc…

घर बैठे Freelancing से पैसे कमाने के लिए ये बेहतरीन Websites हैं लेकिन यहां पर सफल होने के लिए कुछ समय भी लग सकता है।

इन Websites के जरिए आप अपनी एक पहचान बना सकते हैं। एक बार आप Freelancing Business में कामयाब हो गए तो आप यहां पर $50 प्रति घंटे भी काम कर सकते हैं।

Freelancing में काम करने की खास बात ये है कि यहां पर समय की कोई भी पाबंदी नहीं है इसलिए आप जब चाहे इसमें काम कर सकते हो।

Freelancing Sites काम करने वाले और काम करवाने वाले के बीच एक प्रकार का Bridge जैसा होता है। इन Websites पर Client और Freelancer दोनों ही Registered होते हैं।

जब किसी व्यक्ति या किसी Company को कुछ काम करवाना होता है तो वो Upwork या Fiverr जैसी Websites पर जाता है और अपना काम Post कर देता है।

उसके बाद Freelancer अपनी Skill और अनुभव के हिसाब से इस काम को करने के लिए Apply करते हैं।

जिस Freelancer की पहचान, काम और दाम Client को पसंद आता है उसे Hire कर लिया जाता है।

Freelancer Client के द्वारा निर्धारित समय पर काम पूरा करके दे देता है जिसके बदले उसे पैसे मिलते हैं।

जिस Website के जरिए Freelancing का काम होता है उसे भी Buyers और Freelancer दोनों से Commision मिलता है।

फ्रीलांस जॉब्स क्या होता है?

फ्रीलांसिंग जॉब्स का अर्थ होता है काम करना बिना किसी परमानेंट एम्प्लॉयमेंट के, जैसे एक ट्रेडिशनल ऑफिस में।

फ्रीलांसिंग जॉब्स में व्यक्ति अपने स्किल्स और टैलेंट्स के आधार पर अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए काम करता है, जिससे वह अपने खुद के समय और स्थान का चयन कर सके।

ये जॉब्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर, इत्यादि, या फिर सीधा क्लाइंट्स के थ्रू मिलते हैं।

इन जॉब्स में किसी स्पेसिफिक टॉपिक में एक्सपर्टीज होना ज़रूरी नहीं है। कुछ कॉमन फ्रीलांसिंग जॉब्स हैं जैसे राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, फोटोग्राफी, और बहुत कुछ। आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के अनुसार किसी भी फील्ड में फ्रीलांसिंग जॉब्स कर सकते हैं।

फ्रीलांसिंग जॉब्स का एक और फायदा ये है कि आप मल्टिपल क्लाइंट्स के साथ एक साथ काम कर सकते हैं, जो आपको एक डाइवर्स पोर्टफोलियो बनाने में मदद करता है।

इसमें फ्लेक्सिबिलिटी होती है और आप अपने काम का समय और मूल्य निर्धारित कर सकते हैं। ओवरऑल, फ्रीलांसिंग जॉब्स आज के समय में एक पॉपुलर और लुक्रेटिव करियर ऑप्शन बन गए हैं।

फ्रीलांसिंग की जॉब कैसे करें?

तो जैसा कि हमने पहले कहा है कि Freelancing Skill Based Job है जिसमें व्यक्ति अपने Talent से पैसे कमाता है।

इसलिए अगर आप एक Freelancer बनना चाहते हैं तो पहले अपने Talent को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं।

ऐसा कौन सा काम है जिसे आपको करना बहुत पसंद है। अपने Talent को पहचानने के बाद उस पर निरंतर काम कीजिए और अपने हुनर को और बेहतर बनाइए।

Freelancer बनने के लिए आपको किसी भी एक काम में Professional होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

जैसे कि मान लीजिए आप एक Content Writer है आपको लिखना पसंद है और आप चीजों को अच्छी तरह से Explain कर सकते हैं तो Freelancing में आप अपनी पहचान बना सकते हैं।

लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है पर आपको ये समझ नहीं आता है कि किस चीज को बेहतर तरीके से Explain करने में आपको किन किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए तो आप ये काम अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे।

कहने का मतलब यही है कि आप जिस भी Profession को चुनें उसमें आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और साथ ही वो काम आपकी आदत में शामिल होना चाहिए जिससे आप उस काम को तय समय में पूरा कर सकेंगे।

अपने Talent को निखारने और किसी काम में Professional बनने के बाद Freelancing में Job करने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरूरत होगी जैसे Computer ( CCC Full Form ) या Laptop, Internet Connection, Smartphone, एक Email Account और एक Bank Account क्योंकि Freelancing का काम Online होता है।

इसलिए इन सभी चीजों की जरूरत आपको निश्चित ही पड़ने वाली हैं।

ये सारी चीजें पूरी करने के बाद आपको किसी भी Freelancer Website पर Account Create करना होगा जिससे आप एक Registered Freelancer बन जाएंगे और आपको काम मिलने लगेगा।

