इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि एक SEO Expert Kaise Bane (सीओ एक्सपर्ट कैसे बने) और सीओ एक्सपर्ट बनने के लिए आपको कौन-कौन Tasks को Complete करना जरूरी हैं। साथ ही SEO एक्सपर्ट बनने में कितना समय लगता है?
आज Online Business ने पूरे मार्केट को तेजी से Cover कर लिया है और यह बात भी सच है कि कोई भी Online Business Digital Marketing के बिना Survive नहीं कर सकता।
जिसका एक Major factor SEO होता है इसलिए चाहे आपकी Website में Organic Traffic लाना हो या YouTube Channel को तेजी से Grow करना हो या किसी Digital Marketing Company में SEO related Job के लिए Apply करना हो। सभी Situations में आपको SEO Expert बनना होगा और ये चुटकियों में होने वाला काम बिल्कुल नहीं है।
लेकिन अगर आप वाकई में SEO में interest रखते हैं और इसमें अपनी skills को बढ़ाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने वाले है कुछ ऐसे Tactics और Tips जो आपको बताएंगे कि एक बेहतरीन SEO Expert Kaise Bane और एक SEO Expert बनने के लिए क्या आना जरूरी है।
तो चलिए बिना किसी देरी के SEO Expert Kaise Bane टॉपिक की इस पोस्ट को शुरू करते है और सबसे पहले जानते है कि SEO क्या होता है?
Note: अगर आप जानते हैं कि SEO Kya Hota Hai तो आप आने वाले पॉइंट को Skip कर सकते हैं।
SEO Expert कैसे बनें?
Search Engine Optimization यानी की SEO बहुत से Tools और Practices का ऐसा Collection है जो Search Engine Result में आपकी Website और Channel को High Ranking पर लाने में Help करता है जिससे आपकी Site और Channel पर ज्यादा Organic Traffic आता है जिससे Business में Sales भी ज्यादा बढ़ने लगती है।
Search Engine की मदद से सीओ एक्सपर्ट कैसे बने?
ऐसी वेबसाइट जिसके जरिए User Internet Content Search करते हैं जैसे Google, Bing Yahoo इत्यादि।
SEO Expert बनकर आप अपनी Website or Blog ki Traffic Increase कर सकते हैं लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप SEO Expert बनना चाहते हैं या SEO Professional.
क्योंकि दोनों में थोड़ा Difference होता है एक SEO Expert वो है जिसे पता है कि SEO कैसे काम करता है और Search Engines पर किसी Website की Ranking High करने के लिए SEO को कैसे Apply किया जाए।
जबकि SEO Professional ऐसा SEO Expert होता है जो SEO Practice एक Profession की तरह करता है जिसमें SEO Consulting, SEO Services और Projects Base पर Client से Deal करना शामिल होता है।
इस Differnce को तो आपने समझ लिया हैं। चलिए अब SEO Expert Kaise Bane विषय की इस पोस्ट में SEO Expert बनने के लिए Search Engine का Role क्या हैं और Search Engine कैसे काम करता है।
Search Engine कैसे काम करता हैं ?
