Google Se Paise Kaise Kamaye: 26 नए तरीके

आज ऑनलाइन दुनिया अपने चर्म पर है और इस दुनिया में अगर आपने नहीं जाना कि गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye) तो शायद आप बहुत कुछ मिस कर रहे है।

ऑनलाइन पैसे कमाना भी एक Journey है और उस Journey का Google सबसे बड़ा स्टेशन है क्योंकि अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं और आपने Google को ही नहीं सीखा तो आप पैसे नहीं कमा पाओगे।

जब मैंने आज से करीब 3-4 साल पहले अपनी Online Internet Journey का सफर शुरू किया था तब मुझे इन चीजों की बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं हुआ करती थी।

बस जैसे जैसे मैं चीजों को करता चला गया मुझे चीजें आती चली गई और मुझे रिजल्ट भी मिलते चले गए।

ऐसे में आज की इस पोस्ट में आप लोगों को मैं अपने Experience से 5+ ऐसी Google की तरफ से Real Cash Earning Apps और Websites बताने वाला हूं जिनसे आप Directly or Indirectly Earn कर सकते हो।

  1. अपने Businesses को Grow कर सकते हो।
  2. Side Income कर सकते हो।

तो माना जाए तो ये पोस्ट उन सभी के लिए जो Student’s हैं, Working Professionals हैं या फिर Housewives है।

क्योंकि मौके सबके पास है और ज्यादातर लोगों को तो ऐसा लगता है कि पैसे कमाने के रास्ते बस YouTube और Blogging ही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

ऐसे भी कई Methods है जहां से आप अच्छा खासा पैसा छाप सकते है।

बहुत सारे अलग अलग Avenues हैं जो आप लोगो के लिए Ready हैं। आपको बस इतना करना है कि उन सारी चीजों को सीखना है और काम करना शुरू कर देना।

तो बातें बहुत हो गई अब चलिए कुछ काम की बात करते है और जानते है उन बेहतरीन और उम्दा Apps और Websites के बारे में जो आपको Online पैसे बना के दे सकती है।

Google Se Paise Kaise Kamaye – 20+ Unique Tarike

इस लेख में आपके साथ 20+ Unique Methods शेयर करने वाले है जिनसे आप जान सकते है कि गूगल से पैसे कैसे कमाए? चलिए गूगल से पैसे कमाने के पहले तरीके की और बढ़ते है।

GMB: Google Se Paise Kaise Kamaye Online

हमारा पहला तरीका GMB. चलिए GMB की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? GMB की Full Form Google My Business है। गूगल माय बिज़नेस अब एक ऐसा Platform है जहां से मुझे लगता है कई लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

आपने भी बहुत बार गूगल माय बिजनेस को यूज किया होगा लेकिन आप लोगों ने शायद इस पर गौर नहीं किया होगा।

ऐसे में ये जो Opportunity है वो सभी लोगों के लिए है जैसे कि अगर आप एक नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं, अगर आप एक स्टूडेंट है और अगर आप एक हाउसवाइफ है तब भी आपके लिए Google My Business काम का है।

So…अभी समझ लेते है कि Google My Business से Earning कैसे की जा सकती है और कैसे लोग कर रहे हैं।

दोस्तों आपने Google पर एक काम बहूत बार किया होगा जैसे कि

  1. Near Me Saloon
  2. Near Me ATM
  3. Near Me Sweet Shop इत्यादि।

इसी तरह आप और भी बहुत सी चीजें Search करते हो जैसे कि “मेरे पास हॉस्पिटल कहां है या Near Me Hospital” बिल्कुल ऐसे ही बहुत से Examples है जो शायद आपको याद आ गए होंगे।

अब ऐसे में क्या होता है कि आपके सामने जितने भी Contacts or Profiles आती है आप उन सभी में से किसी एक को Choose करते हो जो कि सबसे पास होता है।

Choose करने के बाद आप उसकी Direction or Contact Info check करते है अगर नंबर मिलता है तो कॉल करते और Location मिलती है तो उसे Locate करते है।

कहने का मतलब है कि Google My Business के Through आप उस Store मालिक और दुकानदार तक पहुंच जाते हो जिसके लिए आप Targeted Audience हो।

