Travel Vlogger Kaise Bane: आजकल हर कोई पैसा कमाना चाहता हैं और अगर आप भी ट्रेवल व्लॉगर बनकर पैसा कमाना कहते हैं तो मैं आपको ट्रेवल व्लॉगर कैसे बनें, जैसे कॉम्प्लिकेटेड विषय पर कम्पलीट जानकारी देने वाला हूँ।
आपने Travel Vloggers को तो देखा ही होगा और क्या आपको Travel करना पसंद है, क्या New Places और New Culture आपको हमेशा Attract करते हैं।
अगर आपको कहा जाए कि जल्दी से Bag Pack कर लीजिए कहीं घूमने जाना है तो आप शायद कहेंगे कि मैं तो एकदम तैयार हूं। बताओ कहां चलना है।
इतना ही नहीं अगर आपको New Experience की Video Shoot करना भी बहुत अच्छा लगता है तो आप Travel Vlogger बन सकते हैं और अपने Fun के साथ कमाई भी कर सकते हैं।
और ऐसा करने के लिए आपको क्या करना होगा ये आपको Travel Vlogger की इस पोस्ट में पता चल जाएगा। इसलिए Travel Vlogger बनने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Travel Vlogger Kaise Bane और Travel Vlogger बनने के लिए 9+ Essential Points कौन कौन से हैं:
व्लॉगिंग कंटेंट रिसर्च करें।
एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर Content Find Out करने के लिए आपको Interesting Place’s पर Try करना होगा और इस Entertaining Task को तभी पूरा कर पाएंगे जब आप सैर सपाटे के शौकीन होंगे।
Amazing और Interesting Blog Content लाने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप Expensive Places तक अपनी पहुंच बनाएं बल्कि आप इसकी शुरुआत अपने शहर से कर सकते हैं और अपने शहर के ऐसे Monuments और Places अपने Blog में दिखा सकते हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हो।
इससे आप अपने Blog में interest increase कर सकते हैं इसलिए शुरुआत यहीं से कीजिए। चलिए अब जानते हैं कि Impressive Profile की Help से Travel Vlogger Kaise Bane ?
इम्प्रेसिव प्रोफाइल बनाकर ट्रेवल व्लॉगर कैसे बने?
अगर आप YouTube Platform के जरिए Vlogging करना चाहते हैं तो इस Platform पर अपना Interesting और Engaging Profile Show कीजिए जिसमें आपका Profile Picture, Description और Header सबकुछ आप को एक Good Travel Vlogger के रुप में Present करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye [ 7+ Genuine Method ]
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye [ 5+ Stunning Method ]
नोट: किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए सबसे पहले जरूरी हैं कि उस क्षेत्र की हमें जानकारी हो। इसलिए Travel Vlogger बनने के लिए Niche Choose करना काफी आवश्यक हैं तो चलिए जानते हैं कि सही Niche Select करके एक सफल Travel Vlogger Kaise Bane ?
Niche सेलेक्ट करके Travel Vlogger Kaise Bane
आपके Travel Vlog का एक थीम या Niche होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं है तो आपका Content Confusing लगेगा और ऐसे में आपको ज्यादा Subscriber’s और Followers मिलने की बजाय उनमें तेजी से कमी आने लग जाएगी।
इसलिए बेहतर यही होगा कि आप Travel Niche का Suitable Sub Niche Choose कर लें जिसे Family Travel, Particular Country Travel आदि। ज्यादा जानकारी के लिए आप आगे दी गई पोस्ट को Check कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Freelancing Kya Hai | Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?
- Blogging Se Paise Kamane Ke 10 [ Stunning Methods ]
- 75+ Blog Niche Ideas (+ Perfect Blog Niche Kaise Choose kare)
किसी भी काम को शुरू करने के लिए Tools की आवश्यकता पड़ती ही हैं लेकिन अगर आप Travel Vlogger बनना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में Expensive Tools पर Invest करने की जरूरत नहीं हैं तो चलिए जानते हैं कि Expensive Tools के बिना एक सफल Travel Vlogger Kaise Bane ?