SEO के अंतगर्त Search Engine भी आता है इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि Search Engine कैसे काम करता है।
इसे आसानी से समझने के लिए आप कल्पना करें कि दुनिया की सबसे बड़ी Library Google Search Engine की है और Google librarian है जिसने अलग अलग Racks (Categories) में हजारों लाखों Web Pages को Organize करके रखा हुआ है।
अब जब आपको कोई information चाहिए होती है तो आप Google पर Search Bar में अपनी Query [question] लिख देते हैं और Google उससे Related Best Information उन Racks में से निकाल कर आपके सामने रख देता है।
उदाहरण के लिए मैं Google में Search करता हूँ कि Website Par Traffic kaise Laye तो Search Engine या गूगल कुछ ही Seconds में हमारे सामने कुछ इस प्रकार के result रख देता हैं।
इस Picture में आप देख सकते हैं कि जैसे ही हमने सर्च किया है कि Website Par Traffic kaise Laye तो हमारे सामने Best Result Show हो चुके हैं और मज़्ज़े की बात तो ये हैं कि इन Results में से 2nd Website अपनी हैं।
अब आपके दिमाग में होगा कि ये पोस्ट इतनी Higher Rank कैसे हुई, तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि ये सब SEO का खेल हैं।
खैर ये बात तो हुई Article Rank करने की।
अब Point पर आते हैं और SEO Expert Kaise Bane विषय की इस पोस्ट में SEO Processes की बात करते हैं।
आपको तो पता हैं कि कोई भी Article एकदम से गूगल की Higher Position पर Rank नहीं पता हैं। इसलिए Article Rank करना Online Processes के अंतगर्त आता हैं और ये 3 Processes से मिलकर तैयार होता है।
- Crawling
- indexing
- Ranking
1. Crawling – क्रॉलिंग वो प्रोसेस है जिसके जरिए Search Engines के Web Crawlers जिन्हें Bot या Spider भी कहा जाता है वे आपकी साइट पर आकर Content Discover और Analysis करते हैं।
2. Indexing – इस Process में अलग-अलग Index में Content को जोड़कर Organize किया जाता है।
3. Ranking – जब कोई User Query करता हैं तो कुछ सेकेंड से भी कम टाइम में User की Search Query के लिए Best Suitable Content की Ranking करके User के सामने Results को Show कर दिया जाता है।
एक SEO Expert के रूप में आपको अपनी Site को इस तरीके से Optimize करना होगा कि Search Engines उसे आसानी से Read कर सके और index कर सके। तभी तो आपकी Site को Top Positions में जगह मिल पाएगी।
Search engine कैसे Work करता है ये जानने के बाद आपको अगले Step में Keywords research को भी अच्छे से समझना होगा।
Keywords Research से सीओ एक्सपर्ट कैसे बने?
वैसे तो SEO के 3 Types में Keywords Research करना और Link Building जैसे Task भी शामिल होते हैं और इन 3 Types की बातें हम Post में आगे करने वाले हैं लेकिन Keywords और Link Building के बारे में थोड़ी Extra बात करना फायदेमंद होगा।
इसलिए पहले इनके बारे में हम थोड़ा सा जान लेते हैं, SEO में Keywords का बहुत important role होता है।
Keywords research से आपको ऐसा Specific Search Data मिलता है जो आपको बताता है कि लोग क्या Search कर रहे हैं। किसी Specific Topic को कितने लोग Search कर रहे हैं और उन्हें ये information किस Format में चाहिए।
सही Keywords research करके आप अपने Target Market को समझ सकते हैं और ये भी पता लगा सकते हैं कि वो किस तरह आपके Content, services या products को search कर रहे हैं।
इतना पता चलने के बाद आप आसानी से अपनी Website को उन तक पहुंचा सकेंगे और Search engine पर High Ranking और ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic लाना आपके लिए आसान हो जाएगा। इसलिए Keyword research को importance देनी होगी।