फिर वह आपको आपकी Requirements के हिसाब से चीजें Provide करता है लेकिन यहां आपने सोचा कि कितने कम Efforts के चलते उस Owner को आपके रूप में एक Customer मिल गया यानी कि कहने का मतलब है कि वह GMB की मदद से आपके Through Earning कर पाया।

इसी तरह आप भी Google My Business से Earning कर सकते हो।

जितने भी Showrooms या Businesses है वे सभी GMB की मदद से Online आ गए है।

इसलिए अगर आपका भी कोई बिजनेस है तो आप भी Google My Business पर Account बना सकते हो जो कि बिल्कुल फ्री में बन जाता है।

So इस तरीके से आप भी अपने बिजनेस को इस Crisis [Covid-19] की situation में online ले जा सकते हो और एक अच्छी खासी earning Generate कर सकते हो।

अब रही बात Google My Business के बारे में Detail में जानकारी उपलब्ध करवाने की तो आप आगे दी गई Video के Through GMB पर अकाउंट से लेकर पूरा बिजनेस Setup कर सकते है।

Video TopicGoogle My Business Tutorial
Video Length3 Hours 40 Minutes
InstructorUmar tazkeer
Video LinkClick here

Google Translate: Google Se Paise Kaise Kamaye 2024

हमारा दूसरा तरीका है गूगल ट्रांसलेट। चलिए जानते है कि गूगल ट्रांसलेट की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? अब आप में से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि गूगल ट्रांसलेट से कैसे पैसा कमाया जा सकता है। गूगल ट्रांसलेट तो एक ट्रांसलेट यानी की लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने वाला टूल है।

But मेरे दोस्त दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग होते जिनको अपने-अपने काम अपने बिजनेस के लिए करवाने होते है इसलिए वो सारे काम खुद नहीं करते हैं बल्कि वे अपने कामों को बांट देते है।

ऐसे में बहुत सारे लोग होते है जो उनका काम करने के लिए बिल्कुल तैयार रहते है और Fiverr, Upwork, Freelancer और Toptal जैसी Websites पर उन लोगों को ये Service Provide करते है।

इन Websites के जरिए जिनको भी अपने बिजनेस के लिए काम करवाना होता है वे Freelancer को Hire करते है और बदले में उन्हें उनके काम के लिए Pay करते है।

अब आपको Fiverr पर कुछ ऐसे Accounts दिखाता हूं जिन्हें देखकर आपको पता चल पाएगा कि Translator Freelancing Websites के जरिए कितनी अच्छी Earning कर पा रहे है।

Fiver se Google ke Through paise kaise kamaye

इस छवि में आप देख पा रहे है कि मैंने 3 Freelancers के account का screenshot लिया है।

Freelancer or Freelancing के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Freelancing Kya Hai पोस्ट को Check कर सकते है। 

हमारे पास Screen Shot में 3 Freelancers है जिनके Username इस प्रकार है:-

  1. Fredrikmeller
  2. Ericgoulard
  3. Simonvalencia

1. Fredrikmeller

  1. ये एक Freelancer है जो English से French भाषा में Translate करने की Service Provide करते है।
  2. अगर इनकी Translation Cost की बात करें तो ये 500 Words के $10 charge करते है।
  3. 500 Words वाला इनका Basic plan है जैसे-जैसे Words की limit increase होती है वैसे ही इनके Charges भी बढ़ते रहते है।
  4. Fredrik अभी तक 1000+ से भी ज्यादा orders को complete चुके है इसलिए ये level 2 के seller है।
  5. बात करें इनके काम को लेकर professionality की तो ज्यादातर Customers or Users ने इन्हें 5 star ही दिए है जो इन्हें एक Pro Freelancer बनाता है।

Fredrikmeller Income calculation 

  • Completed Order = 1000
  • Per Order Charge = $10
  • Total income = $10,000
  • Indian Rupees = 736,025