बिना ज्यादा महंगे टूल्स के Travel Vlogger Kaise Bane
अगर आप ये सोचते हैं कि महंगा DSLR या Video Camera लेने से आपका Vlog Successful हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
अपने Vlog की शुरुआत में आप एक अच्छे Smartphone का भी Use कर सकते हैं क्योंकि important ये है कि आप शुरुआत में ज्यादा खर्चा ना करें।
आप Traveling को Enjoy करें और Viewers को नजर आए कि आप किस तरह नए नए Places को Explore कर रहे हैं और आपके Video की अच्छी Quality जो आपके Blog की Basic Need है वो तो Smartphone से भी पूरी की जा सकती है बशर्ते आपको सही Shot, सही Angle और सही Location की समझ हो।
Tools के साथ-साथ Mindset पर भी काम करना बहुत जरूरी हैं। इसीलिए चलिए जानते हैं कि कैमरे के सामने कॉंफिडेंट रहकर एक सफल Travel Vlogger Kaise Bane ?
Confident रहकर Travel Vlogger Kaise Bane
एक Vlogger के लिए Camera Friendly होना बहुत जरूरी होता है तभी तो आपके Viewers को ऐसा लगेगा जैसे आप उनसे बातें कर रहे हैं और वो आपके साथ उस जगह को Explore कर रहे हैं।
कैमरा के सामने आत्मविश्वासी रहने और एक सफल ट्रैवल व्लॉगर बनने के लिए, यहां कुछ टिप्स हैं:
- प्रैक्टिस: प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट। कैमरा के सामने बार बार प्रैक्टिस करें। शुरुआत में आपको थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी।
- प्लान योर कंटेंट: अपने व्लॉग का कंटेंट पहले से प्लान करें। आपको क्या बोलना है, कैसे बोलना है, ये सब पहले से सोच लें।
- बी योरसेल्फ: अपने आप को प्रेटेंड ना करें। आप जो हैं वैसे ही कैमरा के सामने बिहेव करें। इससे आपका कंटेंट ऑथेंटिक लगेगा।
- एंगेज विद योर ऑडियंस: अपने ऑडियंस से इंटरैक्ट करें। उनके कमेंट्स का रिप्लाई दें, उनके सजेस्शंस पर काम करें।
- एडिट योर वीडियोस: अपने वीडियोस को एडिट करके उन्हें प्रोफेशनल लुक दें।
- कॉन्फिडेंस: कॉन्फिडेंस Key है। अपने आप पर विश्वास रखें और अपने कंटेंट पर प्राउड फील करें।
- कॉन्सिस्टेंसी: रेगुलरली पोस्ट करें। इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आपके व्यूअर्स भी एंगेज रहेंगे।
याद रखें, हर किसी को शुरुआत में थोड़ी नर्वसनेस होती है, लेकिन प्रैक्टिस के साथ आप अपने आप को इम्प्रूव कर सकते हैं।
नया ट्राई करके Travel Vlogger Kaise Bane
Travel Vlogger होने का मतलब सिर्फ घूमते रहना और सब कुछ Record करके Share कर देना बिल्कुल नहीं होता बल्कि आपको ये Knowledge होनी चाहिए कि आप कोई Place क्यों घूम रहे हैं उसका रीजन क्या है उसमें ऐसा क्या खास है जो Viewers को नहीं पता।
उसमें ऐसा Engaging क्या है जो Viewers का Attention खींचे और उन्हें वो Place Travel करने के लिए Excite भी करे और आपका Blog Share करने और उस पर Comment करने के लिए भी तैयार कर सके।
इसलिए कोई भी Location Choose करने से पहले ये सोचे कि बाकी Blogs से क्या Different आप इस ब्लॉग में दे सकते हैं।
Something Different Elements पर जरूर से ध्यान दे। इसके अलावा अपने Content को भी Specific और Interesting बनाने की कोशिश करें।
कुछ नया Try करने के बाद, अगर आप Video Creator है तो ये बात जरूरी बन जाती हैं कि आपको Video Editing आनी चाहिए तो चलिए जानते हैं कि Video Editing करके एक सफल Travel Vlogger Kaise bane ?