इसके लिए आप keyword research tool की help ले सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको अपना Vision और observation भी बढ़ानी होगी ताकि आप information को बहुत से effective keywords के जरिए present करना सीख सके।
अगर आप एफ्फेक्टिवेली कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको Keyword Research Kaise Kare नाम की ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना चाहिए।
Note:
Keywords Research से आपकी Website की Growth बहुत ही Fast हो जाएगी। क्योंकि Keywords Research करने से आपको वो Exact Phrases और Keywords मिलते हैं जो लोग आपकी Industry में Search कर रहे हैं और आपके लिए एक सुनहरा मौका ये हैं कि अब आप keywords Research Tool बहुत ही कम Price में खरीद सकते हैं।
आगे दिए गए Link पर Click करके जान सकते हैं कि Keywords Research Tool आपकी Website का Traffic किस प्रकार बढ़ा सकता हैं।
Keyword research के अलावा Link Building भी SEO का Important Part होता है जिसके बारे में सीओ एक्सपर्ट को knowledge होनी चाहिए क्योंकि Google के According Quality Content के अलावा Links भी SEO के Important Ranking Factors है।
एक Site के पास जितने ज्यादा Quality Links होते हैं वह उतनी ही Trusted Site होती है जैसे Wikipedia… जिसपर हजारों Site’s के Link होते हैं और ये Links indicate करते हैं कि Wikipedia उन सभी sites में Trusted है, Expertise रखती है और Authority विकसित करती है।
इसीलिए एक सीओ एक्सपर्ट के तौर पर आपको Link Building में भी Expert बनना होगा ताकि आप जिस Website का SEO करे उसे Authentic और Trustworthy बना सके।
लेकिन अगर आपको लगता है कि SEO केवल keyword Research और Link Building तक ही सीमित है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
SEO इससे कहीं ज्यादा है और इसका Purpose केवल Search Engine Traffic को बढ़ाना ही नहीं है बल्कि Traffic को Visitors और Customers में Convert करना भी है।
इसलिए आपको SEO के Major Types पता होने चाहिए।
यूं तो SEO के बहुत सारे Types है जिनमें से 3 Main Types के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
पहला है Technical SEO… तो चलिए जानते हैं कि Technical SEO सीखकर एक Best SEO Expert Kaise Bane ?
1. Technical SEO
Technical SEO आपकी Website की Technical Aspects को improve करता है ताकि Search Engines पर आपके Pages की Ranking बेहतर हो सके।
इसके लिए Technical SEO निम्नलिखित बिंदु आते हैं:-
- Website की Speed को बेहतर करना।
- SSL [Secure Socket Layer] का Use करना।
- Mobile friendly Website तैयार करना।
- अपनी Wbsite के लिए Sitemap Create करना।
- Crawl Errors को Fix करने जैसे बहुत सारे Important Tasks Complete करना होता है।
Note:
Technical SEO के बारे में बात करें तो मैं इस विषय पर Already एक Detailed Post लिख चुका हूँ जिसे आप 7+ Factors of Technical SEO That Will Boost Your Ranking Link पर Click करके पढ़ सकते हैं।
2. On Page SEO
On Page SEO में Individual Web Pages को Optimize किया जाता है ताकि Site को Higher Ranking पर पहुंचाया जा सके और Search Engine से ज्यादा से ज्यादा Relevant Traffic Generate किया जा सके।
On Page SEO Page के Content और HTML Source Code दोनों पर Work करता है।
इसमें Relevant High Quality Content Publish करना, Headlines को Optimize करना, HTML Tags और images शामिल होते है।
आपकी Website Expertise, authority और Trust established करना भी On Page SEO में शामिल है।
Note:
On Page SEO के बारे में बात करें तो मैं इस विषय पर Already एक Detailed Post लिख चुका हूँ जिसे आप 31+ Weird On Page SEO Actionable Tips in Hindi Link पर Click करके पढ़ सकते हैं।
