मैं अनुमान लगा सकता हूँ कि पिछले 30 मिनट से आप गूगल पर On Page SEO kaise kare, विषय से Related बढ़िया कंटेंट ढूंढ रहे हैं लेकिन On Page SEO kaise kare?
इस विषय पर सही-सही जानकारी मिल पाना काफी मुश्किल हैं लेकिन इस पोस्ट में आपको On Page SEO kaise kare विषय पर Complete Tutorial Step by Step पढ़ने को मिलने वाला हैं।
अगर आप Blogging करते हैं तो मैं अनुमान लगा सकता हूँ कि आपने अपने Blog में SEO का Plugin तो जरूर install किया होगा।
आपकी Website में Yoast का Plugin हो सकता है, All in one SEO या फिर Rankmath का SEO Plugin भी हो सकता है।
लेकिंन फिर भी आपके Articles Google में Rank नहीं कर रहे है तो अगर आपके साथ भी यह परेशानी है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ते रहिए।
क्योंकि इस Article में, मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ कि सही तरीके से On Page SEO kaise kare?
So Let’s start…
On Page SEO Kaise Kare
आपको लगता होगा कि मैं कुछ तो ऐसा गलत कर रहा हूँ जिसकी वजह से मेरे Articles Rank नहीं कर रहे हैं तो Guys Problem क्या आ रही है कि आप On Page SEO के लिए कोई न कोई SEO का Plugin [ Yoast, RankMath, All in One SEO ] जरूर Use करते होंगे।
इस दौरान जब आप अपने Articles को Optimize करने लगते है तो आप SEO Plugin के According अपनी Post में Keywords insert करते है,
और जब आपको Yoast, Rankmath या All in One SEO की सभी Recommendation Green दिखने लगती है,
तो आपको दिल में कहीं ना कहीं तस्सली हो जाती है और आप मानने लगते है कि Wow अब यह Article Fully SEO Optimized है।
Note: वैसे मैं आपको बता दूँ कि पहले Already एक Detaild Post Website Optimization पर लिख दी हैं जिसे Read करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Website को Optimize कर सकते हैं।
फिर उसके बाद आप सोचने लगते है कि अब तो यह Article Google में Easily Rank कर जाएगा। क्योंकि आपने तो उसे Yoast SEO ले लिहाज़ से Fully Optimized कर दिया है न।
Mistake!
लेकिन मैं आपको बता दूँ कि आप यही पर Mistake कर रहे है और आपको इस Mistake को सही करना है।
जब आप एक बार Right Way में On Page SEO करते है तो आपके Articles Google में Rank करने लग जाएंगें।
तो चलिए अब जानते है कि यह Probelm क्या है और इसको सही कैसे करना है।
आपने Yoast SEO का Plugin Use किया हो या कोई भी SEO Plugin सपनी Site पर Use किया और उस Particular Plugin को बता दिया कि यह Main keyword है।
आपने SEO Plugin को बता दिया कि “On Page SEO Kaise Kare“ मेरा Focus Keyword है।
इसके बाद Plugin Suggest करता हैं कि आपको यह Focus Keyword “On Page SEO Kaise Kare” आगे लिखी गई जगहों पर प्रयोग करना है जैसे कि
- Focus keyword Title में add करना है।
- First 10% Content में Use करना है।
- Subheadings में Main Keyword add करना है।
- Meta Description में Add करना है आदि।
आपने वही किया, जो वह Plugin आपको बोलता गया। जैसे उसने बताया वैसे ही आप Main Keyword को insert करते गए।
Ultimately आपने देखा कि Wow…Now the SEO Score is 90, सभी Recommendtaion Green-Green दिख रही है।
अब यह Article Fully Optimized है।
Right…
आप लोग यही करते है…i know…लेकिन आपको इसको सही तरीके से करना है।
तो सही तरीका क्या है?