2. Ericgoulard

  1. ये भी एक Pro Freelancer है जो English से Swedish भाषा में Translate करने की Service Provide करते है।
  2. अगर इनकी Translation Cost की बात करें तो ये 300 Words के $15 charge करते है।
  3. 300 Words वाला इनका Basic plan है जैसे-जैसे Words की limit increase होती है वैसे ही इनके Charges भी बढ़ते रहते है।
  4. Eric अभी तक 800 से भी ज्यादा orders को complete चुके है इसलिए ये Top rated seller है।
  5. बात करें इनके काम को लेकर professionality की तो ज्यादातर Customers ने इन्हें भी 5 star ही दिए है।

Ericgoulard Income calculation 

  • Completed Order = 800
  • Per Order Charge = $15
  • Total income = $12,000
  • Indian Rupees = 883,230

3. Simonvalencia

  1. ये भी एक Level 2 Freelancer है जो English से Spanish भाषा में Translate करने की Service Provide करते है।
  2. अगर इनकी Translation Cost की बात करें तो ये 2000 Words के $100 charge करते है।
  3. Words के हिसाब से plan रहता है जैसे-जैसे Words की limit increase होती है वैसे ही इनके Charges भी बढ़ते रहते है।
  4. ये अभी तक 120 से भी ज्यादा orders को complete चुके है इसलिए ये Level 2 seller है।
  5. Professionality की बात करें तो आप इनके Price की वजह से ही अंदाजा लगा सकते है।

Simonvalencia Income calculation 

  • Completed Order = 120
  • Per Order Charge = $100
  • Total income = $12,000
  • Indian Rupees = 883,230

Must read:- अब इन रुपयों में से 20 से 30% वो Company ले लेती है जहाँ आप काम [ e.g. Fiverr, Upwork or Toptal ] कर रहे है बाकी का पैसा आपको आपके Bank Account में मिल जाता है।

तो अब बात आती है कि आप कैसे Fiverr वगैरह की Website से पैसे कमा पाएंगे तो इसलिए लिए simply आपको सबसे पहले Freelancing websites पर जाकर Account Create करना है और लोगों को Service Provide करने के लिए GIG Create करना है।

Gig Create करने के लिए आप आगे दिए गए Video को देख सकते है और हाँ GIG Create करते वक्त अपने Prices को ज्यादा high मत रखना।

शुरू में $5 से शुरुआत करेंगे तो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा और आर्डर मिलने के chances भी बढ़ जाएंगे।

एक बार जब आपके पास आर्डर आने शुरू हो जाए तो आप Google Translate की मदद से Translation का काम कर सकते है और अपने Clients को service provide कर सकते है।

इस तरीके से आप महीने के कम से कम 15 हजार से 20 हजार तक आसानी से Freelancing से Earn कर सकते है।

Snapseed: Google Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me

हमारा तीसरा तरीका है स्नैपसीड। चलिए जानते है कि स्नैपसीड की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? Snapseed basically गूगल की तरफ से एक Photo Editing App है जहां पर आप Photos को Edit कर सकते है।

इसमें आप लोगों के लिए Photos को edit or Create करें और उन्हें उनसे Charge कर सकते है।

अब आपके दिमाग में एक बात जरूर आएगी कि हमें Clients कहाँ से मिलेंगे जो हमसे photos Edit करवाएंगे तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बता दूँ कि इस काम के लिए आपको Photo editing आनी बहुत जरुरी है।

आपको Professional तरीके से काम आना चाहिए। ऐसा न हो कि आपको किसी ने काम दिया और आपने कुछ Color Adjustment करके Client को photo वापिस चिपका दी।

इसलिए अगर कोई व्यक्ति आपको पैसे दे रहा है तो उस काम को सच में इतना Professional कीजिए कि उसे आपसे काम करवाने का दुःख न हो।

So इसके लिए सबसे पहले अच्छे से Snapseed को सीखें और उसके बाद आप Fiverr or Freelancing वगैरह Websites पर Account create करके लोगों को Service Provide करें।

चलिए कुछ Photo Editing के through कमाई करने वाली Profiles दिखाता हूँ।

Google Se Paise Kaise Kamaye

Screenshot देखने के बाद अब मुझे आपको ये बताने कि जरूरत नहीं है कि ये लोग Photo Editing से कितना कमा रहे है।

अब जिन लोगों को नहीं करना होगा वो कहेंगे कि भाई ये तो Photoshop या High_end softwares का use करते है,

तो दोस्त मैं आपसे जानना चाहता हूँ कि क्या सिर्फ Photo editing इन्हीं Softwares से हो सकती है बाकि दुनियादारी के Photo Editing Apps or Photo Editing Softwares कचरा है क्या ?