Freelancing Site में Account बनाते समय आप अपने बारे में और अपने काम के बारे में अच्छी तरह Explain करें जैसे कि आप कहां से हैं आप वो काम कब से कर रहे हैं और आपने वह काम कैसे सीखा आदि सभी चीजें लिखें।

उसके बाद आपकी सही पहचान के लिए अपना खुद का Photo Upload करें क्योंकि Photo आपके Identity की तरह काम करता है जिससे सामने वाले को ये पता हो कि उसका काम कौन कर रहा है।

आप जिस काम में माहिर है उस काम के लिए सही कीमत निर्धारित करें जिससे काम देने वाले को ये आइडिया रहे कि वो जो भी काम आपसे करवाना चाहता है उसके लिए उसे कितने पैसे देने होंगे।

ये कुछ ऐसी चीजें थी जिससे आपको Account बनाते समय ध्यान में रखते हुए Details भरनी है।

जब आप Freelancer के रूप में काम करना शुरू करेंगे तो आपके सामने बहुत से Projects आएंगे जिसमें से आप अपनी योग्यता और अपनी सुविधा के अनुसार कोई सा भी Project Choose कर सकते हैं और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप घर बैठे ही Part time Job या फिर Online पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancing आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है और साथ ही आप आसानी से छोटे कामों को करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

फ्रीलांसर की सैलरी काफी वेरी करती है और यह कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है। जैसे कि आपका फील्ड ऑफ एक्सपर्टीज, आपके स्किल्स का लेवल, काम का कॉम्प्लेक्सिटी, और मार्केट डिमांड।

कुछ फ्रीलांसर्स महीने में कुछ हजार रुपए कमाते हैं, जबकि कुछ महीने में उनकी कमाई लाखों तक भी जा सकती है। कुछ फैक्टर्स जो सैलरी को इन्फ्लुएंस करते हैं, जैसे कि:

  1. एक्सपीरियंस: जितनी अधिक एक्सपीरियंस होगी, उतनी अधिक सैलरी मिल सकती है।
  2. स्किल लेवल: अगर आपके पास हाई-लेवल स्किल्स हैं, तोह आप अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
  3. मार्केट डिमांड: अगर आपका काम की डिमांड ज्यादा है, तोह आपको अधिक ऑपर्चुनिटीज मिल सकती हैं, जिससे आपकी सैलरी बढ़ सकती है।
  4. क्लाइंट बेस: बड़ी क्लाइंट बेस होने पर, आपको रेगुलर काम मिल सकता है, जिससे आपकी इनकम स्टेबल हो।

ओवरऑल, फ्रीलांसर की सैलरी में कोई फिक्स्ड नहीं होती, लेकिन स्किल्ड और डेडिकेटेड फ्रीलांसर्स को अच्छी कमाई मिल सकती है।

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना काफी आसान हो सकता है अगर आपमें देडिकेशन और स्किल्स हैं। यहां कुछ तरीके हैं जिनसे आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं:

  1. अपने स्किल्स को बेचें: अपने एक्सपर्टीज के हिसाब से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अपवर्क, फ्रीलांसर, फाइवर, आदि, पर अपना प्रोफाइल बना कर काम ढूंढें। आप अपने स्किल्स के हिसाब से क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं, जैसे राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, और बहुत कुछ।
  2. नेटवर्किंग: अपने दोस्तों, परिवार और प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग करें। आपके कॉन्टैक्ट्स आपको काम दिलाने में मदद करेंगे।
  3. पोर्टफोलियो बनाएं: अपने काम का पोर्टफोलियो बना कर अपने स्किल्स को शोकेस करें। आपके पोर्टफोलियो से क्लाइंट्स को आपकी क्वालिटी का एक अच्छा आइडिया मिलता है।
  4. रेगुलर क्लाइंट्स की बुनियाद रखें: अपने काम को अच्छे से करें और क्लाइंट्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाएं। अगर आप अपने क्लाइंट्स को खुश रखते हैं, तो वे आपको रिपीट प्रोजेक्ट्स देंगे।
  5. अपने चार्जेस सेट करें: अपने काम के मूल्य को डिसाइड करें और उसी हिसाब से चार्जेस सेट करें। ध्यान रखें कि आपकी कीमत कम्पेटिटिव हो, लेकिन आपकी मेहनत का भी सही मूल्य मिले।
  6. अपने काम को प्रमोट करें: अपने काम को सोशल मीडिया और दुसरे प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करें। टेस्टिमोनियल्स और रिव्यूज का इस्तेमाल करें, जिससे आपको और नए प्रोजेक्ट्स मिल सकें।
  7. नए स्किल्स सीखें: अपने स्किल्स को अपडेट रखें और नए स्किल्स सीखने का समय निकालें। इससे आप अपने स्कोप को बढ़ा सकते हैं और अधिक क्लाइंट्स को आकर्षित कर सकते हैं।

इन तरीकों से आप फ्रीलांसिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि मेहनत और कंसिस्टेंसी का होना बहुत ज़रूरी है।

इन्हें भी पढ़ें:-

FAQs: Freelancing Kya Hai?

प्रश्न 1. Freelancing क्या है और कैसे काम करता है?