सही तरीका ये है कि आपको पहले तो Keyword Research करनी है।
Keyword Research करने के बाद आपको कुछ ऐसे Keywords Finalize करने है जिनका एक अच्छा Search Volume हो।
क्योंकि सारी Game ही keywords की है।
लोग Keywords के Through ही आपके Article तक पहुँचने वाले है और फिर Articles Read करने वाले है।
लेकिन अगर आप बहुत ही Short Keyword Target कर रहे है जिनको अक्सर Short Tail Keyword बोला जाता है
तो वे किसी भी हालात में Rank नहीं होने वाले है क्योंकि Google पर पहले से ही उन Keywords पर High Authority Website का दबदबा है।
चलिए इसे मैं आपको 2 उदाहरणों के साथ समझाता हूँ:
1. अगर आप On Page SEO Kya Hai या Search Engine Optimization keyowrd पर Rank करने की कोशिश कर रहे है तो वह किसी भी Situation में Rank नहीं करने वाला।
आप चाहे उसको सारा Green कर दो, सारी की सारी Recommendation 100 out 100 कर दो।
लेकिन वह Rank नहीं करने वाला है।
2. एक और उदाहरण देख लीजिए: अगर आप “YouTuber Kaise Bane” Keyword Target करते है तो भी आप Rank नहीं कर सकते है।
Even मैं तो कहता हूँ आपने सोच भी कैसे लिया कि आप “YouTuber Kaise Bane” keyword पर Rank कर जाएंगें।
क्योंकि देखिए, SEO Plugins का क्या काम है कि वे केवल आपको बताते है कि आपने Google की Guidelines को Follow किया है या नहीं।
That’s it…
उसे कोई मतलब नहीं है कि आपका Article Rank करे या ना करे, भले ही आपके सारे SEO Signals Green हों या फिर Red हों।
उसने केवल आपको Google की Guidelines को follow करने की instruction देनी है। उसका आपकी Ranking से कुछ लेना देना नहीं है।
So, आज और अभी से इस गलतफहमी [misconception] को छोड़ दीजिए और मैं आपको बताता हूँ कि करना क्या है।
उसके बाद ही आप समझ पाएंगें कि ये keywords आपके Article के लिए सही है और अंतत आप इन पर Rank कर सकते है।
On Page SEO kaise kare Tutorial
सबसे पहले आपको Keyword Research करनी होती है। तभी आप सही Techniques Use करके अपने Articles को Higher Rank करा सकते है।
हम Keyword Research के लिए इसी Post का Use करने वाले है।
हमारा Focus keyword “On Page SEO kaise kare” ये है।
अगर हम Ahrefs Keyword Research Tool में इसे Search करते है तो हमें लगभग 250 Monthly Search Volume मिलती है।
जो कि बहुत ही कम है, लेकिन मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके साथ यह जानकारी share करूँ।
अब देखिए अगर हम focus keyword ये रखते है तो SEO Score इतना आता है।
और यदि हम “On Page SEO kaise kare” keyword को अकेला “On Page SEO” ही रहने दे तो हमारे सामने कुछ ऐसे Results आते है।
ऊपर की इमेज देखने के बाद अब आप सारा खेल समझ सकते हैं क्योंकि केवल SEO Signals के Green होने से पोस्ट का सही SEO नहीं होता। बल्कि On Page SEO जैसे Keyword पर मेरे लिए Rank करना बहुत ही मुश्किल है।
Ubersuggest के अनुसार “On Page SEO” keyword की Search Volume 5400 है।
लेकिन क्या ज्यादा Search Volume के चक्कर में आकर, मैं बेवकूफ बनता चला जाऊं और सालों तक Wait करता रहूँ कि एक दिन तो मेरा Article Rank करेगा।
नहीं Brother… Life बहुत छोटी है, ऐसे में हर Action जल्दी लेना होगा।
इसलिए अगर आप एक Begginer है तो आपको Long Tail Keyword पर Focus करना चाहिए।
क्योंकि Long Tail Keywords एक Specific Query को Clear करते है।
जब भी कोई User Search Engine में Long Keyword Type करता है तो उसे किसी Specific Term की Need होती है।
ऐसे में अगर आपका Comprehensive article उस Query के सभी Fundamentals को Clear करता है तो मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपके पास Targeted Organic Traffic आएगा।
So SEO Signals Green होने का ये मतलब नहीं है कि Google आपके Articles को Like करेगा।
Green होने का सिर्फ मतलब यह है कि जो Google की Guidelines है, उनको मैंने अच्छे से Follow किया है।
So guys मेरा आपसे यही Suggestion रहेगा कि आप पहले Right Keyword Decide करें।
क्योंकि Short Tail keyword पर Begginers के लिए Ranking हासिल करना बहुत मुश्किल है।
इसलिए आप भी Long Tail Keywords का Use करें, ताकि Google में आपके Articles Easily Rank कर जाएं।
निष्कर्ष
मुझे आशा है कि अब आपको Keywords की Importance का पता चल गया होगा।
क्योंकि मैंने भी “On page SEO” को Focus Keyword ना चुनकर, एक Long Tail keyword “On Page SEO Kaise Kare” को Main keyword Choose किया, ताकि Google में Ranking हासिल करने में मुझे आसानी हो।
So दोस्तों, अगर आपको यह Article अच्छा लगा हो, तो अपने Opinions Comment Box में जरूर Share करें।
और हाँ…
इस Article को अपने Friends के साथ भी जरूर Share करें।
Becasue…sharing is Caring 🙂
Thanks Bhai.
Bahut Hi Achha information he.
Thank you once again, Parkash Ji…
Great information.
Thanks bro eh Post All new comer and jo blogger SEO ke bare janna chahete he unke liye best he .
प्रकाश जी, हमें ख़ुशी हुई कि आपको हमारा content पसंद आ रहा है।
अपना Valuable opinion share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Thank you for visiting 🙂
Sir aapko ye blog banaye kitna time ho chukka hai
Tech4deep जी, हमने इस साइट को 5 जनवरी 2018 को Launch किया था।
This blog about [2020] Rock-solid On-page SEO Kaise Kare.
has helped me enormously, is a very good topic.