इसलिए अगर आप उन लोगों में से है जो Photo Editing करना पसंद करते है और अपनी लाइफ और काबिलियत के दम पर कुछ बड़ा करना चाहते है तो Freelancing world आपका wait कर रहा है।

जी हाँ…महज Photo Editing करके ही आप महीने के 3000 से 4000 हजार रूपए लोगों को Service provide करके कमा सकते है।

GOR: Google Se Paise Kaise Kamaye Free Me

हमारा चौथा तरीका है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स। चलिए जानते है कि GOR की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? GOR मतलब Google Opinion Rewards का नाम बहुत सारे लोगों ने सुना भी होगा और हो सकता है कि कुछ लोगों ने नहीं भी सुना हो। वही कुछ लोगों को इसके बारे में पता भी होगा।

Basiclaly Google ने May 2017 में इस App को इंडिया के साथ-साथ 5 और देशों में भी लांच किया ताकि जो भी बेरोजगार या घर में रहने वाली Houswives है वे कुछ Servey वगैरह Complete करके महीने के 5 से 10 हजार कमा सके।

जैसे-जैसे बाकी लोगों को इसके बारे में पता चलता गया तो Google Opinion Rewards पर बहुत ज्यादा तादात में Users आ गए और परिणामस्वरूप Google के पास काम की कमी आने लगी।

जिसका नतीजा ये हुआ कि Google Opinion Rewards लोगों को बकवास लगने लगा और इस पर Limited संख्या में Users रह गए।

अब जितने भी Users Google Opinion Rewards पर है उन्हें Regular Basis पर तो काम नहीं मिलता लेकिन 2 4 या 5 दिन छोड़कर Surveys और बहुत से काम मिल जाते है जिनसे कि उनकी earning हो पाती है।

So अगर आप भी Google Opinion Rewards को Experience करना चाहते है और इसके through थोड़ी बहुत [ Mobile recharge के लिए ] earning करना चाहते है तो आप Google Opinion Rewards Try कर सकते है।

चलिए अब चलते है अगले Method की तरफ और जानते है कि Task Mate के जरिए Google se Paise kaise kamaye?

Task Mate: Google Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye

हमारा पांचवा तरीका है टास्क मेट। चलिए जानते है कि Task Mate की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? TaskMate Google की तरफ से App है जहाँ से आप Earning कर सकते हो। बात करें इसकी facilities की तो आप इसे दूसरा Google Opinion Rewards भी कह सकते।

क्योंकि यहां पर आप लोगों को अलग-अलग तरीके के Task मिलेंगे और Google Opinion Rewards से कई अलग अलग तरीके के मतलब ज्यादा वैरायटी के Task मिलेंगे जिन्हें Complete करके आप Earn कर सकते हो।

जैसे गूगल आपको कह सकता है कि:-

  1. एक फोटो क्लिक करके लाओ
  2. इस फोटो का Main Subject क्या है।
  3. फोटो Blur है या dark.
  4. Sentence को Record करो।
  5. कोई Phrase को Translate करो।

इस तरीके के छोटे-छोटे काम मिलेंगे अगर आप इनको पूरा करते तो गूगल आपको पैसे देता है।

यहाँ पर परेशानी बस इतनी है कि गूगल ने अभी इसका beta version ही लांच किया है इसलिए कुछ ही लोग इसे access कर पा रहे है लेकिन Download तो हर कोई कर सकता है।

जैसे ही आप TaskMate को Playstore से Download करते है तो यह Login के लिए Email put करने को कहेगा।

Email डालने के बाद आप Google और TaskMate की Waitlist में चले जाएंगे फिर कुछ दिन में आपको offers or serveys जैसे Tasks show होने लग जाएंगे जिन्हें Complete करके आप Dollars में पैसे कमा सकते है।

ऐसा माना जा रहा है कि Google TaskMate को Publicaly May और June में Launch कर देगा लेकिन अब देखना ये होगा कि कब तक ऐसा हो पता है।