वीडियो एडिटिंग से ट्रेवल व्लॉगर कैसे बनें?
वीडियो एडिटिंग ट्रैवल व्लॉगिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां कुछ तरीके हैं जिससे वीडियो एडिटिंग आपकी मदद कर सकती है:
- Professionalism: वीडियो एडिटिंग से आप अपने videos को professional और polished बना सकते हैं³। आप music, voiceover, subtitles और अन्य elements जोड़ सकते हैं जो आपके travel vlog को professional और polished बनाने में मदद करते हैं।
- Storytelling: वीडियो एडिटिंग आपको अपनी कहानी को बेहतर तरीके से बताने की अनुमति देता है। आप अपने clips को trim कर सकते हैं, transitions जोड़ सकते हैं, और visuals को enhance कर सकते हैं ताकि आपकी कहानी ज्यादा engaging हो।
- Mistakes Ko Cut Out Karna: वीडियो एडिटिंग आपको अपनी गलतियों को cut out करने, pace control करने, visual appeal create करने, और एक overall higher-quality result produce करने का मौका देता है जो audience को captivate करता है।
- User-Friendly Videos: अगर आप एक सफल travel vlogger बनना चाहते हैं और engaging videos बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने videos को user-friendly बनाना होगा। इसके लिए वीडियो एडिटिंग एक महत्वपूर्ण tool है।
- High-Quality Final Vlog: वीडियो एडिटिंग के basics पर ज्ञान होने से आपका final vlog high-quality का होता है।
याद रखें, वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपको किसी भी प्रकार के editing software की जरूरत होगी। आप free वीडियो एडिटिंग platforms, paid programs या mobile phone के लिए editing apps का उपयोग कर सकते हैं।
सोशल मीडिया की मदद से ट्रेवल व्लॉगर कैसे बनें?
सोशल मीडिया ट्रैवल व्लॉगर बनने में बहुत सहायक हो सकता है। यहां कुछ तरीके हैं जिससे सोशल मीडिया आपकी मदद कर सकता है:
- ऑडियंस को इंगेज करें: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर आपको अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करने का मौका देते हैं। आप अपने सफर की कहानियां, फोटोस, और वीडियोस शेयर कर सकते हैं, और अपने फॉलोवर्स से उनके विचार जान सकते हैं।
- ब्रांड पार्टनरशिप्स: जब आपका फॉलोविंग बढ़ जाता है, तो ब्रांड्स आपसे पार्टनरशिप करने के लिए आपको अप्रोच कर सकते हैं। ये आपके लिए एक इनकम सोर्स हो सकता है।
- एसईओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन): यूट्यूब और दुसरे प्लेटफॉर्म्स पर एसईओ का उपयोग करके आप अपने वीडियोस को सर्च रिजल्ट्स में उचाई दे सकते हैं, जिससे आपके चैनल पर और अधिक व्यूअर्स आएंगे।
- नेटवर्किंग: सोशल मीडिया आपको दुसरे ट्रैवल व्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर्स से जुड़ने का मौका देता है। आप एक दुसरे से सीख सकते हैं और एक दुसरे की मदद कर सकते हैं।
- रियल-टाइम अपडेट्स: सोशल मीडिया की मदद से आप अपने फॉलोवर्स को रियल-टाइम अपडेट्स दे सकते हैं, जैसे कि आप कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, आदि।
याद रखें, ट्रैवल व्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए, आपको अपने कंटेंट को नियमित और निरंतर रूप से पोस्ट करना होगा, और अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करते रहना होगा।
Collaboration से Travel Vlogger Kaise Bane
अगर आप Same Destination पर जाने वाले दूसरी Travel Vloggers के साथ Collaborate करेंगे तो आपके Viewers को तो आपके Blog में interest आएगा ही।
साथ ही दूसरे Vlogger के व्यूअर्स भी आपके Vlog पर आने लगेंगे जिससे आपको ज्यादा Subscriber’s भी मिल सकेंगे।
सब बातों को Complete करने के बाद सबसे अहम बात Passion और ख़ुशी पर निर्भर करती हैं। इसीलिए अगर आप Travel Vlogger बनने की दौड़ में हैं तो आपको Passion को फॉलो करना होगा, तो चलिए अब जानते हैं कि Passion & Happines को Follow करके एक Successful Travel Vlogger Kaise Bane ?