3. Off Page SEO
Technical SEO और On Page SEO तो Website पर Work करते हैं ताकि उसकी Ranking बेहतर की जा सके।
जबकि Off Page SEO Website से बाहर Work करता है ताकि आपकी Website पर दूसरी Website से Traffic आ सके।
इसमें दूसरी Website से Backlinks लेना और Social Media पर Promotion करने जैसी Activities आती है जो Website से बाहर होती हैं लेकिन उनका Purpose भी बाकी दोनों SEO जैसा ही होता है।
Quick Note:-
अगर आप Off Page SEO के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस 9+ Off Page SEO Weird Techniques for Bloggers Post को अंत तक पढ़ सकते हैं।
वैसे जहां तक YouTube Search की बात है तो YouTube Search भी Google Search जैसा ही होता है। इनमें ज्यादा Difference नहीं होता है।
YouTube Search में ऐसे Videos High Ranking पाते हैं जिन्हें ज्यादा देखा जाता है जिनका Watch Time ज्यादा होता है जिन्हें Audience ने ज्यादा Like किया होता है।
इसके अलावा Video ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके, इसके लिए YouTube SEO करना होता है जिसमें Title, Description, Tags, Thumbnail ऐसे बहुत सारे important factors आते हैं।
अगर आप किसी Channel को YouTube Search में High Rank पर लाना चाहते हैं तो आपको इन सभी SEO Factors का Proper तरीके से Use करना होगा तभी आप YouTube SEO Expert बन पाएंगे। मुझे लगता हैं कि अब Successful YouTuber Kaise Bane, ये पढ़ना भी पसंद करेंगे।
SEO के बारे में इतना जान लेने के अलावा आपको SEM [Search Engine Marketing] की Basic Knowledge भी होनी चाहिए।
जहां SEO Traffic Free होता है वहीं SEM Traffic Paid होता है।
ये किसी Business की Marketing का ऐसा तरीका है जो Paid Advertising का इस्तेमाल करता है और ये Paid Ad Search Engine Result Pages यानी कि SERPs पर दिखाई देते है।
आगे के Screen Shot में देख सकते हैं कि SEM की Paid Ads किस प्रकार दिखाई देती हैं:-
SEM का सबसे बड़ा Advantage ये है कि SEM Advertiser’s को ये अवसर देता है कि वो अपने Ads ऐसे Motivated और Targeted Customers के सामने Show कर सकते हैं जो उनका Product खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाए।
इस तरह Marketing करके Business करना आसान हो जाता है। SEM के जरिए Mainly 2 Search Networks Google Ads और Bing Ads पर Paid Ad चला कर Marketing की जाती है।
इसकी Knowledge लेने के बाद आपके लिए ये समझना आसान हो जाएगा कि आपको SEO के जरिए कौन से Best Results लाने की जरूरत है।
इसके अलावा अगर आप ऊपर दिए गए Google Ads को समझना चाहते है तो आपको Google Adwords Kya Hai? इस लेख को मिस नहीं करना चाहिए।
एक सीओ एक्सपर्ट बनने के लिए Next Important Step SEO Course करना है तो चलिए जानते हैं कि SEO Course करके SEO Expert Kaise Bane ?
Course की मदद से SEO Expert kaise Bane?
ऐसा SEO Training Course करें, जो आपको SEO की Deep Knowledge दे सके ताकि आप SEO में Expert हो सकें और अपनी Website और Channel को Grow कर सके और अगर चाहे तो सीओ एक्सपर्ट या Consultant की तरह भी काम कर सके।
वैसे तो आप अपने मन के मुताबिक अपने लिए Best SEO Course Choose कर लेंगे फिर भी आपको बता देते हैं कि LearnVearn.Com पर आपको Digital Marketing के साथ-साथ 30+ Courses Free में सीखने को मिल जाएंगे और Google की SEO Guide से भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं
इसके अलावा बहुत सारे SEO Courses आपको Online मिल जाएंगे जिनमें Free और Paid दोनों तरह के Courses होंगे जिनमें से आप अपने लिए Best Option चुन सकते हैं।