Google AdSense: Google Se Paise Kaise Kamaye Online

हमारा छठा तरीका है गूगल एडसेंस। चलिए जानते है कि गूगल एडसेंस की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? गूगल एडसेंस एक ऑनलाइन विज्ञापन प्रोग्राम है जो गूगल द्वारा चलाया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य है वेबसाइट ओनर्स को उनकी वेबसाइट्स पर ऐड्स दिखाने के लिए पैसा कमाने का अवसर प्रदान करना। एडसेंस के जरिए, आप अपनी वेबसाइट पर गूगल के ऐड्स दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।

एडसेंस काम कैसे करता है?

जब आप एडसेंस पर रजिस्टर करते हैं और अपनी वेबसाइट को ऐड करते हैं, गूगल आपको एक कोड देता है जो आपको अपनी वेबसाइट के पेजेस पर लगाना होता है। जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर आता है और उसने किसी ऐड पर क्लिक किया, तब आप पैसा कमाते हैं।

ऐड्स कैसे दिखते हैं?

गूगल एडसेंस आपको दो तरह के ऐड्स दिखाता है – टेक्स्ट ऐड्स और डिस्प्ले ऐड्स। टेक्स्ट ऐड्स सिंपल टेक्स्ट लिंक्स होते हैं जो किसी स्पेसिफिक कीवर्ड से रिलेटेड होते हैं। डिस्प्ले ऐड्स इमेजेस, वीडियो, या मल्टीमीडिया कंटेंट के रूप में होते हैं जो विजुअली आकर्षक होते हैं।

गूगल एडसेंस पैसे कैसे मिलते हैं?

जब कोई विजिटर आपके ऐड्स पर क्लिक करता है, तब आपको उस क्लिक के हिसाब से पैसा मिलता है। इसको कॉस्ट-पर-क्लिक (CPC) कहते हैं

अलग अलग ऐड्स के लिए अलग अलग CPC होता है। कुछ ऐड्स के लिए CPC ज्यादा होता है और कुछ के लिए कम। गूगल आपको $100 का मिनिमम पेआउट थ्रेशोल्ड सेट करने की अनुमति देता है। जब आप उस थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं, तब गूगल आपको चेक या डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसे भेज देता है।

एडसेंस के फायदे क्या हैं?

एडसेंस से पैसा कमाने के कई फायदे हैं। पहला फायदा है कि आप अपनी पैशन या हॉबी के थ्रू पैसा कमा सकते हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट है और आपकी ऑडियंस एंगेज है, तो आपको अच्छी ईयर्निंग हो सकती है।

दूसरा फायदा है कि एडसेंस को सेटअप करना आसान है और इसमें कोई शुरुआती लागत नहीं होती। सिर्फ एक गूगल अकाउंट की जरूरत होती है और कुछ ही मिनट्स में आप अपनी वेबसाइट पर ऐड्स दिखाना शुरू कर सकते हैं।

कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए: एडसेंस यूज करते वक्त कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए। गूगल की टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छे से समझना जरूरी है ताकि आपके अकाउंट पर कोई प्रॉब्लम न हो। कॉपीराइटेड कंटेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और फेक क्लिक्स या इनवैलिड एक्टिविटी से बचें।

गूगल एडसेंस एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन गूगल से पैसा कमाने का, लेकिन इसमें थोड़ा पेशेंस और कंसिस्टेंसी की जरूरत होती है।

अगर आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से मैनेज करते हैं और ऑडियंस को वैल्यूएबल कंटेंट प्रोवाइड करते हैं, तो एडसेंस आपको अच्छी ईयर्निंग दिला सकता है।

संबंधित लेख:

Google Play Developer: Google Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain

हमारा सातवां तरीका है गूगल प्ले डेवलपर। चलिए जानते है कि गूगल प्ले डेवलपर की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? गूगल प्ले डेवलपर एक प्लेटफॉर्म है जहाँ से डेवलपर्स अपने मोबाइल ऐप्स और गेम्स को पब्लिश कर सकते हैं।

ये गूगल की एक सर्विस है जो डेवलपर्स को अपने क्रिएशन्स को मिलियन्स ऑफ एंड्रॉइड यूजर्स के साथ शेयर करने का मौका देती है। डेवलपर्स गूगल प्ले डेवलपर कंसोल का इस्तेमाल करके अपने ऐप्स को अपलोड, मैनेज, और मोनेटाइज कर सकते हैं।

कैसे काम करता है?