अपने पैशन और ख़ुशी के लिए करें।
ये बहुत मूल्यवान बिंदु है। ट्रैवलिंग अपने आप में Fun तो होती ही है पर बहुत ही Tiring और Expensive भी साबित सकती है साथ ही साथ इसमें Time भी बहुत जाता है।
ऐसे में अगर आप सिर्फ Earning के लिए से शुरू करेंगे तो आप ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे।
इसलिए अगर आप Traveling के लिए Passionate हैं।
घूमना फिरना आपको खुशी देता है और इस काम को आप बड़े आराम से लगातार कर सकते हो तो आप इसे जरूर शुरू करें क्योंकि शुरुआत में आप इससे Earning नहीं कर पाएंगे बल्कि आपको इसमें खर्चा करना होगा।
आपको अपना टाइम देना होगा। लेकिन अगर आप Dedicate होंगे, जुनून होगा, लगन के साथ काम करेंगे और Consistency करेंगे तो बहुत जल्द आप एक Successful Travel Vlogger बन सकते हैं।
इन्हें भी जरूर चेक करें:
- Blogger Kaise Bane With Ultimate Guide
- SEO Expert Kaise Bane [ Unique Guide ]
- Blogging से हर महीने [ 20k से 30k ] तक पैसे कैसे कमाए।
FAQ’s: Travel Vlogger Kaise Bane
Q 1. क्या व्लॉगर बनना आसान है?
Q 2. मैं फ्री व्लॉग कैसे शुरू करूं?
Q 3. आप व्लॉग इंट्रो कैसे शुरू करते हैं?
Q 4. ब्लॉग और व्लॉग में क्या अंतर है?
Q 5. एक शुरुआती व्लॉगर को क्या चाहिए?
Q 6. व्लॉगर्स यूट्यूब पर कितना पैसा कमाते हैं?
निष्कर्ष
तो दोस्तों, Travel Vlogger kaise bane, Post में बताए गए 10 Points को ध्यान में रखकर आप ट्रेवल व्लॉगर बनने की जर्नी शुरू सकते हैं।
अब आप अपना Travel Vlog शुरू कर सकते हैं और Travel Vlogger के रूप में अपनी पहचान भी बना सकते हैं तो आपको ये जानकारी कैसी लगी और आगे आप किस बारे में आप जानना चाहते हैं।
इन दोनों ही सवालों के जवाब आप Comment Box में लिखकर जरूर Share कर दीजिएगा और अगर आपको लगता है कि आपके Circle में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें घूमना फिरना बहुत अच्छा लगता है तो आप उन्हें Idea दे सकते हैं कि घूमने के साथ साथ आप पैसा भी कमा सकते हैं।
लेकिन ये उनका interest होना चाहिए और ना भी हो तो Atleast Try कर सकते हैं कभी-कभी क्या होता है ना…कुछ चीजें Try करने के बाद समझ में आती है कि हमें अच्छा भी लगता है कि नहीं लगता है।
इसलिए जिंदगी में ना। जब भी कोई कुछ आपको कहे तो उसे Try जरूर कीजिएगा। क्योंकि क्या है न कि बिना Practicle किए समझ में नहीं आएगा कि हम कितने पानी में है।
So मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपने एन्जॉय करने के साथ-साथ काफी कुछ ज्ञान भी जरूर हासिल किया होगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। मैं मिलूंगा आपसे अगले आर्टिकल में तब तक के लिए Deepblogging के साथ जुड़े रहे।