Course करना Compulsory नहीं है लेकिन अगर आप एक सीओ एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो कम Time में Deep Knowledge लेने और Certified सीओ एक्सपर्ट बनने के लिए Course करना एक अच्छा Option होगा।
आप कोर्स करे चाहे ना करें Practice के लिए अपनी Website या Channel तो आपको जरूर Create करना चाहिए।
केवल SEO Training Course कर लेने से आप Expert नहीं बन जाएंगे। इसके लिए आपको Practical knowledge लेकर लगातार Practice करनी होगी और अगर आप Course किये बिना internet पर मौजूद information में से Best SEO information filter करके SEO Skill सीखने वाले हों तो भी आपको SEO Practice के लिए एक Platform की जरूरत होगी।
इसलिए Best यही रहेगा कि आप WordPress या किसी और Platform पर अपनी Free Website बना ले और उस पर SEO Practice करते रहे।
Note:
आगे दिए गए Link पर Click करके जान सकते हैं कि Free और Paid Website Kaise Banaye…जिससे आपको एक अंदाजा हो जाएगा कि Website Create करने में कितनी Cost आने वाली हैं।
Website बनाने के बाद आपको उसपर Useful और Unique Content भी डालना होगा। इसके लिए भी तैयार रहें।
और अब आता है कि Updated रहकर एक SEO Expert Kaise Bane जो Website को Easily Grow कर सके।
सीओ एक्सपर्ट को हमेशा Updated रहना चाहिए।
इस Online World में सब कुछ बहुत तेजी से बदलता जा रहा है तो SEO के तरीके भी Change होते रहेंगे, है ना।
इसलिए एक सीओ एक्सपर्ट के तौर पर आपको Updated रहना होगा क्योंकि Google और बाकी Search Engines अपने Algorithms में लगातार Changes करते रहते हैं ताकि Users को बेहतर Experience दिया जा सके।
ऐसे में आपको इन Changes का पता होना चाहिए और इनके According अपनी SEO Strategy को Adjust करना भी आना चाहिए।
इसके लिए आप Google Blog, Google Search Blog, Google Webmaster Blog और SearchEngineland जैसे resources के जरिए SEO में होने वाले Latest Changes के लिए खुद को Update रख सकते हैं।
सीओ एक्सपर्ट बनने के लिए आपको Right SEO Tools का भी पता होना चाहिए जैसे Google Analytics, Google Keyword Planner, Ahrefs और SEMRush आदि।
#Pro Tip
दोस्तो, अगर आप सीओ एक्सपर्ट बनकर इसे अपना Profession बनाना चाहते हैं तो इस Highly Competitive World में आपको अपनी Skills को भी बढ़ाना होगा।
जिससे अगर आप Good और Relevant Content की Knowledge रखते हैं, Coding के Basics जानते हैं और Critical Thinking और Analytical Skills से Problem को Solve करना जानते हैं तो एक सीओ एक्सपर्ट के तौर पर आपको मिलने वाली Opportunity काफी ज्यादा होगी।
इसलिए सिर्फ Title और Description को SEO न समझे। इसका Area बहुत ही बड़ा है और अगर आपको इसमें interest है तो ये Area आप Step by Step Cover कर ही लेंगे।
इसलिए Right Course और Tools पर Focus करके धैर्य के साथ Practice करें ताकि आप जल्द से जल्द सीओ एक्सपर्ट बन सके।
इन्हें भी पढ़ें:
- 31+ On Page SEO Actionable Tips in Hindi
- 7 Tips Bounce rate कैसे कम करें?
- Top 5 Actionable SEO Tips in Hindi
FAQ’s – SEO Expert baise bane?
प्रश्न 1. SEO एक्सपर्ट कैसे बने?
प्रश्न 2. SEO स्पेशलिस्ट बनने में कितना समय लगता है?
प्रश्न 3. क्या आपको SEO एक्सपर्ट बनने के लिए डिग्री चाहिए?
प्रश्न 4. SEO स्पेशलिस्ट की सैलरी कितनी होती है?
प्रश्न 5. क्या मैं 2 महीने में SEO सीख सकता हूं?
प्रश्न 6. फ्रीलांस एसईओ कितना कमाते हैं?
Conclusion
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको समझ आ गई होगी कि आपको एक SEO Expert Kaise Bane या SEO Expert बनने के लिए क्या क्या करना होगा।
अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते है। मैं आपके सवाल का रिप्लाई करने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा।
Thank You for reading 🙂