सबसे पहले, डेवलपर्स को गूगल प्ले डेवलपर कंसोल पर अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है। फिर उन्हें अपने ऐप्स का APK फाइल अपलोड करना होता है, जो उनके ऐप का मेन कोड होता है।

उसके बाद, वो अपने ऐप के डिटेल्स जैसे कि टाइटल, डिस्क्रिप्शन, स्क्रीनशॉट्स, और कैटेगरी को फिल करते हैं। जब सब कुछ रेडी हो जाता है, तब वो अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर देते हैं।

पैसे कैसे कमाते हैं?

गूगल प्ले डेवलपर से पैसा कमाने के कई तरीके हैं। सबसे कॉमन तरीका है अपने ऐप्स को पेड या फ्री-टू-डाउनलोड करके मोनेटाइज करना। अगर ऐप पेड है, तो यूजर्स को उसे डाउनलोड करने के लिए पैसा देना पड़ता है।

अगर फ्री है, तो डेवलपर्स दूसरे तरीकों से पैसा कमाते हैं जैसे कि इन-ऐप पर्चेसेस, ऐड्स डिस्प्ले करना, या सब्सक्रिप्शन्स ऑफर करना।

क्या क्या चाहिए होता है?

गूगल प्ले डेवलपर बनने के लिए कुछ बेसिक चीज़ें चाहिए होती हैं। सबसे पहला रिक्वायरमेंट है एक गूगल अकाउंट।

उसके बाद, आपको एक वन-टाइम रजिस्ट्रेशन फी देनी पड़ती है जो गूगल के टर्म्स एंड कंडीशंस के मुताबिक होती है। इसके अलावा, आपको एक बैंक अकाउंट की जरूरत होती है जहाँ से आपके Earnings ट्रांसफर की जा सकें।

फायदे क्या हैं?

गूगल प्ले डेवलपर बनने के कई फायदे हैं। पहला फायदा है कि आप अपने क्रिएटिविटी को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और लाखों यूजर्स तक पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा, आपको कंपलीट कंट्रोल होता है अपने ऐप्स के प्राइसिंग, फीचर्स, और अपडेट्स पर। अगर आपकी ऐप पॉपुलर होती है, तो आप अच्छी ईयर्निंग भी कर सकते हैं।

कुछ सावधानियां: गूगल प्ले डेवलपर बन्ने से पहले, डेवलपर्स को कुछ सावधानियां भी रखनी चाहिए। जैसे कि, उन्हें अपने ऐप्स को कॉपीराइट इन्फ्रिंजमेंट से बचाना चाहिए और किसी थर्ड-पार्टी कंटेंट का इस्तेमाल करने से बचें। इनवैलिड एक्टिविटीज जैसे कि फेक डाउनलोड्स, फेक रिव्यूज, या क्लिक फ्रॉड से बचें ताकि उनका अकाउंट सस्पेंड न हो जाए।

ओवरऑल, गूगल प्ले डेवलपर बनना एक अच्छा मौका है अगर आपके पास मोबाइल ऐप डेवलपमेंट की स्किल्स हैं और आप अपने क्रिएशंस को दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं। इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं और अपने नाम को भी बढ़ा सकते हैं मोबाइल ऐप इंडस्ट्री में।

YouTube: Google Se Paise Kaise Kamaye Jate Hain

हमारा आठवां तरीका है यूट्यूब। चलिए जानते है कि यूट्यूब की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? आज की Date में Youtube इतना बड़ा Platform बन चुका है कि आज YouTubers को भी Celebrity से कम नहीं समझा जाता।

इसकी सबसे बड़ी वजह है Digital Boom…अगर बात करें 2013 से 2017 के बीच की तो YouTube पर इतना Fanbase नहीं था।

लेकिन आज बड़े-बड़े Film maker भी Youtube पर अपनी आने वाली movie का trailer release करते है क्योंकि उन्हें पता है सबसे ज्यादा Audience YouTube ही capture करके बैठा है।