उत्तर – Freelancing का मतलब होता है अपने आप को किसी कंपनी या एम्प्लॉयर से ना जोड़कर खुद काम करना। Freelancers अपने स्किल्स के जरिए अलग-अलग क्लाइंट्स के लिए काम करते हैं, जैसे राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, प्रोग्रामिंग, आदि। ये लोग अपने काम के लिए प्रोजेक्ट-वाइज़ या घंटे के आधार पर पेमेंट लेते हैं, और अपने काम के टाइमिंग्स और क्लाइंट्स खुद चुनते हैं।

प्रश्न 2. किस तरह से Freelancing से पैसा कमाया जा सकता है?

उत्तर – Freelancing से पैसा कमाने के कई तरीके होते हैं। आप अपने स्किल्स को उपयोग करके प्रोजेक्ट्स को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं। आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फिक्स्ड प्राइस या घंटे की दर पर चार्ज कर सकते हैं। कई फ्रीलांसर्स ऐसे प्लेटफॉर्म्स जैसे अपवर्क, फ्रीलांसर, या फाइवर का उपयोग करके भी क्लाइंट्स को ढूंढते हैं।

प्रश्न 3. Freelancer कैसे क्लाइंट्स ढूंढते हैं और काम पाते हैं?

उत्तर – Freelancers अपने स्किल्स को शोकेस करने के लिए अपने पोर्टफोलियो को डेवलप करते हैं। फिर वो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या सोशल मीडिया का उपयोग करके क्लाइंट्स को ढूंढते हैं। आप अपने नेटवर्क को भी उपयोग कर सकते हैं और रेफेरल्स के जरिए भी काम पा सकते हैं।

प्रश्न 4. Freelancing में पेमेंट कैसे होती है और क्या precautions लेनी चाहिए?

उत्तर – पेमेंट freelancing में आमतौर पर ऑनलाइन होती है, जैसे पेपाल, पेयोनियर, या डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर। पेमेंट टर्म्स पहले ही प्रोजेक्ट के शुरुआत में क्लियर कर लेनी चाहिए। एग्रीमेंट में पेमेंट स्केड्यूल, रिफंड पॉलिसी, और काम की क्वालिटी के एक्सपेक्टेशन्स को क्लियरली डिफाइन करना ज़रूरी है।

प्रश्न 5. किस तरह के स्किल्स Freelancing में Demand में होते हैं?

उत्तर – Freelancing में कई तरह के स्किल्स की demand होती है जैसे राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, और ट्रांसलेशन। अगर आप किसी स्पेसिफिक फील्ड में माहिर हैं, तो आप उस फील्ड में freelancing करके अच्छा कमा सकते हैं।

प्रश्न 6. Freelancing में सफलता पाने के लिए क्या ज़रूरी है?

उत्तर – सफलता पाने के लिए, आपको अपने स्किल्स को कॉन्स्टेंटली इम्प्रूव करना होगा और अपने क्लाइंट्स के साथ अच्छे रिलेशनशिप्स मेंटेन करना होगा। टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स भी काफी इम्पोर्टेंट होते हैं। और हमेशा अपने काम को हाई क्वालिटी में डिलिवर करना भी ज़रूरी है ताकि आपके क्लाइंट्स खुश रहें और आपको रिपीट बिज़नेस मिले।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट के जरिए Freelancing की जो जानकारी दी गई है वो पसंद आएगी।

इस पोस्ट में हमने आपको ये बताया है कि फ्रीलांसिंग क्या है (Freelancing Kya Hai) फ्रीलांसिंग में काम कैसे किया जा सकता है और Freelancer बनकर जॉब कैसे कर सकते है?

एक और खास बात कि जो भी काम करे पूरी इमानदारी के साथ करें और अच्छे से करें क्योंकि Last में जब Client Review लिखता है और बाकी जो दूसरा Client आता है तो वो Review जरूर देखता है कि आपने Past में कैसा काम किया है। क्या Rettings है और कैसे Reviews है।

इसलिए यह नियम याद रखे कि यहां पर जो काम आपको करना है वो पूरी शिद्दत के साथ बहुत अच्छे से करना है क्योंकि Reviews आपके अगले काम के लिए बहुत Important हैं।

So…इन्हीं सारी बातों के साथ इस पोस्ट को यही खत्म करते है आपको ये जानकारी कैसी लगी Comment Box अपने Opinions मेरे साथ जरूर शेयर करें।

पोस्ट के बारे में आपके क्या सवाल है नीचे कमेंट करके आप हमें पूछ सकते है और अगर यह पोस्ट आपको पसन्द आई है तो इसे अपने Friends or Social Media Handles पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।

मैं मिलूंगा आपसे किसी दूसरे टॉपिक के साथ तब तक के लिए आपका हृदय की गहराइयों से प्रेमपूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद।

धन्यवाद 🙂

Tags: Freelancing Kya Hai | फ्रीलांसिंग क्या है? | फ्रीलांसर कैसे बने? | फ्रीलांसर किसे कहते है? | फ्रीलांसर की सैलरी कितनी होती है?

Leave a Comment