मैं ऐसे बहुत से YouTubers को जानता हूँ जो 0 से शुरू हुए और आज उनके लाखों में Subscribers है।

अब आती है तुम्हारी बात…सोच क्या रहे हो तुम्ही से बात कर रहा हूँ मैं।

अगर तुम्हारे अंदर कोई स्किल है और अपनी काबिलियत के दम पर कुछ उखाड़ना चाहते हो तो अभी YouTube Channel शुरू करो।

अगर Skill नहीं भी है तो पैदा करो, सीखो और फिर Impliment करो। Skill सिखने के लिए YouTube का सहारा ले सकते हो और इस Digital world में निम्नलिखित Skill सीख सकते है।

Technical SkillsCreative Skills
ProgrammingWeb Development
Mobile App DevelopmentDigital Marketing
Graphic DesignReal Estate Investment
Video Game TestingCreative Writing
Videography and CinematographySocial Media
Internet ResearchPodcasting and Alternative Media
Maintenance and Repairs (computer, cars, machines, home)Carpentry and Decoration
Fashion Design, Tailoring, and KnittingFarming and Gardening
PhotographyLanguage and Translation

Online Skills की Line सिर्फ यही खत्म नहीं होती बल्कि इससे भी बहुत लम्बी है और आप Online वो सभी काम कर सकते है जिनसे लोगों की हेल्प हो सके और बदले में वो आपको Pay कर सके।

यूट्यूब से संबंधित अन्य लेख:

Blog/Website: Google Se Paise Kaise Kamaye Tips

हमारा नौवां तरीका है ब्लॉग/वेबसाइट। चलिए जानते है कि blog/website की मदद से गूगल से पैसे कैसे कमाए? मुझे पता है आप इस article पर कैसे आए है? आप पूछोगे कैसे ?

आपने Simply Google में Type किया कि Google se paise kaise kamaye और फिर आपको बहुत सारे results नजर आते है जिनमें से आप इस article को choose करते है और इस पर पहुँच जाते है।

अब देखो…आप भी बिलकुल इस तरह की Blog site बनाकर पैसे कमा सकते है क्योंकि इस वक्त जहाँ आप ये article पढ़ रहे है वो भी एक ब्लॉग ही है।

जैसे आप मेरे ब्लॉग पर पढ़ने के लिए आए है उसी तरह बाकी audience भी आपके ब्लॉग पर पढ़ने के लिए आएगी और Ads पर क्लिक करने से आपकी कमाई होगी।

अब आपके दिमाग में आएगा कि भला मैं ब्लॉग कैसे बना सकता हूँ तो मेरे दोस्त ब्लॉग बनाने के लिए आप इस [ Website or Blog Kaise Banaye ] Article पढ़ सकते है।

इसे भी पढ़ें:- 

निष्कर्ष

So friends…अभी मैंने आपके साथ गूगल से पैसे कमाने के 5 से 6 तरीके शेयर कर दिए है अभी आपके ऊपर depend है कि आप कौनसी Technique अपने लिए Apply करते है।

मैं ये तो बिलकुल नहीं जानता कि आपका किस काम के अंदर interest है लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि अगर आपका interest online Monetize हो सकता है तो आप उसे बिना सोचे follow कर सकते है।

और अगर आपके पास कोई ऐसा स्किल नहीं है जो Monetize हो सके तो Wait मत कीजिए जल्द से जल्द Skill develop कीजिए।

मैं जानता हूँ कि इतना जल्दी नहीं हो सकता लेकिन जितना जल्दी स्टार्ट करेंगे उतने ही फ़ास्ट आपको रिजल्ट मिलेंगे।

इस पोस्ट Google Se Paise Kaise Kamaye को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जरूर शेयर करें ताकि बाकी लोग भी आपके through इस information को जान सकें।

तो दोस्तों आपको कैसी लगी ये पोस्ट अपने Opinions कमेंट box में जरूर शेयर करें और अगली पोस्ट आपको कौनसे टॉपिक पर चाहिए ये भी जरूर Comment करें ताकि मैं आपके लिए बेहतरीन Content ला सकूं।

धन्यवाद 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *